शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

एक तिहाई बांझपन का कारण पुरुष होते हैं: खास

एक तिहाई बांझपन का कारण पुरुष होते हैं: खास

अखिलेश पांडेय   

मेलबर्न। पहली बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आईवीएफ क्लिनिक ने प्रक्रिया से जुड़े युगलों में पुरुष प्रजनन संबंधी समस्याओं के स्तर और सीमा के बारे में डेटा की सूचना दी है। ‘ऑस्ट्रेलिया एंड न्यूजीलैंड असिस्टेड रिप्रोडक्शन डेटाबेस’ (एएनजेडएआरडी) द्वारा जारी किए गए नए डेटा से आज पता चला है कि 2020 में किए गए सभी आईवीएफ चक्रों में से एक-तिहाई का कारण पुरुष बांझपन था।


हालांकि पुरुषों से संबंधित अधिकतर प्रजनन समस्याओं को रोका नहीं जा सकता, लेकिन पुरुष शुक्राणु की गुणवत्ता और महिलाओं के प्राकृतिक गर्भाधान की संभावना में सुधार के लिए कुछ चीजें कर सकते हैं। पुरुष बांझपन के मामले में अधिकांश समस्या वृषणों के कोई भी या पर्याप्त सामान्य शुक्राणु बनाने में विफल होने के कारण होती है जो महिलाओं के गर्भधारण के लिए आवश्यक होते हैं।

शुक्राणुओं की कम संख्या, शुक्राणु का सामान्य रूप से आगे न बढ़ना या असामान्य आकार के शुक्राणुओं की अधिक संख्या महिलाओं के अंडाणुओं को निषेचित करने की क्षमता को कम कर देती है। ज्यादातर मामलों में, पुरुष बांझपन का कारण अस्पष्ट है।लगभग 40 प्रतिशत पुरुषों में ही बांझपन के एक विशिष्ट कारण का पता लगाया जा सकता है। इनमें आनुवंशिक असामान्यताएं, पिछला संक्रमण, अंडकोष को आघात और शुक्राणु उत्पादन को नुकसान शामिल हैं – उदाहरण के लिए कैंसर के उपचार से।

कुछ पुरुषों के स्खलन में शुक्राणु नहीं होते हैं (एक स्थिति जिसे एज़ोस्पर्मिया कहा जाता है)। यह अवरुद्ध शुक्राणु नलियों के कारण हो सकता है, जो जन्मजात दोष हो सकता है, या पुरुष नसबंदी या अन्य क्षति कारण हो सकती है। कुछ मामलों में, कम या खराब समय पर संभोग, या यौन समस्याएं जैसे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन या फिर स्खलन विफलता बांझपन का कारण बनती है।

सबसे कम आम समस्या पिट्यूटरी ग्रंथि (मस्तिष्क में एक ग्रंथि जो हार्मोन बनाती है, भंडारण करती है और जारी करती है) से हार्मोनल संकेतों की कमी है। यह अनुवांशिक हो सकता है या पिट्यूटरी ट्यूमर जैसे मुद्दों की वजह से हो सकता है। हार्मोन इंजेक्शन के साथ उपचार का उद्देश्य प्राकृतिक प्रजनन क्षमता को बहाल करना होता है।

शिक्षक ने छात्रा के कपड़े उतरवाए, आत्महत्या की

शिक्षक ने छात्रा के कपड़े उतरवाए, आत्महत्या की

अविनाश श्रीवास्तव   

पटना। नकल करने के शक में जब परीक्षा कक्ष में कपड़े उतरवाकर छात्रा की चेकिंग की तो आहत हुई छात्रा ने घर पहुंचकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर रूप से जली छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज उसकी मौत हो गई है। घटना से नाराज परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग के दफ्तर के सामने प्रदर्शन करते हुए आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। छा़त्रा की मौत के बाद मचे बवाल के चलते भारी फोर्स लगा दी गई है।


जमशेदपुर के साकची स्थित शारदामणि गर्ल्स स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के स्कूल की शिक्षिका ने नकल करने के शक में बीते दिन उसके कपड़े उतरवा लिए थे। हालांकि तलाशी लिये जाने पर छात्रा के पास ऐसी कोई भी सामग्री नहीं मिली जिसके माध्यम से नकल की जा सके। सबके सामने कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने से आहत हुई छात्रा छुट्टी के बाद घर पहुंची और खुद को एक कमरे के भीतर बंद करके अपने शरीर के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़का और आग लगा ली। जब कमरे के भीतर से धुआं निकलता हुआ परिजनों ने देखा तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला। लेकिन उस समय तक छात्रा तकरीबन 80 फ़ीसदी झुलस चुकी थी। तुरंत छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज उसकी मौत हो गई है।


