'पूर्वी' विधानसभा सीट पर उपचुनाव, जीत हासिल की
कविता गर्ग
मुंबई। मुंबई की अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा रमेश लटके ने रविवार को जीत हासिल की। इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था जिसके लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उपचुनाव की दौड़ से अपने उम्मीदवार को हटाए जाने के बाद से यह महज औपचारिकता भर रह गया था। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक तबके के विद्रोह की वजह से जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनावी मुकाबला था।
खास बात ये है कि अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में इस बार शिव सेना की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने जीत हासिल की हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट नोटा को पड़े। कानूनी लड़ाई के बाद दिवंगत रमेश लटके (Ramesh Latke) की पत्नी ऋतुजा लटके ने नामांकन दाखिल किया था। हालांकि उनकी जीत पहले ही तय मानी जा रही थी, क्योंकि इस उपचुनाव में किसी भी बड़े दल ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था।
ऋतुजा लटके को कांग्रेस और एनसीपी ने अपना समर्थन दिया हुआ था। जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा था। अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में तकरीबन 33 फीसदी वोटिंग हुई थी। शुरुआत में बीजेपी (BJP) और एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से मुरजी पटेल शुरुआत में चुनावी मैदान में उतरे तो जरूर थे।