सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

हैवेल्स इलेक्ट्रिकल का फीता काटकर उद्घाटन किया

हैवेल्स इलेक्ट्रिकल का फीता काटकर उद्घाटन किया


भाजपा नेता ने किया हैवेल्स मेगा मार्ट का उदघाटन

एक ही छत के नीचे मिलेंगे हैवेल्स के सभी सामान

अश्वनी उपाध्याय 

लोनी/गाजियाबाद। सोमवार को भाजपा नेता ईश्वर मावी ने बंथला चिरोड़ी रोड पर नमित मावी के हैवेल्स इलेक्ट्रिकल मल्टी ब्रांड मेगा मार्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया।उदघाटन समारोह में पहुंचने पर भाजपा नेता ईश्वर मावी व हैवेल्स कंपनी के एजीएम जतिन चंदवानी का मास्टर अतर सिंह मावी और ज़िले नंबरदार ने पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हेवल्स कंपनी के एजीएम जतिन चंदवानी ने बताया कि यहां कंपनी के सभी उत्पाद मिलेंगे।इस अवसर पर हैवल्स मेगा मार्ट के मालिक नमित मावी ने कहा कि 17 से 31 अक्टूबर तक उदघाटन ऑफर के तहत सभी उत्पादों पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उद्घाटन समारोह में मास्टर अतर सिंह मावी, जीतराम मावी, प्रधान बिजेंद्र मावी, धर्मेंद्र मावी, मुनीराम मावी, वीरेंद्र प्रधान, ज़िले नंबरदार, सागर लोहिया, सुरेंद्र मावी, डाक्टर हरिओम, भीम सिंह मावी, अशोक भाटी, अमित धामा, राजकुमार राणा, रवि मावी व आकाश मुखिया सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे 'पीएम'

90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे 'पीएम'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी। इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इन प्रतिनिधियों में सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

महासभा, इंटरपोल का सर्वोच्च शासी निकाय है और साल में इसकी एक बार बैठक होती है। इस बैठक में इंटरपोल के कामकाज की समीक्षा की जाती है और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाते हैं। बैठक में वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। पीएमओ ने कहा कि भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 25 सालों के अंतराल के बाद हो रही है। पिछली बार भारत में यह महासभा 1997 में हुई थी। भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस बार की महासभा का आयोजन नयी दिल्ली में करने का विशेष मौका दिया गया है।

पीएमओ ने कहा कि यह आयोजन भारत की कानून और व्यवस्था के तंत्र से दुनिया को अवगत कराने का एक अवसर है। महासभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और उसके महासचिव महासचिव जुर्गन स्टॉक भी मौजूद रहेंगे।

विभिन्न बातों के बारे में आंकड़ा जुटाएगी सरकार 

विभिन्न बातों के बारे में आंकड़ा जुटाएगी सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सरकार भू स्थानिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सम्पूर्ण गंगा घाटी का मानचित्र तैयार करने और जल स्तर सहित विभिन्न बातों के बारे में एकीकृत आंकड़ा जुटाएगी। साथ ही सरकार इस उद्देश्य के लिये ‘जियो-गंगा पोर्टल’ तैयार करेगी। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मिशन की कार्यकारी समिति की 45वीं बैठक में देहरादून स्थित भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान के ‘जियो गंगा : गंगा नदी का अंतरिक्ष आधारित मानचित्रीकरण एवं निगरानी’ विषय पर शोध प्रस्ताव को पिछले महीने अनुमति दी गई। उन्होंने बताया कि बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद कार्यकारी समिति ने प्रस्ताव को अनुमति प्रदान कर दी जिस पर 4.83 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इसे 36 महीने में पूरा किया जाएगा।

