शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-390, (वर्ष-05)

2. शनिवार, नवंबर 5, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:02, सूर्यास्त: 05:36। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

डीएम ने मेले में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

डीएम ने मेले में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

अतुल त्यागी 

हापुड़। हापुड़ की तीर्थ नगरी में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लाखों श्रद्धालुओं ने यहां पड़ाव डाल दिया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों का निरीक्षण दौर जारी है। इसी क्रम में हापुड़ की डीएम मेधा रूपम ने मेले में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

डीएम मेधा रूपम ने कहा कि श्रद्धालु के सैलाब को देखते हुए 40 गोताखोर तैनात किए गए हैं श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने अपील भी की कि लम्पी रोग के चलते मेले में पशुओं को ना लाएं। डीएम ने बताया कि मेले में आने वाले भक्तों के लिए मेय आई हेल्प यू डेस्क भी गठित की गई है। जिलाधिकारी मेधा रुपम के साथ जनपद हापुड़ के एसपी दीपक भूकर, एएसपी मुकेश मिश्र, सीडीओ हापुड़ प्रेरणा सिंह, हापुड़ सदर एसडीम दिग्विजय सिंह, गढ़ मेला अधिकारी विवेक व अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

डेंगू की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में समीक्षा बैठक

डेंगू की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी ने डेंगू की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव कराये जाने के दिए निर्देश

सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिदिन अपने क्षेत्रो में भम्रण कर किए जाने वाले फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव के संबंध में शाम तक फीडबैक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को संगम सभागार में डेंगू की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम को व्यापक एवं सघन रूप से एण्टीलार्वा एवं फागिंग का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि जहां पर भी जल-जमाव है, वहां पर मशीनों को लगाकर तत्काल जल-निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं पर जल निकासी करना सम्भव नहीं है, तो वहां पर सघन एवं नियमित रूप से एण्टीलार्वा का छिड़काव किया जाये। जिलाधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी एवं नगर निगम को प्रतिदिन शाम को फागिंग एवं एण्टीलार्वा के छिड़काव की जीपीएस युक्त फोटो रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने छिड़काव करने वाली टीम को यह भी निर्देशित किया है कि छिड़काव होने वाले स्थानों के कम से कम 10 स्थानीय व्यक्तियों से फीडबैक लेकर एवं उनका हस्ताक्षर कराकर रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करें। उन्होंने नगर निगम में शामिल किए गए नए क्षेत्रों में भी फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव व्यापक स्तर पर कराये जाने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्टेªटों को एण्टलार्वा एवं फागिंग के छिड़काव का नियमित रूप से अनुश्रवण करने एवं कम से कम 10 गलियों में भ्रमण कर वहां के लोगो से छिड़काव के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए क्रास चेकिंग करते हुए प्रत्येक दिन शाम को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराने एवं जहां पर ज्यादा संख्या में लोग बुखार से पीड़ित हो, वहां पर विशेष रूप से छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने बताया कि  आज (गुरूवार) से सुबह एवं शाम दो पालियों में फागिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि फागिंग के लिए 30 अतिरिक्त वाहनों की भी व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, ए0डी0एम0 (वित्त/राजस्व) श्री जगदम्बा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन सहित सभी सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्वास्थ कर्मी उपस्थित रहे।

डीएम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया 

डीएम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया 


जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, एण्टीलार्वा, फागिंग के छिड़काव के कार्य का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने गुरूवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, एण्टीलार्वा, फागिंग के छिड़काव के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अपनी उपस्थिति में सिविल लाइन, चैफटका सहित अन्य क्षेत्रों में फागिंग का कार्य कराया।

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फागिंग का कार्य नियमित रूप से किया जाता रहे।

आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया: डीएम 

आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया: डीएम 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को बगहा मठिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इसे स्मार्ट केंद्र के रूप में विकसित करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त केंद्र को जिलाधिकारी ने गोद लिया है। जिलाधिकारी आज पूर्वाह्न देवरिया सदर ब्लॉक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आंगनबाड़ी केंद्र, बगहा मठिया पहुंचे, जहाँ उन्होंने बच्चों एवं उनके परिजनों से संवाद कर वर्तमान समय में मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। बच्चों के अभिभावकों ने आंगनबाड़ी केंद्र के नियमित रूप से समय से खुलने, पुष्टाहार वितरण तथा इंडोर-आउटडोर गतिविधियों की पुष्टि की।

जिलाधिकारी ने बच्चों को चॉकलेट किताब, स्लेट-चॉक भी वितरित किया। जिले के शीर्षस्थ अधिकारी के हाथों तोहफा पाकर बच्चे एवं उनके अभिभावक काफी खुश दिखे। वर्तमान समय में आंगनबाड़ी केंद्र पर कुल 0-5 आयु वर्ग के कुल 50 बच्चों का पंजीकरण है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 31 बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराने की सीलिंग है। ऐसे में जिलाधिकारी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के माध्यम से शेष 19 बच्चों को भी पुष्टाहार उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया।

