मंगलवार, 8 नवंबर 2022

सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन, अतिथियों का स्वागत

सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन, अतिथियों का स्वागत


जिला संघ रायपुर को मिलेगा एक लाख की स्काऊट ड्रेस मंत्री टेकाम ने की घोषणा 

कोरोना काल में स्काउट गाइड द्वारा किए गए कार्य सराहनीय: सत्यनारायण शर्मा

दुष्यंत टीकम 

रायपुर‌। भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर रायपुर जिला स्काउट गाइड द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट गाइड के जिला आयुक्त डॉ. सुरेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले पहुंचे हुए अतिथियों का स्वागत भारत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बैंड के माध्यम से मंच तक पहुंचा कर किया गया, तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री श्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम ने कहा कि जीवन में अनुशासन प्रगति का मूल कारक है। स्काउट हमे अनुशासन स्वयं जनसेवा का मार्ग दिखाता है और यही मार्ग में चलकर हम सफलता को हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट गाइड की स्थापना पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य में स्काउट ने अपना एक उच्च स्थान हासिल किया है। जिसमें रायपुर जिला संघ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

ग्रामीण विधायक एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के अस्तित्व में आते ही भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ की स्थापना के तत्काल बाद रायपुर जिला संघ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन जिला संघ रायपुर की सक्रियता को दर्शाता है। चाहे वह कोरोना काल की बात हो या फिर पर्यावरण का संदेश देते वृक्षारोपण की बात हो, यातायात व्यवस्था की बात हो हर किसी क्षेत्र में रायपुर जिला संघ का उल्लेखनीय योगदान रहा है। 21 दिन मे पच्चीस लाख राशि का सूखा राशन वितरण करोना काल में किया जाना रायपुर जिला संघ की उपलब्धि रही है।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा ने उपस्थित स्काऊट गाइड के बच्चों को स्काऊट से जुड़कर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही। वहीं, जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला ने जिला संघ के द्वारा किए गए कार्यों का विवरण देते हुए, शिक्षा मंत्री डॉक्टर टेकाम के द्वारा एक लाख राशि का स्काउट की ड्रेस जिला संघ को देने की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला संघ रायपुर के राज्यपाल पुरस्कृत स्काऊट गाइड को प्रमाण पत्र शिक्षा मंत्री ने वितरित किया। जिला संघ के उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि डाक्टर टेकाम एवं श्री सत्यनारायण शर्मा का हमेशा योगदान सहयोग रायपुर जिला संघ को रहा है और भविष्य में भी उनका आशीर्वाद सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गायत्री सिंह, अध्यक्ष जी स्वामी, अपर संचालक शिक्षा जेपी रथ ,ओएसडी माननीय शिक्षा मंत्री श्री बंजारा जी ,राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर, निजी महाविद्यालय संघ के, सिद्धार्थ दास, राजेश मिश्रा, अखिलेश आमदे, गोवर्धन साहू, मृत्युंजय शुक्ला, गोपाल वर्मा ,बीपी वर्मा ,अभिलाषा शुक्ला ,कुसुम त्रिपाठी, सीमा पांडे ,अग्रवाल मैडम, लीना वर्मा कंचन लता यादव, रोहित कुमार वर्मा, दीपक ध्रुवंशी, जी साई कृष्णा, बालक दास राउत , डिग्री लाल पटेल,नमन साहू , दिनेश देवांगन ,लक्ष्मी नारायण पटेल ,जामवंत पटेल ,आशा जाधव ,दुर्गा यादव ,अनिता विश्वकर्मा ,आदि उपस्थित थे।

जाम की गंभीर स्थिति, आने-जाने मे भारी परेशानी

जाम की गंभीर स्थिति, आने-जाने मे भारी परेशानी


शामली जिला कांग्रेस एवं भारतीय किसान मजदूर सयुंक्त युनियन की टीम शामली शुगर मिल अधिकारियो से की वार्ता की: दीपक सैनी  

