गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022

चुनाव: आप ने उम्मीदवारों की छठवीं सूची जारी की

चुनाव: आप ने उम्मीदवारों की छठवीं सूची जारी की

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों में आप ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठवीं सूची जारी कर दी है। छठवीं सूची में 20 लोगों को जगह मिली है। अब तक आप 73 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। बता दें, आम आदमी पार्टी ने वलसाड से राजू मार्चा, डांग से सुनीत गमित, संतरामपुर से पर्वत बगोडिया, मंजालपुर से विरल पंचाल और दाहोद से दिनेश मुनिया को छठवीं सूची में जगह दी है।

वैशाली की खुदकुशी का मामला, मुख्य आरोपी अरेस्ट 

वैशाली की खुदकुशी का मामला, मुख्य आरोपी अरेस्ट 

मनोज सिंह ठाकुर/कविता गर्ग 

इंदौर/मुंबई। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की कथित खुदकुशी के मामलें में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को पत्रकारों से कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही वह जिस मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहा था उन्हें भी जब्त कर लिया गया है। इससे पहले, इंदौर पुलिस आयुक्त ने ठक्कर (29) को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा के बारे में जानकारी देने वाले को पांच-पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। दंपति के नाम से लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी इंदौर में ठक्कर (29) के पड़ोस में रहते थे। उन्होंने पहले बताया था कि ‘ससुराल सिमर का’ जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिका से मशहूर हुईं ठक्कर इंदौर के साईं बाग कॉलोनी में अपने घर पर पंखे में लगे फंदे से लटकी मिली थी। मौके से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला था जिसमें ठक्कर ने राहुल नवलानी पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था।

तेजाजी नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आर डी कानवा ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम दंपति की तलाश कर रही थी और एक टीम राहुल नवलानी को गिरफ्तार करने में सफल रही। राहुल इंदौर से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के तहत उससे पूछताछ की जा रही है। क्या राहुल की पत्नी को भी पकड़ा गया है, इस सवाल पर कानवा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

राज्य के गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पास से जब्त किए गए गैजेट्स से डाटा हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि डाटा का विश्लेषण किया जाएगा और इसके बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि ठक्कर के परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल नवलानी उसे तब से परेशान कर रहा था जब से उसे वैशाली की शादी की योजना के बारे में पता चला। पुलिस ने कहा कि आरोपी दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वैज्ञानिकों ने नई 'पीईटी' स्कैन तकनीक विकसित की

वैज्ञानिकों ने नई 'पीईटी' स्कैन तकनीक विकसित की

अखिलेश पांडेय 

वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिकों ने एक नई ‘पोजीट्रॉन इमिशन टोमोग्राफी’ (पीईटी) स्कैन तकनीक विकसित की है, जिसकी मदद से अलजाइमर की बीमारी के शुरुआती संकेतों का पता लगाया जा सकता है। शुरुआती संकेतों का पता लगने से बीमारी का सही समय पर पता लगाना संभव हो सकेगा। इस तकनीक में ‘18एफ-एसएमबीटी-1’ नामक एक रासायनिक यौगिक एजेंट शामिल है, जो लोगों में ‘मोनोएमाइन ऑक्सीडेज-बी’ (एमएओ-बी) एन्जाइम के उच्च स्तर की उपस्थिति का पता लगा सकता है, जोकि अलजाइमर रोग का सबसे शुरुआती संकेत है।

यह रोग में सूजन की भूमिका की बेहतर समझ में मददगार साबित हो सकता है। इस शुरुआती संकेत से रोग का जल्द पता चलने के बाद सही समय पर क्लीनिकल हस्तक्षेप किया जा सकता है। 18एफ-एसएमबीटी-1 एजेंट एमएओ-बी एन्जाइम के मद्देनजर बेहद चयनात्मक है जो प्रतिक्रियाशील एस्ट्रोसाइट्स कोशिकाओं से जुड़ाव को तेज कर देता है।

अमेरिका के पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में अध्ययन के प्रमुख लेखक विक्टर वी. ने कहा, ‘यह बढ़ा हुआ जुड़ाव बताता है कि अल्जाइमर रोग में प्रतिक्रियाशील एस्ट्रोग्लियोसिस का पता लगाने के लिए 18एफ-एसएमबीटी-1 एजेंट को एक संकेतक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।’

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने अध्यादेश लाने का फैसला किया

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने अध्यादेश लाने का फैसला किया 

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। कर्नाटक मंत्रिमंडल ने राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के आरक्षण को बढ़ाने के लिए एक अध्यादेश लाने का बृहस्पतिवार को फैसला किया। मंत्रिमंडल ने आठ अक्टूबर को एससी/एसटी कोटा बढ़ाने के लिए अपनी औपचारिक मंजूरी दे दी थी। राज्यपाल की मंजूरी के बाद अध्यादेश जारी होने पर एससी के लिए आरक्षण 15 से बढ़कर 17 प्रतिशत और एसटी के लिए तीन से बढ़कर सात प्रतिशत हो जाएगा।

