गुरुवार, 29 सितंबर 2022

परियोजनाओं का उद्घाटन, रैली को संबोधित किया 

परियोजनाओं का उद्घाटन, रैली को संबोधित किया 

विमलेश यादव 

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया।प्रधानमंत्री ने गुरुवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर शहर में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (सौनी) योजना को लागू कर उन्होंने अपने आलोचकों को गलत साबित किया था।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने यह सारा काम बिना किसी हो-हल्ले के और प्रचार-प्रसार में खर्च किए बगैर किया। हम लोगों के लिए सत्ता का मतलब सेवा करना है। उन्होंने कहा, ‘सौनी योजना को चुनावी घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन इसे क्रियान्वित कर मैंने आलोचकों को गलत साबित किया था। हम जो वादा करते हैं, उन्हें पूरा करते हैं। हम बीजेपी के लोग समाज के लिए जीते हैं।’

गुजरात ने निभाई यह भूमिका ?

मोदी ने गुजरात की कोस्टलाइन को देश के आयात-निर्यात में बहुत बड़ी भूमिका निभाने के साथ ही लाखों लोगों को रोजगार देने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा, ‘आज गुजरात की कोस्टलाइन, री-न्यूएबल एनर्जी और हाईड्रोजन इकोसिस्टम का पर्याय बनकर उभर रही है।’ साथ ही दावा किया कि बीते 2 दशकों में गुजरात की कोस्टलाइन को भारत की समृद्धि का द्वार बनाने के लिए हमने ईमानदारी से प्रयास किया है। राज्य में हमने अनेकों पोर्ट्स विकसित किए और बहुत से पोर्ट्स का आधुनिकीकरण कराया है। आजादी के बाद के दशको में तटीय विकास पर उतना ध्यान ना दिया गया।

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित 

सरस्वती उपाध्याय 
आश्विन मास के शुक्ल-पक्ष की पंचमी तिथि के दिन के साथ शारदीय नवरात्र का पांचवा दिन है। नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की जाती है। माना जाता है कि स्कंदमाता की विधिवत पूजा करने से सुख-समृद्धि के साथ-साथ संतान प्राप्ति होती है। जानिए नवरात्र के पांचवें दिन कैसे करें स्कंदमाता की पूजा, साथ ही जानिए शुभ मुहूर्त, भोग और मंत्र।

नवरात्र की पंचमी तिथि का शुभ मुहूर्त...

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि आरंभ- सुबह 12 बजकर 10 मिनट से शुरू

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि समाप्त- रात 10 बजकर 34 मिनट तक

अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक

राहुकाल- सुबह 10 बजकर 42 मिनट तक दोपहर 12 बजकर 11 मिनट तक

कैसा है मां स्कंदमाता का स्वरूप...

स्कंदमाता की स्वरूप काफी प्यारा है। मां दुर्गा की स्वरूप स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं, जिसमें दो हाथों में कमल लिए हैं, एक हाथ में कार्तिकेय बाल रूप में बैठे हुए हैं और एक अन्य हाथ में मां आशीर्वाद देते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि मां का वाहन सिंह है, लेकिन वह इस रूप में कमल में विराजमान है।

स्कंदमाता का पूजा विधि...

नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा की पूजा करने से पहले कलश की पूजा करें। इसके बाद मां दुर्गा और उनके स्वरूप की पूजा आरंभ करें। सबसे पहले जल से आचमन करें। इसके बाद मां को फूल, माला चढ़ाएं। इसके बाद सिंदूर, कुमकुम, अक्षत आदि लगाएं। फिर एक पान में सुपारी, इलायची, बताशा और लौंग रखकर चढ़ा दें। इसके बाद मां स्कंदमाता को भोग में फल में केला और इसके अलावा मिठाई चढ़ा दें। इसके बाद जल अर्पित कर दें। इसके बाद घी का दीपक, धूप जलाकर मां के मंत्र का जाप करें। इसके बाद दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और अंत में दुर्गा मां के साथ स्कंदमाता की आरती करें।

स्कंदमाता के मंत्र...
 
मां स्कंदमाता का वाहन सिंह है। इस मंत्र के उच्चारण के साथ मां की आराधना की जाती है। 
 
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥
 
ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥
 
संतान प्राप्ति हेतु जपें स्कंद माता का मंत्र...
 
पंचमी तिथि की अधिष्ठात्री देवी स्कन्द माता हैं। जिन व्यक्तियों को संतानाभाव हो, वे माता की पूजन-अर्चन तथा मंत्र जप कर लाभ उठा सकते हैं। मंत्र अत्यंत सरल है...
 
'ॐ स्कन्दमात्रै नम:।।'
 
निश्चित लाभ होगा। इसके अतिरिक्त इस मंत्र से भी मां की आराधना की जाती है।
 
या देवी सर्वभू‍तेषु माँ स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
 
भोग एवं प्रसाद...

पंचमी तिथि के दिन पूजा करके भगवती दुर्गा को केले का भोग लगाना चाहिए और यह प्रसाद ब्राह्मण को दे देना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य की बुद्धि का विकास होता है।

थरूर और दिग्विजय की मुलाकात, सहमति जताई 

थरूर और दिग्विजय की मुलाकात, सहमति जताई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे सांसद शशि थरूर और दूसरे संभावित उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि यह प्रतिद्वंद्वियों के बीच लड़ाई नहीं, बल्कि दो सहयोगियों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा। सिंह से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए थरूर ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने ट्वीट किया कि दिग्विजय सिंह आज दोपहर मिलने आए। मैंने उनकी उम्मीदवारी का स्वागत किया।

