गुरुवार, 29 सितंबर 2022

स्मार्टफोन 'वनप्लस' को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें 

स्मार्टफोन 'वनप्लस' को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वनप्लस की दिवाली सेल में प्रीमियम स्मार्टफोन 'वनप्लस' 10 प्रो 5जी को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन के 8GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की MRP 66,999 रुपए है। Discount के बाद फोन की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 61,999 रुपए हो गई है। फोन खरीदने के लिए अगर आप ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 6 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इन ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 11 हजार रुपये का हो जाता है और यह 66,999 रुपये की बजाय 55,999 रुपए में आपका हो जाएगा। यह धमाकेदार ऑफर 30 सितंबर को खत्म हो जाएगा।

वनप्लस 10 प्रो में कंपनी 3216×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ साथ 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर करता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलेगा। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए LED Flash के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

वनप्लस के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 80 वॉट की फास्ट और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एनएफसी सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।

मशहूर 'ग्रैमी अवॉर्ड विजेता' कूलिओ का निधन 

मशहूर 'ग्रैमी अवॉर्ड विजेता' कूलिओ का निधन 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

लॉस एंजिल्स। ‘गैंगस्टस पैराडाइज़’ म्यूज़िक वीडियो के लिए मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अमेरिकी रैपर कूलिओ का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। कूलिओ के मैनेजर जेरेज़ ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि दोस्त के घर के बाथरूम से कूलिओ के काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर उनके दोस्त ने उन्हें फर्श पर अचेत अवस्था में पाया। कूलियो को ‘गैंगस्टा के पैराडाइज’ और ‘फैंटास्टिक वॉयेज’ के लिए जाना जाता है। कूलियो की मृत्यु लॉस एंजिल्स के एक दोस्त के घर में हुई। लंबे समय से मैनेजर रहे जेरेज पोसी ने ये जानकारी दी। रैपर कूलियो का असली नाम आर्टिस लियोन इवे जूनियर था। रैपर कूलियो साल 1995 के चार्ट टॉपिंग गाने गैंगस्टा पैराडाइज के लिए फेमस थे।

बता दें कि, मैनेजर होने के साथ ही जारेज पोसी उनके करीबी दोस्त भी रहे हैं। रैपर कूलियो के मैनेजर जारेज पोसी ने कहा कि कूलियो बुधवार की दोपहर को अपने एक दोस्त के घर पर गए थे, जहां वो बाथरूम में बेसुध अवस्था में पाए गए। कूलियो को उनके सोलो परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें कई और भी अवॉर्ड्स मिल चुके थे। पिट्सबर्ग के साउथ में पेंसिल्वेनिया के मोनेसेन में जन्मे आर्टिस लियोन आइवी जूनियर, कूलियो कॉम्पटन, कैलिफोर्निया चले गए। उन्होंने नॉर्थ कैलिफोर्निया में कुछ समय बिताया, जहां उनकी मां ने उन्हें भेजा।

क्योंकि उन्हें लगा कि शहर बहुत खतरनाक है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र में रैप करना शुरू कर दिया था और 18 साल की उम्र में उन्हें पता था कि वो अपनी लाइफ के साथ क्या करना चाहते हैं। उनके करियर की शुरुआत साल 1994 में टॉमी बॉय रिकॉर्ड्स, ‘इट्स टेक अ थीफ’ पर उनके पहले एल्बम की रिलीज के साथ हुई। इसका शुरुआती ट्रैक, फैंटास्टिक वॉयेज, बिलबोर्ड हॉट 100 पर नंबर 3 पर पहुंच जाएगा। एक साल बाद, गैंगस्टा पैराडाइज नंबर 1 सिंगल बन जाएगा।

अपने सांगठनिक स्तर पर बदलाव करेगी, भाजपा 

अपने सांगठनिक स्तर पर बदलाव करेगी, भाजपा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर गहमागहमी शुरू होने जा रही है। क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 में से 35 सीटें जीतने के लक्ष्य को लेकर चल रही भाजपा अब अपने सांगठनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करने जा रही है। वर्ष 2024 में होने वालेवर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की 40 में से 35 सीटें जीतने के लक्ष्य पर काम कर रही भाजपा अब सांगठनिक स्तर पर राज्य के भीतर बड़ा बदलाव करने जा रही है। अगले महीने बिहार भाजपा को नया अध्यक्ष मिल सकता है। अक्टूबर में चल रही दुर्गा पूजा और अगले दिनों आने वाले दशहरा पर्व के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा संजय जायसवाल के स्थान पर नए प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान किया जा सकता है। 

भारतीय जनता पार्टी का बिहार में अगला मुखिया कौन होगा ? इस बाबत अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इस बात की संभावना लगाई जा रही है कि इसमें सामाजिक एवं क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए ही नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथ में सौंपी जाएगी, जो मौजूदा नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करते हुए राज्य में बीजेपी को सुदृढ़ता प्रदान कर सके।

