मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022

मनोरंजन: वेबसीरीज 'तिवारी' से डेब्यू करेंगी, उर्मिला 

मनोरंजन: वेबसीरीज 'तिवारी' से डेब्यू करेंगी, उर्मिला 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मतोड़कर वेबसीरीज 'तिवारी' से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही है। उर्मिला मतोंडकर एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में कम बैक करने के लिए तैयार हैं। उर्मिला वेब सीरीज 'तिवारी' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने वाली हैं। इस शो के निर्देशन की कमान सौरभ वर्मा के हाथों में है, जबकि इसका निर्माण, कंटेंट इंजीनियर्स द्वारा किया जा रहा है। शो में उर्मिला मातोंडकर मुख्य किरदार में नजर आएंगी। मां-बेटी के जज्बाती रिश्तों पर आधारित यह वेबसीरीज है।  उर्मिला मातोंडकर ने कहा, "वेब शो तिवारी की कहानी में मेरे लिए लिखा गया किरदार काफी सशक्त औए चुनौतीपूर्ण है। इससे पहले इस तरह का किरदार मैंने कभी नहीं निभाया था। इसे युवा लेखकों की एक टीम ने मिलकर लिखा है।

जब मुझे इस शो की कहानी सुनाई जा रही थी तब मैंने अंत तक दिलचस्पी के साथ पूरी स्क्रिप्ट सुनी। इसकी कहानी इतनी रोचक है कि इसने मुझे अंत तक बांधे रखा। इस शो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें मां-बेटी के जज्बातों की कहानी बताई गई है, लेकिन इसी के साथ फिल्म में काफी ड्रामा, एक्शन और कुछ मजेदार ट्विस्ट्स भी हैं। मैं इस शो की शूटिंग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।" सौरभ वर्मा ने कहा, "इस शो में उर्मिला के किरदार का जो ग्राफ है, उसे निभाने के लिए उर्मिला से बेहतर और कोई नहीं हो सकता था। एक फिल्ममेकर के तौर पर मैं और हमारी पूरी स्टूडियो की टीम पारिवारिक दर्शकों के लिए साफ-सुथरा कंटेंट बनाने में यकीन रखते हैं।"

दिसंबर में 3 हजार अग्निवीर वायु सेना में शामिल होंगे

दिसंबर में 3 हजार अग्निवीर वायु सेना में शामिल होंगे 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि तीन हजार अग्निवीर ‘वायु’ आगामी दिसम्बर में वायु सेना में भर्ती हो जायेंगे, जबकि महिला अग्निवीरों की भर्ती अगले वर्ष की जायेगी और शुरू में यह संख्या दस प्रतिशत रहेगी। एयर चीफ मार्शल चौधरी ने 90 वें वायु सेना दिवस से पहले सालाना संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नई योजना अग्निपथ के तहत वायु सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है और आगामी दिसम्बर में तीन हजार अग्निवीर वायु सेना में शामिल हो जायेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगले वर्ष महिला अग्निवीरों की भर्ती भी की जायेगी और शुरू में यह संख्या दस प्रतिशत रहेगी।

उन्होंने कहा कि वायु सेना में लिंग के आधार पर किसी को वरीयता नहीं दी जाती और सभी के साथ समान व्यवहार करते हुए मेरिट तथा प्रदर्शन को वरीयता दी जाती है। उन्होंने कहा कि वायु सेना के अधिकारियों ने समय समय पर अपनी योग्यता को सिद्ध किया है। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि वायु सेना देश की वायु सीमाओं की रक्षा और उनके उल्लंघन की हरकतों से निपटने के लिए 24 घंटे तथा साल के 365 दिन तैयार रहती है। हमारी यूनिट चौकस रहती हैं तथा किसी भी स्थिति का जवाब देने के लिए लड़ाकू विमान उडान भरने के लिए तैयार रहते हैं।

