स्वर्गीय गांधी की पुण्यतिथि, पटेल की जयंती मनाई
शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई ओर सरदार वल्लभभाई जी की जयंती मनाई: दीपक सैनी
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के केंप कार्यालय पर जनपद के कांग्रेसियों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि व देश के पहले गृह मंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। कांग्रेसियों ने दोनों नेताओं को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी सुरुवात से ही स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हुई थी उन्होंने बचपन में ही बाल चरखा संघ की स्थापना की तथा असहयोग आंदोलन मे सहयोग के लिए बच्चों की सहायता से वानर सेना का 1930 मे गठन किया। 1947 मे उन्हें जेल में भी डाल दिया गया तथा गांधी जी के मार्ग दर्शन में उन्होंने दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य भी किया।
अपने शासन काल में इंदिरा गांधी जी ने देश में सेनिक शक्ति का विस्तार किया तथा पाकिस्तान से बंगलादेश के रूप में नये देश का निर्माण कराया।इंदिरा गांधी जी को आयरन लेडी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को लोह पुरुष के नाम से याद किया जाता है। किसान परिवार में जन्मे पटेल अपनी कूटनीतिक क्षमताओं के लिए याद किये जाते हैं।आजाद भारत को एक जुट करने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है।
एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान उन्हें अपनी पत्नी के निधन की खबर मिली लेकिन इस दौरान सरदार पटेल ने बहस जारी रखी और मुकदमा जीत गये तथा बाद मे पत्नी के देहांत की सूचना सबको दी। कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा जी ने समुचे विश्व में अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया।अन्हे विभिन्न देशों से अनेकों डिग्रियाँ उपहार स्वरूप प्राप्त हुई। श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने देश के दुश्मन पाकिस्तान के दो हिस्से कराने का काम किया। इंदिरा गांधी जी ने कहा था कि मेरे खून का एक एक कतरा देश को मजबूत करेगा और अखण्ड भारत को जीवित रखेगा। देश की उन्नति के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। सरदार पटेल ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखण्ड भारत के निर्माण में सहयोग किया। जिनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए देश युगों युगों तक याद करेगा।
दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज गोतम कांग्रेस शहर अध्यक्ष शामली विश्वनाथ शास्त्री वरिष्ठ कांग्रेसी, प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष, शैखरपाल प्रदेश महासचिव, रामदेव शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी, बिजेंद्र वर्मा जिला उपाध्यक्ष, अश्वनी शर्मा प्रदेश महासचिव, सुरेन्द्र सरोहा, रमेश मराठा नगर उपाध्यक्ष, धीरज उपाध्याय, अरविंद झझोट जिला सचिव, रिजवान जिलाध्यक्ष सेवादल, महाबीर सैनी, टोनी गिरी, संदीप शर्मा, जिला राजेंद्र गोल्डी जिला उपाध्यक्ष, युवा सचिव राहुल शर्मा, जिला सचिव रामशरन नामदेव। शहीद अली, बिजेंद्र सैनी, प्रमोद कश्यप, अरुण जैन, सुशील शर्मा आदि शामिल हुए।