सोमवार, 7 नवंबर 2022

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने राष्ट्रपति अल्वी को लिखा पत्र 

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने राष्ट्रपति अल्वी को लिखा पत्र 

अखिलेश पांडेय 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को पत्र लिखकर कहा है कि वह सरकार में ‘‘दुष्ट तत्वों’’ के हाथों सत्ता के ‘‘दुरुपयोग’’ को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें। रविवार को राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र में, खान ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार हटने के बाद से, देश को “झूठे आरोपों, उत्पीड़न, गिरफ्तारी और हिरासत में प्रताड़ना के बढ़ते मामलों’’ का सामना करना पड़ा है।

रिपोर्ट के अनुसार, 70 वर्षीय खान ने आरोप लगाया है कि गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह उन्हें “बार-बार जान से मारने की धमकी” देते रहे हैं और उन्हें सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह तथा एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी द्वारा उनकी हत्या कराने की साजिश रची जा रही है। खान ने कहा, ‘‘इस हफ्ते की शुरुआत में हमारे लॉन्ग मार्च के दौरान साजिश को अंजाम दिया गया, लेकिन अल्लाह ने मुझे बचा लिया और हत्या का प्रयास विफल हो गया।’’

उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि वह पाकिस्तान की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली इन गंभीर चीजों का संज्ञान लें। पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी पीटीआई से ही जुड़े थे। खान ने उनसे आग्रह किया कि वह दोषियों की पहचान करने के लिए जांच का नेतृत्व करें और घटना के जिम्मेदार लोगों को दंडित कराएं।

चारों तरफ शॉट खेलने वाला खिलाड़ी बनें सूर्यकुमार

चारों तरफ शॉट खेलने वाला खिलाड़ी बनें सूर्यकुमार

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव नए मिस्टर 360 डिग्री (मैदान में चारों तरफ शॉट खेलने वाला खिलाड़ी) बन गए हैं और अगर वे विफल रहते हैं तो भारत को पर्याप्त रन बनाने के लिए जूझना पड़ेगा। दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ने अपने पहले ही टी20 विश्व कप में प्रभावित किया है और सुपर 12 चरण में उनके प्रभावी प्रदर्शन से भारत की सेमीफाइनल की राह आसान हुई। जिंबाब्वे के खिलाफ अंतिम सुपर 12 मैच में सूर्या ने 25 गेंद में नाबाद 61 रन बनाए।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि हारिस रऊफ की गेंद पर कोहली का स्ट्रेट ड्राइव पर लगाया गया छक्का टी20 विश्व कप के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ शॉट्स में से एक कहलाएगा। कोहली ने फाइन लेग पर वह छक्का लगाया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के 19वें ओवर में दो छक्के लगाकर जीत का मार्ग प्रशस्त किया था । कोहली ने नाबाद 82 रन बनाये और भारत ने रोमांचक मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की।

गावस्कर के हवाले से कहा, इन प्रत्येक पारी में उसने 360 डिग्री पर रन बनाए। वह नया मिस्टर 360 डिग्री है। उसने विकेटकीपर की बाईं ओर से एक छक्का जड़ा जो शानदार था। अंतिम ओवरों में उसने गेंदबाज के कोण का फायदा उठाते हुए शॉट खेले। उन्होंने कहा, इसके अलावा लॉफ्टेड कवर ड्राइव, उसके पास सभी शॉट मौजूद हैं। उसने स्ट्रेट ड्राइव भी खेला। पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि सूर्यकुमार की वजह से ही भारत बचाव करने लायक स्कोर बनाने में सफल हो रहा है। गावस्कर ने कहा, वह असल में ऐसा खिलाड़ी बन रहा है जो भारत को ऐसे स्कोर तक पहुंचा रहा है जिसका बचाव किया जा सके। भारत ने जो रन बनाए वह एमसीजी में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर है। उसके नाबाद 61 रन के बिना भारत 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाता।’’

आलोचनाओं का शिकार लोकेश राहुल ने बांग्लादेश और जिंबाब्वे के खिलाफ पिछले दो मैच में लगातार दो अर्धशतक के साथ फॉर्म में वापसी की है। गावस्कर ने कहा कि अगर सूर्यकुमार विफल होते हैं जो राहुल को जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा, अगर सूर्या विफल रहता है तो भारत को 140-150 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ेगा इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है कि राहुल जिम्मेदारी ले।

कप्तान रोहित शर्मा भी फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं और पांच मैच में सिर्फ 89 रन बना पाए हैं जिसमें नीदरलैंड के खिलाफ 53 रन की पारी भी शामिल है। गावस्कर ने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि उसे अपने रन अंतिम दो मैच के लिए बचाए हुए हैं। ये सबसे बड़े मुकाबले होंगे। ग्रुप मैच में आपको पता होता है कि एक और मैच मिलेगा इसलिए आप कभी कभी अधिक प्रयास करते हैं और आउट हो जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, अब ये नॉकआउट मुकाबले हैं। नॉकआउट मुकाबलों में आप काफी अधिक प्रयोग नहीं कर सकते। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। उम्मीद करते हैं कि रोहित अच्छा प्रदर्शन करेगा।

कोहली के छक्के पर पोंटिंग क्या बोले?

