गुरुवार, 3 नवंबर 2022

डीएम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया 

डीएम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया 


जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, एण्टीलार्वा, फागिंग के छिड़काव के कार्य का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने गुरूवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, एण्टीलार्वा, फागिंग के छिड़काव के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अपनी उपस्थिति में सिविल लाइन, चैफटका सहित अन्य क्षेत्रों में फागिंग का कार्य कराया।

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फागिंग का कार्य नियमित रूप से किया जाता रहे।

आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया: डीएम 

आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया: डीएम 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को बगहा मठिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इसे स्मार्ट केंद्र के रूप में विकसित करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त केंद्र को जिलाधिकारी ने गोद लिया है। जिलाधिकारी आज पूर्वाह्न देवरिया सदर ब्लॉक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आंगनबाड़ी केंद्र, बगहा मठिया पहुंचे, जहाँ उन्होंने बच्चों एवं उनके परिजनों से संवाद कर वर्तमान समय में मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। बच्चों के अभिभावकों ने आंगनबाड़ी केंद्र के नियमित रूप से समय से खुलने, पुष्टाहार वितरण तथा इंडोर-आउटडोर गतिविधियों की पुष्टि की।

जिलाधिकारी ने बच्चों को चॉकलेट किताब, स्लेट-चॉक भी वितरित किया। जिले के शीर्षस्थ अधिकारी के हाथों तोहफा पाकर बच्चे एवं उनके अभिभावक काफी खुश दिखे। वर्तमान समय में आंगनबाड़ी केंद्र पर कुल 0-5 आयु वर्ग के कुल 50 बच्चों का पंजीकरण है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 31 बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराने की सीलिंग है। ऐसे में जिलाधिकारी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के माध्यम से शेष 19 बच्चों को भी पुष्टाहार उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया।

जिलाधिकारी ने केन्द्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र प्री स्कूलिंग शिक्षा एवं बच्चों के पोषण स्तर के सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पोषण की सतत निगरानी कराये जाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर दी जाने वाली सुविधायें एवं अन्य सूचनाओं का एक बोर्ड बनाकर लगा दिया जाये, जिससे केन्द्र से सम्बन्धित लाभार्थियों को योजनाओं तथा नियमों की जानकारी हो सके।

जिलाधिकारी ने इसे आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित करने की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा भी की। उन्होंने केन्द्र पर इनवर्टर, स्मार्ट टीवी, आडियो सिस्टम, सोलर पैनल आदि की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट एवं इंटरएक्टिव वीडियो के माध्यम से बच्चों को प्री स्कूलिंग के बुनियादी सबक सिखाये जाने चाहिए।उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का वेबपेज बनाने का भी निर्देश दिया, जिससे इस केंद्र पर होने वाली इनोवेटिव/सांस्कृतिक गतिविधियों से देवरिया के बाहर के लोग भी रूबरू हो तथा इस केंद्र का नाम रोशन हो सके। इस दौरान डीपीओ कृष्णकांत राय, सीडीपीओ दयाराम ग्राम प्रधान बगहा मठिया सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की रैली में फायरिंग, घायल

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की रैली में फायरिंग, घायल 

अखिलेश पांडेय 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है। फायरिंग में खुद इमरान खान भी घायल हो गए। इनके अलावा कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। वहीं, इमरान खान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया जिसमें उनके पैर में गोली लगी है। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है। यह घटना पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास हुई। जियो टीवी के फुटेज के अनुसार 70 वर्षीय खान के दाहिने पैर में गोली लगी है। हमले के समय वह जिस कंटेनर में सवार थे, उससे उतार कर पुलिस उन्हें एक बुलेट प्रूफ वाहन में ले गई।

चैनल के अनुसार एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। शुरु में बताया गया था कि खान सुरक्षित हैं जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि, बाद में पता चला कि खान भी घायल हैं और उनके पैर में गोली लगी है। ऐसी भी खबरें हैं कि खान के करीबी सीनेटर फैसल जावेद भी इस हमले में घायल हुए हैं।

