डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित: शामली
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्रामीण मीटर्ड निजी नलकूप उपभोक्ताओं के विद्युत दर व शासकीय सहायिकी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। निजी नलकूपों पर विद्युत मीटर स्थापन को लेकर किसानों द्वारा विरोध करने के संबंध में जनपद में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंताओं, और किसानों के साथ मीटर लगने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। अधीक्षण अभियंता राम कुमार ने बताया कि निजी नलकूप के बिल आधा हो गए हैं, मीटर लगने से उपभोक्ताओं के बिल पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।
पूर्व की भांति फिक्स रेट ही लिया जाएगा। बैठक में डीएम जसजीत कौर ने किसानों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर कार्य को पूर्ण कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्युत अधिकारियों से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता दर्शन में विद्युत से संबंधित समस्याओं को सुनकर शिकायतों का निस्तारण किया जाए। बैठक में अधिशासी अभियंता प्रथम विनोद कुमार, द्वितीय ब्रह्मपाल, तृतीय उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।