सोमवार, 3 अक्टूबर 2022

फ्लाइट में बम होने की खबर पर स्पष्टीकरण जारी

फ्लाइट में बम होने की खबर पर स्पष्टीकरण जारी 

अखिलेश पांडेय 

तेहरान। तेहरान (ईरान) से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम होने की खबर पर ईरान की महान एयरलाइंस ने स्पष्टीकरण जारी किया है। वहीं, फ्लाइट चीन में सुरक्षित रूप से लैंड कर चुकी है। महान एयरलाइंस ने कहा है कि एयरबस 340 यात्रियों को लेकर तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहा था। इसी दौरान पायलट को प्लेन के अंदर कथित रूप से बम होने की जानकारी मिली। इसके बाद उसने ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को इस बारे में जानकारी दी। महान के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर ने तुंरत स्थिति को भांप लिया कि बम होने की बात अफवाह है और विमान पूरी तरह से सुरक्षित है।

वहीं, फ्लाइट चीन में सुरक्षित रूप से लैंड कर चुकी है। महान एयरलाइंस ने कहा है कि एयरबस 340 यात्रियों को लेकर तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहा था। इसी दौरान पायलट को प्लेन के अंदर कथित रूप से बम होने की जानकारी मिली। इसके बाद उसने ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को इस बारे में जानकारी दी। महान के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर ने तुंरत स्थिति को भांप लिया कि बम होने की बात अफवाह है और विमान पूरी तरह से सुरक्षित है।वहीं, महान एयरलाइंस का कहना है कि इस घटना को देखने से ऐसा लगता है कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के प्रभावित करने के लिए इस तरह की फेक रिपोर्ट को डिजाइन किया गया था, ताकि शांति को भंग किया जा सके। उसने कहा कि फ्लाइट सेफ्टी बनाए रखने और यात्रियों को अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए महान एयरलाइंस पहले की तरह ही दृढ़ संकल्पित है।

बता दें कि सोमवार सुबह भारतीय हवाई क्षेत्र में ईरानी यात्री विमान (महान एयर की फ्लाइट) पर बम की धमकी की खबर थी। दिल्ली ATC ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया लेकिन विमान के पायलट ने मना कर भारतीय हवाई क्षेत्र छोड़ दिया। भारतीय वायु सेना ने पुष्टि की कि चीन जाने वाली महान एयर फ्लाइट जिसमें बम का खतरा था, विमान अब भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर है।

सूचना मिलने के साथ ही भारतीय वायुसेना भी अलर्ट पर आ गई। वायुसेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो सुखोई विमान फ्लाइट के पीछे लगा दिए। बताया जा रहा है कि एयरक्रॉफ्ट की ओर से दिल्ली एयरबेस में उतरने की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन, अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद दो सुखोई को इसके पीछे तैनात किए गए। हालांकि, बाद में विमान में किसी भी तरह का कोई बम न मिलने के बाद इसे चीन की ओर जाने की अनुमति दी गई। एयरक्रॉफ्ट की ओर से ही फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई थी। तेहरान से चीन जाने वाली यह उड़ान उस वक्त भारत के हवाई क्षेत्र में था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं। एयरफोर्स ने इसके बाद दो Su-30MKI फाइटर जेट तैनात किए और इसके पीछे लगा दिए।

डिप्टी चीफ फायर ऑफिस ने क्या कहा ?
तेहरान से चीन जा रही फ्लाइट में बम होने पर डिप्टी चीफ फायर ऑफिस संजय तोमर ने बताया कि हमें 9:25 पर फायर कंट्रोल रूम पर इरानी एयरवेज की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। SOP के तहत सहायक मंडल अधिकारी को वहां भेजा था। 10:05 बजे पर एयरपोर्ट से ऑल क्लियर की सूचना मिली थी जिसके बाद हम वापस आ गए। आपातकालीन लैंडिंग की स्थिति में हम हवाई अड्डा प्राधिकरण की गाड़ियों के साथ अपनी गाड़ियां रन वे के पास तैनात कर देते हैं। सहायक मंडल अधिकारी के साथ हमारी 2 गाड़ियां थीं और बाद में जैसी जरूरत होती हम और गाड़ियां भेज देते।

डॉलर के मुकाबले 81.78 के स्तर पर फिसला 'रुपया'

डॉलर के मुकाबले 81.78 के स्तर पर फिसला 'रुपया'

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/मुंबई/वाशिंगटन डीसी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 288.8 अंक गिरकर 57,138.12 अंक पर और निफ्टी भी 79.4 अंकों की सुस्ती के साथ 17,014.95 अंक पर है। वहीं, शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 38 पैसे की गिरावट के साथ 81.78 के स्तर पर फिसला। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट का रुख देखा गया। बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 288.8 अंकों की गिरावट देखी गई। इस तरह सेंसेक्स कारोबारी दिवस की शुरुआत में ही 57,138.12 अंक पर खिसक गया।

इसी तरह एनएसई के मानक सूचकांक निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार के दौरान 79.4 अंकों की कमजोरी देखी गई और यह 17,014.95 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और आईटीसी शुरुआती कारोबार में गिरावट में रहीं। दूसरी तरफ एनटीपीसी, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त पर दर्ज किए गए। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांगकांग के सूचकांकों में गिरावट देखी गई जबकि टोक्यो के बाजार में बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.62 प्रतिशत बढ़कर 87.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने फिर से भारतीय बाजार से निकासी शुरू कर दी है। शेयर बाजार से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 1,565.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।

