मृतक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप
अतुल त्यागी
हापुड़। एक युवक की ट्रक से बांधकर कुछ लोगों द्वारा पिटाई की गई। जिसमें युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। परिजनों ने मोहल्ले के ही 4 युवकों पर मृतक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जनपद हापुड के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ कस्बे के रहने वाला नदीम सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। नदीम का पड़ोस में ही कुछ दिन पहले मोहल्ले के ही कुछ लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद मोहल्ले के लोगो व परिजनों ने किसी तरह बीच-बचाव करा दिया था लेकिन आज सुबह मृतक नदीम जैसे ही अपने घर से बाहर किसी काम के लिए गया। तभी कुछ यूवको द्वारा मृतक नदीम को एक ट्रक मे रस्सियो से बांधकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई जिसमें मृतक नदीम बेहोश हो गया तो उसके साथ मारपीट करने वाले दो युवक उसे गढ़मुक्तेश्वर के ही मेरठ हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे।
जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मेरठ हॉस्पिटल द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर म्रतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।मौके पर पहुंचे परिजनों ने मोहल्ले के ही 4 युवकों नईम, इरशाद, तस्लीम व अब्दुल्ला पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हत्या की इस घटना में कुछ लोगों ने ट्रक से बैटरी चोरी होने के शक में नदीम के साथ मारपीट की आसंका भी जताई है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है कि मृतक नदीम द्वारा ट्रक से कोई बैटरी चोरी की गई हो और बाकी इस सारे मामले में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस जांच कर रही है।