सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

यशदेव व सरिता को पौधा भेंट कर सम्मानित किया

यशदेव व सरिता को पौधा भेंट कर सम्मानित किया


प्रमुख समाजसेवी एवं लेखक डॉक्टर यशदेव आर्य का क्षेत्र के गाँव शबगा पहुँचने पर आँखें के पर्यावरण संरक्षक ने पौधा भेंट कर किया सम्मानित

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

छपरौली। रोहतक से पाणिनि व्याकरण मीमांसा के लेखक एवं प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर यशदेव आर्य एवं उनकी पत्नी डॉक्टर सरिता आर्य को शबगा पहुँचने पर सामाजिक संस्था आँखें के पर्यावरण संरक्षक समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय एवं रोहित कुमार ने पौधा भेंट कर सम्मानित किया। पर्यावरण पर शोध पेपर प्रकाशित करने वाले डॉक्टर यशदेव आर्य सामाजिक संस्था आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क के पौधा रोपण अभियान से प्रेरित होकर आँखें के पर्यावरण संरक्षकों से पौधा रोपण अभियान पर समीक्षा करने पहुँचे थे।

डॉक्टर यशदेव आर्य ने कहा कि आँखें द्वारा चलाये जा रहे पौधा रोपण अभियान का चरण विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार उन्हें अत्यन्त प्रभावित करता है। उन्होंने कहा वेदों में पर्यावरण शुद्धि की ऋचाओं का उल्लेख है। वेदों का अनुसरण प्रदुषित पर्यावरण को शुद्ध करता है। पर्यावरण शुद्धि के लिए यज्ञ और पौधा रोपण वेदों द्वारा प्रमाणित सबसे सरल उपाय है। इस अवसर पर गुरूकुल कुरुक्षेत्र के मुख्य संरक्षक डॉक्टर संजीव आर्य, रोहित कुमार, प्रधानाचार्य सुनील कुमार आर्य, समाजसेवी रविकुमार एडवोकेट, मास्टर राकेश सरोहा, शिवा आर्य आदि उपस्थित रहे।

स्वर्गीय गांधी की पुण्यतिथि, पटेल की जयंती मनाई 

स्वर्गीय गांधी की पुण्यतिथि, पटेल की जयंती मनाई 


शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई ओर सरदार वल्लभभाई जी की जयंती मनाई: दीपक सैनी 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के केंप कार्यालय पर जनपद के कांग्रेसियों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि व देश के पहले गृह मंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। कांग्रेसियों ने दोनों नेताओं को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी सुरुवात से ही स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हुई थी उन्होंने बचपन में ही बाल चरखा संघ की स्थापना की तथा असहयोग आंदोलन मे सहयोग के लिए बच्चों की सहायता से वानर सेना का 1930 मे गठन किया। 1947  मे उन्हें जेल में भी डाल दिया गया तथा गांधी जी के मार्ग दर्शन में उन्होंने दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य भी किया।

अपने शासन काल में इंदिरा गांधी जी ने देश में सेनिक शक्ति का विस्तार किया तथा पाकिस्तान से बंगलादेश के रूप में नये देश का निर्माण कराया।इंदिरा गांधी जी को आयरन लेडी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को लोह पुरुष के नाम से याद किया जाता है। किसान परिवार में जन्मे पटेल अपनी कूटनीतिक क्षमताओं के लिए याद किये जाते हैं।आजाद भारत को एक जुट करने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है।

एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान उन्हें अपनी पत्नी के निधन की खबर मिली लेकिन इस दौरान सरदार पटेल ने बहस जारी रखी और मुकदमा जीत गये तथा बाद मे पत्नी के देहांत की सूचना सबको दी। कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा जी ने समुचे विश्व में अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया।अन्हे विभिन्न देशों से अनेकों डिग्रियाँ उपहार स्वरूप प्राप्त हुई। श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने देश के दुश्मन पाकिस्तान के दो  हिस्से कराने का काम किया। इंदिरा गांधी जी ने कहा था कि मेरे खून का एक एक कतरा देश को मजबूत करेगा और अखण्ड भारत को जीवित रखेगा। देश की उन्नति के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। सरदार पटेल ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखण्ड भारत के निर्माण में सहयोग किया। जिनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए देश युगों युगों तक याद करेगा। 

दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज गोतम कांग्रेस शहर अध्यक्ष शामली विश्वनाथ शास्त्री वरिष्ठ कांग्रेसी, प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष, शैखरपाल प्रदेश महासचिव, रामदेव शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी, बिजेंद्र वर्मा जिला उपाध्यक्ष, अश्वनी शर्मा प्रदेश महासचिव, सुरेन्द्र सरोहा, रमेश मराठा नगर उपाध्यक्ष, धीरज उपाध्याय, अरविंद झझोट जिला सचिव, रिजवान जिलाध्यक्ष सेवादल, महाबीर सैनी, टोनी गिरी, संदीप शर्मा, जिला राजेंद्र गोल्डी जिला उपाध्यक्ष, युवा सचिव राहुल शर्मा, जिला सचिव रामशरन नामदेव। शहीद अली, बिजेंद्र सैनी, प्रमोद कश्यप, अरुण जैन, सुशील शर्मा आदि शामिल हुए।

पूर्व प्रधानमंत्री गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पण, श्रद्धांजलि 

पूर्व प्रधानमंत्री गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पण, श्रद्धांजलि 


कांग्रेसियों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की 37वी पुण्यतिथि मनाई

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आनंद भवन पर एकत्रित होकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि इंदिरा जी ने विश्व में अपना लोहा मनवाया था। उनका नाम आयरन लेडी के नाम से पूरे विश्व में जाना गया इंदिरा जी ने अपना पूरा जीवन देश की एकता अखंडता के लिए समर्पित कर दिया और देश के लिए अपनी जानकी कुर्बानी दे दी।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से मौजूद प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन, शेखर बहुगुणा, रघुनाथ द्विवेदी, इरशाद उल्ला,राजकुमार सिंह रज्जू, विनय पांडे, अब्दुल कलाम आजाद, अजेंद्र गौड़, जावेद उर्फी, रविंद्र सिंह,अतुल श्रीवस्तवा, लाल बाबू साहू, राकेश श्रीवास्तव,रचना पांडेय,रिजवाना बेगम, अब्दुल शकूर, प्रदीप नारायण, अभिनव पांडेय, राज बहादुर गुप्ता, सचिन पांडेय, आशा देवी, शीला रावत आदि लोग मौजुद है।

डीएम ने 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शपथ दिलाई 

डीएम ने 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शपथ दिलाई 


जिलाधिकारी ने भारत रत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने सोमवार को संगम सभागार में भारत रत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने संगम सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। ‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूगा।

मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्षिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।’’ इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम सिटी श्री मदन कुमार सहित समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

डीएम ने सचल पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

डीएम ने सचल पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया


संगम नगरी प्रयागराज पहुंची गंगा पुस्तक परिक्रमा

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में सचल पुस्तक प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारम्भ

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में सचल पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मां गंगा के महत्व के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने की इस अनूठी पहल की सराहना की। यह प्रदर्शनी 31 अक्टूबर से 02 नवंबर तक प्रयागराज के विभिन्न विद्यालयों, विश्वविद्यालयों व अन्य महत्त्वपूरर्ण स्थानों का दौरा करेगी। सभी को पढ़ने के लिए पुस्तकों का खजाना उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त छात्रों और युवाओं को हमारे जीवन पर मां गंगा के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलुओं के बारे में भी जागरूक करेगी।

देश में मां गंगा के सांस्कृतिक महत्व और इसके संरक्षण की आवश्यकता पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए न्यास पर्यावरणविदों, आध्यात्मिक विभूतियों और शिक्षाविदों को भी आमंत्रित कर इस यात्रा में जोड़ रहा है जिससे लोगों में अपनी इस पवित्र नदी के संमृद्ध इतिहास के सम्बन्ध में अधिकाधिक जागृति हो। गंगा पुस्तक प्रदर्शनी प्रयागराज से आगे बढ़कर मिर्जापुर, वाराणसी, छपरा, पटना, बेगूसराय, सुल्तानगंज, भागलपुर, साहिबगंज, बहरामपुर, कोलकाता से होकर 22 दिसंबर, 2022 को हल्दिया में अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

इस पुस्तक प्रदर्शनी में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू में विभिन्न आयु वर्ग हेतु पुस्तकों के अलावा मां गंगा और भारतीय नदियों और जल निकायों के आस पास विकसित पारिस्थितिकी तंत्र पर पुस्तकें प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। गंगा पुस्तक परिक्रमा किताबों की दुनिया के माध्यम से गंगा की साहित्यिक विरासत से जुड़ने की इच्छा रखने वाले हर व्यक्ति के लिए आकर्षण के केंद्र है।

पटेल को प्रण-प्राण से समर्पित रहने वाला योद्धा बताया

पटेल को प्रण-प्राण से समर्पित रहने वाला योद्धा बताया


देश मे एकता अखण्डता और सभी के लिए प्रण प्राण से समर्पित रहने वाले योद्धा थे, लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल: (इफ्तेखार हुसैन)

