बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए खड़गे, पराजित किया

नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए खड़गे, पराजित किया 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को नए अध्यक्ष निर्वाचित हो गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया। खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं अपने साथी शशि थरूर को बधाई देना चाहता हूं। मैं उनसे मिला और चर्चा की है कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सोनिया गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके नेतृत्व में हमने केंद्र में दो बार अपनी सरकार बनाई। आजादी के 75 सालों में कांग्रेस ने इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया और संविधान की रक्षा की है। आज लोकतंत्र खतरे में हैं और संविधान पर हमले हो रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने आंतरिक चुनाव लोकतंत्र को मजबूत किया है।

“फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा”
उन्होंने कहा कि आज महंगाई आसमान पर है। सरकार द्वारा देश में नफरत फैलाई जा रही है। इसके खिलाफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। देश उनके संघर्ष के साथ है। उन्होंने मुझसे बात कर बधाई दी और कहा कि मैं कांग्रेस के सिपाही के तौर पर काम करता रहूंगा। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस में सब बराबर हैं। हम सभी को पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह काम करना है, पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता है। हमें साम्प्रदायिकता की आड़ में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करने वाली फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।

कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार लोकतंत्र को मजबूत किया, संविधान की रक्षा की। मैं सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा है। सरकार देश में नफरत फैला रही है। पूरा देश राहुल गांधी के संघर्ष से जुड़ रहा है।

केंद्र पर साधा निशाना
केंद्र पर हमला बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में बैठी सरकार केवल बड़ी बातें करती है। खोखला चना, बाजे घना। देश को तानाशाही की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता। सबको सड़क से संसद तक लड़ना होगा। गरीब परिवार में जन्में एक कार्यकर्ता को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।

26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे खड़गे
बता दें कि, बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे जारी हुए हैं। इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि शशि थरूर को महज 1072 वोट मिले हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे।

'एमएसएमई' संवर्धन परिषद का अध्यक्ष बनें मुथुरमन

'एमएसएमई' संवर्धन परिषद का अध्यक्ष बनें मुथुरमन

विमलेश यादव 

चेन्नई। तमिलनाडु के डॉ. ई. मुथुरमन को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) संवर्धन परिषद का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले मुथिरमन परिषद के उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थे। परिषद में उनके सक्रिय योगदान के मद्देनजर अब उन्हें एमएसएमई संवर्धन परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बुधवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश के. जी. बालकृष्णन ने नयी दिल्ली में मुथुरमन को नियुक्ति-पत्र सौंपा। मदुरै निवासी मुथुरमन ने अमेरिका के प्रसिद्ध विजडम यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई की है और केंद्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों में शामिल रहे हैं।

कोरोना महामारी के दौरान उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले मुथुरमन की सराहना की थी। मुथुरमन ने पहले स्टेट वेयरहाउस, तेलंगाना राज्य के निदेशक, भारतीय खाद्य निगम की सलाहकार समिति के सदस्य और भारतीय मानक ब्यूरो के गवर्निंग काउंसिल सदस्य के रूप में कार्य किया है।

सिन्हा ने ‘कुमाऊं साहित्य महोत्सव’ का उद्घाटन किया 

सिन्हा ने ‘कुमाऊं साहित्य महोत्सव’ का उद्घाटन किया 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को ‘कुमाऊं साहित्य महोत्सव’ का उद्घाटन करते हुए कहा है कि यह उत्सव देश के प्रसिद्ध लेखकों, कवियों, विचारकों को कला, संस्कृति और साहित्य का जश्न मनाने के लिए एक साथ लाता है तथा लोगों को नए विचारों एवं दृष्टिकोणों का पता लगाने का अवसर प्रदान करता है। सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर समृद्ध साहित्यिक परंपरा का घर है, जो सदियों से चली आ रही है और ज्ञान की हमारी तलाश जारी है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक पुनर्जागरण देख रहा है। सिन्हा ने आज कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कुमाऊं साहित्य महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह उत्सव देश के प्रसिद्ध लेखकों, कवियों, विचारकों को कला, संस्कृति और साहित्य का जश्न मनाने के लिए एक साथ लाता है और लोगों को नए विचारों और दृष्टिकोणों का पता लगाने का अवसर प्रदान करता है।

