गुरुवार, 22 सितंबर 2022

हिजाब: एससी ने अपने फैसले को सुरक्षित रखा

हिजाब: एससी ने अपने फैसले को सुरक्षित रखा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कर्नाटक हाईकोर्ट की ओर से राज्य के शिक्षण संस्थानों के भीतर हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने अब अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। आज हुई दोनों पक्षों की जोरदार बहस के दौरान अतिवादी संगठन पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया का जिक्र भी अदालत के सामने आया है। बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा कर्नाटक हाईकोर्ट की ओर से राज्य की शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर की गई सुनवाई के बाद अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले को लेकर 10 दिनों तक लगातार मैराथन सुनवाई की गई है। आज दसवे दिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया गया है। 

बृहस्पतिवार को जस्टिस हेमंत गुप्ता एवं सुधांशु धूलिया की बेंच द्वारा लगातार इस मामले पर दसवे दिन सुनवाई की गई है। इस दौरान अदालत द्वारा दोनों पक्षों की ओर से पेश की गई दलीलों को बड़े ही दान के साथ सुना गया है। आज दसवें दिन भी इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली है। इस दौरान अतिवादी संगठन माने जा रहे पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया का जिक्र भी बहस के दौरान सामने आया है। सॉलीसीटर जनरल की ओर से इस मामले में पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया की साजिश होने की बात कही गई है। छात्राओं के वकील दुष्यंत दवे और हुजैफा अहमद ने इस पर ऐतराज जताते हुए कहा कि ऐसा कहना गलत है। क्योंकि इस मामले में पीएफआई का कोई मतलब नहीं है।

65 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति देश छोड़कर नहीं जाएंगे 

65 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति देश छोड़कर नहीं जाएंगे 

सुनील श्रीवास्तव 

मॉस्को। रक्षा मंत्रालय से मंजूरी हासिल किए बगैर अट्ठारह वर्ष से लेकर 65 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। उधर मार्शल लॉ लागू होने की आशंका में देश छोड़कर बाहर जाने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होने के बाद रूसी एयरलाइंस ने भी 18 से 65 वर्ष की उम्र के पुरुषों के लिए टिकट बुकिंग पर रोक लगा दी है।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आर्थिक लामबंदी के ऐलान के बाद रूसी लोग देश छोड़कर बाहर जाने लगे हैं।

राष्ट्रपति के लामबंदी के एलान का यह असर हुआ है कि रूस से बाहर जाने वाली विमानों की सभी उड़ाने तकरीबन पहले ही पूरी तरह से बुक हो चुकी है। जानकारी मिल रही है कि रूसी एयरलाइंस ने अब 18 से 65 साल के बीच की उम्र के लोगों के लिए टिकट बुक करने पर रोक लगा दी है। एयरलाइंस को इस बात का भी डर सता रहा है कि देश के भीतर किसी भी समय मार्शल लॉ लागू किए जाने का ऐलान किया जा सकता है। दरअसल व्लादीमीर पुतिन ने आर्थिक लामबंदी पर हस्ताक्षर करके इस बात का ऐलान कर दिया है कि रिजर्विस्ट यानी आरक्षित सैनिकों की जल्द ही तैनाती की जाएगी।

कार ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मारी

कार ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मारी

नीरज जैन 

झांसी। जनपद के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में गुरूवार को स्कूली बच्चों से भरी एक ऑटो में कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कई बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के आवास विकास चौराहे पर हुई इस दुघर्टना में लगभग सात बच्चे घायल हो गये। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पतला में भर्ती कराया।पुलिस ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूली बच्चों को ले जा रही ऑटो में भी कई सुरक्षा खामियां सामने आयीं हैं।

ऑटो में न तो सुरक्षा जालियां लगीं थीं और न ही उपचार के लिए सेफ्टी बॉक्स रखा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज की तरह ही आज सुबह भी यह ऑटो चालक बच्चों को भरकर कैथेड्रल स्कूल की ओर जा रहा था जैसे ही ऑटो पहूंज नहर से आवास विकास चौराहे पर पहुंची तो सीपरी बाजार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बच्चों के साथ ऑटो चालक भी जख्मी हुआ। ऑटो चालक रवि शर्मा ने बताया कि तेज गति कार ने ऑटो में पीछे से टक्कर मारी। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्रदेश में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होंगे: पासवान 

प्रदेश में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होंगे: पासवान 

अविनाश श्रीवास्तव 

नालंदा। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा- रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी और प्रदेश में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होंगे। पासवान ने राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में लोजपा ( रामविलास) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी। प्रदेश में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होंगे।

नीतीश कुमार के विपक्षी एकता को एकजुट करने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी एकता भ्रम मात्र बन कर रह गया है। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी एकता में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल साहित एक दर्जन प्रधानमंत्री के दावेदार हैं। उन्होंने बेगूसराय की घटना को लेकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की बात कही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के किसी भी सीट पर लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकते, उत्तरप्रदेश में जीतना नामुमकिन है।