भगोड़े माल्या के वकील ने केस लड़ने से इनकार किया 

भगोड़े माल्या के वकील ने केस लड़ने से इनकार किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को एक जोरदार झटका लगा है। देश छोड़कर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रहने वाले विजय माल्या को भारत लाने की प्रक्रिया कानूनी पचड़ों की वजह से लंबी खिंचती चली जा रही है। भारत के सर्वोच्च अदालत में भी उनके खिलाफ एक मामले पर सुनवाई जारी है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि विजय माल्या के वकील ने उनका केस लड़ने से इनकार कर दिया है। सर्वोच्च अदालत के सामने कहा गया है कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का कोई अता-पता नहीं है। हालत यह है कि उनसे बात भी नहीं की जा सकती। ऐसी स्थिति में उनका केस नहीं लड़ा जा सकता।

बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले के आरोपी हैं विजय माल्या

बता दें कि भारत के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या पर सुप्रीम कोर्ट में देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में करीब 17 बैंकों के कंसोर्टियम से हजारों करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी का मामला चल रहा है। सर्वोच्च अदालत में अधिवक्ता ईसी अग्रवाल बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में विजय माल्या का केस लड़ रहे हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अधिवक्ता ईसी अग्रवावल ने विजय माल्या का केस लड़ने से इनकार कर दिया।

वकील ईसी अग्रवावल ने केस लड़ने से किया इनकार

अधिवक्ता ईसी अग्रवाल ने न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ के सामने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार विजय माल्या ब्रिटेन में हैं, लेकिन वे मुझसे कोई नहीं कर रहे हैं। मेरे पास उनका सिर्फ ई-मेल एड्रेस ही है। उन्होंने पीठ से कहा कि इस ई-मेल के जरिए हम उन्हें ट्रेस करने में सक्षम नहीं हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें अदालत में पेश करने के मामले से मुझे छुट्टी मिल जानी चाहिए।

माल्या को मिल चुकी है चार महीने जेल की सजा

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने अधिवक्ता ईसी अग्रवाल की अपील को स्वीकार करते हुए कहा कि वे कोर्ट रजिस्ट्री में विजय माल्या की ई-मेल आईडी लिखवा दें और उनका पता भी उपलब्ध करा दें। इस मामले में अगली सुनवाई जनवरी 2023 में की जाएगी। साल 2022 की शुरुआत में ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से अदालती आदेश की अवमानना करने के आरोप में विजय माल्या को करीब चार महीने की जेल की सजा दी गई थी। उस समय अदालत ने सरकार को भी निर्देश दिया था कि वह यह सुनिश्चित करे कि विजय माल्या भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। अदालत के आदेश के बावजूद विजय माल्या ने भारत आने की जहमत नहीं उठाई।

20 रणनीतिक अनुसंधान परियोजनाओं को मंजूरी

20 रणनीतिक अनुसंधान परियोजनाओं को मंजूरी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कपड़ा मंत्रालय ने एग्रो-टेक्सटाइल, स्पेशियलिटी फाइबर, स्मार्ट टेक्सटाइल, एक्टिव-वियर टेक्सटाइल, रणनीतिक एप्लीकेशन क्षेत्र, रक्षात्मक परिधान और खेल परिधान की लगभग 74 करोड़ रुपये की 20 रणनीतिक अनुसंधान परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में एक नवंबर, 2022 को दी गई। ये सभी रणनीतिक अनुसंधान परियोजनायें प्रमुख कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन’ के दायरे में आती हैं।

