शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022

विश्वस्तरीय गुणवत्ता प्रणाली की दिशा में काम करें 

विश्वस्तरीय गुणवत्ता प्रणाली की दिशा में काम करें 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) से देश में सभी विभिन्न गुणवत्ता और मानक संगठनों को आपस में मिलाने का प्रयास करने को कहा जिससे वे भारत में एक विश्वस्तरीय गुणवत्ता प्रणाली के निर्माण की दिशा में मिलकर काम कर सकते हैं और गुणवत्ता को एक राष्ट्रीय मिशन बना सकते हैं। वह आज नई दिल्ली में क्यूसीआई के रजत जयंती समारोह में सभा को संबोधित कर रहे थे। ‘गुणवता से आत्मनिर्भरता’ के आदर्श वाक्य के साथ, इस कार्यक्रम ने क्यूसीआई द्वारा सेवाओं, उत्पादों और जीवन की गुणवत्ता प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की।

श्री गोयल ने कहा, विभिन्न गुणवत्ता और मानक संगठनों को आपस में मिलाने से हमें गुणवत्ता मानकों के इस्तेमाल को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। हमें देश के प्रत्येक नागरिक और प्रत्येक व्यवसाय के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता मिशन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे हम देश में कारोबारी माहौल, निवेश का माहौल बनाने में सक्षम होंगे और पूरी ताकत से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने क्यूसीआई से भारत को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के साथ तालमेल कायम करने में मदद करने का भी आग्रह किया।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में जी20 में भारत के शेरपा अमिताभ कांत, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव  अनुराग जैन, डीपीआईआईटी के अपर सचिव  अनिल अग्रवाल, क्यूसीआई और क्षमता निर्माण आयोग के अध्यक्ष  आदिल जैनुलभाई और क्यूसीआई के महासचिव डॉरवि पी. सिंह शामिल थे।

श्री गोयल ने जोर देकर कहा कि गुणवत्ता आने वाले समय में ब्रांड इंडिया को परिभाषित करेगी। उन्होंने देखा कि गुणवत्ता पर कभी भी लागत पर नहीं आती है, बल्कि लागत बचाई जाती है और उत्पादकता में सुधार होता है। उन्होंने राष्ट्र के नागरिकों से आग्रह किया कि वे जो कुछ भी करते हैं उसे बेहतरअधिक कुशल, अधिक किफायती, अधिक उपयोगी और अधिक मापन-योग्य तरीके से करने के लिए दृढ़ संकल्प को आत्मसात करें। श्री गोयल ने कहा, अगर 2047 तक विकसित देश बनना है तो गुणवत्ता की संस्कृति को राष्ट्र में शामिल करना होगा। गुणवत्ता का यह विचार वास्तव में इस देश को किसी भी चीज की तुलना में तेजी से बदल सकता है।

श्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर व्यक्त किए गए पंच प्रण के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी चाहते थे कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की योजना बनाने की हमारी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के क्रम में भारत अपनी मानसिकता को बदले, उपनिवेशवाद के ऐतिहासिक बोझ को दूर करे, अधिक आत्मविश्वासी, अधिक आत्मनिर्भर और साहसी बने।