6 एयरबैग अनिवार्य करने वाला प्रस्ताव लागू, घोषणा 

6 एयरबैग अनिवार्य करने वाला प्रस्ताव लागू, घोषणा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 1 अक्टूबर 2023 से यात्री कारों (एम-1 श्रेणी) में न्यूनतम 6 एयरबैग अनिवार्य करने वाले प्रस्ताव को लागू करने की घोषणा की। गडकरी ने कहा कि मोटर वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों की सलामती सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है, भले ही उनकी कीमत व वैरिएंट कुछ भी हो।उन्होंने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री अभी सप्लाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसलिए यह फैसला किया गया है। गडकरी ने साथ ही कहा कि किसी भी तरह के मोटर वीकल में सफर कर रहे सवारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इससे पहले, यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर आठ सीट वाले वाहनों में सरकार ने छह एयरबैग लगाना अनिवार्य किया था। यह आदेश एक अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होना था। गडकरी ने ट्वीट किया, ऑटो इंडस्ट्री को ग्लोबल सप्लाई चेन में व्यवधानों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए और व्यापक आर्थिक परिदृश्य पर इसका असर हो रहा है। इसके मद्देनजर पैसेंजर्स कार्स में न्यूनतम छह एयरबैग अनिवार्य करने के प्रस्ताव को एक अक्टूबर, 2023 से लागू करने का निर्णय लिया गया है।

मिस्त्री की मौत से शुरू हुई बहस...

मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि वाहन यात्रियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन का फैसला किया गया है, ताकि वाहनों में सुरक्षा को बढ़ाया जा सके। टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की हाल में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसके बाद खासकर पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सेफ्टी को लेकर बहस चल रही है। मिस्त्री मर्सिडीज कार में पिछली सीट में बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी।

एटीएम में खामियां, 9 करोड़ लगें शख्स के हाथ 

एटीएम में खामियां, 9 करोड़ लगें शख्स के हाथ 

अखिलेश पांडेय 

सिडनी/वांगररट्टा। ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स के हाथ एटीएम मशीन में तकनीकी खामियों के चलते 9 करोड़ रुपए लग गए। हैरानी की बात ये है कि बैंक को इसकी भनक तक नहीं लगी। इन पैसों से शख्स ने खूब मौजमस्ती की और पांच महीने में सारे पैसे उड़ा दिए। हालांकि, इसके बाद उसे जेल भी जाना पड़ा। हाल ही में इस शख्स ने जब पॉडकास्ट में इस पूरी घटना के बारे में बताया, तो सुनने वाले भी दंग रह गए। पेशे से बारटेंडर डैन सांडर्स ऑस्‍ट्रेलिया के वांगररट्टा के रहने वाले हैं। वह शराब पीने के इरादे से निकले थे। उन्होंने एक एटीएम से करीब 10 हजार रुपए ट्रांसफर करने की कोशिश की, लेकिन स्क्रीन पर ट्रांजैक्शन कैंसल का मैसेज दिखाई दिया।

हालांकि, जब उन्होंने ट्रे से पैसे निकालने की कोशिश की तो उन्हें कैश मिल गया। उन्होंने देखा कि अकाउंट से भी पैसे नहीं कटे थे। फिर क्या था… थोड़ी देर बाद फिर इसी एटीएम से 68 हजार रुपए निकालने की कोशिश की। वापस वही मैसेज फ्लैश हुआ और पैसे भी मिल गए। ऐसे करते-करते डैन ने 9 करोड़ रुपये निकाल लिए। इसके बाद डैन ने बैंक में फोन कर यह जानने की भी कोशिश की कि उनके खाते में कोई गड़बड़ी तो नहीं है, लेकिन जब बैंक ने संतोषजनक जवाब दिया तो वे निश्चिंत हो गए। इसके बाद उन पैसों से जमकर अय्याशी शुरू कर दी। डैन ने नामी रेस्टोरेंट और पब में शराब पर पानी की तरह पैसा बहाना शुरू कर दिया।

जांच में पता चला कि उन्होंने 20 सीटर प्राइवेट जेट में अपनी महिला दोस्तों को घुमाने पर 40 लाख खर्च किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डैन ने मिनी बस भी किराए पर ली थी। इसके बाद मेलबर्न में मौजूद लगभग सभी बैकपैकर हॉस्टल के बाहर रोककर लोगों को बिठाया, फिर यारा वैली में उनके साथ पूल पार्टी की। हालांकि, डैन के मन में हमेशा ये डर सताता रहा कि वह कभी न कभी जरूर पकड़े जाएंगे। आखिरकार तीन साल बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिर 111 चोरी और धोखाधड़ी के मामलों में जेल भेज दिया। 2016 में डैन को रिहा कर दिया गया. इसके बाद इस शख्स की अय्याशी पर फिल्म बनाने की भी चर्चा जोरों पर थी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन




प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-355, (वर्ष-05)

2. शुक्रवार, सितंबर 30, 2022

3. शक-1944, आश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 06:20, सूर्यास्त: 06:25। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै., उत्तर भारत में भारी बरसात की संभावना है।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...