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। जिला कांग्रेस एवं भारतीय किसान मजदूर सयुंक्त यूनियन के नेतृत्व मे और राजबीर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अपने पदाधिकारियों व कार्यक्रताओं के साथ शामली सरशादीलाल शुगर मिल के अधिकारियो से शहर में लगातार कई दिनों से जाम की बन रही स्थिति को देखते हुए शहर के व्यापारीयो की स्कूली बच्चों व मरीजों को आने-जाने मे भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जाम की गंभीर स्थिति अपनी भयंकर रूप धारण कर चुकी है। दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई मरीज एम्बुलेंस द्वारा ईलाज के लिए कही। दूसरी जगह ले जाना पड जाए तो शहर से बाहर या शहर के अन्दर किसी डॉक्टर या हास्पिटल मे जाना सभ्वंव नही है। विनोद निवाॅल किसान नेता ने कहा कि किसान गार्मिण क्षेत्रो से गन्ना डालने के लिए शुगर मिल मे आता है और शुगर मिल बन्द होने के कारण किसान भुखा प्यासा 24 घण्टे से अपने टैक्टर-टार्ली भैसा बुग्गी के पास बैठा हुआ है।

वो अपने साधनो को छोड़कर अपने घर पर नही जा सकता किसानो का पिछले साल का गन्ना भुगतान अभी तक पुरा नही किया गया। इसके बावजूद किसान शुगर मिल पर गन्ना लेकर आ रहा है और उसके लिए मिल की तरफ से कोई सुविधा नही दी जा रही है। वो सड़क पर बैठकर अपना गन्ना तूलवाने का इन्तज़ार कर रहा है। शुगर मिल अधिकारियो ने आश्वासन दिया आने वाले 24 घण्टे के अन्दर शुगर मिल सुचारु रूप से चालू हो जाएगी।मगर सब ठीक है। शामली शूगर मिल के मालिक का अछछा व्वाहार है किसानो ओर जनप्रिय लोगो का सम्मान करते है।सिस्टम पिछे ही खराब चल रहा है।

शामली शुगर मिल मे वाताॅ करने वाले राजबीर सिहं राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान ,दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ,विनोद निवाॅल किसान नेता व प्रमुख समाजसेवी , प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष , शैखरपाल प्रदेश महासचिव कांग्रेस दीपक शर्मा किसान नेता, डॉक्टर श्रीपाल सिंह जिलाध्यक्ष पिछड़ा,  अश्वनी शर्मा प्रदेश महासचिव ,कटारिया जिलाध्यक्ष अनुचित, संदीप शर्मा जिला सचिव, नरेंद्र मलिक वरिष्ठ कांग्रेसी , सुरेंद्र सरोहा वरिष्ठ कांग्रेसी,रिजवान सेवादल अध्यक्ष, नासीर चोधरी वरिष्ठ कांग्रेसी ,  महिपाल शर्मा  वरिष्ठ कांग्रेसी ,गोल्डी जिलाध्यक्ष युवा ,विनोद सेन वरिष्ठ कांग्रेसी महाबीर सैनी वरिष्ठ कांग्रेसी, रामपाल पांचाल, गयुर ब्लाक अध्यक्ष शामली,राहुल शर्मा जिला सचिव  आजम सिद्दीकी शामली आदि शामिल हुए।

जी-20 प्रेसीडेंसी, थीम और वेबसाइट का अनावरण

जी-20 प्रेसीडेंसी, थीम और वेबसाइट का अनावरण

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत के जी-20 प्रेसीडेंसी के लोगों, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिनों बाद 1 दिसंबर से भारत G20 की अध्यक्षता करेगा। भारत के लिए ये ऐतिहासिक अवसर है। आज इसी संदर्भ में इस समिट की लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया गया है। G20 ऐसे देशों का समूह है जिनका आर्थिक सामर्थ्य विश्व की 85% GDP का प्रतिनिधित्व करता है

