मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-374, (वर्ष-05)

2. बुधवार, अक्टूबर 19, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:18, सूर्यास्त: 06:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

चंद्रचूड़ को देश का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया 

चंद्रचूड़ को देश का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को देश का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। 9 नवंबर से पद संभालने वाले जस्टिस चंद्रचूड़ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक होगा। वह जस्टिस यूयू ललित का स्थान लेंगे, जो 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके कहा कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने डॉ. न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ को 9 नवंबर, 2022 से भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। किरेन रिजिजू ने 9 नवंबर को औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ को अपनी शुभकामनाएं दी।

जस्टिस चंद्रचूड़ का करियर
मई 2016 में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के जज का पदभार संभाला था। उनते पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी देश के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। वाईवी चंद्रचूड़ के नाम पर सबसे लंबे समय तक सीजेआई रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वह 1978 से 1985 तक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे थे।

11 नवंबर 1959 को जन्‍मे न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा सिटिंग जज हैं। उन्‍होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB) की है। 1998 में उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया गया था। वह इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कई बड़े मामलों में जज रहे चुके हैं, जिसमें सबरीमाला, समलैंगिकता, आधार और अयोध्या से जुड़े मामले शामिल हैं।

6 नवंबर को लोनी में जयंत का आगमन: रणनीति

6 नवंबर को लोनी में जयंत का आगमन: रणनीति 


लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने लगाई जन चौपाल, जनता की सुनी समस्याएं

अश्वनी उपाध्याय 

लोनी/गाजियाबाद। जनता के बीच पहुंचे पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने लगाई जन चौपाल के कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों के दूारा धामा का फूल-माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया। मनोज धामा ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं, वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर  2 की जनता के बीच पहुंचे तथा लगाई जन चौपाल लोगों से साझा की अपने मन की बात तथा वर्तमान समय मे लोनी में चल रही राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर चर्चा की तथा आने वाले 6 नवंबर को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क किया।

इस अवसर पर मनोज धामा ने लोनी की जनता के बीच अपने 5 साल के कार्यकाल व रंजीता धामा के वर्तमान कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए आने वाले निकाय चुनाव मे साथ खडे होने की अपील की। साथ ही मनोज धामा ने कहा, कि जिस प्रकार से राजनीतिक षड्यंत्र करते हुए लोनी में एक जन प्रतिनिधि ने हमारे परिवार को निशाना बनाकर हमारे परिवार पर साथियों पर मुकदमे लगवाएं है। बहुत ही निंदनीय है। सारी लोनी की जनता सच्चाई से वाकिफ है, मेरी धर्मपत्नी को आप लोगों ने जिस प्रकार से विधानसभा मे निर्दलीय प्रत्याशी होते हुए भी इतना प्यार व वोट दिया। मै लोनी की जनता का आभारी हूं। जो हमारे परिवार की तरह हमेशा स्थिति-परिस्थिति में साथ खडे रहते हैं।

मनोज धामा ने सभी लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि लोनी की जनता को बता देना चाहता हूं कि इस बार हम एक नई पार्टी व नए निशान के साथ चुनावी समर मे होंगें, जैसा भी आदेश हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का हमारे लिए होगा, हम उसका सम्मान करेंगे। आने वाले 6 नंवबर को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी हम सभी के बीच लोनी मे रहेंगे, मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं। आप सभी लोनी मे होने वाली ऐतिहासिक सभा का हिस्सा बने तथा लोनी मे इतिहास बदलने का काम करे।

इस अवसर पर सभासद सतपाल शर्मा, सभासद अनिल, विकास जावला, मदन पांचाल, विक्रम सिंह, सुरेंद्र चौधरी, विनोद कुमार, राजवीर तोमर ,यशपाल पांचाल, कुंदन झा, राजपाल राणा सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी की महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।

हैवेल्स इलेक्ट्रिकल का फीता काटकर उद्घाटन किया

हैवेल्स इलेक्ट्रिकल का फीता काटकर उद्घाटन किया


भाजपा नेता ने किया हैवेल्स मेगा मार्ट का उदघाटन

एक ही छत के नीचे मिलेंगे हैवेल्स के सभी सामान

अश्वनी उपाध्याय 

लोनी/गाजियाबाद। सोमवार को भाजपा नेता ईश्वर मावी ने बंथला चिरोड़ी रोड पर नमित मावी के हैवेल्स इलेक्ट्रिकल मल्टी ब्रांड मेगा मार्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया।उदघाटन समारोह में पहुंचने पर भाजपा नेता ईश्वर मावी व हैवेल्स कंपनी के एजीएम जतिन चंदवानी का मास्टर अतर सिंह मावी और ज़िले नंबरदार ने पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हेवल्स कंपनी के एजीएम जतिन चंदवानी ने बताया कि यहां कंपनी के सभी उत्पाद मिलेंगे।इस अवसर पर हैवल्स मेगा मार्ट के मालिक नमित मावी ने कहा कि 17 से 31 अक्टूबर तक उदघाटन ऑफर के तहत सभी उत्पादों पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उद्घाटन समारोह में मास्टर अतर सिंह मावी, जीतराम मावी, प्रधान बिजेंद्र मावी, धर्मेंद्र मावी, मुनीराम मावी, वीरेंद्र प्रधान, ज़िले नंबरदार, सागर लोहिया, सुरेंद्र मावी, डाक्टर हरिओम, भीम सिंह मावी, अशोक भाटी, अमित धामा, राजकुमार राणा, रवि मावी व आकाश मुखिया सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे 'पीएम'

90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे 'पीएम'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी। इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इन प्रतिनिधियों में सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