जम्मू-कश्मीर समृद्ध साहित्यिक परंपरा का घर है, जो कई सदियों से चली आ रही है और ज्ञान की हमारी खोज जारी है। उपराज्यपाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में, जम्मू-कश्मीर की संस्कृति, कला, साहित्य, सिनेमा और संगीत को पुनर्जीवित करने और बढ़ावा देने के लिए पिछले दो वर्षों से समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं।

संस्कृति को जीवन का एक तरीका और लोगों की आकांक्षाओं और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन को प्रतिबिंबित करने वाला दर्पण बताते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि कला, विरासत स्थलों आदि के रखरखाव और प्रचार में स्थानीय कलाकारों और लोगों को हितधारकों के रूप में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध लेखकों और विचारकों के योगदान को याद करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि हमारे महान राष्ट्र का सांस्कृतिक लोकाचार अनादि काल से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि कहानी कहने से लेकर शास्त्रीय भारतीय संगीत तक, जम्मू कश्मीर विभिन्न रचनात्मक माध्यमों की भूमि है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के श्रद्धेय लेखकों ने भारत के सांस्कृतिक इतिहास को समृद्ध किया है। उन्होंने कहा,“मुझे विश्वास है कि अतीत समृद्ध था और लेखकों की नई पीढ़ी इसे और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगी।” उपराज्यपाल ने कश्मीरी, पहाड़ी, गोजरी, डोगरी, पंजाबी सहित स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने के प्रयासों पर भी बात की।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के प्रतिभाशाली युवा लेखकों की क्षमता का दोहन करने के लिए सही मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले साल शुरू की गई जम्मू और कश्मीर की फिल्म नीति का जिक्र करते हुए, उपराज्यपाल ने कहा कि इस नीति ने यूटी के सुरम्य स्थानों में फिल्मों की शूटिंग की सुविधा प्रदान की है और बॉलीवुड का 70-80 के दशक का स्वर्ण युग वापसी कर रहा है।

प्रशासन ने शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर में सिनेमा हॉल शुरू कर दिए हैं और हर जिले में सिनेमा हॉल शुरू करने के प्रयास जारी हैं। इस साल सितंबर तक रिकॉर्ड 1.60 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए थे, जो अपने आप में एक जीवंत जम्मू कश्मीर का प्रमाण है। लेखक और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ विवेक देवरॉय ने कश्मीर की साहित्यिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत पर बात की।

उन्होंने कश्मीर और शारदा पीठ कनेक्शन पर भी प्रकाश डाला। वयोवृद्ध फिल्म निर्माता श्री राहुल रवैल ने कश्मीर में फिल्म निर्माण के गौरवशाली दिनों को देखने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कुमाऊं साहित्य महोत्सव की सह-संस्थापक आशा बत्रा ने कहा कि हमें कुमाऊं साहित्य महोत्सव के कश्मीर संस्करण का आयोजन करते हुए खुशी हो रही है।

उन्होंने उत्सव को समर्थन देने के लिए केंद्र शासित प्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त किया। कश्मीर के यमबरज़ल एप्लाइड रिसर्च इंस्टीट्यूट के संस्थापक अरहान बागती ने अपने स्वागत भाषण में उत्सव के पीछे के उद्देश्यों और दृष्टि पर प्रकाश डाला।

जम्मू-कश्मीर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं

जम्मू-कश्मीर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, क्योंकि हर दिन निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। महबूबा ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि चाहे कश्मीरी पंडित पूरन भट की हत्या हो या उत्तर प्रदेश के श्रमिकों की या इमरान गनई की हत्या, जिसे पुलिस ने आतंकवादी करार दिया था, पीडीपी इन हर हत्या की निंदा करती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी के नाम पर इमरान गनई को पकड़ा गया और बाद में पुलिस ने कहा कि एक आतंकवादी ठिकाने पर छापेमारी के दौरान उसे एक अन्य आतंकवादी ने मार डाला। इस दौरान उन्होंने इमरान की हत्या मामले की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप हैं कि इस तरह की हत्याएं ‘पकड़ो और मारो’ की नीति के तहत की गई हैं।