छात्रा की मौत के बाद इकट्ठा हुए सैकड़ों लोगों ने स्कूल से लेकर डीईओ दफ्तर तक बवाल काटना शुरू कर दिया। छात्रा की मौत के बाद लोगों में आए उबाल के चलते अस्पताल से लेकर फिलहाल डीईओ कार्यालय तक की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और स्कूल बंद कर दिया गया है। शिक्षिका कि फिलहाल बर्खास्तगी का आदेश दे दिया गया है।

बिहार: छठ पर्व के लिए घाटों का निरीक्षण किया 

बिहार: छठ पर्व के लिए घाटों का निरीक्षण किया 

अविनाश श्रीवास्तव   

पटना। निरीक्षण के दौरान गंगा नदी के भीतर हुए बड़े हादसे में सीएम बाल बाल बच गए हैं। मुख्यमंत्री को निरीक्षण के लिए ले जा रहा स्टीमर एक पिलर से टकरा गया। स्टीमर में सवार मुख्यमंत्री समेत सभी लोग सुरक्षित होना बताए जा रहे हैं। शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहयोगी मंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ छठ पर्व के लिए निर्धारित किये गये घाटों का निरीक्षण करने के लिए गंगा नदी पर पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी मंत्री तथा अन्य पदाधिकारी एक स्टीमर में सवार हुए और घाटों का निरीक्षण करने के लिए चल दिए।


जेपी सेतु के पास पहुंचते ही उनका स्टीमर एक पिलर से टकरा गया। स्टीमर के पिलर से टकराते ही जोरदार आवाज हुई और स्टीमर को भारी क्षति पहुंची। हादसा होते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई। स्टीमर में सवार लोग अचानक हुए इस घटनाक्रम से बुरी तरह हड़बड़ा गए। मुख्यमंत्री और उनके साथ मौजूद सभी पदाधिकारी किनारे लाये गये स्टीमर से बाहर उतरे। उनके साथ इस दौरान एक अन्य स्टीमर भी चल रही थी। स्टीमर से निकलकर बाहर आए मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से होते हुए सीधे अपने आवास पर पहुंचे। स्टीमर में सवार सभी लोग फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए जा रहे हैं।

टारगेट किलिंग के अंतर्गत कश्मीरी पंडित की हत्या

टारगेट किलिंग के अंतर्गत कश्मीरी पंडित की हत्या

अकांशु उपाध्याय

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे आतंकवादियों ने आज एक बार फिर से कश्मीरी पंडित को अपनी गोलियों का निशाना बनाते हुए टारगेट किलिंग की नई घटना को अंजाम दिया है। कश्मीरी पंडित की गोलियों से भूनकर हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी का काम शुरू कर दिया ह। शनिवार को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर से टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी मिल रही है कि शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सरेआम गोलियां लगने से मरने वाला युवक कश्मीरी पंडित होना बताया जा रहा है। टारगेट किलिंग के अंतर्गत कश्मीरी पंडित की हत्या कर दिए जाने की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों की ओर से इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम देकर भागे आतंकवादियों की संख्या 2 से लेकर 3 हो सकती है, जिनकी सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करनी शुरू कर रखी है।

'पाकिस्तान' दुनिया के खतरनाक देशों में से एक हैं 

'पाकिस्तान' दुनिया के खतरनाक देशों में से एक हैं 

सुनील श्रीवास्तव   

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। जो बाइडन ने डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह में यह बात कही है। व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर प्रकाशित बयान में  बाइडेन के हवाले से कहा गया, “मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार तो हैं, लेकिन बिखराव है क्योंकि इस देश के पास बिना किसी समझौते के ही परमाणु हथियार हैं ।


उन्होंने कहा कि बहुत कुछ दांव पर लगा है। उन्होंने ने इस बात पर बल दिया कि अमेरिका के पास दुनिया को उस स्थान पर ले जाने की क्षमता है जो पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, दुनिया तेजी से बदल रही है, यहां तक कि यह नियंत्रण से बाहर है, हालांकि किसी एक व्यक्ति या एक राष्ट्र के कारण नहीं। उन्होंने कहा, “क्या आप में से किसी ने कभी सोचा था कि क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से आपके पास एक रूसी नेता होगा, जो सामरिक परमाणु हथियारों के उपयोग की धमकी दे सकता है और तीन, चार हजार लोगों को मार सकता है एक जगह पाने के लिए।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-371, (वर्ष-05)

2. रविवार, अक्टूबर 16, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 06:18, सूर्यास्त: 06:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...