महासभा, इंटरपोल का सर्वोच्च शासी निकाय है और साल में इसकी एक बार बैठक होती है। इस बैठक में इंटरपोल के कामकाज की समीक्षा की जाती है और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाते हैं। बैठक में वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। पीएमओ ने कहा कि भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 25 सालों के अंतराल के बाद हो रही है। पिछली बार भारत में यह महासभा 1997 में हुई थी। भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस बार की महासभा का आयोजन नयी दिल्ली में करने का विशेष मौका दिया गया है।

पीएमओ ने कहा कि यह आयोजन भारत की कानून और व्यवस्था के तंत्र से दुनिया को अवगत कराने का एक अवसर है। महासभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और उसके महासचिव महासचिव जुर्गन स्टॉक भी मौजूद रहेंगे।

विभिन्न बातों के बारे में आंकड़ा जुटाएगी सरकार 

विभिन्न बातों के बारे में आंकड़ा जुटाएगी सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सरकार भू स्थानिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सम्पूर्ण गंगा घाटी का मानचित्र तैयार करने और जल स्तर सहित विभिन्न बातों के बारे में एकीकृत आंकड़ा जुटाएगी। साथ ही सरकार इस उद्देश्य के लिये ‘जियो-गंगा पोर्टल’ तैयार करेगी। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मिशन की कार्यकारी समिति की 45वीं बैठक में देहरादून स्थित भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान के ‘जियो गंगा : गंगा नदी का अंतरिक्ष आधारित मानचित्रीकरण एवं निगरानी’ विषय पर शोध प्रस्ताव को पिछले महीने अनुमति दी गई। उन्होंने बताया कि बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद कार्यकारी समिति ने प्रस्ताव को अनुमति प्रदान कर दी जिस पर 4.83 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इसे 36 महीने में पूरा किया जाएगा।

दस्तावेज के अनुसार, इसके तहत भू स्थानिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सम्पूर्ण गंगा घाटी का मानचित्र तैयार करने, जल गुणवत्ता की निगरानी तथा नदी के जल स्तर एवं ठोस कचरे के ढ़ेर, बाढ़ के खतरों से जुड़े संभाव्य इलाकों का एकीकृत आंकड़ा तैयार किया जायेगा। साथ ही जलमल संवर्द्धन संयंत्र एवं घाटों की स्थिति, भूमि उपयोग एवं मिट्टी से जुड़े आंकड़ों एवं जल संसाधन से जुड़ी परियोजनाओं के आंकड़े भी जुटाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके योजना के तहत जियो-गंगा पोर्टल तैयार किया जाएगा, जिसमें गंगा घाटी में जल मौसम विज्ञान का विश्लेषण करने एवं मानदंडों से जुड़ा डाटाबेस शामिल होगा।

इसके अलावा मिट्टी के सतह की नमी, घाटों, एसटीपी (जल-मल शोधन संयंत्र) एवं नालों के प्रवाह तथा ठोस कचरा से जुड़े स्थलों आदि का आंकड़ा भी होगा। अधिकारी ने कहा कि इसमें चुनिंदा स्थलों के लिये उच्च क्षमता का रिमोट सेंसिंग डाटा का उपयोग किया जायेगा। साथ ही जल गुणवत्ता मूल्यांकन एवं ठोस कचरा स्थलों के प्रबंधन के लिये मोबाइल मैंपिंग समाधान एवं एप को भी जोड़ा जाएगा।

डीएम ने एसडीएम व तहसीलदारों का तबादला किया 

डीएम ने एसडीएम व तहसीलदारों का तबादला किया 

संदीप मिश्र 

उन्नाव। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अफसरों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए अंगद के पैर की तरह जमे बैठे एसडीएम एवं तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डायरेक्ट आईएएस को एसडीएम सदर की कमान सौंपते हुए कई उप जिलाधिकारियों को सर्किल से हटाकर न्यायिक में तैनाती दी है। जिलाधिकारी ने तबादले का आदेश करते हुए उसका तत्काल प्रभाव से पालन करने की हिदायत भी दी है।

जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे की ओर से रविवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत पिछले काफी समय से एक ही तहसील में अपना कब्जा जमाए बैठे तहसीलदार से लेकर कई एसडीएम तक तबादले कर दिए है। जिलाधिकारी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक एसडीएम सदर अमित शुक्ला को अब तहसील हसनगंज में उप जिला अधिकारी के पद पर भेजा गया है। उन्नाव की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डायरेक्ट आईएएस नूपुर गोयल अब एसडीएम सदर बनाई गई हैं।

एसडीएम हसनगंज रहे देवेंद्र प्रताप सिंह को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय उन्नाव का पदभार सौंपा गया है। एसडीएम सफीपुर शिवेंद्र कुमार का उपजिलाधिकारी न्यायिक उन्नाव के पद पर तबादला किया गया है। लंबे समय से पुरवा में एसडीएम नियुक्त चल रहे अजीत जायसवाल को अब यहां से हटाकर सफीपुर एसडीएम बनाया गया है। नवागत डिप्टी कलेक्टर अतुल कुमार को एसडीएम पुरवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम रणवीर सिंह को एसडीएम बीघापुर न्यायिक भेजा गया है।

उप जिलाधिकारी रामदेव निषाद को एसडीएम हसनगंज न्यायिक नियुक्त किया गया है। एसडीएम न्यायिक पूर्वा को अभिलेख अधिकारी उन्नाव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम रामसकल मौर्य को विशेष भूमि आध्यापित अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार विराग करवरिया को तहसील पुरवा से हटाकर अब सदर तहसील में भेजा गया है। नायब तहसीलदार पूर्वा अमृतलाल को पूर्वा तहसीलदार पुरवा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार शुक्ला को अब नायब तहसीलदार हसनगंज नियुक्त किया गया है।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...