सोमवार, 26 सितंबर 2022

दुनिया का सबसे खराब सार्वजनिक शौचालय मिला

दुनिया का सबसे खराब सार्वजनिक शौचालय मिला

अखिलेश पांडेय 

लंदन। एक ब्रिटिश ब्लॉगर ग्राहम अस्की ने दुनिया के सबसे खराब सार्वजनिक शौचालय को खोजने के लिए 90 से अधिक देशों में 1.2 लाख किलोमीटर की यात्रा की। इसके लिए उन्होंने 150,000 पाउंड यानी लगभग 1.3 करोड़ रुपये खर्च किए। ग्राहम के मुताबिक, उन्हें ताजिकिस्तान में दुनिया का सबसे खराब सार्वजनिक शौचालय मिला। उन्होंने कहा कि यह इतना बुरा है कि जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, उन्हें धूप में सुखाए गए मल के ऊपर से गुजरना पड़ता है। ग्राहम ने कहा कि इसकी सबसे विचित्र बात यह है कि इसकी कपड़े की दीवारों का उपयोग टॉयलेट पेपर के रूप में किया जाता है।

ताजिकिस्तान में सबसे खराब सार्वजनिक शौचायल ढूंढने से पहले उन्होंने छह महाद्वीपों में सैकड़ों सार्वजनिक शौचालयों का दौरा किया। ग्राहम ने अपनी नई किताब ‘टॉयलेट्स ऑफ द वाइल्ड फ्रंटियर’ में 36 सार्वजनिक शौचालयों को शामिल किया है। इस लिस्ट में बांग्लादेश और चीन का एक-एक सार्वजनिक शौचालय भी शामिल है। सार्वजनिक शौचालयों को ढूंढने की उनकी जिज्ञासा उनकी मोरक्को में पहली विदेशी छुट्टी पर जगी। उन्होंने दुनिया भर में देखे गए सबसे खराब शौचालयों के बाहर का चित्र भी बनाया।

पावरस्टार पवन का गाना 'सातो बहिनिया अईल' रिलीज 

पावरस्टार पवन का गाना 'सातो बहिनिया अईल' रिलीज 

कविता गर्ग 

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह का गाना 'सातो बहिनिया अईल' रिलीज हो गया है। आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है। इस मौके पर पवन सिंह मां दुर्गा की स्तुति में गाना 'सातो बहिनिया अईल' लेकर आये हैं।यह गाना यूट्यूब पर नंबर 4 पर ट्रेंड कर रहा है।यह गाना वेब म्यूजिक से रिलीज हुआ है। गाना 'सातो बहिनिया अईल' में पवन सिंह मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इस गीत में पवन सिंह ने माता के रूप श्रृंगार का वर्णन अपनी मधुर वाणी में किया है।

पवन सिंह ने कहा कि शक्तिस्वरूपा मां जगदम्बा सबों का कल्याण करें। हम अपने इस गाने को माता रानी के चरणों में समर्पित करते हैं और उनके भक्तों से आग्रह है कि वे हमेशा अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखें। गौरतलब है कि इस गीत को अरुण बिहारी ने लिखा है, संगीत दिया है छोटू रावत ने। वीडियो निर्देशक पवन पाल, संपादक अंगद पाल, कोरियोग्राफर गुलाम हुसैन हैं।

सुभासपा की ‘सावधान यात्रा’ पटना के लिए रवाना 

सुभासपा की ‘सावधान यात्रा’ पटना के लिए रवाना 

संदीप मिश्र/अविनाश श्रीवास्तव 

लखनऊ/पटना बिहार विधान सभा के आगामी चुनाव और इसके बाद 2024 में होने वाले लाेकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियां तेज होने के क्रम में उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) की अगुवाई वाले गठबंधन से हाल ही में अलग हुये सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की ‘सावधान यात्रा’ सोमवार को लखनऊ से पटना के लिए रवाना हुई।सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से आज इस यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। लगभग एक महीने तक चलने वाली सावधान यात्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न ज़िलों से होती हुई 27 अक्तूबर को सुभासपा के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में समाप्त होगी।

सावधान यात्रा के समापन पर 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में सुभासपा ने ‘सावधान महारैली’ का आयोजन किया है। पार्टी का कहना है कि इस यात्रा का प्रयोजन उत्तर प्रदेश और बिहार की साझा समस्याओं एवं मांगों को जनता के बीच उठा कर उसे आगामी चुनावों के बारे में सशक्त भूमिका को लेकर सावधान करना है। यात्रा को रवाना करने से पहले राजभर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आज से सुभासपा की सावधान यात्रा शुरू हो गयी है। हमारी इस यात्रा का मकसद जनता को सावधान करना है। यात्रा के जरिए हम लोग जनता को आगाह करेंगे।”

उन्होंने कहा कि लखनऊ से शुरू होकर पटना में खत्म होने वाली इस यात्रा के दौरान लोगों को बताया जायेगा कि गरीब का इलाज फ्री में होना चाहिए। युवा बेरोजगार होता जा रहा है, उसे रोजगार मिलना चाहिए। प्रदेश में अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। जनता के उत्थान के लिये जो दल काम करे जनता को उसे चुनना चाहिए। राजभर ने कहा कि जनता जब तक अपने अधिकारों के लिये जागेगी नहीं तब तक सामाजिक परिवर्तन नहीं होगा। इस यात्रा के जरिये जनता को उसके हक की बात बताकर सावधान किया जाएगा।

