बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-368, (वर्ष-05)

2. बृहस्पतिवार, अक्टूबर 13, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 06:15, सूर्यास्त: 06:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै., उत्तर भारत में बरसात की संभावना है।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022

फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी, गिरोह का भंडाफोड़ किया 

फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी, गिरोह का भंडाफोड़ किया 

पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच लड़कियां भी शामिल

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का साइबर थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के जाजगीर जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित कटौंद गांव निवासी गिरोह के सरगना रितिक कुमार कुरई, नगरदा बिलाईगढ़ बलौदाबाद बाजार के देवेंद्र कुमार चेलक और देवरबोड, बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ के यानेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ प्रयागराज शहर में रहने वाली पांच लड़कियों को भी पकड़ा गया है। सभी राजापुर मोहल्ले में काल सेंटर चलाते थे, जहां से कंप्यूटर, रजिस्टर, फर्जी आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल, चेकबुक, पासबुक सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

मंगलवार दोपहर रेंज कार्यालय में आइजी डा. राकेश सिंह ने अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि दो माह पहले रितिक ने कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर मोहल्ले में किराए का मकान लिया। वहीं पर अपने साथियों के साथ रहता था और काल सेंटर चलाता था। शादी के इच्छुक युवकों को जाल में फंसाने के लिए रायल मेरी, पार्टनर प्रोफाइल और पवित्र रिश्ता नाम से फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट बनाकर शादी करवाने के नाम पर ठगी करते थे। कुछ दिन पहले इंस्पेक्टर साइबर थाना राजीव तिवारी को इसका पता चला तो दारोगा राघवेंद्र पांडेय, अनुज तिवारी, अमृता सिंह, सिपाही सत्येश, अतुल, प्रीति, मीरा और प्रियांशी की टीम को लगाया गया। छानबीन में अंतरराज्यीय काल सेंटर का पता चला तो कार्रवाई की गई। 

अभियुक्तों ने बताया कि वे मेट्रीमोनियल वेबसाइटों से ऐसे युवकों के मोबाइल नंबर और प्रोफाइल प्राप्त करते थे, जो शादी करना चाहते थे। फिर उन नंबरों पर अपने काल सेंटर की लड़कियों से काल करवाते और जल्द शादी करवाने का प्रलोभन देकर फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाते थे। इसके लिए पांच से 10 हजार रुपये तक लेते थे।इसके बाद युवकों के मैच की लड़की की फर्जी प्रोफाइल तैयार कर काल सेंटर की लड़कियों से बात करवाते थे। ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए साफ्टवेयर से कूटरचित आधार व पैन कार्ड तैयार कर उन्हें भेजते थे। जब शादी के नाम पर पर्याप्त धन वसूल लेते थे तब हायर की हुई लड़कियों के माध्यम से शादी करने के लिए मना कर देते थे। युवकों के द्वारा दबाव बनाने पर गाली-गलौज करते हुए नंबर ब्लाक कर देते थे। 

काल सेंटर में काम करने वाली प्रत्येक लड़की को पांच हजार रुपये प्रति माह वेतन के साथ ही ठगी के पैसे से कमीशन भी देते थे। लड़कियों के उपनाम का समूह बनाकर बांटा गया था, ताकि उन्हें युवकों से बातचीत कर फंसाने में कोई परेशानी न हो। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना स्नातक तक पढ़ाई कर चुका है। इंस्पेक्टर राजीव तिवारी ने बताया कि रितिक कुमार आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह दो से तीन महीने तक एक शहर में काल सेंटर चलाता था और इस दौरान सौ से अधिक युवकों को जाल में फंसाकर ठगता था। इसके बाद वह शहर बदल देता था। दो साल पहले भी प्रयागराज में काल सेंटर खोला था। इससे पहले मेरठ, बिलासपुर, गोरखपुर सहित कई शहर में सेंटर संचालित कर चुका है।

मुजफ्फरनगर: पालिका अध्यक्ष अंजू को सस्पेंड किया 

मुजफ्फरनगर: पालिका अध्यक्ष अंजू को सस्पेंड किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। जिससे राजनैतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक जिला अधिकारी की ओर से भेजी गई आख्या और पालिका चेयरमैन द्वारा भेजे गए स्पष्टीकरण के गुण-दोष के आधार पर शासन द्वारा पालिका अध्यक्ष को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। चेयरमैन के सस्पेंड किए जाने से राजनैतिक हलकों में गतिविधियां अब तेज हो गई है।

मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की आख्या और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की ओर से शासन को भेजे गए स्पष्टीकरण एवं उसके ऊपर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर की प्रतिपरीक्षण आख्या पर समय विचारों उपरांत सिद्ध पाए गए आरोपों के आधार पर नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरमैन अंजू अग्रवाल को उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916 की धारा-48 की उपधारा 2 (क) एवं (ख) (VI), (VII), (X), (XI) के कर्तव्य पालन में चूक कर्तव्यों के निर्वहन में गम्भीर अवचार, नगर पालिका निधि को हानि पहुचाने नगर पालिका निधि का दुरूपयोग एवं नगर पालिका के हित के प्रतिकूल कार्य करने के लिए दोषी पाया गया है।