जिलाधिकारी ने केन्द्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र प्री स्कूलिंग शिक्षा एवं बच्चों के पोषण स्तर के सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पोषण की सतत निगरानी कराये जाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर दी जाने वाली सुविधायें एवं अन्य सूचनाओं का एक बोर्ड बनाकर लगा दिया जाये, जिससे केन्द्र से सम्बन्धित लाभार्थियों को योजनाओं तथा नियमों की जानकारी हो सके।

जिलाधिकारी ने इसे आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित करने की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा भी की। उन्होंने केन्द्र पर इनवर्टर, स्मार्ट टीवी, आडियो सिस्टम, सोलर पैनल आदि की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट एवं इंटरएक्टिव वीडियो के माध्यम से बच्चों को प्री स्कूलिंग के बुनियादी सबक सिखाये जाने चाहिए।उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का वेबपेज बनाने का भी निर्देश दिया, जिससे इस केंद्र पर होने वाली इनोवेटिव/सांस्कृतिक गतिविधियों से देवरिया के बाहर के लोग भी रूबरू हो तथा इस केंद्र का नाम रोशन हो सके। इस दौरान डीपीओ कृष्णकांत राय, सीडीपीओ दयाराम ग्राम प्रधान बगहा मठिया सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की रैली में फायरिंग, घायल

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की रैली में फायरिंग, घायल 

अखिलेश पांडेय 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है। फायरिंग में खुद इमरान खान भी घायल हो गए। इनके अलावा कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। वहीं, इमरान खान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया जिसमें उनके पैर में गोली लगी है। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है। यह घटना पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास हुई। जियो टीवी के फुटेज के अनुसार 70 वर्षीय खान के दाहिने पैर में गोली लगी है। हमले के समय वह जिस कंटेनर में सवार थे, उससे उतार कर पुलिस उन्हें एक बुलेट प्रूफ वाहन में ले गई।

चैनल के अनुसार एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। शुरु में बताया गया था कि खान सुरक्षित हैं जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि, बाद में पता चला कि खान भी घायल हैं और उनके पैर में गोली लगी है। ऐसी भी खबरें हैं कि खान के करीबी सीनेटर फैसल जावेद भी इस हमले में घायल हुए हैं।

भगोड़े माल्या के वकील ने केस लड़ने से इनकार किया 

भगोड़े माल्या के वकील ने केस लड़ने से इनकार किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को एक जोरदार झटका लगा है। देश छोड़कर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रहने वाले विजय माल्या को भारत लाने की प्रक्रिया कानूनी पचड़ों की वजह से लंबी खिंचती चली जा रही है। भारत के सर्वोच्च अदालत में भी उनके खिलाफ एक मामले पर सुनवाई जारी है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि विजय माल्या के वकील ने उनका केस लड़ने से इनकार कर दिया है। सर्वोच्च अदालत के सामने कहा गया है कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का कोई अता-पता नहीं है। हालत यह है कि उनसे बात भी नहीं की जा सकती। ऐसी स्थिति में उनका केस नहीं लड़ा जा सकता।

बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले के आरोपी हैं विजय माल्या

बता दें कि भारत के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या पर सुप्रीम कोर्ट में देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में करीब 17 बैंकों के कंसोर्टियम से हजारों करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी का मामला चल रहा है। सर्वोच्च अदालत में अधिवक्ता ईसी अग्रवाल बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में विजय माल्या का केस लड़ रहे हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अधिवक्ता ईसी अग्रवावल ने विजय माल्या का केस लड़ने से इनकार कर दिया।

वकील ईसी अग्रवावल ने केस लड़ने से किया इनकार

अधिवक्ता ईसी अग्रवाल ने न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ के सामने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार विजय माल्या ब्रिटेन में हैं, लेकिन वे मुझसे कोई नहीं कर रहे हैं। मेरे पास उनका सिर्फ ई-मेल एड्रेस ही है। उन्होंने पीठ से कहा कि इस ई-मेल के जरिए हम उन्हें ट्रेस करने में सक्षम नहीं हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें अदालत में पेश करने के मामले से मुझे छुट्टी मिल जानी चाहिए।

माल्या को मिल चुकी है चार महीने जेल की सजा

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने अधिवक्ता ईसी अग्रवाल की अपील को स्वीकार करते हुए कहा कि वे कोर्ट रजिस्ट्री में विजय माल्या की ई-मेल आईडी लिखवा दें और उनका पता भी उपलब्ध करा दें। इस मामले में अगली सुनवाई जनवरी 2023 में की जाएगी। साल 2022 की शुरुआत में ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से अदालती आदेश की अवमानना करने के आरोप में विजय माल्या को करीब चार महीने की जेल की सजा दी गई थी। उस समय अदालत ने सरकार को भी निर्देश दिया था कि वह यह सुनिश्चित करे कि विजय माल्या भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। अदालत के आदेश के बावजूद विजय माल्या ने भारत आने की जहमत नहीं उठाई।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...