सामग्री खरीदी, संभागीय सी-मार्ट की बोहनी की

सामग्री खरीदी, संभागीय सी-मार्ट की बोहनी की 

दुष्यंत टीकम

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने एक दिवसीय बस्तर जिला प्रवास पर जगदलपुर में संभागीय सी-मार्ट का शुभारंभ किया। उन्होंने सी-मार्ट में उपलब्ध हस्तशिल्प, बांसशिल्प, बेल मेटल, बस्तर कोसा से निर्मित कपड़े, हथकरघा, वन उत्पाद, महिला समूहों द्वारा निर्मित विविध उत्पादों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जामुन जूस, आमला आचार, आमला जूस, महुआ लड्डू, महुआ कुकीज, बस्तर काजू, जिमिकंद आचार, फॉरेस्ट हनी, टमाटर चटनी, विष्णु ब्राह्मी भृंगराज केश तेल, हवन एवं पूजन सामग्री की खरीदी की और संभागीय सी-मार्ट की बोहनी कराई। मुख्यमंत्री संग सी-मार्ट पधारे सभी जनप्रतिनिधियों ने जामुन जूस और मसाला काजू का स्वाद लिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के पुराने बस स्टैण्ड के निकट नगर निगम के काॅम्पलेक्स में संभागीय सी-मार्ट का शुभारंभ किया। लगभग एक करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से निर्मित सी-मार्ट में विभिन्न शासकीय व अर्धशासकीय संस्थाओं, गोठानों, स्व-सहायता समूहों, कृषि उत्पादक संगठनों के माध्यम से राज्य के कृषकों, कामगारों, शिल्पकारों, बुनकर इत्यादि के द्वारा उत्पादित सामाग्री विक्रय के लिए उपलब्ध होगी।

यहां एग्री बिजनेस से संबंधित उत्पाद जैसे बीज, खाद, कृषि यंत्र, कृषि उपकरण, पम्प, सहित कृषकों के दैनिक उपयोग की सामग्री भी उपलब्ध होगी। जगदलपुर नगर निगम द्वारा 10 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से निर्मित काॅम्पलेक्स के प्रथम तल पर सी-मार्ट का संचालन किया जाएगा। सी-मार्ट में संभाग के सभी जिलों के वन, कृषि, हस्तशिल्प सहित अन्य उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।

सी-मार्ट के शुभारंभ के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी, विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम, महापौर  सफीरा साहू, नगर निगम सभापति कविता साहू, कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी., मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा, वन मंडलाधिकारी डीपी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, भाजपा को नुक़सान 

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, भाजपा को नुक़सान 

इकबाल अंसारी

बैंगलुरू। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू की गई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा विभिन्न राज्यों की यात्रा करते हुए कर्नाटक तक पहुंच गई है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों कर्नाटक में है और अब सोनिया गांधी भी उसमें शामिल हुई हैं। बीते दिनों कर्नाटक के मांड्या जिले में सोनिया गांधी इस यात्रा में शामिल हुईं। माना जा रहा है कि कांग्रेस की कर्नाटक में जो यात्रा चल रही है, उसका मुख्य फोकस उन 60 सीटों पर है, जहां वोक्कालिगा समुदाय के लोगों की अच्छी खासी आबादी है। फिलहाल यात्रा इन्हीं इलाकों से गुजर रही है।


वोक्कालिगा वोटरों पर कांग्रेस का फोकस
मांड्या और उसके आसपास के 6 जिलों में इस समुदाय की अच्छी खासी आबादी है। वोक्कालिगा वोटरों पर कांग्रेस के अलावा जेडीएस और भाजपा भी दावेदारी जताते रहे हैं। वहीं इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके भाई को एक बार फिर से ईडी का नोटिस मिलने से माहौल गरमा गया है। गुरुवार को सुबह सोनिया और राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से मांड्या पहुंचेय़। इस दौरान करीब दो किलोमीटर तक सोनिया गांधी खराब सेहत के बाद भी चलती दिखीं। राहुल गांधी इस बीच उनका ख्याल रखते दिखे। कुछ दूरी तक यात्रा में साथ रहने के बाद सोनिया गांधी निकल गईं और राहुल गांधी यात्रा के साथ आगे बढ़ गए।


भाजपा की दुकान बंद हो जाएगी -प्रदेश अध्यक्ष
इस पूरी यात्रा से कर्नाटक में कांग्रेस में उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेसियों को लग रहा है कि जिस तरह से लोग यात्रा में बड़े पैमाने पर पहुंच रहे हैं, उससे पार्टी की संभावना बढ़ गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, ‘विजयदशमी के बाद कर्नाटक में विजय होगी। हमें गर्व है कि सोनिया गांधी यहां आईं और यात्रा में हिस्सा लिया। कर्नाटक की गलियों में यात्रा की। हम कर्नाटक में सत्ता में वापस आ रहे हैं और भाजपा की दुकान बंद हो जाएगी। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की यात्रा चामराजनगर, मैसूर, मांड्या, तुमकुर, चित्रदुर्ग, रायचूर और बेल्लारी से होकर निकलने वाली है।


