रविवार, 6 नवंबर 2022

लोगों के समक्ष समस्या का निराकरण किया: प्रतिनिधि 

लोगों के समक्ष समस्या का निराकरण किया: प्रतिनिधि 


अपने क्षेत्र मे लोगो की समस्या जानने मध्यरात्री भी पोहच जाते है रविंद्र कृष्णचंद्र ठाकुर (‌सिसोदिया)

मनोज सिंह ठाकुर 

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट तहसील अंतर्गत आलोट जनपद प्रतिनिधि ने मध्यरात्रि में अपने क्षेत्र के लोगो के लिए क्षेत्र मे जाकर लोगों के समक्ष समस्या का निराकरण किया। लोगो का कहना है, कि हमने आज तक ऐसा प्रतिनिधि नही देखा, ना मिला है। जो हमेशा क्षेत्र का दोरा तो करते ही है, पर रात्रि में हमारे लिए मसीहा बन के हमारी समस्याओं का निराकरण करते है।

अगर एसा नेता हो तो, गांव-गांव शहरो की तरह चमकता दिखाई देगा और लोगो ने बहुत प्यार दिया और बोले हमे गर्व है। हमारे प्रतिनिधि पर की एक कॉल पर रविंद्र भाई हमारे गांव आएं और लोगो ने नारे लगाएं... हमारा नेता केसा हो, रविंद्र ठाकुर (सिसोदिया) जेसा हो।

एसडीएम ने आधा दर्जन प्रकरणों का निस्तारण कराया 

एसडीएम ने आधा दर्जन प्रकरणों का निस्तारण कराया 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ला ने जिलाधिकारी जितेंद प्रताप सिंह के निर्देश पर तहसील दिवस में आएं राजस्व विभाग संबंधित आधा दर्जन प्रकरणों का रविवार को स्वयं मौके पर जाकर निस्तारण कराया है। एसडीएम रुद्रपुर द्वारा सर्वप्रथम ग्राम भरोहिया में निजी भूमि में चल रहे मार्ग को कंटीले तार से रोके जाने संबंधी तहसील दिवस संदर्भ की जांच की गई। मौके पर ज्ञात हुआ कि यहां कुछ वर्षों पूर्व ग्राम प्रधान ने कच्ची मिट्टी का रास्ता बनवा दिया था, जिसे भूस्वामियों ने एक वर्ष पूर्व लेखपाल द्वारा पैमाईश कराकर जोत लिया।

राजस्व निरीक्षक से राजस्व संहिता की धारा 25/26मे एक दिन में रिपोर्ट मांगी गई तथा ग्राम प्रधान को पुनः पुराने स्थान पर मिट्टी डलवाने को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात उपजिलाधिकारी ग्राम बांकेसिंगही पहुंचे। यहाँ उन्होंने बैनामा से संबंधित विवाद में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के साथ निस्तारण कराया। उपजिलाधिकारी ने ग्राम कोरवा में भी वरासत एवं वसीयत से संबंधित तहसील दिवस संदर्भ का मौके पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में निस्तारण कराया।उपजिलाधिकारी ने ग्राम सरसबह में तहसील दिवस के संदर्भ का मौके का जायजा लिया। यहाँ डीह के रास्ते का विवाद है और प्रकरण धारा 133 के अंतर्गत न्यायालय में विचाराधीन है।

उपजिलाधिकारी ने हार्वेस्टर जब्तकर पुलिस को सौंपा

एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला ने रुद्रपुर के ग्राम नई खास थाना सुरौली में बिना फसल अवशिष्ट प्रबंधन संयंत्र लगाए धान की कटाई कर रहे हार्वेस्टर को पुलिस को जब्त करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान ग्राम कुसुमा में खेत में जलाई जा रही पराली को मौके पर ग्रामवासियों एवं स्टाफ की सहायता से बुझाया गया तथा राजस्व निरीक्षक को जुर्माना वसूलने हेतु निर्देशित किया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम जोगिया बुजुर्ग में पराली जलाते हुए विशुनदयाल यादव एवं गुलाब यादव पकड़े गए। ग्राम वासियो एवं राजस्व टीम के साथ आग को बुझवा दिया गया। जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जा रही है।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी गांव में कोई किसान पराली जलाते हुए पाया जाएगा तो 2 एकड़ क्षेत्र से कम पर ढाई हजार रुपया प्रतिघटना , दो से 5 एकड़ क्षेत्रफल ₹5000 प्रति घटना तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल पर ₹15000 प्रति घटना की दर से जुर्माना तहसील के माध्यम से वसूल कराया जाएगा। यदि किसी क्षेत्र में बिना एस.एम.एस. लगे हार्वेस्टर फसल की कटाई कर रहा है वह तो उसे संबंधित थाना के माध्यम से तत्काल सीज कराया जाएगा एवं सीज हार्वेस्टर को तब तक नही छोड़ा जाएगा जब तक की हार्वेस्टर मालिक अपने स्वयं के खर्च पर हार्वेस्टर में एस.एम.एस. लगवा नहीं लेता है। यदि कोई किसान बार-बार पराली जलाता है तो उसे कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में दिए जाने वाले अनुदान से वंचित रखा जाएगा।

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन जारी 

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन जारी 


सिंधी कॉलोनी में श्री मद भागवत कथा की पूर्णाहुति

मनोज सिंह ठाकुर 

खंडवा। सिंधी समाज के परम पूज्य महंत बाबा श्यामदास साहेब जी की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर धार्मिक स्थल तीरथ धाम एवं महंत बाबा स्वरूप दास जी के द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन जारी है। यह कथा 31 अक्टूबर से प्रारंभ हुई। शनिवार को भी बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष आयोजन स्थल पहुंचे और परम श्रद्धेय बापू श्री अशोकानंद जी महाराज जबलपुर के मुखारविंद से ज्ञान भक्ति एवं मुक्ति के इस त्रिवेणी संगम कार्यक्रम में आकर महापुराण कथा का रसपान किया और पुण्य लाभ लिया।