पीएम मोदी ने कहा कि G-20 का ये लोगो केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है। ये एक संदेश है, ये एक भावना है, जो हमारी रगों में है। ये एक संकल्प है जो हमारी सोच में शामिल रहा है। इस लोगो और थीम के जरिए हमने एक संदेश दिया है। युद्ध से मुक्ति के लिए बुद्ध के जो संदेश हैं हिंसा के प्रतिरोध में महात्मा गांधी के जो समाधान हैं। G20 के जरिए भारत उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊर्जा दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि G20 लोगो में कमल का प्रतीक आशा का प्रतिनिधित्व करता है। आज जब भारत G-20 की अध्यक्षता करने जा रहा है तो ये आयोजन हमारे लिए 130 करोड़ भारतीयों की शक्ति और सामर्थ्य प्रतिनिधित्व है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि विश्व में कोई भी फर्स्ट वर्ल्ड या थर्ड वर्लड न हो, बल्कि केवल वन वर्लड हो। आज विश्व में भारत को जानने की, भारत को समझने की एक अभूतपूर्व जिज्ञासा है। G-20 का ये Logo केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है। ये एक संदेश है। ये एक भावना है, जो हमारी रगों में है। ये एक संकल्प है, जो हमारी सोच में शामिल रहा है।

स्टेशन के बीच 'वंदे भारत' ट्रेन पर पथराव: दावा 

स्टेशन के बीच 'वंदे भारत' ट्रेन पर पथराव: दावा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को निशाना बनाते हुए अंकलेश्वर एवं भरूच स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया। असदुद्दीन की पार्टी की ओर से अब तस्वीरें जारी करते हुए दावा किया गया है कि ओवैसी की सीट के सामने रेलगाड़ी की खिड़की पर उस समय पत्थर फेंके गए, जब असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद से चलकर सूरत जा रहे थे। 

मंगलवार को एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने ट्विटर के माध्यम से तस्वीरें वायरल करते हुए जानकारी दी है कि सोमवार की शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी साहब, साबिर काबलीवाला साहब और एआईएमआईएम की अन्य टीम के साथ अहमदाबाद से चलकर सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर जा रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पथराव किया और शीशे को तोड़ दिया।

उधर पश्चिमी जोन के रेलवे चीफ रिलेशन ऑफिसर सुमित ठाकुर ने अपने बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंका गया है। लेकिन भीतर किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को मुंबई जाते समय वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारने की घटना सामने आई है। यह घटना अंकलेश्वर और भरूच स्टेशन के बीच अंजाम दी गई है।

ट्विटर: मस्क ने एक छोटी टीम को साथ में रखा

ट्विटर: मस्क ने एक छोटी टीम को साथ में रखा

सुनील श्रीवास्तव 

सैन फ्रांसिस्को/वाशिंगटन डीसी। दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘ट्विटर’ के अधिग्रहण और व्यापक छटनी के बाद अपने दोस्तों और विश्वास-पात्रों की एक छोटी टीम को साथ में रखा है, जिनमें भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीराम कृष्णन भी शामिल हैं। टीम को इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अपने दृष्टिकोण को लागू करने का काम सौंपा गया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जाहिर तौर पर इसमें भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर और ट्विटर के पूर्व कार्यकारी श्रीराम कृष्णन शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल कंपनी छोड़ दी थी।

पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और अन्य भारतीय मूल के अधिकारियों की अनौपचारिक बर्खास्तगी के बाद, उद्यम पूंजी फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज़ या ए16जेड में काम कर रहे कृष्णन ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया कि वह ‘मस्क को अस्थायी रूप से मदद कर रहे है।’ बीबीसी ने कहा कि यह फिलहाल यह साफ नहीं है कि कृष्णन किस पद से जुड़ेंगे, इस संबंध में जब टिप्पणी के लिए संपर्क किया गया, तो कृष्णन ने कहा कि वह ‘ट्विटर से संबंधित किसी भी चीज़ में अभी मदद नहीं कर सकते।’

यह कहना भी मुश्किल है कि इस समय मस्क के साथ उनका जुड़ाव कितना करीब है, हालांकि रिपोर्टों ने उन्हें बार-बार अपने ‘नजदीकी सर्कल’ के हिस्से के रूप में वर्णित किया है। सिलिकॉन वैली गर्ल नामक एक यूट्यूब को 2021 के एक साक्षात्कार में, कृष्णन ने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी आरती राममूर्ति को पहली बार मस्क का तब पता चला जब उन्होंने कुछ साल पहले ‘ट्विटर से जुड़े कुछ मामलों’ में मदद की और उन्होंने ‘उसके माध्यम से एक रिश्ता बनाया।” द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, कई साल पहले कैलिफोर्निया में स्पेसएक्स के मुख्यालय के एक निजी दौरे के दौरान युगल ने मस्क से मुलाकात की।

