शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

बिहार को पैसेंजर ट्रेन के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है 

बिहार को पैसेंजर ट्रेन के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना/बेतिया। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 26 सांसद देने वाले गुजरात को बुलेट ट्रेन की सौगात दी जाती है। लेकिन 39 सांसद देने वाले बिहार को पैसेंजर ट्रेन के लिए भी गिड़गिड़ाना पड़ता है। उन्होंने ‘जन सुराज’ पदयात्रा के सातवें दिन शनिवार को पश्चिम चंपारण जिले के बिरांची बाजार (मैनाटांड़) में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो गुजरात 26 सांसद भेजा है, वह बुलेट ट्रेन पर चलेगा और जो जिस बिहार ने 39 सांसद जिता कर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई है उसे पैसेंजर ट्रेन के लिए भी गिड़गिड़ाना पड़ता है । उन्होंने कहा कि छह करोड़ की आबादी वाला गुजरात उसे ही सब कुछ मिलेगा और 13 करोड़ की आबादी वाला बिहार भिखारी बना हुआ है।

चुनावी रणनीतिकार ने आगे कहा कि हम लोगों के लड़कों को काम के लिए गुजरात जाना पड़ता है। बिहार में ऐसे कई परिवार हैं जिनके लड़के केरल, गुजरात, आंध्रप्रदेश कश्मीर समेत कई राज्यों में काम कर रहे हैं। 10-15 हजार रुपयों के लिए कम उम्र के लड़कों को अपना गांव छोड़कर दूर के राज्यों में जाकर काम करना पड़ रहा है। उसको पर्व त्योहार में भी घर आने का मौका नहीं मिलता है।

किशोर ने कहा कि बिहार में गरीबी इतनी अधिक है कि 10-15 हजार रुपयों के लिए यहां का युवक अपनी जान खतरे में डालकर जम्मू कश्मीर में काम कर रहा है जहां दूसरे राज्य का कोई भी जाकर काम करना नहीं चाहता है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा कि नेता जी कहते हैं कि बिहार में वे इतना काम कर दिए हैं कि अब कुछ काम करने के लिए बाकी ही नहीं है । ये व्यवस्था बदलनी चाहिए, इसलिए हमने संकल्प लिया है कि मौका मिला तो 6 महीने से 1 साल के भीतर जितने लड़के बिहार से बाहर काम कर रहे हैं उनके रोजगार की व्यवस्था यहीं की जाएगी।

ग्रुप-IV के पदों पर नोटिफकेशन जारी किया: आयोग

ग्रुप-IV के पदों पर नोटिफकेशन जारी किया: आयोग

विमलेश यादव 

अमरावती। जो युवा सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल, आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ग्रुप-IV के पदों पर नोटिफकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें भर्ती अभियान के जरिए आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग कुल छह पद पर भर्ती करने जा रहा है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2022 है।

सैलरी डिटेल्स...
इन पदों के चयनित उम्मीदवारों को 25,220 रुपये से लेकर 80,910 रुपये महीना तक सैलरी दी जाएगी।

बत दें इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 साल तक होनी चाहिए।

शैक्षिणक योग्यता...
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट्स की डिग्री होनी चाहिए। बता दें इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन...

  • सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज दिए गए वन टाइम प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अभ्यर्थी अब अपनी प्रोफाइल बनाए और योग्यता अनुसार पद आवेदन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरकर उसमें मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  • फॉर्म का डाउनलोड कर भविष्य के अपने पास प्रिंट आउट अपने पास निकाल कर रख लें।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-364, (वर्ष-05)

2. रविवार, अक्टूबर 9, 2022

3. शक-1944, आश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 06:15, सूर्यास्त: 06:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम-32+ डी.सै., उत्तर भारत में बरसात की संभावना है।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022

फिल्म 'फोनभूत' का मोशन पोस्टर शेयर किया: कैफ

फिल्म 'फोनभूत' का मोशन पोस्टर शेयर किया: कैफ

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'फोनभूत' का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोनभूत में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की मुख्य भूमिका है। फोनभूत का एक नया मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। इस मोशन पोस्टर को कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर ट्रेलर के रिलीज डेट की जानकारी दी है।

फिल्म का ट्रेलर 10 अक्टूबर को रिलीज होगा। मोशन पोस्टर में फोनभूत के तीनों स्टार्स एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं।फिल्म फोनभूत एक हॉरर कॉमेडी फ‍िल्‍म है, जिसे गुरमीत सिंह ने निर्देशित किया है। वहीं, रितेश सिंधवानी और फरहान अख्‍तर ने मिलकर इस फ‍िल्‍म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 04 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