उन्होंने कहा कि वायु सेना पूर्वी लद्दाख में चीन की पल-पल की गतिविधि पर नजर रख रही है और उकसावे की कोई भी कार्रवाई किए बिना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इसके लिए पूर्वी लद्दाख में विमानों की तैनाती, राडारों की संख्या बढाने के साथ , प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी और अन्य संसाधनों को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिक पीछे हटे हैं लेकिन अभी गतिरोध पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और स्थिति को सामान्य तभी कहा जा सकता है जब अप्रैल 2020 की यथास्थिति बहाल हो जायेगी। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच विश्वास बहाली के उपाय हैं और वायु सेना का कार्य इस बात पर नजर रखना है कि इन उपायों का उल्लंघन न हो।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई के कारण वायु सेना को मिलने वाले पुर्जों तथा उपकरणों की आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत अब बड़ी संख्या में पुर्जे देश में ही बनाये जा रहे हैं और धीरे धीरे विदेशों से इनकी आपूर्ति पर निर्भरता खत्म हो जायेगी। वायु सेना के बेड़े में लड़ाकू विमानों के स्कवैड्रनों की कम होती संख्या पर उन्होंने कहा कि अगले दशक के मध्य तक यह 35 से 36 तक पहुंच जायेगी। उन्होंने बताया कि मिग -21 बाइसन के तीन स्कवैड्रन पहले फेज आउट किये जायेंगे इसके बाद 2025-26 में जगुआर विमानों के स्कवैड्रन बेड़े से बाहर किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि मिराज 2000 और मिग 29 विमानों के उन्नयन की प्रक्रिया भी चल रही है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि बड़ी संख्या में विमान होने पर ही जीत निश्चित होती है, जीत के लिए बेहतर प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी भी उतनी ही जरूरी है और वायु सेना इस क्षेत्र में पूरा ध्यान दे रही है। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि भविष्य की लड़ाई छोटी और तुरता फुर्ती वाली भी हो सकती हैं और भीषण युद्ध भी हो सकती है यह निरंतर बदलती परिस्थितियों पर निर्भर करता है लेकिन वायु सेना अपने आप को बुरी से बुरी परिस्थिति को ध्यान में रखकर तैयारी करती है।

देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में जमानत दी: एचसी 

देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में जमानत दी: एचसी 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में मंगलवार को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति एन जे जामदार ने यह आदेश सुनाया। इससे पहले, उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय को निर्देश दिया था कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता की याचिका पर तेजी से सुनवाई और फैसला करे, क्योंकि यह छह महीने से लंबित है।

देशमुख के वकील विक्रम चौधरी और अनिकेत निकम ने दलील दी कि उनकी उम्र (72), स्वास्थ्य और उनकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं होने के मद्देनजर उन्हें जमानत दी जानी चाहिए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अर्जी का यह कहते हुए विरोध किया कि देशमुख को ऐसी कोई बीमारी नहीं है, जिसका जेल अस्पताल में इलाज नहीं किया जा सकता।

ईडी ने देशमुख को नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया था और वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने के बाद ईडी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी ने दावा किया कि देशमुख ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और मुंबई के विभिन्न बार और रेस्तरां से 4.7 करोड़ रुपये एकत्र किए। ईडी ने आरोप लगाया गया कि गलत तरीके से अर्जित धन को नागपुर स्थित श्री साई शिक्षण संस्थान को भेजा गया, जो उनके परिवार द्वारा नियंत्रित एक शैक्षणिक ट्रस्ट है।

राज्य में 700 स्वास्थ्य क्लीनिक खोलेंगी, सरकार 

राज्य में 700 स्वास्थ्य क्लीनिक खोलेंगी, सरकार 

कविता गर्ग 

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार प्रदेश में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर राज्य में 700 स्वास्थ्य क्लीनिक खोलेने जा रही है। शिंदे सरकार द्वारा खुलने वाले इन स्वास्थ्य क्लीनिक को आपला दवाखाना कहा जाएगा।

स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता...

एकनाथ शिंदे ने आपला दवाखाना को लेकर बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्वास्थ्य बजट को दोगुना किया जाएगा। आपला दवाखाना पहल के पीछे का उद्देश्य लोगों को उनके घरों के करीब स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराना है। राज्य में लगभग 700 ऐसे क्लीनिक खोले जाएंगे और अकेले मुंबई में 227 ऐसी सुविधाएं मिलेंगी। जिनमें से 50 को 2 अक्टूबर को शुरू किया गया था।

हर जिले में खुलेगा एक मेडिकल कॉलेज..

