रविवार, 6 नवंबर 2022

कुतिया ने बकरी की आकृति के बच्चे को जन्म दिया 

कुतिया ने बकरी की आकृति के बच्चे को जन्म दिया 

अविनाश श्रीवास्तव 

गोपालगंज। कुदरत का करिश्मा अलग ही होता है। अजीबोगरीब मामला बिहार के गोपालगंज जिले का एक गांव चर्चा का विषय बना है। सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही पंचायत की वतिया टोला में चर्चा एक कुतिया के बच्चे को लेकर छिड़ी है। उसके आठवें बच्चे पर गांव के लोग चढ़ावा चढ़ाने पहुंच रहे हैं। कुतिया ने बकरी की आकृति के बच्चे को जन्म दिया है।

उसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग गांव पहुंच रहे हैं। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गई है।सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही पंचायत के वतिया टोला में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक कुतिया ने आठ बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें सात बच्चे की आकृति कुत्ते जैसी है। जबकि एक बकरी के जैसा दिखता है। वह बोलता भी मेमने के जैसा है। ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। कुछ ही देर में कुतिया के बच्चे को देखने के लिए हुजूम लग गया।

कुतिया ने कुल 8 बच्चों को जन्म दिया। उसके 7वें बकरी की जैसी आकृति वाले बच्चे को देखने के लिए सीमावर्ती कई गांवों के लोगों की भीड़ जुट रही है। वहां के लोग इसे आस्था मानकर उस पर चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं। एक ग्रामीण तेजेश्वर मिश्रा, पूर्व मुखिया विनय यादव सहित कई लोगों ने बताया कि कुत्ते के बकरी जैसा जन्मा बच्चा मेमना की तरह की बोल रहा है। उसकी आवाज अब एक कोतूहल का विषय बनी है। इसकी सूचना वन वन विभाग को दी गई है।

एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ यात्री 'विमान'

एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ यात्री 'विमान'

सुनील श्रीवास्तव 

डोडोमा। तंजानिया में रविवार को एक यात्री विमान एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान झील में क्रैश हो गया। बताया गया है कि प्रिशीजन एयरलाइंस का घरेलू विमान जिस वक्त बुकोबा में लैंड करने जा रहा था, ठीक उसी वक्त पायलट का नियंत्रण छूट गया और विमान एयरपोर्ट के पास तालाब में गिर गया। इस घटना के सामने आते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अभी यह साफ नहीं है कि विमान में कितने यात्री सवार थे। हालांकि, राहत-बचाव कर्मियों ने तालाब में गिरे 15 लोगों को बाहर निकाल लिया है।

सामूहिक विवाह का आयोजन 12 दिसंबर को होगा

सामूहिक विवाह का आयोजन 12 दिसंबर को होगा

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जनपद में गरीब श्रमिकों की बेटियों के सामूहिक विवाह का आयोजन 12 दिसंबर को किया जाएगा। जनपद में इस बार 200 बेटियों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा गया है। सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा निर्माण कार्य में नियोजित पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों के विवाह के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जनपद मुजफ्फरनगर में 200 बेटियों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए बोर्ड द्वारा 65000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी साथ ही वर-वधू की पोशाक के लिए 5000 रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी प्रदान की जाएगी।

इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक श्रमिक जन सुविधा केंद्र अथवा ऑफलाइन कार्यालय में 15 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। श्रमिक पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सामूहिक विवाह की तिथि से 15 दिन पहले यह पोर्टल स्वयं बंद हो जाएगा, इसलिए सभी आवेदन 25 नवंबर से पहले करना जरूरी है। यदि श्रमिकों को आवेदन में कोई समस्या आ रही है तो वह तहसील बुढ़ाना में श्रम प्रवर्तन अधिकारी राज बहादुर यादव, तहसील सदर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी शाहिद अली खान, तहसील जानसठ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी बालेश्वर सिंह तथा तहसील खतौली में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविंद सिंह से संपर्क कर सकते हैं।

कोयले की आपूर्ति में 5.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज 

कोयले की आपूर्ति में 5.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। बिजली उत्पादन इकाइयों को कोयले की आपूर्ति में अक्टूबर के दौरान 5.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कोयला मंत्रालय की तरफ से जारी मासिक आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के महीने में बिजली उत्पादन इकाइयों को 5.64 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की गई। एक साल पहले के समान महीने में यह आपूर्ति 5.97 करोड़ टन थी। हालांकि चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों यानी अप्रैल-अक्टूबर के दौरान बिजली इकाइयों को की गई, कोयला आपूर्ति 13.07 प्रतिशत बढ़कर 41.3 करोड़ टन हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में 36.5 करोड़ टन की आपूर्ति की गई थी। कोयला मंत्रालय ने कहा कि अक्टूबर में विभिन्न क्षेत्रों को कोयला आपूर्ति घटकर 6.70 करोड़ टन रह गई जबकि अक्टूबर 2021 में यह 7.02 करोड़ टन करोड़ टन थी।

कंपनियों के निजी इस्तेमाल वाली बिजली इकाइयों को कोयले की आपूर्ति वाली 49.7 लाख टन से घटकर 35.4 लाख टन रह गई। इस साल गर्मियों के दौरान देश के कई इलाकों में बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ा था। इस कमी के लिए कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाइयों को कोयले की कम आपूर्ति को जिम्मेदार बताया गया था। हालांकि कोयला मंत्रालय ने उस बिजली संकट के लिए कोयले को छोड़कर अन्य स्रोतों से पैदा होने वाली बिजली के उत्पादन में कमी को जिम्मेदार बताया था।

