मंगलवार, 20 सितंबर 2022

306 बच्चों को 'स्वस्थ बाल' पुरस्कार से सम्मानित किया 

306 बच्चों को 'स्वस्थ बाल' पुरस्कार से सम्मानित किया 

इकबाल अंसारी 

दिसपुर/गुवाहाटी। असम में 14 लोकसभा क्षेत्रों के 33 जिलों के कुल 306 बच्चों को 'स्वस्थ बाल' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। असम के मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री ने 5वें राष्ट्रीय पोषण माह के उद्घाटन समारोह में 1 सितंबर, 2022 को 10 बच्चों को राज्य स्तर पर 'स्वस्थ बाल' पुरस्कार प्रदान किये। पूरे भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में कुपोषण एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है। एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण की पहल को ध्यान में रखते हुए, असम ने “कुपोषण मुक्त असम” के लक्ष्य को साझा किया। आंगनबाडी केन्द्रों के 20 स्वस्थ बच्चों को लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के स्तर पर “स्वस्थ बालक” पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया जाना था।

6 माह से 3 वर्ष तथा 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग के स्वस्थ बच्चों की पहचान करने के क्रम में पोषण पखवाड़ा-2022 के तहत 21 मार्च से 27 मार्च के दौरान वजन और ऊंचाई की माप के लिए पूरे राज्य में बच्चों के विकास की निगरानी की गई और बच्चों के विकास की माप के लिए जागरूकता पैदा करने के साथ अभियान चलाया गया। पोषण पखवाड़ा के दौरान संबंधित जिले से सभी आईसीडीएस परियोजना को कवर करने वाले प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीस स्वस्थ बच्चों की पहचान की गई। यह असम के मुख्यमंत्री द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य सामाजिक जागरूकता में वृद्धि करने के माध्यम से पोषण में सुधार करना है।

प्रधान ने रणनीतिक योजना 2021-27 जारी की

प्रधान ने रणनीतिक योजना 2021-27 जारी की 

विमलेश यादव 

चेन्नई। केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को आईआईटी मद्रास की रणनीतिक योजना 2021-27 जारी की, जिसमें इस संस्थान के लिए एक महत्वाकांक्षी विकास चरण का प्रस्ताव किया गया है और इसके साथ ही उन्‍होंने क्वांटम विज्ञान के लिए एम्फैसिस सेंटर को राष्‍ट्र को समर्पित किया। उन्होंने ऊर्जा खपत कम करने में एमएसएमई की मदद करने के लिए ‘कोटक-आईआईटी (एम) ऊर्जा बचाओ मिशन’ का भी शुभारंभ किया जिसके लिए कोटक से सीएसआर फंडिंग सहायता प्राप्‍त हो रही है। उन्होंने क्वांटम सूचना, संचार और कम्प्यूटिंग केंद्र (सीक्यूआईसीसी) के विकास में सहयोग करने के लिए एम्फैसिस टीम का अभिनंदन किया। उन्होंने डेटा साइंस में बीएससी पाठ्यक्रम के चुनिंदा विद्यार्थि‍यों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी प्रदान किए।