बाबा नारायणदास सेवा मंडल के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बापू श्री अशोकानंद महाराज के मुखारविंद से महापुराण कथा 31 अक्टूबर से प्रारंभ हुई। प्रतिदिन दोपहर 1 से 5 बजेतक परम पूज्यनीय महंत बाबा स्वरूपदास जी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन निरंतर जारी रहा। 6 नवंबर रविवार को कथा की पूर्णाहुति होगी। यह आयोजन सिंधी समाज बगीचा ग्राउंड स्वामी नारायण नगर सिंधी कॉलोनी खंडवा में जारी है। शनिवार को भी बापू ने जब कथा के मध्य में धार्मिक भजन प्रस्तुत किए तो श्रद्धालु झूम उठे।

सपा के प्रत्याशी तिवारी को बड़े अंतर से हराया, बधाई

सपा के प्रत्याशी तिवारी को बड़े अंतर से हराया, बधाई

संदीप मिश्र/आदर्श श्रीवास्तव 

लखनऊ/लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमन गिरी ने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी को बड़े अंतर से हरा दिया है। इसको लेकर बीजेपी में जबरदस्त उत्साह है। इस जीत की बधाई यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी है।

उन्होंने लिखा है “उ.प्र. की गोला गोकर्णनाथ विधान सभा सीट पर उप चुनाव में जीत की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई! यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है। आभार गोला गोकर्णनाथ वासियो! ”

कुतिया ने बकरी की आकृति के बच्चे को जन्म दिया 

कुतिया ने बकरी की आकृति के बच्चे को जन्म दिया 

अविनाश श्रीवास्तव 

गोपालगंज। कुदरत का करिश्मा अलग ही होता है। अजीबोगरीब मामला बिहार के गोपालगंज जिले का एक गांव चर्चा का विषय बना है। सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही पंचायत की वतिया टोला में चर्चा एक कुतिया के बच्चे को लेकर छिड़ी है। उसके आठवें बच्चे पर गांव के लोग चढ़ावा चढ़ाने पहुंच रहे हैं। कुतिया ने बकरी की आकृति के बच्चे को जन्म दिया है।

उसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग गांव पहुंच रहे हैं। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गई है।सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही पंचायत के वतिया टोला में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक कुतिया ने आठ बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें सात बच्चे की आकृति कुत्ते जैसी है। जबकि एक बकरी के जैसा दिखता है। वह बोलता भी मेमने के जैसा है। ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। कुछ ही देर में कुतिया के बच्चे को देखने के लिए हुजूम लग गया।

कुतिया ने कुल 8 बच्चों को जन्म दिया। उसके 7वें बकरी की जैसी आकृति वाले बच्चे को देखने के लिए सीमावर्ती कई गांवों के लोगों की भीड़ जुट रही है। वहां के लोग इसे आस्था मानकर उस पर चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं। एक ग्रामीण तेजेश्वर मिश्रा, पूर्व मुखिया विनय यादव सहित कई लोगों ने बताया कि कुत्ते के बकरी जैसा जन्मा बच्चा मेमना की तरह की बोल रहा है। उसकी आवाज अब एक कोतूहल का विषय बनी है। इसकी सूचना वन वन विभाग को दी गई है।

एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ यात्री 'विमान'

एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ यात्री 'विमान'

सुनील श्रीवास्तव 

डोडोमा। तंजानिया में रविवार को एक यात्री विमान एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान झील में क्रैश हो गया। बताया गया है कि प्रिशीजन एयरलाइंस का घरेलू विमान जिस वक्त बुकोबा में लैंड करने जा रहा था, ठीक उसी वक्त पायलट का नियंत्रण छूट गया और विमान एयरपोर्ट के पास तालाब में गिर गया। इस घटना के सामने आते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अभी यह साफ नहीं है कि विमान में कितने यात्री सवार थे। हालांकि, राहत-बचाव कर्मियों ने तालाब में गिरे 15 लोगों को बाहर निकाल लिया है।

सामूहिक विवाह का आयोजन 12 दिसंबर को होगा

सामूहिक विवाह का आयोजन 12 दिसंबर को होगा

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जनपद में गरीब श्रमिकों की बेटियों के सामूहिक विवाह का आयोजन 12 दिसंबर को किया जाएगा। जनपद में इस बार 200 बेटियों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा गया है। सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा निर्माण कार्य में नियोजित पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों के विवाह के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जनपद मुजफ्फरनगर में 200 बेटियों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए बोर्ड द्वारा 65000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी साथ ही वर-वधू की पोशाक के लिए 5000 रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी प्रदान की जाएगी।

इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक श्रमिक जन सुविधा केंद्र अथवा ऑफलाइन कार्यालय में 15 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। श्रमिक पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सामूहिक विवाह की तिथि से 15 दिन पहले यह पोर्टल स्वयं बंद हो जाएगा, इसलिए सभी आवेदन 25 नवंबर से पहले करना जरूरी है। यदि श्रमिकों को आवेदन में कोई समस्या आ रही है तो वह तहसील बुढ़ाना में श्रम प्रवर्तन अधिकारी राज बहादुर यादव, तहसील सदर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी शाहिद अली खान, तहसील जानसठ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी बालेश्वर सिंह तथा तहसील खतौली में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविंद सिंह से संपर्क कर सकते हैं।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...