एक्ट्रेस हिना ने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई
कविता गर्ग
मुंबई। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह हर दिन अपनी तस्वीरें को शेयर कर फैंस का ध्यान खींच ही लेती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर से सभी के दिलों की धड़कन तेज कर दी है। हिना ने फिर से अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है, जिसपर से नजरें हटाना बेहद मुश्किल है।
हिना खान ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि वो ब्लू बैकलेस ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं। हिना खान का ये कातिल अंदाज फैंस को घायल कर रहा है। आप देख सकते हैं कि हिना खान ने बालों को खुला रखा है जो कि कर्ली नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने सिल्वर कलर के इयररिंग्स पहने हैं। इसी के साथ उनका मेकअप भी कमाल का लग रहा है।
इन तस्वीरों में हिना खान करोड़ों दिलों को घायल करती नजर आ रहीं हैं। हिना का ये लुक इंटरनेट पर आते ही छा गया है। तस्वीरों में एक्ट्रेस अलग-अलग किलर पोज देती दिखाई दे रही हैं। हिना खान ने फिंगर में रिंग्स पहनी हैं और दीवार के पास खड़े होकर पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस का ये कातिल लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस लुक में एक्ट्रेस हमेशा की तरह काफी हॉट दिख रही हैं। इन तस्वीरों फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
एक्ट्रेस हिना खान इंडियन और वेस्टर्न हर लुक में एक दम परफेक्ट लगती हैं और उन्हें देखकर नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हैं जब एक्ट्रेस की फोटोज इंटरनेट पर आग लगा रही हैं, वो हर लुक में कहर बरपाती हैं।