मंत्री ने टीवीएस मोटर कंपनी से सहायता प्राप्‍त और आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित स्वदेशी जीडीआई इंजन और आईआईटी (एम) में इनक्यूबेट की गई किफायती सब्जी गाड़ी का भी उद्घाटन किया। निदेशक, आईआईटी मद्रास, प्रो. वी. कामाकोटी, प्रो. महेश पंचगनुला, प्रो. ए. रमेश, प्रो. अभिजीत देशपांडे और आईआईटी मद्रास के छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मंत्री ने प्रदर्शन देखने के लिए 5जी टेस्ट बेड, उन्नत विनिर्माण प्रौद्योगिकी विकास केंद्र, आईआईटी मद्रास स्थित स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस की रॉकेट फैक्ट्री, स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र और आईआईटी मद्रास इनक्यूबेशन सेल के अलावा अन्य शोध केंद्रों जैसे कि सुधा गोपालकृष्णन ब्रेन सेंटर और कैंपस में स्थित प्रथम थ्रीडी-प्रिंटेड हाउस का दौरा किया।इस अवसर पर प्रधान ने अकादमिक उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में इन पहलों के उद्घाटन और शुभारंभ पर सभी को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आईआईटी सिर्फ शैक्षणिक संस्थान ही नहीं हैं, बल्कि वे वैज्ञानिक सोच विकसित करने और मानवता का उज्‍ज्‍वल भविष्य सुनिश्चित करने वाले मंदिर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज को समस्‍त आईआईटी से काफी उम्मीदें हैं। आईआईटी में शिक्षा प्राप्‍त करने वाले हमारे विद्यार्थि‍यों को प्रगति और विकास का पथ प्रदर्शक बनना होगा। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया ब्रेन रिसर्च सेंटर से लाभान्वित होने के लिए आईआईटी मद्रास आएगी। थ्रीडी-प्रिंटिंग तकनीक जैसे नायाब आइडिया निर्माण क्षेत्र में क्रांति ला सकते हैं, विस्थापन के मुद्दों को हल करने में काफी मदद कर सकते हैं और गरीबों को सम्मानजनक जीवन दे सकते हैं।उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी से ‘पंच प्राण’ अपनाने की अपील की है। भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने में आईआईटी मद्रास जैसे संस्थानों की अहम भूमिका है।

अगले 25 साल हम सभी के लिए अत्‍यंत महत्वपूर्ण हैं। ‘अमृत काल’ में प्रवेश करते समय हम एक ऐसे देश को पछाड़ कर उससे आगे निकल गए, जिसने हमें उपनिवेश बना लिया था। भारत अभूतपूर्व गति से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि काफी तेजी से विकसित हो रहे भारत की घरेलू जरूरतें अत्‍यंत बड़ी होंगी जिन्‍हें हमारे समस्‍त आईआईटी को पूरा करना होगा। मंत्री ने आईआईटी मद्रास से उद्यमिता, आम जनता की भलाई के लिए पेटेंट दाखिल करने और सबसे गरीब लोगों के जीवनयापन को आसान बनाने में छात्रों द्वारा हासिल विशिष्‍ट उपलब्धियों पर एक विशेष दिन मनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

2 दिवसीय ‘राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन’ में हिस्सा: पीएम 

2 दिवसीय ‘राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन’ में हिस्सा: पीएम 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाले दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन’ में हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े हुए हैं। इस सम्मेलन में देशभर से भाजपा शासित शहरी स्थानीय निकायों के महापौर और उपमहापौर शामिल हुए हैं। पीएम मोदी भाजपा के मेयरों के इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि शहरों के विकास को लेकर लोगों को भाजपा पर पूरा भरोसा है।भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि देशभर के 121 महापौर और उपमहापौर इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। यह महापौर सम्मेलन पार्टी के सुशासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी शहरी विकास के मुद्दे पर महापौर और उपमहापौर का मार्गदर्शन कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए हैं।

दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य लोगों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हैं,भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिन्हा ने बताया कि फडणवीस शहरी विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे और पुरी देशभर के मेयरों को शहरी स्थानीय निकायों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। कुल मिलाकर 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के महापौर, उप महापौर और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। इस दौरान अपशिष्ट प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, जल-भराव एवं शहरों में होने वाली समस्यायों पर चर्चा की जाएगी।

