यूएफसीबीयू के आह्वान पर बैंकों की हड़ताल चालू
इकबाल अंसारी
हैदराबाद। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सभी कर्मचारियों ने सामूहिक तबादलों के विरोध सोमवार से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी पर हैं। एआईबीईए, आईएनबीईएफ, बीईएफआई, एनसीबीई और एनओबीडब्ल्यू से संबद्ध यूनाइटेड फोरम ऑफ सेंट्रल बैंक यूनियंस (यूएफसीबीयू) के आह्वान पर यह हड़ताल सोमवार से शुरू हुई। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने बताया कि हड़ताल में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कुल 14,000 क्लर्कों और उप-कर्मचारियों ने भाग लिया।
उन्होंने एक बयान में कहा कि द्विपक्षीय समझौते के अनुसार बैंकों के लिपिक कर्मचारियों को एक जगह से दूसरी जगह पर तभी स्थानांतरित किया जा सकता है, जब एक जगह अतिरिक्त कर्मचारी हों और दूसरी जगह कर्मचारियों की कमी हो। इसके अलावा, कर्मचारियों को एक ही जगह की शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरित किया जाता है। वेंकटचलम ने कहा कि इस समझौते का उल्लंघन करते हुए सेंट्रल बैंक प्रबंधन ने अप्रैल, 2022 में 3,300 कर्मचारियों का तबादला कर दिया।