हालांकि, इससे कर्नाटक में आरक्षण की सीमा 56 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी जो कि इंदिरा साहनी के फैसले में उच्चतम न्यायालय द्वारा तय की गई 50 प्रतिशत सीमा से ऊपर है। इसलिए सरकार आने वाले दिनों में इसे कानूनी संरक्षण देने के लिए संविधान की 9वीं अनुसूची के तहत कोटा वृद्धि लाने की सिफारिश करेगी। कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री जे. सी. मधुस्वामी ने मंत्रिमंडल की बैठक यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एससी/एसटी आरक्षण बढ़ाने के फैसले के बाद हमने मंत्रिमंडल के समक्ष इस आशय संबंधी एक विधेयक पेश किया और इसे राज्यपाल के पास अध्यादेश जारी करने के लिए भेजने का फैसला किया गया।’’ सरकार ने पूर्व में कोटा बढ़ाने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी करने का फैसला किया था।

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘‘हमने पहले महसूस किया था कि कार्यकारी निर्णय पर्याप्त होगा, लेकिन बाद में लगा कि अगर अदालत में इस पर सवाल उठाया जाता है तो इससे समस्याएं पैदा हो सकती हैं, इसलिए हमने अध्यादेश लाने का फैसला किया है।’’ मधुस्वामी ने कहा कि अध्यादेश संविधान के विभिन्न वर्गों का हवाला देते हुए एक विस्तृत नोट के साथ आरक्षण में बढ़ोतरी को सही ठहराता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बात पर जोर दिया है कि पहले कर्नाटक में अनुसूचित जाति के तहत केवल छह जातियां थीं, जिनमें अब 103 जातियां, घुमंतू और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को जोड़ा गया है, इसलिए जनसंख्या में भारी वृद्धि हुई है, और जैसा कि संविधान पर्याप्त प्रतिनिधित्व के लिए कहता है, हमें एससी के लिए लगभग 17 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय करना होगा।’’

उन्होंने कहा कि इसी तरह, नायका और नायक जैसे विभिन्न समुदायों को एसटी में शामिल करने के बाद उनकी आबादी में भारी वृद्धि हुई है, और चूंकि वे लगभग सात प्रतिशत हैं, इसलिए उनके आरक्षण में वृद्धि की गई है। एससी/एसटी कोटा बढ़ाने का निर्णय कर्नाटक उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच. एन. नागमोहन दास की अध्यक्षता में एक आयोग की सिफारिश के अनुरूप है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-376, (वर्ष-05)

2. शुक्रवार, अक्टूबर 21, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:18, सूर्यास्त: 06:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक 

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जवाहर नवोदय विद्यालय में पठन-पाठन के बारे में छात्रों से जानकारी लेते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के कार्यालय कक्ष, लाइब्रेरी, रसोई घर व अभिलेखों का जांच पड़ताल किया। जिलाधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं से विज्ञान के प्रश्न पूछे गए, छात्रों द्वारा सही जवाब बताने पर उन्होंने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए खूब मेहनत से पढ़ लिख कर एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने प्रयोगशाला व म्यूजियम में लगे छात्र-छात्राओं द्वारा बने बनाए गए विज्ञान व नवाचार के विभिन्न मॉडलों को देखा और उनकी प्रतिभा व मेधा को सराहा।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्ध समिति सम्बन्धित बैठक में प्राचार्य श्री सीएम सिंह ने जिलाधिकारी सहित सभी सदस्यों को विद्यालय का संक्षिप्त परिचय देते हुए विद्यालय की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा म्युजिक उपकरणों के साथ सुमधुर ध्वनि में सरस्वती वंदना,स्वागत गान, लोकगीत गाया गया,तथा छात्राओं द्वारा राजस्थान की प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया जिसकी जिलाधिकारी ने मुक्त कण्ठ से प्रसंसा करते हुए उन्हें प्रेरित किया।

प्रबंध समिति बैठक की कार्यसूची में परिसर से पानी निकासी के लिए नाली का आबाध प्रवाह, सर्दियों में छात्र छात्राओं को गुनगुने पानी से स्नान करने हेतु सोलर हीटर की आवश्यकता, ओपन जिम, विद्यालय प्रवेश द्वार एवं शेष परिसर की सुरक्षा के लिए 4 होमगार्ड की नियुक्ति, कूड़े का नगर पालिका द्वारा निस्तारण, स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक या दो बार शिविर का आयोजन व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, आपदा /आकस्मिक दुर्घटनाओं के समय किये जाने वाले बचाव कार्य एवं दायित्वपूर्ण व्यवहार के संदर्भ में प्रशिक्षित कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है और वह राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ।प्रत्येक छात्र छात्राओं को मेहनत व लगन से पढ़ते हुए,शिक्षकों के द्वारा बताए गए पथ पर आगे बढ़ते हुए, अपने देश के विकास में अपनी महती भूमिका को अदा करना है। जिलाधिकारी ने एक अभिभावक सदस्य की भॉति जवाहर नवोदय विद्यालय में समुचित संसाधनों एवं व्यवस्था के साथ गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के प्रति गम्भीरता पूर्वक प्रयास के साथ विद्यालय प्राचार्य व प्रबन्ध समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि आप लोग विद्यालय के विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य करें। प्रशासन इसके प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।

बैठक में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक,प्रभारी डीआइओएस विजय यादव, डाइट प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य श्री प्रेम प्रकाश सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। ‌

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...