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी की ओर से ज़िला कचहरी मे बड़ी संख्या मे जुटे सपाईयों व अधिवक्ताओं ने निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व निर्वतमान महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के नेतृत्व मे लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें एक आदर्श पुरुष और देश की एकता व अखण्डता के साथ सभी के लिए प्रण-प्राण से समर्पित रहने वाला योद्धा बताया। इफ्तेखार हुसैन ने कहा, कि देश की सरकारों को अगर सच्ची भावना से आम जनमानस के लिए कार्य करने की योजना पर अमल करना है, तो सरदार पटेल के इतिहास को पढ़े और उस पर चलें।

तभी लौहपुरुष को सच्ची लगन से याद करना सार्थक होगा, अन्यथा सिर्फ जयंती पर पुष्प चढ़ाने से न तो देश आगे बढेगा और न ही समाज। रवीन्द्र यादव ने दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते लौहपुरुष की संज्ञा से नवाज़े गए बल्लभ भाई पटेल के आदर्शवादी किरदार को अपने मन और मस्तिष्क मे समाने और उस पर चलने का नौजवान पीढी से आह्वान किया।

कार्यक्रम मे इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,लल्लन सिंह पटेल, बृजेश यादव ,सुशील यादव ,बिट्टू भारतीया ,कौशलेश सिंह ,प्रमोद सिंह नीरज ,वरुण सिंह ,मंगल सिंह यादव, आशीष पाण्डेय ,अमित श्रीवास्तव ,जिज्ञांशू यादव ,जयभारत यादव ,अभिजीत राय आदि के साथ बड़ी संख्या मे अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

जयंती: पीएम मोदी ने 'राष्ट्रीय एकता' की शपथ दिलाई

जयंती: पीएम मोदी ने 'राष्ट्रीय एकता' की शपथ दिलाई

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सरदार पटेल की 147वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। एक तरफ पीएम मोदी सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 को गुजरात के केवड़िया में पहुंचे और एकता दिवस परेड में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। यहां पीएम ने कहा कि दुख की घड़ी में देश एकजुट दिखाई देता है। सरकारी योजनाओं की बात करते हुए कहा कि एकता का संदेश देते हुए ये योजनाएं देश के कोने-कोने में पहुंच रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे‌। यहां उन्होंने भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और जल चढ़ाकर उनको नमन किया। प्रधानमंत्री इसके बाद केवड़िया परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड कार्यक्रम में शामिल हुए। कई राज्यों की पुलिस फोर्स के जवानों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर परेड निकाली, जिसका पीएम मोदी ने निरीक्षण किया। पीएम मोदी ने ‘आरंभ 2022’ में प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए की।

‘सरदार वल्लभभाई पटेल जैसा नेतृत्व नही होता तो क्या होता’

पीएम मोदी ने कहा, "साल 2022 में राष्‍ट्रीय एकता दिवस को बहुत विशेष अवसर के रूप में मैं देख रहा हूं। यह वह साल है जब हमने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। हम नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अगर भारत के पास सरदार पटेल जैसा नेतृत्व न होता तो क्या होता? अगर 550 से ज्यादा रियासतें एकजुट न हुई होती तो क्या होता? हमारे ज्यादातर राजा रजवाड़े त्याग की पराकाष्ठा न दिखाते, तो आज हम जैसा भारत देख रहे हैं हम उसकी कल्पना न कर पाते‌। ये कार्य सरदार पटेल ने ही सिद्ध किए हैं।''

पीएम मोदी ने कहा कि अतीत की तरह ही भारत के उत्थान से परेशान होने वाली ताकतें आज भी मौजूद हैं। जातियों के नाम हमें लड़ाने के लिए तरह तरह के नरेटिव गढ़े जाते हैं। इतिहास को भी ऐसे पेश किया जाता हैं कि जिससे देश जुड़े नहीं और दूर हो जाएं। कई बार ये ताकत गुलामी की मानसिकता के रूप में हमारे अंदर घर कर जाती है। कई बार ये तुष्टिकरण के रूप में, कभी परिवारवाद के रूप में, कभी लालच और भ्रष्टाचार के रूप में दरवाजे तक दस्तक दे देती है। जो देश को बांटती और कमजोर करती है।

गौरतलब है कि साल 2018 में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के निर्माण के बाद से, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उत्सव को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे आयोजनों के समान ही लाकर खड़ा कर दिया है‌। राष्ट्रीय एकता दिवस, हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाया जाता है। इस दिन ‘रन फॉर यूनिटी’ यानी एक मैराथन कार्यक्रम आयोजित करने की भी प्रथा रही है।

अमित शाह ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी

इस मौके पर दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा वो कई अन्य कार्यक्रमों भी शिरकत करेंगे‌। इस दौड़ में अलग-अलग वर्गो के हजारों लोग शामिल हुए। वहीं अमित शाह पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे सरदार पटेल स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे‌।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...