कृष्णन दंपत्ति व मस्क के बीच सबसे प्रमुख मुलाकात फरवरी 2021 में हुई जब मस्क एक टॉक शो में दिखाई दिए, जिसे युगल ने क्लब हाउस में होस्ट किया था। बीबीसी ने बताया कि सोशल मीडिया के अविश्वसनीयता के दौर में – दुनिया के सबसे अमीर आदमी को एक विशेष ‘केवल एक आमंत्रण ’ ऐप पर दिखाया गया था , और शो बहुत अधिक ट्रेंड करने लगा।

द गुड टाइम शो, जो तब से अन्य प्लेटफार्मों पर चला गया है, अमेरिका में बेहद लोकप्रिय है। पॉडकास्ट जो इंटरनेट संस्कृति, राजनीति और सिलिकॉन वैली में नवीनतम घटनाओं की अतिव्यापी दुनिया में एक झलक पेश करता है, इसमें कृष्णन और राममूर्ति जाने पहचाने नाम है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ए16जेड के सह-संस्थापक, मार्क एंड्रीसेन का कहना है कि कृष्णन ‘शायद दुनिया के एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने हमारे समय के तीन सबसे बड़े सोशल प्लेटफार्मों में वरिष्ठ उत्पाद पदों पर काम किया है।’ इस 37 वर्षीय व्यक्ति ने ट्विटर के अलावा माइक्रोसॉफ्ट, याहू, स्नैप और फेसबुक में भी काम किया है।

राममूर्ति ने अपनी दो कंपनियां शुरू करने से पहले फेसबुक और नेटफ्लिक्स में काम किया है। दोनो को मिलाकर , उन्हें एक अच्छी तरह से जुड़े ‘तकनीकी शक्ति युगल’ के रूप में वर्णित किया गया है। कृष्णन का जन्म चेन्नई में एक मध्यम आय वाले परिवार में हुआ था। उन्होंने यूट्यूब चैनल को बताया था कि उनका जीवन उस समय बदल गया जब उन्होंने 1990 के दशक के अंत में अपने पिता को एक कंप्यूटर खरीदने के लिए मना लिया। उन्होंने चैनल को 2021 के साक्षात्कार में बताया, “इसकी कीमत लगभग 60,000-70,000 रुपये थी, जो मेरे पिता के वेतन का एक बड़ा हिस्सा था। मैंने उनसे कहा कि मैं इसे अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करूंगा।”

पर उसके पास अभी भी इंटरनेट नहीं था क्योंकि डायल-अप कनेक्शन महंगा था। इसलिए वह खुद को मूल बातें सिखाने और हर रात अभ्यास करने के बजाय कोडिंग किताबें खरीदता था। 2002 में अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान कृष्णन राममूर्ति से ऑनलाइन मिले। कृष्णन ने साक्षात्कार में कहा, “हमारी पहली डेट में से एक 1999 की सिलिकॉन वैली फिल्म की बिट-टोरेंट कॉपी को अपने छोटे से कमरे में देखने के दौरान थी।” उनका बड़ा ब्रेक कुछ महीने बाद आया जब माइक्रोसॉफ्ट पर कृष्णन के ब्लॉग पोस्ट में से एक को कंपनी के एक कार्यकारी ने देखा, जिसने 2005 में इस युगल को काम पर रखा।

वर्ष 2007 में, कृष्णन अमेरिका चले गए और राममूर्ति छह महीने बाद उनके साथ आ गयी। माइक्रोसॉफ्ट में काम करने के बाद यह जोड़ी दूसरी बड़ी टेक कंपनियों में चली गई। उन्हें 2017 में अमेरिकी नागरिकता मिली थी। कृष्णन ने अतीत में समझाया कि पिछले दिसंबर में उन्होंने पॉडकास्टर्स के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसलिए उन्होंने महामारी के दौरान तकनीकी स्थान के बारे में बातचीत करने के लिएलोक प्रिय हुए क्लब हाउस में जाने का फैसला किया।