बिहार में 2014 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी दो पर ही सिमट गए थी, उस समय सुशासन बाबू के नाम से जाने जाते थे आज उनकी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बन कर रह गई है। पासवान ने कहा कि वे केंद्र में मंत्री नहीं बनेंगे, अभी उनकी पार्टी का गठबंधन किसी भी पार्टी से नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार फस्ट, बिहारी फर्स्ट को जो सम्मान देगा उसी के साथ लोजपा का गठबंधन होगा। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना बिहार में सबसे बड़ी भ्रष्टाचार की योजना है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ता प्रशिक्षित होकर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी की नीति को जनता के समक्ष रखने का काम करेंगे। इस तीन दिवसीय शिविर में पार्टी के सामाजिक, विदेश ,शिक्षा और अर्थ नीति को प्रमुखता से रखा जाएगा।

ओला इलेक्ट्रिक ने बाजारों में उतरने की घोषणा की

ओला इलेक्ट्रिक ने बाजारों में उतरने की घोषणा की 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/काठमांडू ओला इलेक्ट्रिक ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने की घोषणा की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसकी शुरुआत नेपाल से की जाएगी। कंपनी ने कहा कि उसने नेपाल में सीजी मोटर्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और उसे अपने ओला एस1 स्कूटर्स (एस1 और एस1 प्रो) के स्थानीय वितरण का साझेदार बनाया है।

ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि ये स्कूटर अगली तिमाही से नेपाल में मिलने लगेंगे। वहीं दूसरे चरण में कंपनी लातिनी अमेरिका, आसियान तथा यूरोपीय संघ में प्रवेश करेगी और इस तरह पांच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूदगी दर्ज करेगी। ओला के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘हमारे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार का केवल यह मतलब नहीं है कि एक कंपनी के तौर पर हम इन क्षेत्रों में ग्राहकों को सेवाएं दे सकेंगे, बल्कि यह इस बात का घोतक भी है कि दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन की क्रांति की अगुवाई भारत करेगा।’

'एयरटेल' के ग्राहकों को फ्री में 5 जीबी डाटा, ऑफर

'एयरटेल' के ग्राहकों को फ्री में 5 जीबी डाटा, ऑफर

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। फ्री की चीजें किसे पसंद नहीं हैं और अब तो आटा से ज्यादा डाटा की मांग है। आज किसी को फ्री डाटा मिल जाए तो वह खुश हो जाता है तो यदि आप भी एयरटेल के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशी का मौका है। एयरटेल के ग्राहकों को फ्री में 5 जीबी डाटा मिल रहा है। एयरटेल का यह डाटा एयरटेल थैंक्स एप के जरिए मिलेगा। आइए जानते हैं, इस डाटा को क्लेम करने का तरीका…

एयरटेल के इस फ्री डाटा ऑफर के बारे में सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने जानकारी दी है। एयरटेल का यह 5GB फ्री डाटा उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो Airtel Thanks एप को डाउनलोड करेंगे और अपने एयरटेल के नंबर से लॉगिन करेंगे। बता दें कि एयरटेल थैंक्स एप के जरिए रिचार्ज से लेकर पेमेंट तक किए जा सकते हैं। Airtel का यह फ्री डाटा नए ग्राहकों को मिल रहा है और कुछ लोगों को कम डाटा भी मिल सकता है लेकिन अधिकतम 5GB डाटा है। 5 जीबी डाटा के लिए आपको पांच कूपन मिलेंगे जो कि 1-1 जीबी के होंगे।

यदि आप Airtel के नए ग्राहक हैं तो Airtel Thanks एप को अपने फोन में डाउनलोड करें और लॉगिन करें। अब कूपन पर सेक्शन पर क्लिक करें। वहां आपको कूपन दिखेंगे और साथ ही कूपन को एक्टिव करने का भी ऑप्शन दिखेगा। 5 जीबी फ्री डाटा यह ऑफर 90 दिनों बाद एक्सपायर हो जाएगा, ऐसे में आपको रिचार्ज के 90 दिनों के अंदर ही एक्टिव करना होगा। इसके अलावा Airtel के यूजर्स रेफरल प्रोग्राम के तहत प्रत्येक सफल रेफरल पर 100 रुपये कमा सकता है।

सोरेन में थोड़ी भी नैतिकता बची है, इस्तीफा दें

सोरेन में थोड़ी भी नैतिकता बची है, इस्तीफा दें

इकबाल अंसारी 

रांची/दुमका। झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो वे अपने पद से इस्तीफा दें और यदि सोरेन स्वयं इस्तीफा नहीं देते हैं तो राज्यपाल को अवैध काली कमाई में संलिप्त महागठबंधन की सरकार को अविलंब बर्खास्त कर देना चाहिए। मरांडी गुरुवार को दुमका परिसदन में संवाददाताओं के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर यदि मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो राज्यपाल अवैध कारोबार को संरक्षण देने के संगीन आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार को अविलंब बर्खास्त कर देना चाहिए।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से न्यायालय में समर्पित आरोप पत्र में प्रस्तुत तथ्यों से स्पष्ट हो गया है सिर्फ साहेबगंज जिले में अवैध पत्थर खनन से एक हजार करोड़ रुपए के अवैध कारोबार का मामला उजागर हुआ है। ईडी के आरोप पत्र के आधार पर जांच के क्रम में कई करोड़ रुपए जब्त किये गये हैं। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी बरेहट के विधायक पंकज मिश्रा की संलिप्तता उजागर हुई है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...