आजाद ने अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया 

आजाद ने अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। देश में मौजूद राजनीतिक दलों की भीड़ में अब एक और राजनैतिक पार्टी शामिल हो गई है। कांग्रेस को टाटा बाय-बाय करते हुए इस्तीफा देकर गए गुलाम नबी आजाद ने भी अपनी पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के नाम से गठित की गई यह पार्टी किसी नेता से प्रभावित नहीं रहेगी। सोमवार को देश के भीतर एक और राजनीतिक दल का उदय हो गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस से हाथ छुड़ाकर बाहर गए पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी आज अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है।

नई पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा गया है।  नई पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि तकरीबन 1500 नाम हमें उर्दू एवं संस्कृत में आम जनमानस की ओर से भेजे गए थे। हिंदी और उर्दू के मिश्रण से हिंदुस्तानी शब्द तैयार हुआ हैं। हम चाहते हैं कि राजनीतिक पार्टी का नाम लोकतांत्रिक शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र हो। इसलिए हमरी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा गया है।

ज्ञानवापी केस में सुनवाई के खिलाफ याचिका, इनकार 

ज्ञानवापी केस में सुनवाई के खिलाफ याचिका, इनकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वाराणसी कोर्ट में जारी ज्ञानवापी मामलें में सुनवाई के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह हाईकोर्ट जा सकता है। याचिकाकर्ता के वकील की ओर से कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट ने 90 के दशक में तीन आदेश दिए थे, जिसमें यथास्थिति बनाए रखने को कहा था। इसे देखते हुए मामले में अब हो रही सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है। ज्ञानवापी मामले में सोमवार को केस की सुनवाई रोकने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि अपनी बात हाईकोर्ट में रखने को कहा है। इस शीर्ष अदालत में इस मामले की सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने की। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा कि वह जनहित याचिका पर सुनवाई नहीं करेंगे।

पिछले दिनों जिला कोर्ट ने पांच महिलाओं की ओर से देवी शृंगार गौरी की पूजा का अधिकार देने से संबंधित याचिका को सुनवाई के योग्य मानने का आदेश पारित किया था। इसके बाद अब फिर से सुनवाई शुरू हुई है। बता दें कि देवी शृंगार गौरी की हर रोज पूजा का अधिकार के लिए हिंदू पक्ष की ओर से मांग की जा रही है। इसके अलावा मस्जिद परिसर के वजुखाने में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग संबंधी मांग वाली याचिका पर सुनवाई जारी है। इन्हीं मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इससे पहले 12 सितंबर को वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार गौरी मामले पर एक फैसला सुनाया था। अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस सुनने लायक है। जिला अदालत में इस केस की सुनवाई जिला जज एके विश्वेश की एकल पीठ ने की थी।

'खूबसूरती' को बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

'खूबसूरती' को बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

सरस्वती उपाध्याय 

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए हम में से कई लोग अक्सर बाजार में मौजूद केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ये प्रो़डक्ट्स भले ही आपके चेहरे की खूबसूरती न बढ़ाएं, लेकिन इससे काफी नुकसान होने की संभावना रहती है। इसलिए केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के बजाय स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए प्राकृतिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। खासतौर पर घर में मौजूद कई ऐसी चीजें हैं जिसके इस्तेमाल से आप स्किन पर निखार पा सकते हैं। इन में से एक है मलाई। मलाई न सिर्फ आपके खाने के काम आ सकती है, बल्कि इससे स्किन पर भी निखार पा सकते हैं। बता दें मलाई का इस्तेमाल आप स्किन पर कई तरह से कर सकते हैं। आज हम आपको मलाई के फायदे बताने जा रहे हैं।

मलाई के फायदे...

-स्किन पर दूध की मलाई लगाने से आपकी त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग होती है।
-मलाई से चेहरे को हाइड्रेट कर सकते हैं।
-यह स्किन से दाग-धब्बों को दूर कर सकता है।
-चेहरे पर मलाई लगाने से आप पिग्मेंटेशन की परेशानी को दूर कर सकते हैं।
-झुर्रियों की समस्याओं को भी कम करने के लिए आप चेहरे पर मलाई लगा सकते हैं।

बता दें स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप नींबू और मलाई का मिश्रण अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच दूध की मलाई लें। इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट तक इस मिश्रण से चेहरे का मसाज करें। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी।

वहीं स्किन का रूखापन दूर करने के लिए हल्दी और मलाई का प्रयोग किया जा सकता है। इससे आपकी स्किन काफी ग्लो करेगी। साथ ही यह स्किन को मॉइस्चराइज भी कर सकता है। चेहरे पर मलाई और हल्दी का इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच दूध की मलाई लें। इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर डालकर इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें। इससे आपका चेहरा ग्लो करेगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...