डीके शिवकुमार के लिए भी अहम है यह इलाका
इन सभी जिलों में वोक्कालिगा समुदाय की अच्छी खासी आबादी है। यहां कुल 60 विधानसभा सीटें आती हैं, जिन पर कांग्रेस फोकस कर रही है। दरअसल लिंगायतों के बीच भाजपा की अच्छी पैठ रही है। ऐसे में वोक्कालिगा को कांग्रेस अपने पाले में लाना चाहती है। कांग्रेस की यहां कैसी तैयारी है, इसे इस बात से भी समझा जा सकता है कि प्रियंका गांधी भी यात्रा में शामिल होने वाली हैं। यह इलाका डीके शिवकुमार के लिए भी अहम हैं। उनके समर्थकों का मानना है कि यदि यहां से अच्छी जीत मिलती है तो फिर डीके शिवकुमार की सीएम पद को लेकर दावेदारी मजबूत हो जाएगी।

जेल में बंद, शांति के लिए नोबेल पुरस्कार मिला

जेल में बंद, शांति के लिए नोबेल पुरस्कार मिला

सुनील श्रीवास्तव 

स्टॉकहोम। नोबल प्राइज कमिटी ने तमाम चर्चाओं के बीच शुक्रवार को शांति के लिए दिए जाने वाले नोबल पीस प्राइज का ऐलान कर दिया है। यह पुरस्कार मानवाधिकार वकील एलेस बियालियात्स्की (Ales Bialiatski), रूसी मानवाधिकार संगठन और यूक्रेन के मानवाधिकार संगठन को दिया गया है।

 खास बात यह है कि एलेस बियालियात्स्की फिलहाल जेल में बंद हैं। नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को नार्वे नोबेल कमेटी के प्रमुख बेरिट रीज एंडर्सन ने ओस्लो में की है।

बता दें कि पिछले साल नोबेल पीस प्राइज दो पत्रकारों, रूस के दिमित्री मुरातोव और फिलीपीन्स के मारिया रेसा को दिया गया था। तब उन्हें यह पुरस्कार लोकतंत्र और शांति की अहम जरूरत, फ्रीडम ऑफ स्पीच की हिफाजत के लिए दिया गया था।

  गौरलतब है कि अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के मुताबिक नोबेल पीस प्राइज की रेस में भारत के प्रतीक सिंहा और मोहम्मद जुबैर भी शामिल थे। प्रतीक और जुबैर फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के फाउंडर और को फाउंडर हैं।

भारत: न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 50वें चीफ जस्टिस बनेंगे

भारत: न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 50वें चीफ जस्टिस बनेंगे

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। देश में न्यायालयों में लंबित मामलों को तेजी से निपटाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। इस कैलेंडर वर्ष में अब तक विभिन्न उच्च न्यायालयों में कुल 153 जजों की नियुक्ति की गई है। सूत्रों ने आने वाले दिनों में और नियुक्तियों के संकेत दिए हैं। वहीं, चीफ जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल 8 नवंबर को समाप्त हो रहा है। अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि उनके बाद इस पद को कौन संभालेगा। आज सुबह यह खबर भी आई कि सरकार उनसे नाम भी पूछे हैं।


आपको बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट में गुरुवार को छह अतिरिक्त जजों की नियुक्ति की गई। यह पता चला है कि सरकार जल्द ही बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन करने पर भी विचार करने के लिए तैयार है। यदि उन्हें सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया जाता है, तो सुप्रीम कोर्ट की कार्य क्षमता 30 जजों की हो जाएगी। अभी भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित शीर्ष अदालत के लिए स्वीकृत पद 34 हैं।