प्रश्न पत्र लीक होने के सिलसिले में 5 लोग गिरफ्तार 

प्रश्न पत्र लीक होने के सिलसिले में 5 लोग गिरफ्तार 

विमलेश यादव 

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (एपीएसएससी) द्वारा अगस्त महीने में आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र के कथित तौर पर लीक होने के सिलसिले में राज्य पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राजधानी के पुलिस अधीक्षक जिमी चिराम के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में परीक्षा के उपसचिव, उप-नियंत्रक, एक कोचिंग संस्थान के शिक्षक, एक बिचौलिया, परीक्षा के लिए आया एक परीक्षार्थी और उसके पिता शामिल हैं जो सियांग जिले में स्कूल शिक्षा उप निदेशक के कार्यालय में मुख्य सहायक हैं।प्रारंभिक जांच के मुताबिक, परीक्षार्थी के पिता ने 2021 में अपने बेटे के लिए प्रश्न पत्र खरीदने के मकसद से बिचौलिये से संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि बिचौलिये ने परीक्षा उप-नियंत्रक को रिश्वत दी और परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र अवैध रूप से खरीद कर उम्मीदवार को दे दिए। जांच के दौरान सामने आया कि ‘सीलबंद’ प्रश्न पत्र की एक प्रति उप-परीक्षा नियंत्रक ने बिचौलिए के माध्यम से परीक्षार्थी को भिजवाई थी।

चिराम ने बताया कि उम्मीदवार ने कथित तौर पर खरीदे गए प्रश्न पत्र को हल करने के लिए शिक्षक से संपर्क किया। वहीं, शिक्षक ने कथित तौर पर एक अन्य छात्र से सवालों का जिक्र किया, जिसने परीक्षा के दो दिन बाद 29 अगस्त को पुलिस को कथित प्रश्न पत्र लीक होने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद प्रारंभिक जांच की और 10 सितंबर को इसकी रिपोर्ट अधीक्षक कार्यालय को सौंपी गई।

14 साल के भतीजे से 44 वर्षीय चाची का 'इश्क'

14 साल के भतीजे से 44 वर्षीय चाची का 'इश्क'

अविनाश श्रीवास्तव 

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में रहने वाली एक महिला (रिश्ते में चाची) को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया। चाचा नौकरी के सिलसिले में पंजाब रहते थे। ऐसे में दोनों में प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि बाद बहुत आगे बढ़ गई। देखते ही देखते दोनों के बीच अवैध संबंध होने की बात पूरे गांव में फैल गई। खबर चाचा तक भी पहुंची, जिसके बाद उन्होंने घर पहुंचकर अपनी पत्नी की भतीजे से ही शादी करा दी। खास बात यह है कि चाची की उम्र 44 साल है, तो भतीजा महज 14 साल का नाबालिग है।

मामला बनमनखी थाना क्षेत्र का है और घटना 12 सितबंर की है। हालांकि, चाची और भतीजे की जबरन हुई शादी का वीडियो अब सामने आया है। इसमें भतीजा गांव वालों के दबाव में आकर अपनी चाची की मांग में सिंदूर भरता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला के हैं तीन बच्चे...

जानकारी के मुताबिक, 44 साल की महिला के तीन बच्चे हैं। उसका पति नौकरी के सिलसिले में पंजाब रहता है। ऐसे में महिला का अवैध रिश्ता अपने ही सगे भतीजे के साथ हो गया। दोनों दिन भर एक ही कमरे में रहते और घर वालों से नजर बचाकर रात में भी मिलते। यह खबर धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद गांव वालों ने महिला के पति को इसकी सूचना दी। जानकारी होने के बाद पति बिना किसी को बताए गांव पहुंच गया।

आपत्तिजनक हालत में पकड़ा...

पत्नी और भतीजे के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी के बाद चोरी-छुपे व्यक्ति अपने घर पहुंच गया। यहां उसने अपनी पत्नी को अपने ही भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद उसने पूरे गांव वालों को बुला लिया। देखते ही देखते गांवा वालों को जमावड़ा लग गया।

जबरन भरवाया मांग में सिंदूर...

