मैच: सपा ने भाजपा को 11 ओवर में बाहर किया
संदीप मिश्र
कानपुर। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाने से दूर रही समाजवादी पार्टी ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए डे नाइट में मैत्री मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी को 11 ओवर में ही बाहर कर मैच को अपनी झोली में डाल लिया। समाजवादी पार्टी के 2 विधायकों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के ऊपर बीजेपी के गेंदबाज अंकुश लगाने में पूरी तरह से असहाय रहे। एमएचपीएल की ओर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच डे नाईट मैत्री मुकाबला आयोजित किया गया। सोमवार को आयोजित किये गये मुकाबले में समाजवादी पार्टी के सीतामऊ विधायक इरफान सोलंकी द्वारा की गई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शक खूब रोमांचित हुए। समाजवादी पार्टी ने टॉस जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से कुशीनगर विधायक पीएम पाठक एवं झांसी विधायक राजीव परीक्षा ओपनिंग करने के लिए क्र्रीज पर उतरे। अभी मुकाबला ठीक तरह से शुरू भी नहीं हो पाया था कि पीएम पाठक मैच की तीसरी गेंद पर ही 0 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने। समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज पटेल ने उन्हें अपनी गेंद पर पैवेलियन का रास्ता दिखाया। 20-20 ओवर के इस मुकाबले में बीजेपी के बल्लेबाज पूरे ओवर भी नही खेल सके। पारी की आखिरी गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए सलामी बल्लेबाज राजीव परीक्षा मुख्य स्कोरर रहे। इनसे पहले बांदा विधायक पंकज द्विवेदी 12, बिठूर विधायक अभिजीत सांगा 5 और सोमेंद्र तोमर 9 रन का योगदान ही अपनी टीम को दे सके। गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी 7 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए। भाजपा विधायकों की टीम 16 ओवर में ही 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरे सपा के मुरादाबाद के बिलारी विधायक फहीम इरफान और सहारनपुर विधायक उमर अली ज्यादा देर अपनी साझेदारी को जारी नहीं रख सकें। सहारनपुर विधायक पहले विकेट के तौर पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटने को मजबूर हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विधायक इरफान सोलंकी ने मोर्चा संभाला और फहीम के साथ मिलकर मुकाबले को अंतिम छोर तक पहुंचाया। 108 रन बनाकर जीत दिलाने वाली सपा विधायकों की जोड़ी में फहीम ने 29 और इरफान ने 52 रन बनाए।