सरकार अगले चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू करने के लिए तैयार है। संभवत: इस सप्ताह या अगले सप्ताह की शुरुआत में इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। अभी तक जो प्रक्रिया चली आ रही है उसके मुताबिक केंद्रीय कानून मंत्री सीजेआई को अपने उत्तराधिकारी का नाम बताने के लिए एक पत्र लिखते हैं। आपको बता दें कि न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित 8 नवंबर को सीजेआई के रूप में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।


यूयू ललित के बाद जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ भारत के चीफ जस्टिस बनने वाले सबसे वरिष्ठ जज हैं। प्रथा के अनुसार, सीजेआई अपने उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठतम न्यायाधीश का नाम सरकार को बताते हैं। अगर इसी प्रक्रिया का पालन किया जाता है तो न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 50वें सीजेआई बनेंगे।

वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची

वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची

अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/सिडनी। भारतीय टीम 16 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने वहां पहुंचने के बाद बिना समय गंवाए मैदान पर उतर चुकी है। टीम इंडिया इस समय पर्थ में है, जहां वह वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करेंगे। पर्थ पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने शुक्रवार की सुबह को प्रतिष्ठित वाका स्टेडियम में पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया।

वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टी20 टीम और सपोर्ट स्टाफ गुरुवार को मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे पर्थ के प्रतिष्ठित मैदान पर ट्रेनिंग शुरू करते हुए नजर आ रहे हैं।वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही ज्यादातर टीमें इस समय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रही हैं, जबकि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने से पहले कुछ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। भारत 10 और 13 अक्टूबर को पर्थ में दो अभ्यास मैचों में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन से भिड़ेगा। 

पर्थ के बाद भारतीय टीम ब्रिसबेन जाएगी, जहां वे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 और 19 अक्टूबर को दो आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेंगे।इसके बाद भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के 23 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। रोहित की टीम 27 अक्टूबर को सिडनी में टी20 विश्व कप क्वालीफाइंग दौर से ग्रुप ए के उपविजेता से भिड़ेगी।

94 पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन निर्माण को मंजूरी

94 पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन निर्माण को मंजूरी 

हरिओम उपाध्याय 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की वेल्थ के साथ-साथ अब हेल्थ को और सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश मे पहली बार ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनेंगी। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने स्वास्थ्य की इस बड़ी योजना को मंजूरी दी है।जल्द ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे स्वास्थ सेंटरों का निर्माण शुरू किया जाएगा। इस संबंध मे संयुक्त सचिव प्राणेश चन्द्र शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. लिली सिंह को निर्देश जारी किए है।


सीएचसी के अधीन काम करेगे सेँटर।

ये केंद्र शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मे बनाए जाएंगे, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत काम करेंगे। 15वें वित्त आयोग के तहत के 75 जनपदो मे 94 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन निर्माण को मंजूरी दी है। इसके लिए फंड भी जारी कर दिया है। प्रत्येक यूनिट के लिए 48.95 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। सभी केंद्रों पर 4601.30 लाख रुपए के बजट को मंजूरी दी है। पहली किश्त 2300.18 लाख रुपए जारी कर दिए गए है। भवनों का निर्माण उप्र आवास विकास परिषद, उप्र प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन, राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ करेंगी।ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट से गंभीर मरीजों को सीधे हायर सेंटर रेफर किया जा सकेगा। अब तक CHC-PHC से गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जाता था, जहां से जिला अस्पताल और फिर हायर सेंटर रेफर किया जाता है। इस प्रक्रिया मे अधिक समय लगता था।

डिप्टी सीएम और सूबे से हेल्थ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे है। बड़े व सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों मे सामान्य बीमारी से पीड़ितों का दबाव कम करने की कवायद तेज की गई है। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट मे मरीजों को प्राथमिक स्तर का इलाज मिल सकेगा। इसमे डॉक्टर से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ होंगे। दवा, पैथोलॉजी व दूसरी जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इन सेंटरों में इलाज की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होगी।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...