मंगलवार, 20 सितंबर 2022

भारतीय रक्षामंत्री ने मिस्र के राष्ट्रपति से मुलाकात की

भारतीय रक्षामंत्री ने मिस्र के राष्ट्रपति से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/काहिरा। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी से मुलाकात की। रक्षा मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए राष्ट्रपति अल-सीसी ने बताया कि भारत और मिस्र के बीच ऐतिहासिक रूप से द्विपक्षीय संबंध अच्छी तरह से स्थापित हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है।

दोनों नेताओं ने सैन्य सहयोग को और मजबूत करने और संयुक्त प्रशिक्षण, रक्षा सह-उत्पादन और उपकरणों के रखरखाव पर ध्यान केंद्रित करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने रक्षा उत्पादन की आवश्यकता पर बल दिया और उस संबंध में विशिष्ट प्रस्तावों पर चर्चा की। राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ मिस्र द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। राष्ट्रपति सिसी ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद के खतरे का मुकाबला करने के लिए भारत और मिस्र को विशेषज्ञता और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने की आवश्यकता है।

रक्षा मंत्री ने यह स्वीकार किया कि मिस्र अफ्रीका में भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदारों में से एक है और दोनों देशों में द्विपक्षीय व्यापार में काफी विस्तार हुआ है। उन्होंने भारत और मिस्र के बीच बहुपक्षीय मंचों में घनिष्ठ सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। राजनाथ सिंह ने नवंबर 2022 में कॉप 27 की सफल मेजबानी के लिए शुभकामनाएं दीं।

2 मासूम बच्चों की मौंत, मां का शव फंदे से लटका 

2 मासूम बच्चों की मौंत, मां का शव फंदे से लटका 

संदीप मिश्र 

रामपुर। यूपी में शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के कुकहा रामपुर में एक घर के अन्दर दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थिति में मौंत और मां का शव फंदे से लटकता मिला है, जिससे सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार मंगलवार को घर के अन्दर से मां और बच्चों के शव बरामद हुए हैं। दोनों बच्चों की गला रेतकर हत्या हुई है। वहीं मां का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि मृतक मासूम बेटे की  उम्र दो साल है और बेटी चार साल की है। घर में केवल मृतका की सांस रहती थी वह भी घर के बाहर सोती थी।पति रोजी रोटी के लिए बाहर मजदूरी करता था।

सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो बुजुर्ग सास ने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा खुलवाने की की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। तब पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर खोला गया।जहां घर में बच्चे मृत पड़े थे और वही मां का शव साड़ी के फंदे से लटक रहा था। घटना के बाद पुलिस मौके के साक्ष्यों को इकट्ठा कर मामले की जांच कर रही है।

नोएडा: सोसाइटी की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौंत 

नोएडा: सोसाइटी की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौंत 

विजय भाटी 

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के नोएडा से दुखद खबर आ रही है, जहां एक सोसाइटी की दीवार गिर गई, इसमें दबकर चार लोगों की मौंत हो गई है। यह मामला नोएडा सेक्टर 21 के जलवायु विहार सोसाइटी का है। सोसाइटी की बाउंड्री वॉल से सटी नाली की मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान दीवार गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर दब गए।गौतमबुद्धनगर के ज़िलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हुई है।जिलाधिकारी ने बताया, ‘’नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 21 में जलवायु विहार के पास ड्रेनेज रिपेयर के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया था। हमें बताया गया है कि काम के दौरान मजदूर ईंटें निकाल रहे थे, जिससे दीवार गिर गई। इसकी जांच की जाएगी। दो लोगों की मौत ज़िला अस्पताल में और दो लोगों की मौत कैलाश अस्पताल में हुई है।’’ फिलहाल मौके पर राहत बचाव का काम जारी है।

कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक प्रकट किया है और घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नोएडा के कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है और नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीआरएफ़ और फ़ायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर राहत-बचाव के काम में लगी हुई हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

आजम की यूनिवर्सिटी की दीवारोें पर हथौडा चला

आजम की यूनिवर्सिटी की दीवारोें पर हथौडा चला 

संदीप मिश्र 

रामपुर। पुलिस की ओर से लिये गये एक्शन के तहत जब पूर्व मंत्री आजम खान की यूनिवर्सिटी की दीवारोें पर जब हथौडा चलना शुरू हुआ, तो दीवारों के साथ साथ लिफ्ट की साफ्ट ने ओरिएंटल इंटर कॉलेज से चोरी होना बताई जा रही बेहद कीमती किताबें उगलनी शुरू कर दी। यह किताबें पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान की यूनिवर्सिटी कैंपस की बिल्डिंग में लगी लिफ्ट की सॉफ्ट में छुपाकर रखी गई थी। मंगलवार को पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान की ओर से स्थापित की गई मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस की ओर से जारी एक्शन के अंतर्गत पुलिस रिमांड पर लिए गए दो आरोपियों की निशानदेही पर यूनिवर्सिटी केंपस की बिल्डिंग में लगी लिफ्ट की सॉफ्ट में छुपाकर रखी गई बेशकीमती किताबें बरामद की गई है।