पोंटिंग ने टी20 विश्व कप की वेबसाइट पर कहा, यह टी20 विश्व कप के इतिहास के सबसे चर्चित शॉट्स में से एक रहेगा। उन्होंने कहा, उन्हें पता होगा कि आखिरी ओवर स्पिनर डालेगा । इससे साबित होता है कि 19वें ओवर की आखिरी दो गेंद कितनी अहम थी। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्होंने अपने कैरियर में कभी वह प्रयास नहीं किया जो कोहली ने किया है। पोंटिंग ने कहा , मैने कभी नहीं किया। वह गेंद बैकफुट पर नहीं आ रही थी। उसने अपने शानदार फुटवर्क से वह शॉट खेला। पोंटिंग का मानना है कि कोहली अपनी जबर्दस्त फिटनेस के दम पर वह स्ट्रोक खेल सके। उन्होंने कहा, गेंद की उछाल को पकड़कर उन्होंने वह शॉट खेला। वह इतना जबर्दस्त फिट है कि यह शॉट खेल सका।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-393, (वर्ष-05)

2. मंगलवार, नवंबर 8, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:02, सूर्यास्त: 05:36। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 6 नवंबर 2022

प्रियंका ने गीता की 'हत्या' पर गहरी संवेदना व्यक्त की

प्रियंका ने गीता की 'हत्या' पर गहरी संवेदना व्यक्त की


पूर्व कैबिनेट मंन्त्री व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी के नेतृत्व में मृतका दलित महिला के परिवार से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल।

दलित मृतका के परिवार कांग्रेसियों ने को दी संवेदना, हरसंभव मदद का दिया भरोसा।

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। काबडौत मे हाल मे हुई दलित महिला गीता की हत्या पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रियंका गांधी के निर्देश पर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल काबड़ौत में दलित मृतका गीता के परिवार से मिला। अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जैसे ही आदरणीय प्रियंका गांधी को इस दुखद घटना के विषय में पता चला उन्होंने तत्काल हमे मृतका के परिजनों से मिलकर हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया।

परिवार मे बात की मृतका गीता के पति विनोद ने बताया कि उनकी पत्नि का पहले अपहरण किया गया। उसके बाद जगंल मे लेजाकर हत्या कर दी गई। इस कृत्य मे गांव के ही व्यक्ति शामिल हैं। मृतका की डेड बाडी जिस अवस्था में मिली है। उससे बलात्कार होने का भी अंदेशा है। लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओं की सह पर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मे बदलाव कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के साथ छेडछाड की गई है। भाजपा के बडे नेता दोषियों को बचाने मे लगे हुए है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि एक गरीब दलित महिला के साथ इतनी बडा जघन्य अपराध करने वाले अभी तक फरार है।

पुलिस प्रशासन पता नहीं किसके दबाव मे काम कर रहा है। यूवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा ने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढाओ  की बात करती है। जबकि महिलाओं के साथ आये दिन अप्रिय घटनाएं घट रही है।भाजपा मे गुनाहगारों की भीड है। बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को केवल दूसरी पार्टियों के विधायकों को खरीदने और बलात्कारीयो को बचाने की चिंता है। मृतका के परिजनों विनोद कुमार, रामफल सिंह, त्रिलोकी, महेंद्र सिंह, मांगे राम, कालूराम, राजेंद्र, अनुज कुमार आदि ने कांग्रेसी नेताओं से सहयोग की आशा व्यक्त की है।

प्रतिनिधि मंडल में पूर्व केबिनेट मंत्री व कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा, शैखरपाल, प्रदेश महासचिव तरार, जिला उपाध्यक्ष लोकेश कटारिया, जिलाध्यक्ष अनुचित निभॅय सिंह, प्रदेश महासचिव विनोद, रामफल, तिलको, महेंद्र सिंह, मागेराम सिंह, कलु, राजेन्द्र अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।

सेना सभा की इकाई के कार्यक्रम में शिरकत की: गर्ग

सेना सभा की इकाई के कार्यक्रम में शिरकत की: गर्ग

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नरेंद्र मोदी सेना सभा रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने रविवार को शामली स्थित होटल सुखचेन में नरेंद्र मोदी सेना सभा रजि. शामली की इकाई के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने इस संगठन की उपलब्धि पर बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी को समर्पित संगठन है। आने वाले 2024 के चुनाव की तैयारी के लिए नरेंद्र मोदी सेना सभा निरंतर जनता से संपर्क करने में लगा हुआ है। संगठन माननीय नरेंद्र मोदी जी के विचारों पर चलने वाला संगठन है और 2024 में पुनः देश में भाजपा की सरकार बने इसी का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा देश में जिस तरह चौमुखी विकास हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में परिवहन के क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में सड़क मार्ग दुरुस्त हुए हैं। फ्लाईओवर्स बने हैं, 6 घंटे का रास्ता। जहां सिमटकर मात्र 3 घंटे में पहुंच चुका है। यह सब संभव भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में ही संभव है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सेना सभा देश के लगभग 18 राज्यों में गतिमान है और प्रत्येक राज्य में अपनी एक इकाई बनाकर संगठन मजबूत हो रहा है।

बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ सालों के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आठ साल देश में धर्म और संस्कृति के उत्थान का खंड काल रहा हैं। श्री गर्ग ने कहा अयोध्या में भगवान राम का मंदिर, केदारनाथ में भगवान शिव, उज्जैन में भगवान महाकाल और काशी में भगवान विश्वनाथ मंदिर में भव्य निर्माण कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी 1999 में जब वह अयोध्या गए तो देखा कि रामलला टेंट में विराजमान हैं। यह देख उनका मन बड़ा व्यथित हुआ। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। राम मंदिर का निर्माण देखकर उनका मन प्रफुल्लित हो गया।

उन्होने कहा यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हो सका है। यदि देश में धर्म और संस्कृति के उत्थान का कोई खंड काल आया है तो वह खंड काल यही है। नरेंद्र मोदी सेना सभा शामली की इकाई को शुभकामनाएं देते हुए विकास गर्ग ने कहा कि कमल बंसल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश शामली में भी नरेंद्र मोदी सेना सभा दिन प्रतिदिन तरक्की की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखचैन वालिया ने अपने संबोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी सेना शामली में दिन प्रतिदिन अपना कुनबा बढ़ा रही है। समाज सेवा से ओतप्रोत संगठन समाज सेवा में भी कार्य कर रहा है। चाहे शिक्षा चिकित्सा हो दिव्यांगजनो के लिए समर्पण की भावना से कार्य कर रहा है। नरेंद्र मोदी सेना सभा के प्रदेश अध्यक्ष कमल बंसल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सेना सभा देश की कई राज्यों में इकाई चल रही है और संगठन के समस्त कार्यकर्ता दिन-रात सिर्फ और सिर्फ 2024 में भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। और उन्हें उम्मीद है, जिस तरह का कार्य देश में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है। उन्हें 2024 में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में सरकार बनेगी।

इस अवसर पर कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद थे। जिसमें मुख्य रुप से सोनू, आनन्द गोयल भाजपा नेता, अमित वत्स प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, महैंदर सिहं ऐडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष, सोमसिंह प्रदेश सहसचिव, अलकेश उपाध्याय जिला अध्यक्ष, युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष मोनू चौहान, श्रीमति अंजुल बंसल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, शशि अरोरा, पारस बंसल, पंकज गर्ग, नीरु शर्मा, अजय कश्यप जिला महामंत्री, वीना रोहिला, रजनी गर्ग, पूनम गर्ग, सरोज गोयल, सचिन भारद्वाज, कषणपाल ,मास्टर राजीव, विशाल बंसल जिला मीडिया प्रभारी, कुलदीप धीमान, आदि।

10,000 प्रोफेशनल्स प्रशिक्षित, माइलस्टोन पूरा 

10,000 प्रोफेशनल्स प्रशिक्षित, माइलस्टोन पूरा 


एमजी मोटर ने सारथी प्रोग्राम के माध्यम से 10,000 शोफरों का कौशल उन्नयन किया  

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। एमजी मोटर इंडिया सारथी प्रोग्राम के तहत 10,000 प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित करने का माइलस्टोन पूरा किया है। यह प्रोग्राम वर्ष 2021 में एमजी के ग्राहकों के शोफरों (निजी ड्राईवरों) को एमजी कारों की नवीनतम तकनीकों के अनुकूल बनाने के उद्देश्य के साथ आरम्भ हुआ था। यह पहल एमजी मोटर के सीएएसई (कनेक्टेड, ऑटोनोमस, शेयर्ड, और इलेक्ट्रिक) यानी संयोजित, स्वायत्त, साझा, और विद्युत् की दृष्टि के अनुसार की गई थी। नॉएडा में आयोजित एक समारोह में आरक्षी उपायुक्त (यातायात), श्री गणेश प्रसाद साहा ने आयोजन में उपस्थित होकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

सम्पूर्ण भारत में 10,000 से अधिक शोफरों की कुशलता बढ़ाकर एम्गी सारथी प्रतिभागियों को एमजी कारों में मौजूद उन्नत विशेषताओं की व्यावहारिक जानकारी प्रदान कर रहा है। प्रशिक्षण सत्रों में जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाने के लिए सुरक्षित वाहन परिचालन और सड़क सुरक्षा तकनीकों से सम्बंधित सबक शामिल किये गए हैं। ग्राहक अपने-अपने शोफर को प्रशिक्षण के लिए साइन अप कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण निःशुल्क है।

हाल में, एमजी ने ‘एमजी सेवा - सारथी’ के शुभारम्भ के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रति अपनी निरंतर वचनबद्धता की भी घोषणा की थी। एमजी सेवा - सारथी वड़ोदरा जिले में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं के लिए मोटर ड्राइविंग का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रोग्राम है।

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...