सोमवार, 7 नवंबर 2022

तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

मोमीन मलिक 

आबुधाबी/रियाद। लड़ाकू विमान ‘एफ-15एस’ तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि उसके दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। सऊदी अरब ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने सेना के हवाले से बताया कि रायल सऊदी एयर फोर्स एफ-15 राज्य के पूर्वी प्रांत में किंग अब्दुलअज़ीज़ एयर बेस के आसपास एक प्रशिक्षण मिशन पर था। उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज 16 जून तक टली

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज 16 जून तक टली

कविता गर्ग 

मुंबई। फिल्म डायरेक्टर ओम राउत ने सोमवार को एक घोषणा की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज 16 जून, 2023 तक टल गई हैं। क्योंकि फिल्म की टीम को दर्शकों को एक सम्पूर्ण विजुअल का अनुभव कराने के लिए और अधिक समय चाहिए। बड़े बजट की इस फिल्म का पहला टीजर जारी होने के करीब एक महीने बाद यह खबर आई है। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर इसके विजुअल इफेक्ट की गुणवत्ता और हिंदू देवताओं को दिखाने के तरीकों की काफी आलोचना की गई थी।

फिल्म में बाहुबली के अभिनेता प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म इससे पहले 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली थी। राउत ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि आदिपुरुष’ सिर्फ फिल्म नहीं है बल्कि यह प्रभु श्रीराम के प्रति हमारी आस्था दिखाने और हमारी संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।

राउत ने कहा कि दर्शकों को एक शानदार विजुअल इफेक्ट का अनुभव देने के लिए फिल्म के लिए काम कर रही हमारी टीम को और अधिक समय चाहिए। आदिुपुरुष अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी। 2020 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के बाद ‘आदिपुरुष’ राउत की आगामी फिल्म है। तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने हाल ही में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।

कई भाषाओं में बन रही इस फिल्म में 10 सिर वाले राक्षस राजा रावण का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं। जबकि जानकी की भूमिका कृति सैनन और लक्ष्मण की भूमिका सनी सिंह निभा रहे हैं। फिल्म आदिपुरुष का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार एवं कृष्ण कुमार, राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर कर रहे हैं।

पीएम के अनुरोध पर विचार कर सकते हैं न्यायाधीश

पीएम के अनुरोध पर विचार कर सकते हैं न्यायाधीश 

अखिलेश पांडेय/सुनील श्रीवास्तव

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल, इमरान खान के आरोपों की जांच के वास्ते ‘‘सभी न्यायाधीशों का एक आयोग’’ गठित करने के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अनुरोध पर सोमवार को विचार कर सकते हैं। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई। खान ने शरीफ और गृह मंत्री के साथ-साथ एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी पर उन पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, उच्चतम न्यायालस में सोमवार को एक व्यस्त दिन रहेगा, जहां कई बड़े मामलों पर सुनवाई होनी है। प्रधान न्यायाधीश खान के आरोपों पर अपने साथी न्यायाधीशों से भी सलाह-मशविरा करेंगे। पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में शहबाज के खिलाफ एक प्रदर्शन मार्च के दौरान गत बृहस्पतिवार को दो बंदूकधारियों ने खान पर गोली चला दी थी।

गोली उनके दाहिने पैर में लगी थी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख खान (70) ने हमले के एक दिन बाद आरोप लगाया था कि उनकी हत्या की नाकाम कोशिश में प्रधानमंत्री शहबाज, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर में शामिल हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खान के आरोपों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा ‘‘सभी न्यायाधीशों का एक आयोग’’ गठित करने की शनिवार को मांग की थी।

प्रधानमंत्री शहबाज ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश से वरिष्ठ और कनिष्ठ न्यायाधीशों सहित सभी न्यायाधीशों का एक आयोग (फुल कोर्ट कमीशन) गठित करने का अनुरोध करता हूं।’’ खबर के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ‘‘सभी न्यायाधीशों का एक आयोग’’ गठित के संबंध में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक अनुरोध का इंतजार कर रहा है।

खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया, ‘‘ प्रधान न्यायाधीश इमरान खान की हत्या के प्रयास की जांच के लिए एक आयोग (फुल कोर्ट कमीशन) गठित करने के प्रधानमंत्री मियां मोहम्मद शहबाज शरीफ के अनुरोध पर उच्चतम न्यायालय के अपने साथी न्यायधीशों से आज (सोमवार को) सलाह-मशविरा करेंगे।’’ सूत्रों ने कहा, ‘‘ प्रधान न्यायाधीश को प्रधानमंत्री कार्यालय से आधिकारिक अनुरोध मिलने के बाद, न्यायिक आयोग के गठन की संभावना के सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा।’’

इस बीच विधि क्षेत्र के जुड़े कुछ लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास प्रधान न्यायाधीश से ऐसा कोई अनुरोध करने का अधिकार नहीं है। घटना के बाद से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर भी गतिरोध बना हुआ है। खान की पार्टी के प्राथमिकी में सेना के जनरल का नाम शामिल करने का आग्रह करने के बाद यह विवाद खड़ा हुआ।

300 किलोग्राम हेरोइन सहित 10 लोग गिरफ्तार किए

300 किलोग्राम हेरोइन सहित 10 लोग गिरफ्तार किए

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

कोलंबो। श्रीलंका में हमबंटोटा समुद्र तट से 300 किलोग्राम हेरोइन सहित 10 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी डेली मिरर ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में दी। रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका की नौसेना, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) तथा पुलिस नारकोटिक्स ब्यूरो (पीएनबी) ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है। श्रीलंका की नौसेना ने बताया कि संदिग्धों के पास से मछली पकड़ने वाली दो नाव तथा एक डोंगी ( छोटी नाव) बरामद किया गया है।

'कमांड सिस्टम’ को पंगु बनाने की तैयारी, ऑपरेशन

'कमांड सिस्टम’ को पंगु बनाने की तैयारी, ऑपरेशन 

अखिलेश पांडेय 

सियोल। उत्तर कोरिया की सेना ने सोमवार को कहा कि उसने हाल में मिसाइल परीक्षण अपने प्रतिद्वंद्वियों दक्षिण कोरिया और अमेरिका के हवाई अड्डों जैसे ठिकानों को निशाना बनाने और उनके ऑपरेशन 'कमांड सिस्टम’ को पंगु बनाने की तैयारी के तौर पर किए थे। उत्तर कोरिया की यह घोषणा उनके नेता किम जोंग-उन की उनके प्रतिद्वंद्वियों के सैन्य अभ्यास के विस्तार के आगे घुटने न टेकने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

हालांकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि किम ने अपने परमाणु शस्त्रागार का आधुनिकीकरण करने और दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका से भविष्य में कोई भी वार्ता में अपना पक्ष मजबूत करने के लिए ऐसा किया है। उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते दर्जनों मिसाइलें दागीं और युद्धक विमानों का अभ्यास किया, जिस कारण दक्षिण कोरिया और जापान के कुछ क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए ‘अलर्ट’ जारी किया गया था।

उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के विरोध में यह प्रक्षेपण किए थे। उत्तर कोरिया इस तरह के अभ्यास को युद्ध का पूर्वाभ्यास बताता है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने इस कार्रवाई पर कहा था कि वे अपने संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक बढ़ाएंगे। उन्होंने उत्तर कोरिया को आगाह किया कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से किम के शासन का अंत होगा। सरकारी मीडिया ने कोरियाई पीपुल्स आर्मी के जनरल स्टाफ के हवाले से कहा, ‘‘ कोरियाई पीपुल्स आर्मी के इस तरह के हालिया सैन्य अभियान (उत्तर कोरिया को) एक स्पष्ट जवाब है कि दुश्मनों की उत्तेजक सैन्य चालें जितनी उग्रता से जारी रहेंगी, उतने ही उचित तरीके से एवं निर्ममता से केपीए उसका मुकाबला करेगा।’’

उत्तर कोरिया की सेना ने कहा कि उसने ‘‘दुश्मन के ऑपरेशन कमांड सिस्टम को पंगु बनाने’’ के मकसद से एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। उसने सुपर-लार्ज, मल्टीपल-लॉन्च मिसाइलों और सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों का भी प्रक्षेपण किया। उसने विशेष रूप से अमेरिकी सरजमीं को निशाने बनाने में सक्षम एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के एक कथित प्रक्षेपण का उल्लेख नहीं किया।

