सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

सैकड़ों ट्रैक्टरो व हजारों किसानों के साथ पहुंचे टिकैत 

सैकड़ों ट्रैक्टरो व हजारों किसानों के साथ पहुंचे टिकैत 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत सोमवार को सैकड़ों ट्रैक्टरो तथा हजारों किसानों के काफिले के साथ सिसौली से ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए शामली शुगर मिल परिसर में पहुंचे। इस दौरान प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ चीनी मिलों के अधिकारियो के साथ गन्ना भुगतान को लेकर चौधरी राकेश टिकैत की वार्ता जारी है। सोमवार को सिसौली की पट्टी चौधरान स्थित किसान भवन से भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान टै्रक्टरों पर सवार होकर रवाना हुए। भौराकलां थाने के सामने से किसानों का काफिला गुजरा। टिकैत ने किसानों के बीच कहा कि ट्रैक्टर पर रोक का फैसला गलत है। किसानों के लिए ट्रैक्टर सबसे बड़ा साधन है। युवाओं को अब भविष्य की लड़ाई टै्रक्टर और ट्विटर से लडऩी होगी।

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एक दिन पहले सिसौली में हुई जन कल्याण समिति की पंचायत पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सिसौली में हल्की पंचायत न करें, इससे कस्बे की देशभर में छवि खराब होती है। अपने आवास पर टिकैत ने कहा कि अगर कुछ लोग पंचायत ही करना चाहते हैं तो हमें सूचना दे सकते हैं, पंचायत बड़ी करने में सहयोग किया जाएगा। पंचायतों के जरिए कसबे ने दूर तक पहचान बनाई है।

कस्बे का नाम आते ही लोगों को लगता है कि बड़ी पंचायत हुई होगी, लेकिन कुछ लोग कई बार हल्की पंचायत करते हैँ, जिससे कसबे की छवि खराब हो जाती है। विधानसभा चुनाव से पहले जन कल्याण समिति की पंचायत में तब भाजपा के विधायक उमेश मलिक भी पहुंचे थे। उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने काला तेल भी फेंक दिया था। समिति की यह पंचायत सुर्खियों में रही थी। रविवार को हुई पंचायत में किसान नेता एवं पूर्व विधायक सरदार वीएम सिंह भी शामिल हुए हैं। यह पंचायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कराई गई थी।

गांधी परिवार के साथ अपने रिश्तों को तर्क से परे बताया

गांधी परिवार के साथ अपने रिश्तों को तर्क से परे बताया

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने गांधी परिवार के साथ अपने रिश्तों को तर्क से परे बताया है। हालिया राजनीतिक घटनाक्रम से गांधी परिवार से गहलोत के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहने संबंधी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे और गांधी परिवार से रिश्ते के बारे में मैं यही कहूंगा कि विनोबा भावे ने एक बार कहा था कि उनके और गीता माता के संबंध तर्क से परे हैं… यही रिश्ता मेरा और गांधी परिवार का है… था, है और जिंदगी भर रहेगा।’’

राज्य के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में गहलोत ने कहा, ‘‘19 अक्टूबर के बाद भी मेरे गांधी परिवार से रिश्ते वहीं रहेंगे जो पिछले 50 साल से रहे हैं। ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं।’’ केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग जो सत्ता में आए हैं ये फासीवादी हैं।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ।

इसके परिणाम 19 अक्टूबर को आएंगे और पार्टी को नया अध्यक्ष मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जारी चुनाव के लिए मतदान किया। गहलोत सोमवार को गुजरात जाएंगे जहां उनका दो जनसभाएं संबोधित करने का कार्यक्रम है।

'भाजपा' नेता तिवारी की याचिका खारिज: एससी 

'भाजपा' नेता तिवारी की याचिका खारिज: एससी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनोज तिवारी की दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को सोमवार खारिज कर दिया। दिल्ली उच्च न्यायालय ने तिवारी के खिलाफ एक आपराधिक मानहानि मामले में निचली अदालत के समन को रद्द करने से इनकार किया गया था। न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम की पीठ ने हालांकि उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की याचिका को स्वीकार कर लिया।

पीठ ने कहा, “हमने मनोज तिवारी की अपील को खारिज कर दिया है और विजेंद्र गुप्ता की अपील को इस आधार पर स्वीकार कर लिया है कि विधि आयोग की रिपोर्ट के पूर्व विवरण का ठीक से पता नहीं लगाया गया था।” दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा नेताओं के खिलाफ कथित रूप से भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए निजी मानहानि की शिकायत दर्ज की थी।

भाजपा नेताओं ने सिसोदिया द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में उन्हें और अन्य को आरोपी के रूप में तलब करने के निचली अदालत के 28 नवंबर, 2019 के आदेश को चुनौती दी है। सिसोदिया ने भाजपा नेताओं सांसद तिवारी, हंसराज हंस और प्रवेश वर्मा, विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और गुप्ता तथा भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना के खिलाफ दिल्ली सरकार के स्कूलों की कक्षाओं के संबंध में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए शिकायत दर्ज की थी।

