गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022

डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित: शामली 

डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित: शामली 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्रामीण मीटर्ड निजी नलकूप उपभोक्ताओं के विद्युत दर व शासकीय सहायिकी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। निजी नलकूपों पर विद्युत मीटर स्थापन को लेकर किसानों द्वारा विरोध करने के संबंध में जनपद में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंताओं, और किसानों के साथ मीटर लगने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। अधीक्षण अभियंता राम कुमार ने बताया कि निजी नलकूप के बिल आधा हो गए हैं, मीटर लगने से उपभोक्ताओं के बिल पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।

पूर्व की भांति फिक्स रेट ही लिया जाएगा। बैठक में डीएम जसजीत कौर ने किसानों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर कार्य को पूर्ण कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्युत अधिकारियों से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता दर्शन में विद्युत से संबंधित समस्याओं को सुनकर शिकायतों का निस्तारण किया जाए। बैठक में अधिशासी अभियंता प्रथम विनोद कुमार, द्वितीय ब्रह्मपाल, तृतीय उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम का आभार व्यक्त किया 

विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम का आभार व्यक्त किया 

पंकज कपूर 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने की शुरुआत को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है साथ ही उनके इस फैसले की सराहना करते हुए स्वागत किया है। कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड में चरणबद्ध तरीके से राजस्व पुलिस व्यवस्था को समाप्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है, पहले चरण में पुलिस थानों से सटे राजस्व क्षेत्रों को सिविल पुलिस क्षेत्र में शामिल किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने ही सर्वप्रथम राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने की बात कही थी, जिसको लेकर उन्होंने 24 सितंबर को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त कर सामान्य पुलिस को जिम्मेवारी दिए जानें की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जहाँ कहीं भी राजस्व पुलिस की व्यवस्था चली आ रही है, को तत्काल समाप्त कर सामान्य पुलिस बल के थाने/चौकी स्थापित किए जाने की नितांत आवश्यकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज के आधुनिक युग में जहाँ सामान्य पुलिस विभाग में पूरे देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में पीड़ित जीरो एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकता है।

वहीं, ऋषिकेश शहर से मात्र 15 कि०मी० की दूरी पर राजस्व पुलिस जिसके पास पुलिस के आधुनिक हथियार तथा जॉच हेतु किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है, वे जॉच कर रहे है। यह जानकर अत्यन्त ही पीड़ा होती है। गंगा भोगपुर में यदि सामान्य पुलिस बल कार्य कर रहा होता तो निश्चित रूप से अंकिता भंडारी आज हमारे मध्य होती। सरकार द्वारा पहले चरण में राजस्व क्षेत्र में 6 नए थाने वह 20 चौकियां खुलने का निर्णय लिया गया है, जिसमें पौड़ी के अंतर्गत यमकेश्वर में भी थाना खुलने जा रहा है। जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य सरकार का विशेष आभार व्यक्त किया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह यमकेश्वर से पहले विधायक रही है और यहां पर थाना या चौकी ना होने से स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा की सरकार के इस फैसले से कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी एवं अपराधों में भी कमी आएगी। राजस्व क्षेत्र में ग्रामीणों को अब समय पर न्याय मिलेगा।

पीएम के हिमाचल दौरे को चुनावी 'हथकंडा' बताया

पीएम के हिमाचल दौरे को चुनावी 'हथकंडा' बताया

श्रीराम मौर्य 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे को महज चुनावी हथकंडा बताते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी विधानसभा चुनाव में आसन्न हार से बहुत डरी हुई है। राज्य में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने एक बयान में कहा, भाजपा की उलटी गिनती उपचुनाव में पराजय के साथ शुरू हो गई। पिछले साल 30 अक्टूबर को राज्य में हुए उपचुनाव में भाजपा को मंडी संसदीय सीट और तीन विधानसभा सीट – फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई में कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा था।

मोदी की ऊना और चंबा की यात्रा को चुनावी हथकंडा करार देते हुए सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री को जल्दबाजी में परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए ला रहे हैं, क्योंकि वह और भाजपा विधानसभा चुनाव में आसन्न हार से बहुत डरे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जनसभाएं करने में सत्ता और लोगों के पैसे का दुरुपयोग कर रही है। सिंह ने दावा किया, राज्य के आर्थिक दिवालियेपन के कगार पर पहुंचने से सबकुछ ठप हो गया है।

17 तक अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित करेंगे 

17 तक अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित करेंगे 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय 14 से 17 अक्टूबर तक राज्य के कानून मंत्रियों और विधि सचिवों का अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित करेगा, ताकि चर्चा के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके और नीति निर्माताओं को समग्र कानूनी प्रणाली को उन्नत करने में मदद मिल सके। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सम्मेलन गुजरात के एकता नगर में होगा।