उन्होंने कहा, “पंजाब में उथल-पुथल के दौरान भी इसी तरह की नीति का इस्तेमाल किया गया था और इस तरह की हत्याओं के आरोप लगे थे, क्योंकि युवाओं को उठाया जा रहा था और बाद में मार दिया जाता था। इस तरह की हत्याओं की गहन जांच होनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “हमें डर है कि स्थिति और खराब हो सकती है और जम्मू-कश्मीर में इस तरह की हत्याएं हो सकती हैं, क्योंकि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखें करीब आ रही हैं तथा भाजपा हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रही है।”

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि कश्मीर में हत्या की घटना आम बात हो गई है। उन्होंने कहा, “संदिग्ध बताकर नागरिकों की हत्याएं कर देना कश्मीर में आम बात बन गई हैं। इमरान गनई को पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर हिरासत में एक अन्य आतंकवादी द्वारा कथित तौर पर मार दिया गया।”

नए उप संस्करण 'बीएफ -7' को संशोधित किया

नए उप संस्करण 'बीएफ -7' को संशोधित किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सुख ने मन की कोविड-19 के नए उप संस्करण 'बीएफ -7' को संशोधित किया। समीक्षा बैठक में मंत्री आयोग के स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं। ओमिर्रोक्रोन का नया संस्करण बी एफफ़-7 फ़ास्ट -7 फ़ास्ट फ़ास्ट देश में चल रहे हैं और मौसम पर चलने वाला है। बैठक में मौसम के लिए कहा गया है। इस स्थिति को देखते हुए मौसम की स्थिति को प्रभावित करते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 का स्वर्ग जाने के लिए इस स्थिति की जानकारी होनी चाहिए। ये समान श्रेणी की श्रेणी में आते हैं और समीक्षा करते हैं। इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए। रक्षा मंत्रालय 26 हजार 449 हो सकता है। यह समझौता का 0.06 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत।

राहत: अंसारी के एमएलए बेटे की गिरफ्तारी पर रोक

राहत: अंसारी के एमएलए बेटे की गिरफ्तारी पर रोक

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए बाहुबली नेता एवं माफिया मुख्तार अंसारी के एमएलए बेटे को अंतरिम राहत देते हुए आर्म्स एक्ट के मामलें में उसकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेशों में उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता एवं कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के भगोड़ा घोषित किए गए एमएलए बेटे अब्बास अंसारी को अंतरिम राहत दे दी गई है।

उच्चतम न्यायालय ने सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तारी पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से विधायक अब्बास अंसारी को 4 हफ्ते की अंतिम राहत दी गई है। उल्लेखनीय है कि इसी साल की 14 जुलाई को निचली अदालत द्वारा एमएलए के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। इस मामले में एमएलए को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के पिता का अंतिम संस्कार 

पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के पिता का अंतिम संस्कार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे एवं हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन के पिता का निधन हो गया है। उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर के पिता के आकस्मिक निधन से प्रशंसक शोक में डूब गए हैं। बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे पूर्व क्रिकेटर पिता के निधन की खबर सुनते ही अपने घर वापस लौट गए हैं। 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं हैदराबाद क्रिकेट संघ के मौजूदा अध्यक्ष पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन के पिता मोहम्मद अजीजुद्दीन का मंगलवार की देर रात निधन हो गया है। 93 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर के पिता उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। परिजनों की ओर से बताया गया है कि बीती रात बीमारियों के कारण अजीजुद्दीन का निधन हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 91वीं वार्षिक आम बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन अपने पिता के निधन की खबर सुनते ही घर वापस लौट गए हैं। बुधवार को पूर्व क्रिकेटर के पिता का अंतिम संस्कार किया गया है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...