घर में घुस कर 2 वाहनों को नुकसान पहुंचाया: अध्यक्ष 

घर में घुस कर 2 वाहनों को नुकसान पहुंचाया: अध्यक्ष 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनकी गैर-मौजूदगी में जबरन एक व्यक्ति ने घर में घुस कर उनके दो वाहनों को नुकसान पहुंचाया। आयोग की प्रमुख ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भगवान का शुक्र है कि मैं और मेरी मां दोनों घर पर नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता। कुछ भी कर लो मैं डरूंगी नहीं। मैं दिल्ली पुलिस में शिकायत कर रही हूं।’’ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली सरकार के मध्य जारी जुबानी जंग के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सक्सेना को राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए समय निकालने को कहा।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है। यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं है। खुलेआम कत्ल हो रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि एलजी साहब थोड़ा समय कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे।’

पिछले सप्ताह दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने आरोप लगाया कि ‘‘मी टू’’ आंदोलन के दौरान फिल्म निर्माता साजिद खान के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मद्देनजर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से खान को एक कार्यक्रम से हटाने की मांग करने के बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर बलात्कार की धमकी मिल रही थी।

मतदान की प्रक्रिया खत्म, 19 को मतगणना होगी

मतदान की प्रक्रिया खत्म, 19 को मतगणना होगी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मतदान की प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई है। करीब 90% मतदान हुआ है। अब 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। बता दें पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर हैं। सोमवार को 9300 डेलिगेट्स इस मतदान में शामिल हुए। देशभर में 36 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 67 बूथ थे, इनमें 6 बूथ उत्तर प्रदेश में थे। एक बूथ पर 200 वोट डाले गए। अब सभी की निगाहें 19 अक्टूबर को होने वारी मतगणना पर टिकी हुई है।

24 साल में यह पहला मौका है, जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नेहरू-गांधी परिवार का कोई सदस्य मैदान में नहीं है। वहीं, कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबला हो रहा है।

23 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीदें 'स्मार्टफोन'

23 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीदें 'स्मार्टफोन'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सैमसंग फेस्टिव सीजन में यूजर्स के लिए जबर्दस्त ऑफर लाया है। इस ऑफर के तहत आप 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा वाले स्मार्टफोन- Samsung Galaxy A73 5G को 23 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर फोन के 8जीबी+256जीबी वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इस फोन पर 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। पुराने फोन पर मिलने वाला एक्सचेंज अमाउंट उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।

फुल एक्सचेंज मिलने पर यह फोन 44,999-20,000= 24,999 रुपये में आपका हो जाएगा। वहीं, अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 3 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ फोन 44,999 रुपये की बजाय 21,999 रुपये में आपका हो सकता है।

कंपनी गैलेक्सी A73 5G 5G स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G मिलेगा।

फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे मौजूद हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के अलावा 12 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है।

गांगुली को 'आईसीसी' चुनाव लड़ने की अनुमति मिलें

गांगुली को 'आईसीसी' चुनाव लड़ने की अनुमति मिलें

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के दौरे पर जाने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करती हूं कि यह सुनिश्चित हो कि सौरव गांगुली को आईसीसी (International Cricket Council) चुनाव लड़ने की अनुमति मिलें। वह एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं, सब उनको जानते हैं। सरकार से राजनीतिक रूप से निर्णय न लें बल्कि क्रिकेट और खेल के लिए लें। वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सौरव गांगुली के ICC चुनाव लड़ने के समर्थन में खड़ी हुई हैं। बनर्जी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री से अपील करती हूं कि गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की इजाजत मिले… यह सुनिश्चित किया जाए। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि गांगुली एक लोकप्रिय शख्सियत हैं, इसलिए उन्हें वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, भारत सरकार से अपील करती हूं कि राजनीतिक तौर पर फैसला न लिया जाए, क्रिकेट और खेल को ध्यान में रखें। वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं।

सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान प्रमुख हैं। वह फिर से अपनी राज्य इकाई बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद पर वापसी करने वाले हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने शनिवार को कहा कि वह कैब चुनाव लड़ेंगे। दरअसल, गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा क्योंकि बोर्ड में अभी तक कोई भी 3 साल से अधिक समय तक इस पद पर काबिज नहीं रहा है। वह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले 2015 से 2019 के बीच 4 साल तक कैब अध्यक्ष रहे थे।

घटनाक्रम पर नजर रखने वालों को लगता है कि काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि आईसीसी चेयरमैन के संबंध में बीसीसीआई क्या फैसला करता है। फिलहाल अगर बीसीसीआई के रूख को देखा जाए तो गांगुली के आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई के उम्मीदवार बनने की संभावना कम है। अगर बीसीसीआई के अधिकारियों का हृदय परिवर्तन होता है तो कैब अध्यक्ष के रूप में गांगुली बोर्ड की विभिन्न बैठकों में उनके प्रतिनिधि के तौर पर बोर्ड के प्रशासनिक गलियारों में प्रासंगिक बने रहेंगे।

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता मदन मित्रा ने आरोप लगाया था कि सौरव गांगुली को बीसीसीआई प्रमुख इसलिए बनाया गया था ताकि भाजपा उन्हें ममता बनर्जी के खिलाफ अपने संभावित मुख्यमंत्री के रूप में खड़ा कर सके। सौरव गांगुली वह नहीं कर पाए जो मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी के लिए किया। भाजपा में शामिल होने से इनकार करने वाले लोग जेल में बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन भाजपा ने गांगुली के साथ ऐसा नहीं किया क्योंकि वह एक राष्ट्रीय प्रतीक हैं।

शामली: 'बाल पथ संचलन' का भव्य आयोजन किया

शामली: 'बाल पथ संचलन' का भव्य आयोजन किया  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। शामली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल पथ संचलन का भव्य...