शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण को बढ़ाएं 

अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण को बढ़ाएं 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/बेंगलुरू। भारतीय जनता पार्टी सरकार की ओर से कर्नाटक के भीतर होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले अब बड़ा कदम उठाते हुए अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इस स्कीम को अमलीजामा पहनाने के लिए 50 फ़ीसदी कोटे की सीमा को समाप्त करने का काम किया जा रहा है। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से संवैधानिक संशोधन के माध्यम से राज्य के भीतर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण को बढ़ाने का फैसला किया गया है। सरकार की ओर से यह फैसला जस्टिस एच एन नाग मोहनदास आयोग की उस रिपोर्ट के आधार पर लिया है। जिसमें एससी आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 फ़ीसदी और एसटी को दिए जाने वाले आरक्षण को 3 फ़ीसदी से बढ़ाकर 7 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इसकी घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस और जनता दल एस के नेताओं ने भी शामिल होते हुए शिरकत की थी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि एससी एसटी समुदाय को आबादी के आधार पर आरक्षण दिए जाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है।

सीएनजी के साथ-साथ पीएनजी के रेट बढ़ाएं 

सीएनजी के साथ-साथ पीएनजी के रेट बढ़ाएं 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। चौतरफा पड़ रही महंगाई की मार से लोगों को जरा भी राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। आमदनी और खर्च के बीच सामंजस्य बैठाने में लगे लोगों को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल की ओर से दीपावली से ठीक पहले जोर का झटका दिया गया है। आईजीएल ने सीएनजी के साथ-साथ खाना बनाने के काम आने वाली पीएनजी के भी एक बार फिर से रेट बढ़ा दिए हैं। शनिवार को दीपावली से ठीक पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल की ओर से दिल्ली एनसीआर के लोगों को जोर का झटका दिया गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद में अब सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है।

अभी तक 78 रूपये 17 पैसे प्रति किलो की दर से खरीदी जा रही सीएनजी गैस के अब वाहन चालको को 81 रूपये 17 पैसे प्रति किलो की दर से दाम चुकाने पड़ेंगे। जनपद मुजफ्फरनगर में भी 82 रूपये 84 पैसे प्रति किलो की दर से मिलने वाली सीएनजी अब 85 रूपये 84 पैसे प्रति किलो की दर से खरीदनी पड़ेगी। गुरुग्राम एवं दिल्ली में भी सीएनजी गैस के दामों में 3-3 की बढ़ोतरी की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से खाना बनाने के काम आने वाली पीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी कर महिलाओं को झटका दिया गया है। अब राजधानी दिल्ली में 53 रूपये 59 पैसे प्रति एससीएम, नोएडा और गाजियाबाद में 53 रूपये 46 पैसे प्रति एसपीएम, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 56 रूपये 97 पैसे प्रति एससीएम, हमीरपुर और फतेहपुर में 56 रूपये 10 पैसे प्रति एससीएम और गुरुग्राम में 51 रूपये 79 पैसे प्रति एससीएम के हिसाब से उपभोक्ताओं को पीएनजी दी जाएगी।

फेसबुक के यूजर्स को पासवर्ड बदलने की सलाह 

फेसबुक के यूजर्स को पासवर्ड बदलने की सलाह 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म में शुमार हो चुके फेसबुक के यूजर्स को कंपनी की ओर से अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दी गई है। क्योंकि, फेसबुक के तकरीबन 10 लाख यूजर्स की जानकारी पासवर्ड के साथ लीक हो गई है। शनिवार को सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म फेसबुक का विश्वभर में संचालन करने वाली कंपनी मेटा की ओर से 1000000 यूजर्स की जानकारी पासवर्ड के साथ लीक होने की चेतावनी जारी की गई है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि 1000000 यूजर्स का यह डाटा थर्ड पार्टी एप्स के जरिए लीक हुआ है। 

फेसबुक का संचालन करने वाली मेटा कंपनी की ओर से अब अपने यूजर्स को सलाह दी गई है कि वह किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अपने फेसबुक पासवर्ड को तुरंत बदल डाले, ताकि साइबर अपराधी लीक हुए डाटा का कहीं गलत इस्तेमाल नहीं कर सके। उल्लेखनीय है कि समूचे विश्व में अनेकों लोग सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। अपनी विभिन्न जानकारी भी फेसबुक के माध्यम से लोग एक दूसरे को साझा करते हैं। लेकिन साइबर अपराधी लगातार लोगों की निजी सूचनाओं को एकत्र करने में लगे रहते हैं।

