बेमौसम बारिश का दौर, दिल्ली-एनसीआर में कोहरा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित देश के लगभग हर राज्य में बेमौसम बारिश का दौर लगातार जारी है। अक्टूबर आधा खत्म होने को है लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग की माने, तो अभी ये सिलसिला 2 से 3 तीन दिन जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बुधवार को महाराष्ट्र, बिहार, यूपी और बंगाल समेत उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में अब सुबह कोहरा छाने लगा है। जिससे साफ है कि ठंड ने दस्तक दे दी है।
राष्ट्रीय राजधानी में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है लेकिन दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बिगड़ता दिखाई दे रहा है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) संतोषजनक से फिर मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है। वहीं, बारिश के बाद 15 अक्टूबर से पहले ही दिल्ली में ठंड का एहसास भी होने लगा है। तापमान में गिरावट आने के साथ सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरे की धुंध देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश से दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है। अभी दो दिन ठंड का एहसास होगा, उसके बाद एक बार फिर दिन का तापमान बढ़ेगा। हालांकि, बीते 4 दिन से दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम के समय ठंड का एहसास हो रही है।
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। देश की राजधानी दिल्ली में बारिश के थमते ही दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता अच्छी और संतोषजनक रहने के बाद एक बार फिर मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है।
दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों की बारिश के बाद आज (बुधवार), 12 अक्टूबर को सुबह के समय कोहरे की धुंध दिखाई दी। दिल्ली के कई इलाकों और एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा।
15 अक्टूबर के बाद कुछ राहत की उम्मीद...
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। आज भारत के आधे से अधिक राज्यों में बारिश के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर के बाद से बारिशों का दौर थमने के आसार हैं।
24 घंटे में हुई कई जगह बारिश...
पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। भारी बारिश की वजह से सड़कों और घर तक घुटनों तक पानी भर आया था।
अगले 4 दिनों के दौरान इन राज्यों में बारिश...
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों के दौरान तमिलनाडु और रायलसीमा में और अगले 2 दिनों के दौरान कर्नाटक में भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और भागों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होने के आसार हैं। आज भारत के आधे से ज्यादा राज्यों में बारिश के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर के बाद से बारिशों का दौर थम सकता है।
इन राज्यों में बारिश की चेतावनी...
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली निजी वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में हल्की से मध्यम तक बारिश की संभावना है। बात दिल्ली की करें तो यहां आज मौसम छाए रहेंगे, केंद्रशासित राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी के आसार बने हुए हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, जोशी मठ में आज बारिश होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज बादल छाए रहेंगे और चंबा में बारिश होने की संभावना है।