शिक्षक ने छात्रा के कपड़े उतरवाए, आत्महत्या की
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। नकल करने के शक में जब परीक्षा कक्ष में कपड़े उतरवाकर छात्रा की चेकिंग की तो आहत हुई छात्रा ने घर पहुंचकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर रूप से जली छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज उसकी मौत हो गई है। घटना से नाराज परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग के दफ्तर के सामने प्रदर्शन करते हुए आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। छा़त्रा की मौत के बाद मचे बवाल के चलते भारी फोर्स लगा दी गई है।
जमशेदपुर के साकची स्थित शारदामणि गर्ल्स स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के स्कूल की शिक्षिका ने नकल करने के शक में बीते दिन उसके कपड़े उतरवा लिए थे। हालांकि तलाशी लिये जाने पर छात्रा के पास ऐसी कोई भी सामग्री नहीं मिली जिसके माध्यम से नकल की जा सके। सबके सामने कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने से आहत हुई छात्रा छुट्टी के बाद घर पहुंची और खुद को एक कमरे के भीतर बंद करके अपने शरीर के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़का और आग लगा ली। जब कमरे के भीतर से धुआं निकलता हुआ परिजनों ने देखा तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला। लेकिन उस समय तक छात्रा तकरीबन 80 फ़ीसदी झुलस चुकी थी। तुरंत छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज उसकी मौत हो गई है।
छात्रा की मौत के बाद इकट्ठा हुए सैकड़ों लोगों ने स्कूल से लेकर डीईओ दफ्तर तक बवाल काटना शुरू कर दिया। छात्रा की मौत के बाद लोगों में आए उबाल के चलते अस्पताल से लेकर फिलहाल डीईओ कार्यालय तक की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और स्कूल बंद कर दिया गया है। शिक्षिका कि फिलहाल बर्खास्तगी का आदेश दे दिया गया है।