शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

मस्जिद के पास धमाका, 4 लोगों की मौंत, 10 घायल

मस्जिद के पास धमाका, 4 लोगों की मौंत, 10 घायल

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

काबुल। जुमे की नवाज के बाद शुक्रवार को राजधानी काबुल में वज़ीर मोहम्मद अकबर खान ग्रैंड मस्जिद के पास एक बड़ा धमाका हुआ, इससे 4 लोगों की मौंत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हैं। इस विस्‍फोट के कारण चारों तरफ धुआं और धूल छा गई और कुछ पलों के लिए लोगों को समझ नहीं आया कि धमाका किस तरफ हुआ है। काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद ज़ादरान ने कहा कि इस धमाके के कारण कुछ लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं।

इधर, गृह मंत्री के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि विस्फोट मस्जिद के पास की मेन रोड पर हुआ है। उन्होंने कहा कि कारणों की जांच की जा रही है। प्रवक्ता अब्दुल नफी ने कहा कि पुलिस की टीमें घटनास्थल पर हैं और मामले की जांच की जा रही है।

'हमर बेटी-हमर मान’ अभियान शुरू करने का फैसला

'हमर बेटी-हमर मान’ अभियान शुरू करने का फैसला 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बेटियों की सुरक्षा के लिए ’हमर बेटी-हमर मान’ अभियान शुरू करने का फैसला किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि छत्तीसगढ़़ सरकार राज्य में बेटियों की सुरक्षा के लिए ‘हमर बेटी, हमर मान : हमारी बेटी, हमारा सम्मानः अभियान शुरू करने जा रही है।’

बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘जिस समाज में बेटियां सुरक्षित और सशक्त हों, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। आपके साथ साझा करना चाहूंगा कि बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ‘हमर बेटी- हमर मान‘ अभियान प्रारंभ करने जा रही है।‘ मुख्यमंत्री ने बताया, ‘राज्य की पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी राज्य के सभी ज़िलों में स्कूल/कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके क़ानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन और संवाद करेंगी।

उन्होंने बताया कि गर्ल्स स्कूल, कॉलेजों तथा महिलाओं/युवतियों की उपस्थिति वाली प्रमुख जगहों पर पुलिस की स्पेशल महिला पेट्रोलिंग लगाई जाएगी। ‘हमर बेटी- हमर मान‘ हेल्पलाइन के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर शिकायत करने से प्राथमिकता पर कार्रवाई होगी।‘ उन्होंने बताया, ‘हमने यह भी तय किया है कि महिला संबंधी अपराधों की विवेचना प्राथमिकता के आधार पर महिला विवेचकों से ही कराई जाएगी, साथ ही ऐसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी होकर चालान पेश हो जाए, यह सुनिश्चित करने का दायित्व संबंधित पुलिस महानिरीक्षक का होगा।’

परमाणु तबाही को रोकने के लिए आगे आना चाहिए

परमाणु तबाही को रोकने के लिए आगे आना चाहिए

अखिलेश पांडेय 
मॉस्को/कीव। रूस का कहना है कि यूक्रेन की परमाणु तबाही को रोकने के लिए यूरोपीयन को आगे आना चाहिए। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि अगर उनको परमाणु त्रासदी की चिंता है तो फिर यूक्रेन को वापस सही रास्ते पर लाने के लिए प्रयास करने चाहिए। मारिया ज़ाख़ारोवा कहती हैं कि ज़ोपोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर यूक्रेन द्वारा हमले को रोकने के लिए अमरीका के साथ मिलकर यूरोप को भी प्रयास करने चाहिए। यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्र के बारे में रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता के इस बयान से पहले रूस एटम के प्रमुख एलेक्सी लीख़ाचेफ भी कह चुके हैं कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए भी इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है।
आईएईए के महासचिव ने सितंबर के आरंभ में यूक्रेन में ज़ोपोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निरीक्षण किया था।  उन्होंने इस क्षेत्र की विशेष सुरक्षा की भी बात कही थी।
याद रहे कि यूक्रेन में स्थित ज़ोपोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र, यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु बिजलीघर है।  यूक्रेन पर रूस के हमले के दौरान यह रूस के क़ब्ज़े में चला गया।  बताया जाता है कि इस परमाणु संयंत्र में किसी भी प्रकार की दुर्घटना और उसका आरोप रूस पर मढ़ने के उद्देश्य से यूक्रेनी सेना कई बार वहां पर हमले कर चुकी है।

निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा बंद

निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा बंद

अकांशु उपाध्याय/पंकज कपूर 

नई दिल्ली/देहरादून। केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत चलाई जा रही 500000 रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा के अंतर्गत निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा बंद कर दी गई है। आयुष्मान पैकेज से इसे बाहर कर दिए जाने से अब लोगों को सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी कराने को मजबूर होना पड़ रहा है। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से संचालित की जा रही आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 500000 रूपये तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है। लेकिन अब केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान योजना के कार्ड पर निजी अस्पतालों के भीतर सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा को बंद कर दिया गया है।

केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान योजना के पैकेज से सिजेरियन डिलीवरी को बाहर किए जाने के बाद अब सरकारी अस्पतालों में ही गर्भवती महिलाओं को मुफ्त सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान योजना से सिजेरियन डिलीवरी को हटाने की बाबत राज्य सरकारों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। केंद्र सरकार के आदेश पर उत्तराखंड स्वास्थ्य प्राधिकरण ने भी अब सूचीबद्ध अस्पतालों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