सेंसेक्स और निफ्टी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट 

सेंसेक्स और निफ्टी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट 

कविता गर्ग 

मुंबई। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के गंभीर रूप लेने की आशंका से वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहा और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 843.79 अंक टूटकर 57147.32 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 257.45 अंक उतरकर 16983.55अंक पर रहा। छोटी और मझौली कंपनियों पर भी बिकवाली का असर देखा गया जिससे बीएसई का मिडकैप 1.61 प्रतिशत गिरकर 24757.61 अंक पर और स्मॉलकैप 1.47 प्रतिशत फिसलकर 28589.23 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल सभी समूहों में बिकवाली हुई। इस दौरान धातु , पावर,, एनर्जी, टेलीकम्युनिकेशंस, आईटी और टेक जैसे समूहों में तेजी बिकवाली हुयी। बीएसई में कुल 3563 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2347 कंपनियों को नुकसान हुआ जबकि 1086 कंपनियां ही लाभ में रही। 130 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट 0.19 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहा। इसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 1.26 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.28 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.64 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 2.23 प्रतिशत की गिरावट शामिल है।

शामली: छात्रा ने 23 सेकेंड में 75 जिलों के नाम सुनाएं 

शामली: छात्रा ने 23 सेकेंड में 75 जिलों के नाम सुनाएं 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। डीएम जसजीत कौर ने मंगलवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कंपोजिट विद्यालय सिंभालका एवं कसेरवा कलां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षिकाओं को बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी। बच्चों को ड्रेस में आने के लिए प्रेरित करने को कहा। साथ ही कमियां मिलने शिक्षिकाओं को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की नसीहत भी दी। निरीक्षण के दौरान कक्षा सात की छात्रा ने डीएम को 23 सेकेंड में प्रदेश के सभी जिलों के नाम सुना दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों की कक्षाओं में जाकर संवाद भी किया। बच्चों के लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी शैक्षिक स्तर की जांच की गई। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को पढ़ाया गया एवं बच्चों से वर्तमान में चल रहे अल्फा पेडागोजी और निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सिखाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को भी परखा गया। निरीक्षण के दौरान बीएसए राहुल मिश्र एवं एसआरजी प्रवीण कुमार शर्मा भी मौजूद रहे रहे।कंपोजिट विद्यालय सिंभालका में कक्षा सात की छात्रा तमन्ना द्वारा डीएम को मात्र 23 सेकेंड में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के नाम सुनाए गए। वहीं छात्र अश्वद द्वारा जिलाधिकारी को सभी राज्यों के नाम सुनाए गए। डीएम द्वारा दोनों बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया गया।

यूके: महापौर ने सफाई अभियान का शुभारंभ कराया

यूके: महापौर ने सफाई अभियान का शुभारंभ कराया

पंकज कपूर 

ऋषिकेश। नगर निगम में सम्मलित हुए नये वार्डों के विभिन्न क्षेत्रों में महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में मंगलवार को जोरदार तरीके से सफाई अभियान चलाया गया। इन क्षेत्रों में डेंगू एवं सक्रामक बीमारियों से लोगो के बचाव के लिए निगम प्रशासन ने आज दिनभर अपने सफाई अमले को झोंके रखा। मंगलवार को निगम के बापूग्राम स्थित शाखा कार्यालय में महापौर ने सफाई अभियान का शुभारंभ कराया। करीब चार घंटों तक अभियान में स्वयं महापौर जुटी रही। उन्हें स्वच्छता अभियान का मोर्चा संभालते देख बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी अभियान में जुट गये। महापौर ने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य निगम की प्रथम प्राथमिकता है। बताया कि मानसून का सीजन इस वर्ष लंबा खिचता जा रहा है।

बारिश का दौर ना थमने से डेंगू एवं सक्रामक रोगों के फेलने का खतरा लगातार बना हुआ है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए निगम प्रशासन लगातार स्वच्छता अभियान छेड़े हुए है। चरणबद्ध तरीके से तमाम क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर फोगिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से पालीथीन का प्रयोग ना करने की अपील करते हुए कहा कि पालीथिन की वजह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नालियां चौक हो रही हैं जिससे बीमारियों के पनपने का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है। महापौर ने स्वच्छता अभियान में सहयोग का हाथ आगे बड़ाने वालें ग्रामीणों का आभार भी जताया । कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता की एक नई लहर उठने लगी है। जो काम अब तक नहीं हुए थे, वो अब हो रहे हैं।

इस दौरान पार्षद विजय बडोनी, जयेश राणा, राधा रमोला, गौरव कौशिक, धीरेन्द्र कुमार, यशवंत रावत,गोपाल रावत, महावीर चमोली,विजय बिष्ट, कुलदीप टंडन, सुयेश,सफाई निरिक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, नरेश खेरवाल, मुकेश खेरवाल, अमित कुमार, विनेश राकेश, कुमार खेरवाल, अजय बागड़ी, विनोद कुमार, सूद रवि, भारती, सुरेंदर, जितेंद्र सुभाष, राजेश डोगरा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...