सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

अभिनेत्री जान्हवी की फिल्म 'मिली' का ट्रेलर रिलीज 

अभिनेत्री जान्हवी की फिल्म 'मिली' का ट्रेलर रिलीज 

कविता गर्ग 

मुंबई। अभिनेत्री जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म 'मिली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जान्हवी फिल्म मिली में मिली का किरदार निभा रही हैं। मिली में जाह्नवी कपूर, मनोज पाहवा और सनी कौशल भी नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में जाह्नवी कपूर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करती हुई दिख रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत में मिली और उसके पिता के बीच प्यार भरी नोकझोंक दिख रही हैं, लेकिन मिली की हंसती खेलती जिंदगी में उस वक्त नया मोड़ आता है।

जब वह एक अपने काम कर रही जगह पर फंस जाती हैं और वहां बढ़ रही लगातार ठंड के बीच संघर्ष करती हुई दिख रही हैं। 'मिली' वर्ष 2019 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म 'हेलन' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे ओरिजिनल फिल्म के निर्देशिक मुत्थुकुट्टी जेवियर ने ही निर्देशित किया है। मिली का स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने लिखा है। जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 04 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

विरोध-प्रदर्शनों पर टिप्पणी, राष्ट्रपति की आलोचना

विरोध-प्रदर्शनों पर टिप्पणी, राष्ट्रपति की आलोचना

अखिलेश पांडेय 

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में हुए विरोध-प्रदर्शनों पर टिप्पणी के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना की है। जो बाइडेन ने शनिवार को कैलिफोर्निया के इरविन वैली कम्युनिटी कॉलेज में अपने भाषण के दौरान कहा कि वह ईरान में प्रदर्शनों की लहर से स्तब्ध थे। यह देखते हुए कि अमेरिका ईरान की बहादुर महिलाओं के साथ खड़ा है।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के बीच अराजकता और आतंक भड़काने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दोषी ठहराया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान में जारी हिजाब विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन किया। उन्होंने कहा- मैं ईरान में विरोध कर रहे लोगों के साहस से हैरान हूं। अमेरिका, ईरान की बहादुर महिलाओं के साथ खड़ा है। ईरान सरकार को लोगों के मौलिक अधिकारों समझना चाहिए और उनकी रक्षा करनी चाहिए। उन्हें हिंसा खत्म कर देनी चाहिए।

ईरान की समाचार एजेंसी ने कनानी के हवाले से कहा कि ईरान में हुई हाल की घटनाओं के बाद शनिवार को जो बाइडेन ने फिर से अपने बयानों के साथ ईरान में अशांति का समर्थन किया।अधिकारी ने कहा कि तेहरान वाशिंगटन की टिप्पणियों से हैरान नहीं था। हिजाब नहीं पहनने पर विवादास्पद नैतिकता पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद 16 सितंबर को अमिनी की मौत के बाद ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। हिंसक प्रदर्शनों के दौरान चालीस से अधिक लोग मारे गए और सौ अन्य घायल हो गए। तेहरान ने दावा किया कि अशांति को विदेशों से उकसाया गया था।

देवगन ने अपने लुक का नया पोस्टर शेयर किया

देवगन ने अपने लुक का नया पोस्टर शेयर किया

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म 'दृश्यम 2' से अपने लुक का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दृश्यम 2 में अजय देवगन और तब्बू की मुख्य भूमिका है। अजय देवगन ने फिल्म दृश्यम से अपने लुक का एक नया पोस्टर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। अजय देवगन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह एक हाथ में फावड़ा लिए काफी इंटेंस नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कैप्शन दिया "सवाल ये नहीं की आपकी आंखों के सामने क्या है, सवाल ये है कि कि आप देख क्या रहे हैं । दृश्यम 2, 18 नवंबर, 2022 को ओपन । गौरतलब है कि दृश्यम 2 का निर्माण वायाकॉम 18 के साथ टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज ने किया है। इस फिल्म से अभिषेक पाठक बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत कर रहे हैं। यह फिल्म 18 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सैकड़ों ट्रैक्टरो व हजारों किसानों के साथ पहुंचे टिकैत 

सैकड़ों ट्रैक्टरो व हजारों किसानों के साथ पहुंचे टिकैत 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत सोमवार को सैकड़ों ट्रैक्टरो तथा हजारों किसानों के काफिले के साथ सिसौली से ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए शामली शुगर मिल परिसर में पहुंचे। इस दौरान प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ चीनी मिलों के अधिकारियो के साथ गन्ना भुगतान को लेकर चौधरी राकेश टिकैत की वार्ता जारी है। सोमवार को सिसौली की पट्टी चौधरान स्थित किसान भवन से भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान टै्रक्टरों पर सवार होकर रवाना हुए। भौराकलां थाने के सामने से किसानों का काफिला गुजरा। टिकैत ने किसानों के बीच कहा कि ट्रैक्टर पर रोक का फैसला गलत है। किसानों के लिए ट्रैक्टर सबसे बड़ा साधन है। युवाओं को अब भविष्य की लड़ाई टै्रक्टर और ट्विटर से लडऩी होगी।