उद्घाटन सत्र शनिवार सुबह होगा। बयान में कहा गया है, ‘‘मंत्रालय की यह पहल भारत की कानूनी प्रणाली से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करेगी, ताकि नीति निर्माता देश के भविष्य के लिए एक रोडमैप विकसित कर सकें।’’ यह सम्मेलन विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच उपलब्ध कराएगा और विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपनी सर्वोत्तम परम्पराओं का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा। यह देश की समग्र कानूनी प्रणाली को उन्नत करने का काम कर सकता है।

गन्ने का बकाया भुगतान, डीएम को ज्ञापन सौंपा 

गन्ने का बकाया भुगतान, डीएम को ज्ञापन सौंपा 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। शामली कलेक्ट्रेट में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। बताया कि वर्तमान समय में हिंदू समाज के तीज-त्योहार का समय है। लेकिन शुगर मिल मालिक गन्ने का बकाया भुगतान नहीं दे रहे हैं। बता दें कि जनपद में तीन शुगर मिल हैं, जिन पर किसानों के करोड़ों रुपए गन्ने का बकाया भुगतान है। मामले में कई बार शासन-प्रशासन से किसान नेताओं और किसान संगठनों को भुगतान के आश्वासन मिल चुके हैं। लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए गन्ने के बकाया भुगतान की मांग की। साथ ही डीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस समय हिंदू समाज के लोगों के लिए त्योहारों का समय है। वहीं, दूसरी ओर शादियों का सीजन भी चल रहा है। प्रत्येक घरों में पैसे की आवश्यकता है, लेकिन गन्ने के बकाया भुगतान शुगर मिल नहीं कर रही हैं। उन्होंने जल्द से जल्द गन्ना भुगतान कराने की मांग की है।

ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना बहुत जरूरी: स्वास्थ्य 

ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना बहुत जरूरी: स्वास्थ्य 

सरस्वती उपाध्याय 

डायबिटीज आजकल एक आम बीमारी बनती जा रही है। इस बीमारी की चपेट में आजकल ज्यादातर आ रहे हैं। वहीं, डायबिटीज कई बड़ी बीमरियों का कारण भी बन सकता है। जी हां, यह शरीर के अंगों को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। इसलिए ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे, ब्लड शुगर बढ़ने पर शरीर के किन अंगो पर असर पड़ता है।

जिन लोगों कको लंबे समय से डायबिटीज है, उन्हें किडनी से जुड़ी समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है।ऐसा इसलिए क्योंकि लागातार हाई ब्लड शुगर से किडनी की छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचता है। इस दौरान शरीर में सूजन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसे डायबिटीज किडनी डिजीज भी कहा जाता है। लंबे समय से हाई ब्लड शुगर का असर आंखों पर भी पड़ सकता है। इसकी वजह से आंखों से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इतना ही नहीं डायबिटीज की वजह से रेटिना में तरल पदार्थ की समस्या हो जाती है इसका असर हमारी आंखों की रोशनी पर भी पड़ता है।

डायबिटीज पैरों की नसों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। शरीर में शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ने पर पैरों की नसें डैमेड होने लगती हैं, नसें कमजोर पड़ने लगती हैं। इसकी वजह से डायबिटीज के रोगियों में पैरों के सुन्न होने की समस्या हो सकती है। लंबे समय से लगातार हाई ब्लड शुगर लेवल दिल को भी प्रभावित कर सकता है। यानी अगर आपको लंबे समय से डायबिटीज है, तो आपको हृदय रोग का खतरा अधिक बना रहता है।

एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ हुसैन का बयान 

एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ हुसैन का बयान 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली/लंदन। भारत के खिलाफ अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी राय दी है। उनका कहना है कि टीम इंडिया आईसीसी इवेंट में डरपोक की तरह खेलती है। इसी कारण वह 2013 के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। भारतीय टीम की नजर 2007 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 15 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी। वह 23 अक्तूबर को चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

नासिर ने कहा, ”भारतीय टीम ने कई द्विपक्षीय सीरीज जीते हैं, लेकिन जब आईसीसी की बात आती है तो यह टीम डरपोक नजर आती है। खिलाड़ी डरपोकों की तरह खेलते हैं। इसी कारण वह बड़े टूर्नामेंट को नहीं जीत पाते हैं। अगर इस टीम को आईसीसी इवेंट में जीत हासिल करनी है तो कमियों को दूर करनी होगी और आत्मविश्वास से खेलना होगा।” 29 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे।

टीमों की बात करें तो 16 देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं। आठ टीमों को सुपर-12 में सीधे जगह मिली है। वहीं, आठ टीमें पहले दौर में खेलेंगी। वहां दो ग्रुपों में चार-चार टीमों को बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-12 में प्रवेश करेंगी। पहले दौर के मुकाबले 16 अक्तूबर से खेले जाएंगे। वहीं, सुपर-12 की शुरुआत 22 अक्तूबर को होगी।भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...