सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

मतदान की प्रक्रिया खत्म, 19 को मतगणना होगी

मतदान की प्रक्रिया खत्म, 19 को मतगणना होगी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मतदान की प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई है। करीब 90% मतदान हुआ है। अब 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। बता दें पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर हैं। सोमवार को 9300 डेलिगेट्स इस मतदान में शामिल हुए। देशभर में 36 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 67 बूथ थे, इनमें 6 बूथ उत्तर प्रदेश में थे। एक बूथ पर 200 वोट डाले गए। अब सभी की निगाहें 19 अक्टूबर को होने वारी मतगणना पर टिकी हुई है।

24 साल में यह पहला मौका है, जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नेहरू-गांधी परिवार का कोई सदस्य मैदान में नहीं है। वहीं, कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबला हो रहा है।

23 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीदें 'स्मार्टफोन'

23 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीदें 'स्मार्टफोन'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सैमसंग फेस्टिव सीजन में यूजर्स के लिए जबर्दस्त ऑफर लाया है। इस ऑफर के तहत आप 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा वाले स्मार्टफोन- Samsung Galaxy A73 5G को 23 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर फोन के 8जीबी+256जीबी वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इस फोन पर 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। पुराने फोन पर मिलने वाला एक्सचेंज अमाउंट उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।

फुल एक्सचेंज मिलने पर यह फोन 44,999-20,000= 24,999 रुपये में आपका हो जाएगा। वहीं, अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 3 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ फोन 44,999 रुपये की बजाय 21,999 रुपये में आपका हो सकता है।

कंपनी गैलेक्सी A73 5G 5G स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G मिलेगा।

फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे मौजूद हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के अलावा 12 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है।

गांगुली को 'आईसीसी' चुनाव लड़ने की अनुमति मिलें

गांगुली को 'आईसीसी' चुनाव लड़ने की अनुमति मिलें

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के दौरे पर जाने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करती हूं कि यह सुनिश्चित हो कि सौरव गांगुली को आईसीसी (International Cricket Council) चुनाव लड़ने की अनुमति मिलें। वह एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं, सब उनको जानते हैं। सरकार से राजनीतिक रूप से निर्णय न लें बल्कि क्रिकेट और खेल के लिए लें। वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सौरव गांगुली के ICC चुनाव लड़ने के समर्थन में खड़ी हुई हैं। बनर्जी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री से अपील करती हूं कि गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की इजाजत मिले… यह सुनिश्चित किया जाए। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि गांगुली एक लोकप्रिय शख्सियत हैं, इसलिए उन्हें वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, भारत सरकार से अपील करती हूं कि राजनीतिक तौर पर फैसला न लिया जाए, क्रिकेट और खेल को ध्यान में रखें। वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं।

सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान प्रमुख हैं। वह फिर से अपनी राज्य इकाई बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद पर वापसी करने वाले हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने शनिवार को कहा कि वह कैब चुनाव लड़ेंगे। दरअसल, गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा क्योंकि बोर्ड में अभी तक कोई भी 3 साल से अधिक समय तक इस पद पर काबिज नहीं रहा है। वह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले 2015 से 2019 के बीच 4 साल तक कैब अध्यक्ष रहे थे।

घटनाक्रम पर नजर रखने वालों को लगता है कि काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि आईसीसी चेयरमैन के संबंध में बीसीसीआई क्या फैसला करता है। फिलहाल अगर बीसीसीआई के रूख को देखा जाए तो गांगुली के आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई के उम्मीदवार बनने की संभावना कम है। अगर बीसीसीआई के अधिकारियों का हृदय परिवर्तन होता है तो कैब अध्यक्ष के रूप में गांगुली बोर्ड की विभिन्न बैठकों में उनके प्रतिनिधि के तौर पर बोर्ड के प्रशासनिक गलियारों में प्रासंगिक बने रहेंगे।

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता मदन मित्रा ने आरोप लगाया था कि सौरव गांगुली को बीसीसीआई प्रमुख इसलिए बनाया गया था ताकि भाजपा उन्हें ममता बनर्जी के खिलाफ अपने संभावित मुख्यमंत्री के रूप में खड़ा कर सके। सौरव गांगुली वह नहीं कर पाए जो मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी के लिए किया। भाजपा में शामिल होने से इनकार करने वाले लोग जेल में बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन भाजपा ने गांगुली के साथ ऐसा नहीं किया क्योंकि वह एक राष्ट्रीय प्रतीक हैं।

केरल: राज्यपाल आरिफ ने सख्त लहजे में चेतावनी दी

केरल: राज्यपाल आरिफ ने सख्त लहजे में चेतावनी दी

इकबाल अंसारी 

तिरूवनंतपुरम। केरल में विभिन्न मुद्दों पर राजभवन और सत्तारूढ़ गठबंधन एलडीएफ के बीच चल रही खींचतान के बीच, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि वामपंथी मंत्रियों के ऐसे किसी भी बयान पर कार्रवाई की जाएगी, जो उनके पद की गरिमा को कमतर करता हो। केरल विधानसभा द्वारा पारित लोकायुक्त विधेयक और विश्वविद्यालय कानून संशोधन विधेयकों पर हस्ताक्षर करने के साथ ही राज्य के विश्वविद्यालयों में नियुक्ति आदि मुद्दों को लेकर खान और सत्तारूढ़ वाम मोर्चा आमने-सामने हैं।

कई वामपंथी मंत्रियों का कहना है कि राज्यपाल मंत्रिपरिषद की सिफारिश के अनुसार कदम उठाने के लिए बाध्य हैं और किसी विधेयक पर हस्ताक्षर किए या उसे वापस भेजे बिना अनिश्चितकाल तक उसे लटका कर नहीं रख सकते। कुछ वाम नेताओं और मंत्रियों ने आरोप लगाया है कि खान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इशारे पर राज्य में संवैधानिक संकट पैदा कर रहे हैं और केरल में आरएसएस की नीतियों को लागू करने का प्रयास कर रहे हैं।

इन सभी कठोर आलोचनाओं के मद्देनजर, राज्यपाल ने ट्विटर पर कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद को उन्हें सलाह देने का पूरा अधिकार है, लेकिन किसी भी मंत्री के ऐसे बयान पर कार्रवाई की जा सकती है जो राज्यपाल पद की गरिमा को प्रभावित करने वाले हैं। उनके कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है : मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद को राज्यपाल को सलाह देने का पूरा अधिकार है। लेकिन मंत्रियों के ऐसे निजी बयान जिनसे राज्यपाल पद की प्रतिष्ठा कम होती है, पर उन्हें हटाए जाने सहित कार्रवाई की जा सकती है।’

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-373, (वर्ष-05)

2. मंगलवार, अक्टूबर 18, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 06:18, सूर्यास्त: 06:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 16 अक्टूबर 2022

शामली: ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया 

शामली: ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा जनपद में संदिग्ध वाहन आदि की चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों से अवगत कराया गया। साथ ही जिन वाहन स्वामियों ने यातायात नियमों का पालन नहीं किया गया, उनका चालान भी किया गया।

पुलिस ने बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहे 46 वाहन चालकों , तीन सवारी चलने वाले छह , बिना सीट बैल्ट कार चलाने पर आठ, नो पार्किंग के 39, बिना डीएल के वाहन चलाने पर दो, रॉन्ग साइड में के मामले में पांच , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने पर एक एवं नो एंटी पर एक सहित 108 वाहनों चालकों के चालान किए गए।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...