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एक दिन पहले सिसौली में हुई जन कल्याण समिति की पंचायत पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सिसौली में हल्की पंचायत न करें, इससे कस्बे की देशभर में छवि खराब होती है। अपने आवास पर टिकैत ने कहा कि अगर कुछ लोग पंचायत ही करना चाहते हैं तो हमें सूचना दे सकते हैं, पंचायत बड़ी करने में सहयोग किया जाएगा। पंचायतों के जरिए कसबे ने दूर तक पहचान बनाई है।

कस्बे का नाम आते ही लोगों को लगता है कि बड़ी पंचायत हुई होगी, लेकिन कुछ लोग कई बार हल्की पंचायत करते हैँ, जिससे कसबे की छवि खराब हो जाती है। विधानसभा चुनाव से पहले जन कल्याण समिति की पंचायत में तब भाजपा के विधायक उमेश मलिक भी पहुंचे थे। उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने काला तेल भी फेंक दिया था। समिति की यह पंचायत सुर्खियों में रही थी। रविवार को हुई पंचायत में किसान नेता एवं पूर्व विधायक सरदार वीएम सिंह भी शामिल हुए हैं। यह पंचायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कराई गई थी।

गांधी परिवार के साथ अपने रिश्तों को तर्क से परे बताया

गांधी परिवार के साथ अपने रिश्तों को तर्क से परे बताया

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने गांधी परिवार के साथ अपने रिश्तों को तर्क से परे बताया है। हालिया राजनीतिक घटनाक्रम से गांधी परिवार से गहलोत के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहने संबंधी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे और गांधी परिवार से रिश्ते के बारे में मैं यही कहूंगा कि विनोबा भावे ने एक बार कहा था कि उनके और गीता माता के संबंध तर्क से परे हैं… यही रिश्ता मेरा और गांधी परिवार का है… था, है और जिंदगी भर रहेगा।’’

राज्य के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में गहलोत ने कहा, ‘‘19 अक्टूबर के बाद भी मेरे गांधी परिवार से रिश्ते वहीं रहेंगे जो पिछले 50 साल से रहे हैं। ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं।’’ केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग जो सत्ता में आए हैं ये फासीवादी हैं।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ।

इसके परिणाम 19 अक्टूबर को आएंगे और पार्टी को नया अध्यक्ष मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जारी चुनाव के लिए मतदान किया। गहलोत सोमवार को गुजरात जाएंगे जहां उनका दो जनसभाएं संबोधित करने का कार्यक्रम है।

'भाजपा' नेता तिवारी की याचिका खारिज: एससी 

'भाजपा' नेता तिवारी की याचिका खारिज: एससी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनोज तिवारी की दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को सोमवार खारिज कर दिया। दिल्ली उच्च न्यायालय ने तिवारी के खिलाफ एक आपराधिक मानहानि मामले में निचली अदालत के समन को रद्द करने से इनकार किया गया था। न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम की पीठ ने हालांकि उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की याचिका को स्वीकार कर लिया।

पीठ ने कहा, “हमने मनोज तिवारी की अपील को खारिज कर दिया है और विजेंद्र गुप्ता की अपील को इस आधार पर स्वीकार कर लिया है कि विधि आयोग की रिपोर्ट के पूर्व विवरण का ठीक से पता नहीं लगाया गया था।” दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा नेताओं के खिलाफ कथित रूप से भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए निजी मानहानि की शिकायत दर्ज की थी।

भाजपा नेताओं ने सिसोदिया द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में उन्हें और अन्य को आरोपी के रूप में तलब करने के निचली अदालत के 28 नवंबर, 2019 के आदेश को चुनौती दी है। सिसोदिया ने भाजपा नेताओं सांसद तिवारी, हंसराज हंस और प्रवेश वर्मा, विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और गुप्ता तथा भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना के खिलाफ दिल्ली सरकार के स्कूलों की कक्षाओं के संबंध में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए शिकायत दर्ज की थी।

घर में घुस कर 2 वाहनों को नुकसान पहुंचाया: अध्यक्ष 

घर में घुस कर 2 वाहनों को नुकसान पहुंचाया: अध्यक्ष 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनकी गैर-मौजूदगी में जबरन एक व्यक्ति ने घर में घुस कर उनके दो वाहनों को नुकसान पहुंचाया। आयोग की प्रमुख ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भगवान का शुक्र है कि मैं और मेरी मां दोनों घर पर नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता। कुछ भी कर लो मैं डरूंगी नहीं। मैं दिल्ली पुलिस में शिकायत कर रही हूं।’’ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली सरकार के मध्य जारी जुबानी जंग के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सक्सेना को राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए समय निकालने को कहा।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है। यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं है। खुलेआम कत्ल हो रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि एलजी साहब थोड़ा समय कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे।’

पिछले सप्ताह दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने आरोप लगाया कि ‘‘मी टू’’ आंदोलन के दौरान फिल्म निर्माता साजिद खान के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मद्देनजर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से खान को एक कार्यक्रम से हटाने की मांग करने के बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर बलात्कार की धमकी मिल रही थी।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...