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से ग्रामीण इलाकों के लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। सीएम ने कहा कि जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीण क्षेत्रों को पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मिले। इसके अलावा राज्य में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों, उप-अस्पतालों और ग्रामीण अस्पतालों को ग्रेडेड किया जाएगा। वहीं सरकार राज्य में कैथीटेराइजेशन प्रयोगशालाएं भी खोलेगी।

सबसे सस्ता लैपटॉप 'जियोबुक' लाने की तैयारी

सबसे सस्ता लैपटॉप 'जियोबुक' लाने की तैयारी

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग

नई दिल्ली/मुंबई। मुकेश अंबानी सबसे सस्ता जियो फोन देने के बाद अब एक और धमाके की तैयारी में हैं। कंपनी रिलायंस जियो अब सबसे सस्ता लैपटॉप लाने की तैयारी में है। इसका नाम जियोबुक (JioBook) है। कंपनी ने इसके लिए कंपनी ने Qualcomm और Microsoft के साथ साझेदारी की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो भारत के अत्यधिक मूल्य-संवेदनशील बाजार में अपने कम लागत वाले ‘जियोफोन’ की सफलता को दोहराने के उद्देश्य से एक एम्बेडेड 4 जी सिम कार्ड के साथ 15,000 रुपए की कीमत वाला बजट लैपटॉप लॉन्च करेगी। अभी भारत में एक अच्छी रेंज के लैपटॉप अगर देखें तो मार्केट में एचपी (HP),डेल (Dell) और लेनोवो (Lenovo) का दबदबा है। लेकिन रिलायंस के सबसे सस्ता लैपटॉप लाने से इन कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

अगले तीन महीने में आ सकता है लैपटॉप...

रिपोर्ट में कहा गया है कि लैपटॉप इस महीने से स्कूलों और सरकारी संस्थानों जैसे उद्यम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। अगले तीन महीनों के भीतर कस्टमर्स के लिए इसे लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह JioPhone जितना बड़ा होगा। पिछले साल के अंत में लॉन्च होने के बाद से जियो हैंडसेट भारत का सबसे अधिक बिकने वाला सब-100 डॉलर स्मार्टफोन रहा है, जो पिछली तीन तिमाहियों में बाजार का पांचवां हिस्सा है. JioPhone का 5G वर्जन भी जल्द ही बाजारों में प्रवेश करेगा।

जिओबुक...

JioBook का उत्पादन स्थानीय रूप से अनुबंध निर्माता फ्लेक्स (Flex)द्वारा किया जाएगा. Jio का लक्ष्य मार्च तक “सैकड़ों हजारों” इकाइयों को बेचने का है। लैपटॉप Jio का अपना JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम चलाएगा और ऐप्स JioStore से डाउनलोड किए जा सकते हैं। Jio कार्यालय से बाहर के कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए टैबलेट के विकल्प के रूप में लैपटॉप को भी पेश कर रहा है। जैसा कि Jio ने क्वालकॉम और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है तो आगे जाकर ये आर्म लिमिटेड की तकनीक पर आधारित कंप्यूटिंग चिप्स को सपोर्ट करेगा और विंडोज OS निर्माता कुछ एपलिकेशन्स के लिए समर्थन प्रदान करेगा।

पिछले साल सस्ता 4जी लाई थी कंपनी...

रिसर्च फर्म IDC के मुताबिक, एचपी, डेल और लेनोवो के नेतृत्व में पिछले साल भारत में कुल पीसी शिपमेंट 14.8 मिलियन यूनिट रहा। JioBook के लॉन्च से कुल एड्रेसेबल लैपटॉप मार्केट सेगमेंट में कम से कम 15% की बढ़ोतरी होगी। जियो ने 2020 में KKR & Co Inc और Silver Lake जैसे दिग्गज निवेशकों से करीब 22 अरब डॉलर जुटाए थे। कंपनी ने 2016 में टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाया था। कंपनी ने पिछले साल सस्ता 4जी स्मार्टफोन उतारा था।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-360, (वर्ष-05)

2. मंगलवार, अक्टूबर 5, 2022

3. शक-1944, आश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 06:20, सूर्यास्त: 06:25। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै., उत्तर भारत में भारी बरसात की संभावना है।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...