इनमें 20 अनुसंधान परियोजनायें, पांच स्पेशियलिटी फाइबर परियोजनायें, छह एग्री-टेक्सटाइल परियोजनायें, स्मार्ट टेक्सटाइल से दो, रक्षात्मक परिधान से दो, जियो-टेक्सटाइल से दो, एक्टिव-वीयर से एक, रणनीतिक एप्लीकेशन क्षेत्र से एक और खेल परिधान से एक परियोजना शामिल है।  गोयल ने विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में तकनीकी टेक्सटाइल से जुड़ी जानकारी दी। अग्रणी भारतीय संस्थान, जैसे आईआईटी, सरकारी संगठन, अनुसंधान संगठन, जाने-माने उद्योगपति और अन्य लोगों ने सत्र में हिस्सा लिया। इसी सत्र में भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिये जरूरी परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। इस तरह आत्मनिर्भर भारत और खासतौर से जियो-टेक, औद्योगिक और रक्षात्मक, कृषि तथा अवसंरचना विकास की दिशा में पहलकदमी की गई।

जाने-माने वैज्ञानिकों और तकनीक विशेषज्ञों को सम्बोधित करते हुये पीयूष गोयल ने कहा, “भारत में तकनीकी टेक्सटाइल के क्षेत्र में विकास तथा अनुसंधान के लिये उद्योग तथा अकादमिक जगत का जुड़ाव जरूरी है। अकादमीशियनों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के साथ साझा समझ विकसित करना समय की जरूरत है।”  पीयूष गोयल ने प्रौद्योगिकी के योगदान तथा भारत के तकनीकी टेक्सटाइल के भावी विकास में विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और अकादमीशियनों के महत्त्व को रेखांकित किया।

भारत में स्पेशियलिटी फाइबर के भरपूर इस्तेमाल के बावजूद प्रौद्योगिकी का स्वदेशीकरण आज भी प्रमुख चुनौती बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके लिये उद्योग और अकादमिक जगत की सहयोगी पहलकदमी जरूरी है।  गोयल ने जोर देते हुये कहा कि मशीनों और उपकरणों के स्वदेशीकरण की बहुत जरूरत है, ताकि तकनीकी टेक्सटाइल सेक्टर विश्व मंच पर अपने कदम मजबूती से जमा सके। अनुसंधान एवं विकास दिशा-निर्देशों की समीक्षा तथा एनटीटीएम के तहत समर्पित स्वदेशी मशीनरी व उपकरण विकास दिशा-निर्देश तैयार करने पर भी चर्चा की गई।

तकनीकी टेक्सटाइल में नवाचार तथा शोध इको-प्रणाली को बढ़ावा देने के लिये एनटीटीएम ने क्रमशः 50 लाख और 100 लाख रुपये कीमत की परियोजनाओं का खाका बनाने था प्रोटोटाइप तैयार करने को समर्थन देने का निर्णय किया है। इनमें इस बात की समुचित क्षमता है कि ये इन्हें वाणिज्यिक उत्पादों और प्रौद्यगिकियों में बदल सकें।

12 मई को रिलीज होगी ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ 

12 मई को रिलीज होगी ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ 

कविता गर्ग 

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा और सैम ह्यूगन की हॉलीवुड फिल्म ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ अब 12 मई, 2023 को रिलीज होगी। सोनी पिक्चर्स इंडिया ने गुरूवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म की पटकथा जिम स्ट्रॉस ने लिखी है और उन्होंने ही इसका निर्देशन किया है। इस अमेरिकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म की रिलीज़ में पहले भी कईं बार देरी हो चुकी है। पूर्व में यह 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी।

सोनी पिक्चर्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज की तारीख की जानकारी दी। स्टूडियो ने एक ट्वीट में कहा कि यह तारीख है। प्रियंका चोपड़ा, सैम ह्यूगन, सेलीन डियोन अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सेलीन डायोन इसमें नया संगीत पेश कर रही है।

प्रियंका की फिल्म 2016 में रिलीज हुई जर्मन फिल्म एसएमएस फर डिच का रीमेक है। डियोन भी इस फिल्म में अभिनय करेंगी और दोनों मुख्य किरदारों को प्यार में पड़ने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। फिल्म ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ का निर्माण स्क्रीन जेम्स ने किया है।