रितेश-काजल की फिल्म 'प्रजातंत्र' का ट्रेलर रिलीज 

रितेश-काजल की फिल्म 'प्रजातंत्र' का ट्रेलर रिलीज 

कविता गर्ग 

मुंबई‌। भोजपुरी अभिनेत्री रितेश पांडेय और अभिनेत्री काजल राघवानी की आने वाली फिल्म 'प्रजातंत्र' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म प्रजातंत्र का ट्रेलर फटाफट वायरल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।फिल्म के ट्रेलर में रितेश और काजल की जोड़ी को खूब पसंद भी किया जा रहा है। प्रजातंत्र फिल्म राजनीति पर आधारित फिल्म है। फिल्म प्रजातंत्र का निर्माण शांति फिल्म प्रोडक्शन एवं जे एम एस इन एसोसिएशन विद मैड्स मूवीज एवम एक्सुअल मूवीज बैनर तले किया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष यादव, समीर आफताब, अविनाश रोहरा हैं।

वहीं, इस फिल्म की कहानी को राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। इस फिल्म को एच एस पवन ने निर्देशित किया है। म्यूजिक मधुकर आनंद का है। फिल्म प्रजातंत्र के गीत विनय बिहारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, संतोष पुरी, सत्या सावरकर एवं सोनू सरगम ने लिखे है। फिल्म प्रजातंत्र में रितेश और काजल के साथ संजय पांडेय और विनीत विशाल जैसे कलाकार भी हैं।

राशन कार्डधार‍ियों को द‍िवाली का तोहफा देने का ऐलान 

राशन कार्डधार‍ियों को द‍िवाली का तोहफा देने का ऐलान 

कविता गर्ग 

मुंबई। महाराष्‍ट्र की श‍िंदे सरकार ने राशन कार्डधार‍ियों को द‍िवाली का तोहफा देने का ऐलान क‍िया है। श‍िंदे सरकार ने द‍िवाली के त्योहार के मद्देनजर राज्य के 1.5 करोड़ राशन कार्ड धारकों के लिए दिवाली पैकेज योजना के लिए 513 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस फैसले से राशनकार्ड धारकों को बड़ा फायदा होगा‌। महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से इस संबंध के एक प्रस्‍ताव भी जारी क‍िया गया है। इस बीच देखा जाए तो श‍िंदे सरकार ने तीन द‍िन पहले ऐलान क‍िया था क‍ि राज्‍य के राशन कार्ड धारकों को दिवाली में रवा, तेल, शक्कर और चना दाल सस्ते दरों पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इन चारों वस्तुओं का पैकेट केवल 100 रुपये में राशन की दुकान में मिलेगा। दिवाली से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राशन कार्ड धारकों को ये गिफ्ट दिया है।

उधर, गत मंगलवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रदेश की जनता के लिए 700 हेल्थ क्लीनिक खोलने का ऐलान किया था। महाराष्ट्र सरकार के यह 700 हेल्थ क्लीनिक शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर खोले जाएंगे, जिन्हें आपला दवाखाना कहा जाएगा। सीएम शिंदे ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना ही महाराष्ट्र सरकार की प्राथमिकता है। इसके साथ ही शिंदे सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर इलाज मिल सके।

90वीं वर्षगांठ पर औपचारिक परेड का आयोजन

90वीं वर्षगांठ पर औपचारिक परेड का आयोजन

अकांशु उपाध्याय/राणा ओबरॉय 

नई दिल्ली/चंडीगढ़। भारतीय वायुसेना की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर चंडीगढ़ स्थित वायुसेना स्टेशन में शनिवार सुबह औपचारिक परेड का आयोजन किया गया। वायुसेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया, जिसके बाद एक मार्च-पास्ट किया गया। बता दें कि अगले साल एयरफोर्स में महिला अग्निशामक की भर्ती की भी तैयारी है।कार्यक्रम में एअर चीफ मार्शल ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना में अधिकारियों के लिए एक हथियार प्रणाली शाखा की स्थापना को मंजूरी दी है। ‍उन्होंने कहा कि आजादी के बाद वायुसेना में पहली बार एक नयी अभियानगत शाखा बनाई जा रही है। एअर चीफ मार्शल ने दावा किया कि इस शाखा के बनने से सरकार को उड़ान प्रशिक्षण के खर्च में कटौती कर 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की बचत करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘ हमने अपनी अभियानगत प्रशिक्षण प्रक्रिया में बदलाव किया है ताकि हर अग्निवीर के पास वायुसेना में अपना करियर शुरू करने के लिए सही कौशल एवं ज्ञान हो।’ उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वायुसेना दिसंबर में प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए 3,000 ‘अग्निवीर वायु’ की भर्ती करेगी तथा कर्मियों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित करने के लिए आने वाले सालों मे यह आंकड़ा बढ़ता जाएगा। चौधरी ने कहा कि पिछले एक साल में वायुसेना के सामने उसके हिस्से की अपनी चुनौतियां रही हैं और वह उनसभी से बड़ी शिद्दत से निपटी है। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमारी सीमाओं पर निरंतर तैनाती से लेकर आपदा राहत अभियानों एवं संघर्षरत क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को निकालने तक वायुसेना ने विभिन्न भूमिकाएं निभायीं।