अवैध संबंधों का खुलासा होने के बाद गांव वालों ने चाची और भतीजे की शादी कराने का दबाव बनाया। नाबालिग भतीजे को डरा धमका कर उससे चाची की मांग में सिंदूर भरवाया गया। इस तरह हुई शादी का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जब पुलिस तक यह वीडियो पहुंचा तो जांच शुरू हुई, जिसके बाद महिला के पति व अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हंगामा: सदन को छोड़कर बाहर आए, सपा विधायक 

हंगामा: सदन को छोड़कर बाहर आए, सपा विधायक 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन के भीतर और बाहर हंगामा होता रहा। मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए जवाब के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक सदन को छोड़कर बाहर आ गए। उधर रालोद विधायकों ने किसानों के गन्ना भुगतान व अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र में सदन के भीतर जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब देना शुरू किया तो समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। काफी समय तक सदन में शोर-शराबा करने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक सदन छोड़कर बाहर निकल गए। जबकि विधान परिषद की कार्यवाही अभी तक जारी है। उधर इससे पहले राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में रालोद के विधायक दल नेता राजपाल बालियान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की नीतियों के विरूद्ध हाथों में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करो।

शिक्षा के मंदिर में बदहाली है-शिक्षकों के पद खाली हैं, बीजेपी सरकार किसान, नौजवान विरोधी आदि नारे लिखी तख्तियां लेकर पार्टी विधायकों ने प्रदर्शन किया। सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायक मुख्य द्वार पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे और विधायकों ने सरकार पर किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों की अनदेखी का आरोप लगाया। रालोद विधायकों ने गन्ना किसानों के बकाये भुगतान की मांग पर जोर दिया। विधायकों ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि किसानों की कोई सुनने वाला नहीं हैं। छपरौली विधान सभा से आरएलडी विधायक डा. अजय कुमार ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति आंख मूंदें बैठी है। प.उप्र का किसान बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन मिल मालिक अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहे। शुगर मिलों पर करोड़ों रुपये गन्ना भुगतान का बकाया है। मिल मालिक सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं और सरकार मिल मालिकों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई करने में नतमस्तक दिखाई दे रही है। किसानों की समस्याओं का जब तक हल नहीं होगा।

युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा हम सदन में उनकी आवाज को दमदार तरीके से उठाते रहेंगे। सरकार सिर्फ चंद दिनों के लिए सत्र बुलाती हैं जबकि विपक्ष के सिर्फ सदन ही आवाज उठाने के लिए होता हैं। उन्होंने छुट्टा पशुओं की भी समस्या उठाई। महंगाई, रोजगार और अन्य मुद्दों पर सरकार को नाकाम बताते हुए रालोद नेता ने कहा कि सरकार हमारी मांग पूरी करे। सभी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की। सरकार की कार्यप्रणाली पर विरोध जताया। इस मौके पर विधायक दल के नेता राजपाल बालियान, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, अनिल कुमार विधायक, अशरफ अली खान, प्रदीप कुमार, गुलाम मोहमद विधायक मौजूद रहे।

सैफी ने पूरी टीम के साथ तोमर गुट से इस्तीफा दिया

सैफी ने पूरी टीम के साथ तोमर गुट से इस्तीफा दिया

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। मंगलवार को किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक व राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह सांगवान के निर्देशानुसार एक मीटिंग पलहैङा चौक मोदीपुरम मेरठ में हुई, जिसमें भारतीय किसान यूनियन तोमर के ब्लॉक अध्यक्ष दौराला तौसीफ सैफी ने अपनी पूरी टीम के साथ तोमर गुट से इस्तीफा दिया। किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा ने किसान यूनियन की सदस्यता दिलाई, जिसमें इरफान अहमद को जिला महासचिव मेरठ, तौसीफ सैफी जिला उप महासचिव मेरठ. निसार अहमद कासिम खान आदि किसानों को किसान यूनियन के सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर किसान यूनियन के नियम पदाधिकारी मौजूद रहे, सोमवीर सिंह गुर्जर जिला कोषाध्यक्ष मेरठ, मेहताब अहमद गांव महल, गांव अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...