बीबीसी ने कहा कि यह साक्षात्कार विश्लेषण और विशेषज्ञों के साथ स्पष्ट प्रतिक्रिया के साथ तैयार किया गया है ,जिसमें फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी शामिल हैं। कृष्णन अतीत में मस्क के खुले प्रशंसक रहे हैं, उन्होंने उन्हें ‘प्रेरणादायक व्यक्ति और एक प्रतिष्ठित संस्थापक’ के रूप में वर्णित किया है। उन्होंने ट्विटर के लिए मस्क के दृष्टिकोण का भी खुलकर समर्थन किया है और माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर डी-प्लेटफ़ॉर्मिंग जैसी प्रथाओं की आलोचना की है।

उन्होंने पिछले महीने ट्विटर पर लिखा था, “अतिरिक्त न्यायिक इंटरनेट पुलिस जो आपके प्लेटफॉर्म पर प्रवर्तन की ओर ले जाती है, वह डायस्टोपियन अधिनायकवाद का मार्ग है।” बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी अटकलें हैं कि मस्क ने कृष्णन ( एक क्रिप्टोकरेंसी विशेषज्ञ ) को अपने बिटकॉइन को ट्विटर के साथ एकीकृत करने के लिए मंच पर ले लिया होगा।

मनोरंजन: फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' की शूटिंग शुरू 

मनोरंजन: फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' की शूटिंग शुरू 

कविता गर्ग 

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार और सांसद रवि किशन ने अपनी पैन इंडिया फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' की शूटिंग शुरू कर दी है। रवि किशन एक पैन इंडिया फिल्म महादेव का गोरखपुर लेकर आ रहे हैं। रवि किशन ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया।

छह भाषाओं में फिल्म होगी रिलीज
पोस्टर पर रवि साधु के गेटअप में हाथ में त्रिशूल थामे नजर आ रहे हैं। पास में नंदी को दिखाया गया है। पृष्ठभूमि में भगवान शंकर की मुखाकृति नजर आ रही है। महादेव का गोरखपुर का निर्देशन राजेश मोहनन कर रहे हैं। यह फिल्म भोजपुरी,हिंदी ,तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 2023 में रिलीज होगी।

मोशन पोस्टर शेयर
रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा कि भोजपुरी से अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म, जो 6 भाषाओं में रिलीज होगी, फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर करके बहुत प्रसन्नता हो रही है। आपका सपोर्ट और आशीर्वाद चाहिए। हर हर महादेव। फिल्म महादेव का गोरखपुर में रवि किशन, प्रमोद पाठक , लाल, राजश्री पोनप्पा , किशोर ,मानसी सहगल, सुशील सिंह, विनीत विशाल, रविशंकर खरे की अहम भूमिका है। निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं। फिल्म की कहानी सनारायन ने लिखी है। डीओपी अरविंद सिंह एवं फिल्म में संगीत अगम अग्रवाल ने दिया है।

हेल्दी मॉकटेल को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करें

हेल्दी मॉकटेल को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करें

सरस्वती उपाध्याय 

लोगों में स्ट्रेस और नींद न आने की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में शराब की लत छोड़कर आप हेल्दी मॉकटेल भी अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं। ये बहुत इजी है और आप इस तरीके से बनाएंगे तो घर पर ही आपको बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसा टेस्ट मिलेगा।

सामग्री 1 गिलास मॉकटेल बनाने के लिए
सोडा- आधा कप
कुटी हुई बर्फ- आधा कप
अनार का रस- आधा कप
नींबू का रस- 1 चम्मच
चीनी- डेढ़ चम्मच

सजावट के लिए सामग्री
स्ट्रॉ
पेपर की छतरी
अनार के दाने
नींबू या संतरे की स्लाइस

रेसिपी
गिलास में सबसे पहले कुटी हुई बर्फ डालिए, इसमें अब चीनी डालिए उसके बाद आधा कप सोडा डालिए, इसमें अब अनार का रस और नींबू का रस मिलाइए। अब इसमें ऊपर से कुछ अनार दाने डालिए, गिलास में ऊपर नींबू या संतरे की स्लाइस लगाइए, स्ट्रॉ डालिए और पेपर की छतरी से सजाकर सर्व करिए।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...