दस्तावेज के अनुसार, इसके तहत भू स्थानिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सम्पूर्ण गंगा घाटी का मानचित्र तैयार करने, जल गुणवत्ता की निगरानी तथा नदी के जल स्तर एवं ठोस कचरे के ढ़ेर, बाढ़ के खतरों से जुड़े संभाव्य इलाकों का एकीकृत आंकड़ा तैयार किया जायेगा। साथ ही जलमल संवर्द्धन संयंत्र एवं घाटों की स्थिति, भूमि उपयोग एवं मिट्टी से जुड़े आंकड़ों एवं जल संसाधन से जुड़ी परियोजनाओं के आंकड़े भी जुटाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके योजना के तहत जियो-गंगा पोर्टल तैयार किया जाएगा, जिसमें गंगा घाटी में जल मौसम विज्ञान का विश्लेषण करने एवं मानदंडों से जुड़ा डाटाबेस शामिल होगा।

इसके अलावा मिट्टी के सतह की नमी, घाटों, एसटीपी (जल-मल शोधन संयंत्र) एवं नालों के प्रवाह तथा ठोस कचरा से जुड़े स्थलों आदि का आंकड़ा भी होगा। अधिकारी ने कहा कि इसमें चुनिंदा स्थलों के लिये उच्च क्षमता का रिमोट सेंसिंग डाटा का उपयोग किया जायेगा। साथ ही जल गुणवत्ता मूल्यांकन एवं ठोस कचरा स्थलों के प्रबंधन के लिये मोबाइल मैंपिंग समाधान एवं एप को भी जोड़ा जाएगा।

डीएम ने एसडीएम व तहसीलदारों का तबादला किया 

डीएम ने एसडीएम व तहसीलदारों का तबादला किया 

संदीप मिश्र 

उन्नाव। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अफसरों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए अंगद के पैर की तरह जमे बैठे एसडीएम एवं तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डायरेक्ट आईएएस को एसडीएम सदर की कमान सौंपते हुए कई उप जिलाधिकारियों को सर्किल से हटाकर न्यायिक में तैनाती दी है। जिलाधिकारी ने तबादले का आदेश करते हुए उसका तत्काल प्रभाव से पालन करने की हिदायत भी दी है।

जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे की ओर से रविवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत पिछले काफी समय से एक ही तहसील में अपना कब्जा जमाए बैठे तहसीलदार से लेकर कई एसडीएम तक तबादले कर दिए है। जिलाधिकारी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक एसडीएम सदर अमित शुक्ला को अब तहसील हसनगंज में उप जिला अधिकारी के पद पर भेजा गया है। उन्नाव की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डायरेक्ट आईएएस नूपुर गोयल अब एसडीएम सदर बनाई गई हैं।

एसडीएम हसनगंज रहे देवेंद्र प्रताप सिंह को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय उन्नाव का पदभार सौंपा गया है। एसडीएम सफीपुर शिवेंद्र कुमार का उपजिलाधिकारी न्यायिक उन्नाव के पद पर तबादला किया गया है। लंबे समय से पुरवा में एसडीएम नियुक्त चल रहे अजीत जायसवाल को अब यहां से हटाकर सफीपुर एसडीएम बनाया गया है। नवागत डिप्टी कलेक्टर अतुल कुमार को एसडीएम पुरवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम रणवीर सिंह को एसडीएम बीघापुर न्यायिक भेजा गया है।

उप जिलाधिकारी रामदेव निषाद को एसडीएम हसनगंज न्यायिक नियुक्त किया गया है। एसडीएम न्यायिक पूर्वा को अभिलेख अधिकारी उन्नाव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम रामसकल मौर्य को विशेष भूमि आध्यापित अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार विराग करवरिया को तहसील पुरवा से हटाकर अब सदर तहसील में भेजा गया है। नायब तहसीलदार पूर्वा अमृतलाल को पूर्वा तहसीलदार पुरवा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार शुक्ला को अब नायब तहसीलदार हसनगंज नियुक्त किया गया है।