10,000 रुपये से घटाकर ₹2,000 करने का प्रस्ताव 

10,000 रुपये से घटाकर ₹2,000 करने का प्रस्ताव 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के प्रचार से संबंधित खर्च के लिए नकद में भुगतान की जाने वाली राशि को मौजूदा 10,000 रुपये से घटाकर 2,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया है। ताकि, उनके लेनदेन को और अधिक पारदर्शी बनाया जा सके। सूत्रों ने यह जानकारी दी। निर्वाचन आयोग ने हाल में सरकार को सौंपे गए।

प्रस्ताव में सिफारिश की कि चुनाव संचालन नियमों में संशोधन किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव संबंधी खर्चों के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को किए गए 2,000 रुपये से अधिक के सभी नकद भुगतान या तो ‘अकाउंट पेयी चेक’ या ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम से किए जा सके। जानकारी के मुताबिक ऐसा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा खर्च में अधिक पारदर्शिता लाने के प्रयासों के तहत किया जा रहा है।

अब तक, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होता है कि 10,000 रुपये से अधिक के सभी भुगतान चेक, ड्राफ्ट या बैंक हस्तांतरण द्वारा विशेष रूप से चुनावी खर्च के उद्देश्य से खोले गए बैंक खाते के माध्यम से किए जाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से कम से कम एक दिन पहले विशेष रूप से चुनावी खर्च के लिए एक अलग बैंक खाता खोलना होगा।

उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने की तारीख से परिणाम घोषित होने की तारीख तक दिन-प्रतिदिन के खाते, कैश बुक और बैंक बुक को बनाए रखना होगा। उन्हें नामांकन दाखिल करने की तारीख पर किए गए सभी खर्चों को भी शामिल करना होगा। एक उम्मीदवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) को चुनाव व्यय की जानकारी देनी होती है।

‘नए भारत’ और वास्तुकला के लिए आवश्यक कानून

‘नए भारत’ और वास्तुकला के लिए आवश्यक कानून 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि प्रस्तावित डिजिटल इंडिया अधिनियम पर काफी काम किया जा चुका है और भारत के लिए इस दशक को ‘प्रौद्योगिकी-दशक’ (टेकेड) बनाने के लक्ष्य को समर्थन देने के लिए मसौदा विधायी रूपरेखा 2023 की शुरुआत में आने की उम्मीद है।

सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि गहन विचार-विमर्श से महत्वपूर्ण कानून बनाए जाएंगे, जो ‘नए भारत’ और इसकी डिजिटल वास्तुकला के लिए आवश्यक होंगे। चंद्रशेखर ने आईटी अधिनियम का स्थान लेने वाले डिजिटल इंडिया अधिनियम की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘इस पर काफी काम हुआ है और हमें उम्मीद है कि वर्ष 2023 की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के ‘टेकेड’ के लिए एक विधायी रूपरेखा देश के समक्ष पेश की जाएगी।

चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार अहम कानूनों पर विस्तार से विचार-विमर्श करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘नए भारत के लिए सभी कानून आधुनिक होने चाहिए और उपभोक्ता, उद्योग, स्टार्टअप, वकीलों, न्यायाधीशों, नागरिकों…सभी से इन पर गहन विचार विमर्श होना चाहिए, उनकी बात इनमें आनी चाहिए। हम ठीक यही करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम काल्पनिक समय सीमा पर काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया कानून आईटी कानून 200 का स्थान लेगा क्योंकि यह दो दशक से अधिक पुराना हो चुका है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट से संबंधित कानून, नियम और न्याय-विधान बदलते रहेंगे।

रिलायंस को 20वीं सबसे अच्छी नियोक्ता कंपनी बताया

रिलायंस को 20वीं सबसे अच्छी नियोक्ता कंपनी बताया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। फोर्ब्स ने राजस्व, लाभ और बाजार मूल्यांकन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को काम करने के लिहाज से भी भारत की सबसे अच्छी और दुनिया की 20वीं सबसे अच्छी नियोक्ता कंपनी बताया है। फोर्ब्स की ‘विश्व की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता रैंकिंग 2022’ में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बारे में यह कहा गया है।

वैश्विक रैंकिंग में दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ऊपर है और इसके बाद अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, अल्फाबेट और एप्पल का स्थान है। इस सूची में दूसरे से 12वें स्थान पर अमेरिकी कंपनियों का कब्जा है। इसके बाद जर्मनी की वाहन विनिर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप 13वें स्थान पर है। दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन विक्रेता अमेजन इस रैंकिंग में 14वें स्थान पर और फ्रांस की दिग्गज कंपनी डेकेथलॉन 15वें स्थान पर है।

वहीं, पेट्रोलियम से लेकर खुदरा कारोबार तक का संचालन करने वाली रिलायंस इस वैश्विक सूची में 20वें स्थान पर मौजूद है। रिलायंस इस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पाने वाली भारतीय कंपनी है। यह जर्मनी की मर्सिडीज-बेंज, अमेरिकी की कोका-कोला, जापान की वाहन कंपनी होंडा और यामाहा तथा सऊदी अरामको से भी इस सूची में ऊपर है।

फ़ोर्ब्स के मुताबिक शीर्ष 100 कंपनियों में रिलायंस के अलावा कोई भी भारतीय कंपनी नहीं है। एचडीएफसी बैंक 137वें स्थान पर है। बजाज इस रैंकिंग में 173वें, आदित्य बिड़ला ग्रुप 240 वें, लार्सन एंड टुब्रो 354वें, आईसीआईसीआई बैंक 365वें, अडाणी एंटरप्राइजेज 547वें और इंफोसिस 668वें स्थान पर है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...