शनिवार, 24 सितंबर 2022

राज्य के कई आईएएस अधिकारियों का तबादला 

राज्य के कई आईएएस अधिकारियों का तबादला 

इकबाल अंसारी 

रांची। झारखंड सरकार ने राज्य के कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है वहीं कुछ को अतिरिक्ते प्रभार सौंपा गया है। कार्मिक विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार आज बताया गया कि प्रधान सचिव, वित्त विभाग के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। वह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ वित्त विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। सचिव, योजना एवं विकास विभाग के पद पर पदस्थापित राहुल शर्मा (अतिरिक्त प्रभार सचिव, पंचायती राज विभाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, पंचायती राज विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद पर पदस्थापित कमल किशोर सोन (अतिरिक्त प्रभार सचिव, परिवहन विभाग और परिवहन आयुक्त) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के पद पर पदस्थापित डॉ अमिताभ कौशल (अतिरिक्त प्रभार सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, योजना एवं विकास विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। डॉ कौशल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थापित डॉ मनीष रंजन (अतिरिक्त प्रभार सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

चीनी सेना ने 'राष्ट्रपति' जिनपिंग को नजरबंद किया 

चीनी सेना ने 'राष्ट्रपति' जिनपिंग को नजरबंद किया 

अखिलेश पांडेय 

बीजिंग। चीनी सेना ने तख्तापलट करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नजरबंद कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई चीनी सोशल मीडिया हैंडलर्स की ओर से इस बात का दावा किया जा रहा हैकि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठों द्वारा पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के प्रमुख के पद से शी जिनपिंग को हटाने के बाद उन्हें नजरबंद कर दिया है। शनिवार को सोशल मीडिया पर इस बात की खबर प्रमुखता के साथ इधर से उधर दौड़ रही है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के प्रमुख पद से हटाते हुए चीनी सेना ने देश में तख्तापलट कर दिया है और राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नजरबंद कर दिया है।

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर इधर से उधर दौड़ रही इस अफवाह के ऊपर से पर्दा अवश्य उठना चाहिए कि क्या वास्तव में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सेना द्वारा नजरबंद किया गया है। दरअसल ट्विटर पर इस बात की चर्चा चल रही है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट करते हुए पीएलए ने तख्तापलट कर दिया है।

गैस संयत्र में विस्फोट, 1 मजदूर की मौंत, 3 घायल 

गैस संयत्र में विस्फोट, 1 मजदूर की मौंत, 3 घायल 

अमित शर्मा 

होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर में शनिवार को एक निजी गैस संयत्र में तरल नाइट्रोजन गैस-सिलेंडर में विस्फोट से एक प्रवासी मजदूर की मौंत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सिलेंडर में गैस भरते समय विस्फोट हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (जांच) मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देओवाल गांव में एक संयंत्र में कुछ मजदूर सिलेंडरों में तरल नाइट्रोजन भर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस दौरान एक सिलेंडर में अचानक से धमाका हुआ जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। ढिल्लों ने कहा कि धमाके की जांच के लिए चंडीगढ़ से एक फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

1 अक्टूबर को 5जी सेवाएं लॉन्च करेंगे 'पीएम'

1 अक्टूबर को 5जी सेवाएं लॉन्च करेंगे 'पीएम'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवाएं लॉन्च करेंगे। लॉन्च के बाद लोगों का 5जी सेवाओं का इंतजार खत्म होगा। सरकार के नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि भारत के डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी भारत में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस को एशिया में सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी फोरम माना जाता है। इसे संयुक्त तौर पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशंस (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) आयोजित करते हैं।

जानकारों का कहना है कि 5जी टेक्नोलॉजी आने से भारत को बड़ा फायदा होगा। मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली वैश्विक औद्योगिक संस्था का अनुमान है कि साल 2023 और 2040 के बीच इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को 36.4 ट्रिलियन रुपए या 455 अरब डॉलर का फायदा होने की उम्मीद है। 5जी सेवा में आंकड़ों को भेजने और पाने की रफ्तार पहले से कहीं तेज होने वाली है। इससे न केवल लोगों का समय बचेगा वहीं नए दौर के कई एप्लीकेशन को भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। 5जी की मदद से ग्राहकों का अनुभव पहले से कही ज्यादा बेहतर रहेगा साथ ही अब ट्रांजेक्शन से लेकर फाइल को डाउनलोड या अपलोड करने में भी न के बराबर वक्त लगेगा।

पांचवीं पीढ़ी यानी 5जी दूरसंचार सेवाओं के जरिए कुछ ही सेकेंड्स में मोबाइल और दूसरे उपकरणों पर हाई क्वालिटी वाले लंबी अवधि के वीडियो या फिल्म को डाउनलोड किया जा सकता है। यह एक वर्ग किलोमीटर में करीब एक लाख संचार उपकरणों को समर्थन करेगा। यह सेवा सुपरफास्ट स्पीड (4जी से लगभग 10 गुना तेज), संपर्क में होने वाली देरी में कटौती और अरबों संबद्ध उपकरणों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाती है। इसके जरिए 3डी होलोग्राम कॉलिंग, मेटावर्स अनुभव और शैक्षिक अनुप्रयोगों को नए सिरे से परिभाषित किया जा सकता है। भारतीय उपभोक्ताओं को जल्द ही चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाएं मिलने लगेंगी और अगले 12-18 महीनों में इसका व्यापक प्रसार देखने को मिलेगा। समय के साथ नई तकनीक जीवन के उन अनुप्रयोगों को भी हकीकत में तब्दील कर देगी जो महज कुछ साल पहले दूर की कौड़ी नजर आते थे।

उम्मीदवारों के बारे में टिप्पणी करने से परहेज करें 

उम्मीदवारों के बारे में टिप्पणी करने से परहेज करें 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को कहा कि पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में टिप्पणी करने से पार्टी नेताओं को परहेज करना चाहिए। उन्होंने यह बात ऐसे समय कही है, जब पिछले दिनों पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अध्यक्ष पद के चुनाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का खुलकर समर्थन किया था और लोकसभा सदस्य शशि थरूर पर निशाना साधा था। वल्लभ के बयान बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने नसीहत दी थी कि सभी प्रवक्ता उम्मीदवारों के संदर्भ में टिप्पणी से परहेज करें।

सिंघवी ने ट्वीट किया, जयराम रमेश से पूरी तरह सहमत हूं। कांग्रेस के साथियों को पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वालों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। हमें निष्पक्ष सोच वाली अभिव्यक्ति की लोकतांत्रिक स्वतंत्रता को बनाए रखना चाहिए। पार्टी ने हमेशा इसकी पैरोकारी की है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अशोक गहलोत और शशि थरूर के बीच मुकाबले की बढ़ती संभावना के बीच पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री का खुलकर समर्थन किया था।

गौरव वल्लभ ने इसके साथ ही थरूर को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उन्हें पत्र लिखकर उन (वल्लभ) जैसे कार्यकर्ताओं को कष्ट पहुंचाया और इसलिए वह गहलोत का समर्थन करेंगे। इसके बाद रमेश ने पार्टी के प्रवक्ताओं एवं संचार विभाग के अन्य पदाधिकारियों से कहा था कि वे अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी से परहेज करें।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-350, (वर्ष-05)

2. रविवार, सितंबर 25, 2022

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 06:20, सूर्यास्त: 06:25। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै., उत्तर भारत में भारी बरसात की संभावना है।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...