डीएम ने अपर मुख्य सचिव को संस्तुति-पत्र भेजा 

डीएम ने अपर मुख्य सचिव को संस्तुति-पत्र भेजा 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी गौरी बाजार/प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी रुद्रपुर विवेकानंद मिश्र के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने हेतु अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश शासन को संस्तुति-पत्र भेजा है। जिलाधिकारी द्वारा बिना लिखित अनुमति के मुख्यालय नही छोड़े जाने ओर समस्त शासकीय अवकाश पर मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए थे। इसके बावजूद भी इस आदेश की अवहेलना करते हुए खण्ड विकास अधिकारी श्री मिश्र बिना अनुमति 04 एवं 05 अक्टूबर को मुख्यालय से बाहर गोरखपुर में निवास करते हुए पाएं गए।

दशहरा पर्व के दृष्टिगत मूर्ति विसर्जन स्थलों पर प्रकाश वेरीकेटिंग, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करने हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को नामित किया गया था। इन सभी आदेश की अवहेलना श्री मिश्र द्वारा की गयी, जो स्वेच्छाचारिता एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का द्योतक है। विभिन्न संचालित शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों में भी प्रगति संतोषजनक नही पायी गयी, जो इनके कार्यो में अरुचि व लापरवाही को परिलक्षित करता है।
श्री मिश्र द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने से कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने, स्वेच्छारिता एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों का अवहेलना करने, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण तथा मनरेगा योजना में समीक्षा बैठकों में बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी अपेक्षित प्रगति नही लाये जाने को जिलाधिकारी ने अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की संस्तुति कर दी है, तथा शासन को इसके लिए पत्र भी लिखा है।

उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा समस्त अधिकारियों को उनके तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास करने के निर्देश दिये गये है, जिसकी अवहेलना करते हुए श्री मिश्र 22 अप्रैल को विकास खण्ड मुख्यालय पर रात्रि निवास नही करते हुए पाएं गए, जिसके लिए इन्हे विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि/परनिन्दा प्रविष्टी प्रदान की गई है।

9 को विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे

9 को विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी

नई दिल्ली/गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अक्टूबर को गुजरात के मेहसाणा में 2890 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार माेदी एक बार फिर गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान नौ अक्टूबर को वह मेहसाणा में 2890 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन विकास कार्यों के अंतर्गत 511 करोड़ रुपए के खर्च से साबरमती-जगुदण गेज कन्वर्जन (53.43 किमी) का लोकार्पण किया जाएगा जो अहमदाबाद- मेहसाणा गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट (68.78 किमी) का एक हिस्सा है। इसके साथ ही 336 करोड़ रुपए के खर्च से ओएनजीसी-नंदासण सरफेस फैसिलिटी का लोकार्पण किया जाएगा।

इसके अलावा जिन विकास कार्यों का लोकार्पण होगा उनमें एम.एस. पाइपलाइन प्रोजेक्ट, धरोई डैम आधारित वडनगर, खेरालू और धरोई समूह रिफॉर्म स्कीम, बेचराजी-मोढेरा-चाणस्मा रोड, ऊंझा-दसाज-उपेरा-लाडोल रोड एक्सपैन्शन का कार्य और मेहसाणा में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (स्पीपा) शामिल है। कुल मिलाकर, 1145.64 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। प्रधानमंत्री कई विकास कार्यों की आधारशिला भी रखने जा रहे हैं। वे 1181.34 करोड़ रुपए के खर्च से राष्ट्रीय राजमार्ग-68 के पाटण से गोझारिया तक की सड़क के फोरलेन में अपग्रेडेशन और पीएस हाईवे के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 340 करोड़ रुपए के खर्च से मिल्क पाउडर प्लांट, 110 करोड़ रुपए के खर्च से टेट्रा पैक प्लांट और 106 करोड़ रुपए के खर्च से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का भी शिलान्यास किया जाएगा।

विसनगर-उमटा-सुंढिया-खेरालू रोड पर पुलों के निर्माण का भी शिलान्यास किया जाएगा। कुल मिलाकर 1747.38 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। इस तरह मेहसाणा जिले को 2893.02 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिलने जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार जनता को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दे रही है, इसी कड़ी में राज्य के मेहसाणा जिले में भी विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी कुछ दिन पहले भी दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर आये थे। पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर सूरत में जनसभा को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने सूरत में 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...