हम दोनों ने सहमति जताई कि यह दो प्रतिद्वंद्वियों के बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि दो सहयोगियों के बीच का दोस्ताना मुकाबला है। हम सभी चाहते हैं जो भी नतीजा हो, कांग्रेस जीतेगी। दिग्विजय सिंह शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। थरूर 30 सितंबर को दोपहर में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।

अभियान के तहत 175 लोगों को गिरफ्तार किया

अभियान के तहत 175 लोगों को गिरफ्तार किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और कई राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर एक अभियान चलाया, जिसके तहत 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया।अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सीबीआई ने एक बयान में कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय संपर्कों वाले मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क को ‘बाधित, खंडित और पूरी तरह से नष्ट करने’ के इरादे से शुरू किए गए ‘ऑपरेशन गरुड़’ में इंटरपोल भी शामिल था।

उन्होंने कहा कि इसके तहत सीबीआई, एनसीबी और राज्य पुलिस ने अब तक 127 मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि वैश्विक अभियान की योजना मादक पदार्थ-तस्करी पर खुफिया सूचनाओं के ‘त्वरित आदान-प्रदान’ के माध्यम से की गई थी और इंटरपोल के जरिये अंतरराष्ट्रीय न्यायक्षेत्रों में प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वित कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि देशव्यापी कार्रवाई में पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और मणिपुर समेत आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस तथा स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने करीब 6,600 संदिग्धों पर नजर रखी गई जिसके बाद 127 मामले दर्ज किए गए और करीब 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें छह फरार और घोषित अपराधी शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि एजेंसियों ने हिंद महासागर क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के साथ अवैध प्रतिबंधित दवाओं और नशीले पदार्थों की तस्करी को निशाना बनाया। इसमें कहा गया है, ‘अंतरराष्ट्रीय संपर्कों वाले मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क के लिये कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय न्याय क्षेत्र में सहयोग की आवश्यकता होती है। सीबीआई के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय अभियान ‘ऑपरेशन गरुड़’ का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय संपर्क वाले मादक पदार्थ तस्करों, इस नेटवर्क का निर्माण करने वालों, निर्माण क्षेत्रों और इसका समर्थन करने वालों को निशाना बनाना है।’ उन्होंने कहा कि सीबीआई और एनसीबी ने सूचनाओं के आदान-प्रदान, विश्लेषण और परिचालन संबंधी सूचनाओं के लिए विभिन्न राज्यों की खुफिया एजेंसियों और पुलिस के साथ काम किया।

उद्धव ने शिंदे के नेतृत्व वाले गुट पर तंज कसा

उद्धव ने शिंदे के नेतृत्व वाले गुट पर तंज कसा

कविता गर्ग 

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को बीजेपी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भगवा झंडा सिर्फ किसी के हाथ में नहीं, बल्कि दिल में होना चाहिए। भाजपा और शिंदे धड़ा अक्सर ठाकरे पर आरोप लगाता रहा है कि वह सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकपा) से हाथ मिलाकर हिंदुत्व की विचारधारा से समझौता कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह हमें देश में लोकतंत्र को बचाने और हिंदुत्व को बनाए रखने के लिए भगवान द्वारा दिया गया अवसर है। भगवा झंडा सिर्फ किसी के हाथ में नहीं होना चाहिए, यह किसी के दिल में होना चाहिए। जो कि मेरे दिल में है। इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से दशहरा रैली में अनुशासित तरीके से आने के लिए कहा।

वहीं, ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग में चल रहे शिवसेना की लड़ाई मामले पर कहा कि हमें कोर्ट के साथ-साथ चुनाव आयोग के सामने भी इस लड़ाई को जीतने की जरूरत है। बता दें कि मुंबई के शिवाजी पार्क में 5 अक्टूबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दशहरा रैली के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बॉम्बे हाई कोर्ट ने ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में रैली की अनुमति दी है। वहीं रैली की इजाजत मिलने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से कहा कि परंपरा में कालिख न लगने पाए।

झटका: टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हुए जसप्रीत 

झटका: टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हुए जसप्रीत 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रही टी-20 मैचों की श्रंखला के बाद अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों में लगी भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। बृहस्पतिवार को भारतीय क्रिकेट टीम को उस समय बडा झटका लगा है, जब उसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत गुमराह टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नवंबर महीने में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ टी-20 मैवों की श्रंखला खेल रही है।

पीटीआई के मुताबिक अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप से पहले इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा है, जब बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के मारक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसवीर गुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद अन्य किसी खिलाडी उनके स्थान पर खेलने का मौका दिया जाएगा। हालांकि नया गेंदबाज ढूंढने की पिछले काफी समय से कवायद चल रही है। लेकिन मारक क्षमता के लिए पहचाने जाने वाला कोई ऐसा गेंदबाज अभी सामने नहीं आया है जो सही मायनों मेेे बुमराह की जगह ले सकें।

अखिलेश को पार्टी अध्यक्ष बनाएं जाने की घाेषणा

अखिलेश को पार्टी अध्यक्ष बनाएं जाने की घाेषणा

संदीप मिश्र 

लखनऊ समाजवादी पार्टी  के निवर्तमान अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक बार फिर पार्टी की कमान सौंपी गई है। सपा के यहां आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में गुरुवार को अखिलेश को पार्टी अध्यक्ष बनाएं जाने की घाेषणा की गई। सपा केे महासचिव और निर्वाचन अधिकारी प्रो. रामगोपाल यादव ने अखिलेश को सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।

गौरतलब है कि सपा के दो दिवसीय सम्मेलन के आज दूसरे दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाना था। राष्ट्रीय सम्मेलन में अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद देश आैर प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं के बारे में कुछ प्रस्ताव पेश किये जायेंगे। इन मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के बारे में पार्टी आगे की कार्ययोजना तय करेगी।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...