लापरवाही को लेकर प्रभारी समेत 4 पुलिस निलंबित 

लापरवाही को लेकर प्रभारी समेत 4 पुलिस निलंबित 

संदीप मिश्र 

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी तरीके अंकुश नहीं लगाने एवं आवश्यक निषेधात्मक कार्रवाई किए जाने में लापरवाही बरतने को लेकर चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। जिले के पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने ठाकुर द्वारा सर्किल के भगतपुर थाने की इस्लामनगर चौकी के प्रभारी विनोद कुमार, आरक्षी सुनील, आरक्षी आदित्य कुमार तथा आरक्षी नरेश कुमार के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश देते हुए पांचों को निलंबित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि इस्लाम नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में गुरुवार को गोवंश अवशेष मिलने के बाद गोकशी रोकने में शिथिलता बरतने के आरोप में उक्त पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि भगतपुर थाना क्षेत्र की इस्लाम नगर पुलिस चौकी इलाके में किशोरी से तथाकथित सामूहिक दुष्कर्म की झूठी घटना की आड़ मे पीड़िता के नजदीकी रिश्तेदार फूफा द्वारा राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते रिपोर्ट दर्ज करायी थी। निलंबित पुलिसकर्मियों को घटना की तह तक नहीं जाने और सही तथ्यों तक पहुंचने में विफल रहने से महकमे की किरकिरी का जिम्मेदार माना जा रहा है।

5 लाख की रिश्वत, मुख्य महाप्रबंधक को पकड़ा

5 लाख की रिश्वत, मुख्य महाप्रबंधक को पकड़ा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कथित रूप से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामलें में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के मुख्य महाप्रबंधक को पकड़ा। अधिकारियों ने बताया कि पटना क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ साद्रे आलम को एक निजी कंपनी के दो कर्मचारियों से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि अधिकारी के ठिकानों पर तलाशी में 60 लाख रुपये नकद मिले।

अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तारी संबंधी औपचारिकताएं चल रही है। आरोप है कि आलम नासिक की एक निजी कंपनी के बिलों का भुगतान कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। सीबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘आठ विभिन्न जगहों पर तलाशी चल रही है। एनएचएआई के कथित सीजीएम के परिसरों से करीब 60 लाख रुपये नकद मिले। तलाशी जारी है।’

भारतीय नागरिकों व छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी 

भारतीय नागरिकों व छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/ओटावा। कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों एवं छात्रों के लिए भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है, ‘कनाडा में हेट क्राइम, सेक्टेरियन वायलेंस और भारत विरोधी गतिविधियों की घटनाओं में तेज वृद्धि हुई है। विदेश मंत्रालय और कनाडा में हमारे उच्चायोग वाणिज्य दूतावास ने इन घटनाओं को कनाडा के अधिकारियों के साथ उठाया है और उनसे उक्त अपराधों की जांच करने और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, इन अपराधों के अपराधियों को कनाडा में अब तक न्याय के कठघरे में नहीं लाया गया है।’

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की एडवाइजरी में आगे कहा गया है, ‘ऊपर वर्णित अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, भारतीय नागरिकों और कनाडा में भारत के छात्रों, यात्रा/शिक्षा के लिए कनाडा जाने वाले भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे उचित सावधानी बरतें और सतर्क रहें। कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिक और छात्र ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो व वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास के साथ उनकी संबंधित वेबसाइटों या मदद पोर्टल madad.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण किसी भी आवश्यकता या आपात स्थिति में कनाडा में अपने नागरिकों के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने के लिए भारतीय उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास को सक्षम करेगा।’

भारत के खिलाफ कनाडा में अलगाववादी गतिविधियों पर अब तक की अपनी तीखी टिप्पणियों में से एक में, विदेश कार्यालय ने कल कहा था कि उसे यह ‘बेहद आपत्तिजनक’ लगता है कि चरमपंथी तत्वों द्वारा राजनीति से प्रेरित अभ्यास को एक मित्र देश में होने की अनुमति है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कनाडा में तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह को ‘चरमपंथियों और कट्टरपंथी तत्वों द्वारा आयोजित एक हास्यास्पद अभ्यास’ के रूप में वर्णित करते हुए कहा, ‘आप सभी इस संबंध में हिंसा के इतिहास से अवगत हैं।’ MEA की प्रतिक्रिया साउथ ब्लॉक के 3 राजनयिक संदेशों के बाद आई, जिसमें 19 सितंबर को कनाडा के ब्रैम्पटन में तथाकथित ‘जनमत संग्रह’ को रोकने के लिए ओंटारियो द्वारा बहुत कम कार्रवाई देखी गई, जिसमें पूछा गया था कि क्या भारतीय पंजाब को एक अलग देश नहीं होना चाहिए ?

कनाडा ने कथित तौर पर कहा था कि उसके नागरिकों को इकट्ठा होने और शांतिपूर्वक और कानूनी रूप से अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। कनाडा की सरकार ने यह भी कहा है कि वह भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करती है और वह तथाकथित जनमत संग्रह को मान्यता नहीं देगी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने तथाकथित खालिस्तानी जनमत संग्रह को लेकर कनाडा की इस प्रतिक्रिया पर असंतुष्टी जाहिर की। एमईए प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार इस मामले में कार्रवाई के लिए कनाडा सरकार पर दबाव बनाना जारी रखेगी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...