'व्हाट्सएप' ने कई नए फीचर्स का ऐलान किया

'व्हाट्सएप' ने कई नए फीचर्स का ऐलान किया

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। मेटा के स्वामित्व वाले मेसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सएप ने गुरुवार को कई नए फीचर्स का ऐलान किया। प्लैटफॉर्म कम्युनिटीज़, इन-चैट पोल, 32 लोगों की वीडियो कॉलिंग और अधिकतम 1024 यूज़र्स वाले ग्रुप्स सहित कई फीचर्स शुरू कर रहा है। व्हाट्सएप ने कहा, इन फीचर्स का इस्तेमाल…किसी भी ग्रुप में किया जा सकता है…लेकिन ये कम्युनिटीज़ के लिए ज़्यादा मददगार साबित होंगे।

व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। व्हाट्सएप के इस नए फीचर का नाम Communities है। वॉट्सऐप कम्यूनिटीज के ग्लोबल रोलआउट का ऐलान मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने किया। यह आने वाले कुछ महीनों में व्हाट्सएप के सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। व्हाट्सएप कम्यूनिटीज की मदद से यूजर एक साथ कई सारे ग्रुप्स से कनेक्ट हो सकते हैं। इसके अलावा भी वॉट्सऐप में आज तीन और नए फीचर्स की एंट्री हुई है। अब यूजर एक साथ 32 लोगों से वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे। वहीं, अब ग्रुप में 1024 यूजर्स के साथ चैटिंग की जा सकती है। साथ ही कंपनी ने वॉट्सऐप में पोल क्रिएट करने वाले फीचर को भी रिलीज कर दिया है। 

व्हाट्सएप के अनुसार कम्यूनिटीज का सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को होगा जो आपस में गहरा संबंध रखते हैं। स्कूल और इससे जुड़े बिजनेस इसका एक शानदार उदाहरण हैं। इनमें कई सारी चीजें कॉमन होती हैं। व्हाट्सएप के नए फीचर से इन्हें अपनी बातचीत ऑर्गनाइज़ करने के लिए ज़्यादा टूल्स मिलेंगे। स्कूली बच्चों के पेरेंट्स, लोकल क्लब और यहाँ तक कि छोटे वर्कप्लेस भी अपनी बातचीत और हर दिन के कामों के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। इन ग्रुप्स को अपनी प्राइवेसी सुरक्षित रखने के लिए ऐसे तरीकों की ज़रूरत होती है, जो सोशल मीडिया से अलग हों। खास बात है कि व्हाट्सएप कम्यूनिटीज की चैट्स को सेफ रखने के लिए आने वाले दिनों में कई और अपडेट लाएगा।

कम्युनिटीज़ बनाने और उसे मैनेज करने की ज़िम्मेदारी एडमिन की होगी। एडमिट यह चुन सकेंगे कि कौन से ग्रुप्स कम्युनिटी का हिस्सा होंगे और कौन नहीं। इसके लिए वे नए ग्रुप्स बना सकते हैं या पहले से मौजूद ग्रुप्स को आपस में लिंक भी कर सकते हैं। एडमिन के पासे किसी ग्रुप या मेंबर को हटाने की भी ताकत होगी। इसके अलावा ग्रुप एडमिन आपत्तिजनक चैट्स और मीडिया को सभी सभी मेंबर्स के लिए डिलीट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप में आज तीन और नए फीचर की एंट्री हुई है। इनमें इन-चैट पोल क्रिएट करने के अलावा, 32 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग और 1024 यूजर्स के साथ ग्रुप चैट करना शामिल है। इमोजी रिएक्शन, लार्ज फाइल शेयरिंग और ऐडमिन डिलीट जैसे खास फीचर्स को भी अब किसी भी ग्रुप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, ये सब टूल्स यूजर्स को कम्यूनिटीज में ज्यादा काम आएंगे।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...