अभिनेत्री जान्हवी की फिल्म 'मिली' का ट्रेलर रिलीज 

अभिनेत्री जान्हवी की फिल्म 'मिली' का ट्रेलर रिलीज 

कविता गर्ग 

मुंबई। अभिनेत्री जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म 'मिली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जान्हवी फिल्म मिली में मिली का किरदार निभा रही हैं। मिली में जाह्नवी कपूर, मनोज पाहवा और सनी कौशल भी नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में जाह्नवी कपूर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करती हुई दिख रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत में मिली और उसके पिता के बीच प्यार भरी नोकझोंक दिख रही हैं, लेकिन मिली की हंसती खेलती जिंदगी में उस वक्त नया मोड़ आता है।

जब वह एक अपने काम कर रही जगह पर फंस जाती हैं और वहां बढ़ रही लगातार ठंड के बीच संघर्ष करती हुई दिख रही हैं। 'मिली' वर्ष 2019 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म 'हेलन' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे ओरिजिनल फिल्म के निर्देशिक मुत्थुकुट्टी जेवियर ने ही निर्देशित किया है। मिली का स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने लिखा है। जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 04 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

विरोध-प्रदर्शनों पर टिप्पणी, राष्ट्रपति की आलोचना

विरोध-प्रदर्शनों पर टिप्पणी, राष्ट्रपति की आलोचना

अखिलेश पांडेय 

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में हुए विरोध-प्रदर्शनों पर टिप्पणी के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना की है। जो बाइडेन ने शनिवार को कैलिफोर्निया के इरविन वैली कम्युनिटी कॉलेज में अपने भाषण के दौरान कहा कि वह ईरान में प्रदर्शनों की लहर से स्तब्ध थे। यह देखते हुए कि अमेरिका ईरान की बहादुर महिलाओं के साथ खड़ा है।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के बीच अराजकता और आतंक भड़काने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दोषी ठहराया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान में जारी हिजाब विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन किया। उन्होंने कहा- मैं ईरान में विरोध कर रहे लोगों के साहस से हैरान हूं। अमेरिका, ईरान की बहादुर महिलाओं के साथ खड़ा है। ईरान सरकार को लोगों के मौलिक अधिकारों समझना चाहिए और उनकी रक्षा करनी चाहिए। उन्हें हिंसा खत्म कर देनी चाहिए।

ईरान की समाचार एजेंसी ने कनानी के हवाले से कहा कि ईरान में हुई हाल की घटनाओं के बाद शनिवार को जो बाइडेन ने फिर से अपने बयानों के साथ ईरान में अशांति का समर्थन किया।अधिकारी ने कहा कि तेहरान वाशिंगटन की टिप्पणियों से हैरान नहीं था। हिजाब नहीं पहनने पर विवादास्पद नैतिकता पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद 16 सितंबर को अमिनी की मौत के बाद ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। हिंसक प्रदर्शनों के दौरान चालीस से अधिक लोग मारे गए और सौ अन्य घायल हो गए। तेहरान ने दावा किया कि अशांति को विदेशों से उकसाया गया था।

देवगन ने अपने लुक का नया पोस्टर शेयर किया

देवगन ने अपने लुक का नया पोस्टर शेयर किया

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म 'दृश्यम 2' से अपने लुक का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दृश्यम 2 में अजय देवगन और तब्बू की मुख्य भूमिका है। अजय देवगन ने फिल्म दृश्यम से अपने लुक का एक नया पोस्टर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। अजय देवगन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह एक हाथ में फावड़ा लिए काफी इंटेंस नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कैप्शन दिया "सवाल ये नहीं की आपकी आंखों के सामने क्या है, सवाल ये है कि कि आप देख क्या रहे हैं । दृश्यम 2, 18 नवंबर, 2022 को ओपन । गौरतलब है कि दृश्यम 2 का निर्माण वायाकॉम 18 के साथ टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज ने किया है। इस फिल्म से अभिषेक पाठक बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत कर रहे हैं। यह फिल्म 18 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शामली: 'बाल पथ संचलन' का भव्य आयोजन किया

शामली: 'बाल पथ संचलन' का भव्य आयोजन किया  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। शामली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल पथ संचलन का भव्य...