ओरिएंटल इंटर कॉलेज से चोरी होना बताई जा रही इन किताबों के संबंध में वर्ष 2019 के दौरान एफ आई आर दर्ज की गई थी। मंगलवार को पुलिस ने रिमांड पर लिए गए दो आरोपियों अनवर एवं सालिम की निशानदेही पर यूनिवर्सिटी केंपस बिल्डिंग में बनी लिफ्ट की सॉफ्ट में छुपाकर रखी गई बेहद बेशकीमती किताबें बरामद हुई है। रामपुर पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने यह बात कबूल की है कि मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी प्रशासन के इशारे पर यह किताबें चुराई गई थी और उन्हीं की शह के मुताबिक इन किताबों को इन स्थानों पर छिपाया गया था।

सोशल मीडिया पर मां-बेटे के कई वीडियोज वायरल 

सोशल मीडिया पर मां-बेटे के कई वीडियोज वायरल 


मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है। फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता। कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातर चल रहा है और ट्रेंड भी खूब हो रहा है। सभी वीडियोज को असल में रचना नाम के एक प्रोफाइल से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक महिला और एक लड़के के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। वीडियो में महिला लड़के के साथ रोमांटिक गानों पर एक्ट करती दिखती हैं। कपल की तरह दोनों पोज करते दिखते हैं। ऐसे में आप कह सकते हैं कि इसमें क्या बुराई लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि लडक़ा और लडक़ी असल में मां बेटा है। दरअसल लडक़े को महिला का सौतेला बेटा बताया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर नई बहस देखने को मिल रही है और लोग महिला आयोग से कार्रवाई और यहां तक की महिला की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं।

एक यूजर ने महिला आयोग को टैग करते हुए लिखा- इसकी जांच की जानी चाहिए। हो सकता है यह सब बच्चे से जबरदस्ती करवाया जा रहा हो।बच्चे के मेंटल हेल्थ पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। वे लोग मुसीबत में हो सकते हैं। कुल मिलाकर वीडियो सोशल मीडिया पर भले ही तेजी से वायरल हो रहा हो लेकिन इसको देखने वालों में काफी गुस्सा है और इस पर एक् शन लेने के लिए कह रहे हैं।

महिला ने व्यक्ति को प्रेम जाल में फंसाया, रिपोर्ट दर्ज 

महिला ने व्यक्ति को प्रेम जाल में फंसाया, रिपोर्ट दर्ज 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। पूरी तरह फिल्मी अंदाज में सोशल मीडिया पर हाय हेलो के माध्यम से एक महिला ने 45 वर्षीय व्यक्ति को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने के 39 दिन बाद घर में रखी 200000 रूपये की नकदी और 2500000 रुपए के जेवरात लेकर रातों-रात गायब हो गई। पीड़ित पति ने महिला और उसके कथित पति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रयागराज जनपद के एक व्यक्ति ने एक महिला और उसके कथित पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि तकरीबन 5 महीने पहले दिल्ली के शाहदरा के थाना जाफराबाद की रहने वाली एक महिला रजनी शर्मा ने उसके मोबाइल पर हाय का मैसेज किया था। प्रत्युत्तर में जब मैंने उससे पूछा कि आप कौन हैं, तो इसके बाद बातों का सिलसिला चल निकला और तकरीबन एक महीने बाद शातिर दिमाग महिला ने उसे बताया कि वह पूरी तरह बेसहारा है और उसका इस दुनिया में कोई नहीं है। दोस्ती की बात पर 45 वर्षीय व्यक्ति ने उसके साथ दोस्ती करने की हां भी भर ली। इसके बाद प्रेम प्रसंग का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों मथुरा, वृंदावन, सालासर और खाटू श्याम समेत दर्जनों स्थानों पर घूमने के लिए गए।

हिस्ट्रीशीटर के पिता को गोलियों से भूना, मौंत

हिस्ट्रीशीटर के पिता को गोलियों से भूना, मौंत 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। बाइक पर सवार होकर जा रहे हिस्ट्रीशीटर के पिता को बातचीत के बहाने रोककर बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली मृतक के सीने तथा 2 गोलियां पेट में मारी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम के साथ मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव बांदीपुर निवासी 55 वर्षीय सत्येंद्र पाल जो मौजूदा समय में अपने परिवार समेत कस्बा मुरादनगर में रह रहे हैं, वह सोमवार की रात बाइक पर सवार होकर अपने गांव बांदीपुर जा रहे थे। गांव से बाहर निकलते ही कुछ लोगों ने सत्येंद्र पाल को बातचीत करने के बहाने रोका और गोलियों से भूनकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...