हालांकि इसके मुख्य समाचार पत्र ने पिछले सप्ताह परीक्षण गतिविधियों के दौरान इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) जैसी मिसाइल की एक तस्वीर जारी की थी। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले हफ्ते किए गए प्रक्षेपण में कम दूरी तक मार करने वाले परमाणु-सक्षम हथियार शाामिल थे जो दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सैन्य ठिकानों सहित कई प्रमुख सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम हैं।

प्रदूषण के कारण बंद किए गए स्कूल 9 से खुलेंगे

प्रदूषण के कारण बंद किए गए स्कूल 9 से खुलेंगे

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए बंद किए गए प्राथमिक स्कूल 9 नवंबर से खुलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्यालय आज से पूरी क्षमता के साथ खुले। इसके अलावा हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई गई।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 9 तारीख से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे और उसके ऊपर की कक्षाओं में ओपन एक्टिविटी पर लगे प्रतिबंध को भी हटाया जा रहा है। पिछले 2 दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली में लगे फेज 4 के प्रतिबंधो को हटाया जा रहा है। ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी गई है।

गोपाल राय ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों में संशोधन करते हुए आज से कार्यालयों में पूरी क्षमता से काम किया जा रहा है। हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई गई है।

पूर्व पीएम इमरान पर हमले की प्राथमिकी दर्ज, आदेश

पूर्व पीएम इमरान पर हमले की प्राथमिकी दर्ज, आदेश 

अखिलेश पांडेय 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पंजाब पुलिस प्रमुख फैसल शाहकर को 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। शीर्ष अदालत में इस मामले की सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने हमले की प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने पर स्वत: संज्ञान लेने की चेतावनी दी।

गौरतलब है कि पीटीआई के अध्यक्ष खान तीन नवंबर को पंजाब के वजीराबाद में पार्टी के एक लाॅन्ग मार्च का नेतृत्व करने के दौरान गोली लगने से घायल हो गए थे। इस हमले में पीटीआई के एक समर्थक मौज्जाम नवाज की मौत हो गयी, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री सहित अन्य 14 घायल हो गये थे। शीर्ष अदालत के 25 मई के आदेश का उल्लंघन करने के लिए इमरान के खिलाफ आंतरिक मंत्रालय द्वारा दायर एक अवमानना ​​याचिका की सुनवाई में यह मामला उठाया गया था, जिसने उस समय इस्लामाबाद में पार्टी की ‘आजादी मार्च’ की सभा की सीमा के बारे में बताया था।

मुख्य न्यायाधीश बंदियाल ने पंजाब के महानिरीक्षक (आईजी) से यह भी पूछा कि प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई, जो वीडियो लिंक के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट की लाहौर रजिस्ट्री से सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा,“ हमें बताएं कि प्राथमिकी कब दर्ज की जाएगी। ” उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का ठोस कारण भी जानना चाहा। मुख्य न्यायाधीश बंदियाल ने कहा, “ हमला हुए 90 घंटे हो चुके हैं और फिर भी इस मामले पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है, आखिर क्यों। इसके बिना जांच कैसे शुरू होगी और बिना प्राथमिकी के सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की जा सकती है। ”

पुलिस महानिदेशक शाहकर ने पंजाब सरकार से अलग हटने का फैसला किया है और मुख्यमंत्री परवेज इलाही के नेतृत्व में प्रांत में मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था के साथ काम करने से इनकार कर दिया है। पुलिस महानिदेशक ने अदालत को अवगत कराया, “ हमने प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री से बात की है और उन्होंने कुछ आपत्तियां व्यक्त की हैं। ''

उन्होंने कहा कि इस हमले में मारे गए व्यक्ति के वारिसों की शिकायत पर भी प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। पुलिस महानिदेशक शाहकर ने टिप्पणी की कि पंजाब में चार साल में आठ आईजी बदले गए हैं। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “ हमें यह मत बताओ कि पुलिस के पास क्या विकल्प हैं … आपराधिक न्याय प्रणाली और न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कानून के अनुसार काम करें, अदालत आपके साथ है। ” उन्होंने कहा, “आईजी साहब, आप अपना काम करो। अगर कोई हस्तक्षेप करता है, तो अदालत उनके काम में हस्तक्षेप करेगी। ” प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर स्वत: संज्ञान लेने की चेतावनी देते हुए मुख्य न्यायाधीश बंदियाल ने कहा,“ आईजी साहब, आप स्वत: संज्ञान लेने वाली नोटिस में जवाबदेह होंगे। ”

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...