उन्होंने कहा कि जमीन, समुद्र और आसमान के पारंपरिक क्षेत्रों का विस्तार होकर उसमें अब अंतरिक्ष एवं साइबर स्पेस शामिल हो गये हैं और वह हाइब्रिड युद्ध (परंपरागत एवं गैर परंपरागत युद्ध) की निरंतरता बन गयी है। उन्होंने कहा कि इन तथ्यों पर गौर करते हुए भावी लड़ाइयां ‘गुजरे जमाने की मानसिकता’ से नहीं लड़ी जा सकती हैं। चौधरी ने कहा, ‘पारंपरिक युद्ध के पक्ष में गैर पारंपरिक एवं गैर घातक उपायों के इस्तेमाल ने लड़ाइयों के तौर तरीकों को बदल दिया है। इसलिए आधुनिक लचीले एवं अनुकूलकारी प्रौद्योगिकी के जरिए पारंपगरत प्रणालियां एवं हथियारों को उन्नत बनाने की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा कि इस साल की वर्षगांठ के विषय ‘वायुसेना: भविष्य के लिए बदलाव’ बहुत ही उपयुक्त है और यह समसामयिक एवं भविष्य के लिए तैयार बल के रूप में खुद को बदलने की वायुसेना की जरूरत को प्रमुखता से सामने रखता है। उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमानों, अवाक्स , एईडब्लूएंड सी तथा उड़ान ईंधन पूर्ति विमान की नयी पीढ़ियों को बेड़े में शामिल कर आने वाले सालों में वायुसेना की आक्रामक संभावना को बनाये रखना है। वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘हमें एक गौरवपूर्ण विरासत मिली है, जो हमारे पूर्ववर्तियों की कड़ी मेहनत, लगन और दूरदर्शिता पर आधारित है।’

कार्यक्रम में पश्चिमी वायु कमान के एअर-ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एअर मार्शल कुमार प्रभाकरन सहित कई अन्य वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी मौजूद थे। वायुसेना प्रमुख जब आयोजन स्थल पर पहुंचे तो विंग कमांडर विशाल जैन के नेतृत्व में तीन एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टरों ने फ्लाई-पास्ट करते हुए भारतीय ध्वज प्रदर्शित किया। सुखना झील परिसर में वायुसेना दिवस के फ्लाई-पास्ट में लगभग 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर ने हिस्सा लिया। यह पहली बार है, जब भारतीय वायुसेना दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के बाहर अपनी वार्षिक वायुसेना दिवस परेड और फ्लाई-पास्ट का आयोजन कर रही है। भारतीय वायु सेना दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए।

एकाधिकार स्थापित किए जाने के खिलाफ राहुल

एकाधिकार स्थापित किए जाने के खिलाफ राहुल

नरेश राघानी 

जयपुर/मांड्या। राहुल गांधी ने राजस्थान में उद्योगपति गौतम अडाणी की ओर निवेश की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि वह कॉरपोरेट के खिलाफ नहीं है, बल्कि व्यवसाय जगत में राजनीतिक मदद से एकाधिकार स्थापित किए जाने के खिलाफ हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, अडाणी ने राजस्थान के लिए करीब 60,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। कोई मुख्यमंत्री इसके लिए मना नहीं कर सकता। मेरा विरोध एकाधिकार को लेकर है।

राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अडाणी को ना तो कोई विशेष तवज्जो दी और ना ही अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनके कारोबार में मदद की। उन्होंने ने कहा कि अगर पूरा तंत्र पक्षपात करके सिर्फ दो-तीन लोगों की मदद करने लगेगा, तो हिंदुस्तान का नुकसान है। राहुल ने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने अडाणी को गलत तरीके से कारोबार दिया, तो वह इसके खिलाफ हैं। राहुल गांधी का यह भी कहना था कि अगर नियमों के मुताबिक बिजनेस दिया गया है, तो कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने अडाणी को गलत तरीके से बिजनेस दिया, तो वह इसके खिलाफ खड़े हो जायेंगे। अडाणी शुक्रवार को राजस्थान निवेश सम्मेलन में शामिल हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंच भी साझा किया। अडाणी ने इस सम्मेलन में कहा कि अडाणी समूह राजस्थान में अगले पांच-सात साल में नवीकरणीय ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...