सीडीएस को ‘जेड़’ श्रेणी का सशस्त्र सुरक्षा कवच दिया 

सीडीएस को ‘जेड़’ श्रेणी का सशस्त्र सुरक्षा कवच दिया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्र ने नवनिर्वाचित चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान को दिल्ली पुलिस की ‘जेड़’ श्रेणी का सशस्त्र सुरक्षा कवच दिया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि सीडीएस को जेड श्रेणी की सुरक्षा के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों का सिक्योरिटी कवर मिलेगा। खुफिया एजेंसी के इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने यह फैसला किया है। गौरतलब है कि नए सीडीएस के रूप में जनरल अनिल चौहान के पद ग्रहण करने के बाद एक बार फिर भारतीय सेना की तीनों इकाइयों को मिलाकर थिएटर कमांड्स के गठन के बहुप्रतीक्षित प्रस्ताव पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के गत दिसंबर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में निधन से सेना के इस मॉडल की कोशिशों को आघात लगा था।

इससे पहले 28 सितंबर को केंद्र सरकार ने नए सीडीएस की नियुक्ति की थी। सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया था। वह भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने ये जानकारी दी थी।

6 राज्यों की 7 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे

6 राज्यों की 7 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे। 6 नवंबर को नतीजे आएंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। इन सभी सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 6 नवंबर को नतीजे आएंगे। ये सीटें महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सभी सीटों पर 7 अक्टूबर से आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। ये चुनाव महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर, तेलंगाना, मनुगोड़, उत्तर प्रदेश की गोला गोकरणनाथ और ओडिशा की धामनगर (सुरक्षित) सीट पर होने हैं।

चुनाव का शेड्यूल...

अधिसूचना जारी होने की तारीख- 7 अक्टूबर 2022
नामांकन की आखिरी तारीख- 14 अक्टूबर 2022
नामांकन की स्क्रूटनी- 15 अक्टूबर 2022
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख- 17 अक्टूबर 2022
मतदान- 3 नवंबर 2022
मतगणना- 6 नवंबर 2022
चुनाव संपन्न कराने की आखिरी तारीख- 8 नवंबर 2022।

ठाकरे को दूसरों पर कटाक्ष करना बंद कर देना चाहिए

ठाकरे को दूसरों पर कटाक्ष करना बंद कर देना चाहिए

कविता गर्ग 

नागपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को कहा कि शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को दूसरों पर कटाक्ष करना बंद कर देना चाहिए, अन्यथा उनके साथ खड़े पार्टी के कुछ सदस्य भी उनसे पल्ला झाड़ लेंगे। नागपुर हवाई अड्डे पर बावनकुले ने संवाददाताओं से कहा कि लोग एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार में विश्वास दिखा रहे हैं, जो राज्य के लोगों के लिए दिन में 18-18 घंटे काम कर रही है। भाजपा नेता ने कहा ‘2024 तक, अन्य दलों के कई अच्छे कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो जाएंगे। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को बड़ा झटका लगेगा। अगर उद्धव ठाकरे जी दूसरों पर चुटकी लेना बंद नहीं करते हैं और इसके बजाय महाराष्ट्र के विकास के बारे में नहीं सोचते हैं, तो जो कुछ कार्यकर्ता उनके साथ रह गए हैं, वह भी उनसे पल्ला झाड़ कर चले जाएंगे। उनके पास केवल ‘हम दो हमारे दो’ होंगे तथा उनके साथ कोई और नहीं होगा।’

देवेंद्र फडणवीस को, छह जिलों के संरक्षक मंत्री के रूप में नियुक्त करने पर कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कथित तौर पर ‘स्पाइडर मैन’ कहा था । इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, बावनकुले ने कहा कि उपमुख्यमंत्री न केवल छह, बल्कि आठ जिलों का प्रबंधन कर सकते हैं। बावनकुले ने कहा ‘वह (पटोले) फडणवीस की क्षमता के बारे में नहीं जानते हैं, जिसे पूरे महाराष्ट्र ने 2014-2019 तक देखा है। उनका (फडणवीस) कोई निजी व्यवसाय, कारखाना, सोसायटी या बैंक नहीं है। वह जनता के लिए दिन में 18 घंटे काम करते हैं और एक व्यक्ति जो लोगों के लिए 18 घंटे काम करता है, वह किसी भी चुनौती को स्वीकार कर सकता है।’ भाजपा नेता ने महाराष्ट्र के स्कूलों में देवी सरस्वती के चित्र के बारे में राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल की टिप्पणी को लेकर उन पर भी निशाना साधा।

भुजबल ने पिछले हफ्ते मांग की थी कि स्कूलों में सावित्री बाई फुले, ज्योतिबा फुले, शाहू महाराज, भाऊराव पाटिल और बी आर आंबेडकर जैसे समाज सुधारकों के चित्र प्रदर्शित किए जाएं। बावनकुले ने कहा, ‘जिस तरह से भुजबल ने स्कूलों में देवी सरस्वती के चित्र लगाए जाने पर सवाल उठाया है, उससे लगता है कि वह राकांपा के ओवैसी (एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी) की तरह हैं।’

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-359, (वर्ष-05)

2. मंगलवार, अक्टूबर 4, 2022

3. शक-1944, आश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 06:20, सूर्यास्त: 06:25। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै., उत्तर भारत में भारी बरसात की संभावना है।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...