सोमवार, 19 सितंबर 2022

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए अभियान 

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए अभियान 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम भरौली बाजार,( नगर क्षेत्र, अंसारी रोड) तप्पा देवरिया परगना सिलहट, तहसील व जिला देवरिया में सोमवार प्रातः 3:00 बजे वर्षा से प्रभावित पुराना जर्जर मकान गिर गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मलबे में दबने से मौके पर मृत्यु हो गई। मृतकों में दिलीप पुत्र गोपाल गोड़ उम्र लगभग 36 वर्ष, चांदनी पत्नी दिलीप गोड़ उम्र लगभग 27 वर्ष, पायल पुत्र दिलीप गोड़ उम्र लगभग 2 वर्ष शामिल है। उक्त घटना में मृतक की माता प्रभावती देवी पत्नी गोपाल गोड़ घायल हैं, जिनकी स्थिति सामान्य हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त घटना से प्रभावित परिवार की मुखिया प्रभावती देवी को शासन द्वारा अनुमन्य अनुग्रह सहायता प्रत्येक मृतक चार लाख के दर से 12 लाख रुपए का भुगतान कोषागार के माध्यम से लाभार्थी के खाते में प्रेषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने तहसीलों में बारिश की वजह से जर्जर एवं खतरनाक हो चुके कच्चे और पुराने मकानों को चिन्हित कर उन में रह रहे लोगों को स्कूल एवं पंचायत घर जैसे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए अभियान चलाए।

एजेंसियों की ज्यादतियों के पीछे 'पीएम' का हाथ 

एजेंसियों की ज्यादतियों के पीछे 'पीएम' का हाथ 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि राज्य में केंद्रीय एजेंसियों की कथित ज्यादतियों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का एक तबका अपने हित साधने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है।

केंद्रीय जांच एजेंसियों की ‘ज्यादतियों’ के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पर बोलते हुए बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि केंद्र सरकार का एजेंडा और उनकी पार्टी के हित आपस में न मिलें। भाजपा ने प्रस्ताव का विरोध किया जिसे बाद में विधानसभा ने पारित कर दिया। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष बनर्जी ने कहा, ‘वर्तमान केंद्र सरकार तानाशाहीपूर्ण तरीके से व्यवहार कर रही है। यह प्रस्ताव किसी खास के खिलाफ नहीं है, बल्कि केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण कामकाज के खिलाफ है।’

विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि इस तरह का ‘सीबीआई और ईडी के खिलाफ प्रस्ताव’ विधानसभा के नियमों के खिलाफ है। प्रस्ताव के पक्ष में 189 और विरोध में 69 मत पड़े। सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियां ​​राज्य में कई मामलों की जांच कर रही हैं, जिनमें तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आरोपी हैं।

लंपी रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित कराने की मांग

लंपी रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित कराने की मांग 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा के सभी सदस्यों से राजनीतिक विचारधारा से हटकर गौवंश को बचाने के लिए आगे आने का आग्रह करते हुए कहा है कि सभी मिलकर केंद्र सरकार से इस रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित कराने की मांग करें, ताकि इस पर शीघ्र नियंत्रण पाया जा सके। गहलोत आज विधानसभा परिसर में मीडिया को बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार लम्पी स्किन रोग से गौवंश की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। रोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी जिलों में आवश्यक संसाधन मुहैया करा दिए गए हैं। सरकार द्वारा गौवंश के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि रोग की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार से लंपी रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने की मांग कर रही है और विधानसभा के सभी सदस्य राजनीतिक विचारधारा से हटकर गौवंश को बचाने के लिए आगे आए और सभी मिलकर केंद्र सरकार से इस रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित कराने की मांग करें, ताकि रोग पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाया जा सके। गहलोत ने कहा कि रोग की रोकथाम के लिए आवश्यक वैक्सीन एवं दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करना केंद्र सरकार की अह्म जिम्मेदारी है। इसके लिए विपक्ष के सदस्यों को सहयोग करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लंपी स्किन रोग की रोकथाम के लिए गत 15 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर विस्तृत चर्चा की गई थी।

इसमें विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, गौशाला संचालकों, पशुपालकों और विशेषज्ञों आदि से लंपी रोग को लेकर चर्चा की। सभी ने एकराय में इसे गंभीर विषय बताया। इसलिए हम सभी को राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने के प्रयास करने चाहिए। गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के समय भी हमने लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठकें कीं। सभी जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, भामाशाहों और आमजन आदि के सहयोग से सफलतापूर्वक कोरोना महामारी पर नियंत्रण भी किया जा सका। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर हम सभी को मिलकर गौवंश में फैल रहे लंपी स्किन रोग से गौवंश को बचाने के लिए कोशिश करनी होगी।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर के अंतर्गत मेले का आयोजन

17 सितंबर से 2 अक्टूबर के अंतर्गत मेले का आयोजन


कार्यालय चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडाना, जनपद शामली

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ाना पर सेवा पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय मंत्री विनीत बालियान जी के द्वारा किया गया। मेले में सामान्य मरीजों के साथ दंत रोग, टीबी जांच, बीपी, शुगर आदि जांच की गई। श्री विनीत बालियान जी के द्वारा बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। उनके देश के प्रति सेवा भाव से प्रेरित होकर यह अभियान चलाया गया है। जिसमें प्रतिदिन कोई ना कोई सेवा जनमानस को दी जानी है, जिससे लोगों के अंदर अपने स्वास्थ्य शिक्षा एवं देश के प्रति सेवा भाव उत्पन्न हो सके। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए व समय-समय पर स्वास्थ्य जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर करानी चाहिए और अब तो भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा गांव स्तर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर बिठा दिए गए हैं।

जिनके द्वारा गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच जैसे शुगर, बीपी, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, टीबी, बुखार आदि जांच की जाती है तथा आवश्यकता पड़ने पर उक्त मरीज को सीनियर डॉक्टर स्पेशलिस्ट से ईसंजीवनी पोर्टल के माध्यम से वही से ही स्वास्थ्य केंद्र पर बैठे-बैठे वीडियो कॉल के माध्यम से परामर्श भी दिलवाया जाता है और मरीज को गांव से दूर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजय राणा के द्वारा बताया गया कि उद्घाटन के समय तक 145 मरीजों को देखा गया है, जिसमें बुखार के 5, शुगर बीपी के 6 टीबी के 2 व अन्य मरीज देखे गए हैं। आंगनवाड़ी विभाग के द्वारा गोद भराई की रस्म भी की गई। इस अवसर पर स्टाफ से डॉक्टर शौर्य मलिक, डॉक्टर विकास, श्री गजेंद्र मलिक चीफ फार्मेसिस्ट, मुबश्शिर खान बीपीएम अन्य समस्त स्टाफ़ व आसपास के गांव से अन्य गणमान्य लोग व मरीज उपस्थित रहे।

कोर्ट परिसर में गैंगस्टर को गोलियों से भूना, मौंत

कोर्ट परिसर में गैंगस्टर को गोलियों से भूना, मौंत

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अदालत परिसर में दिनदहाड़े हुई गैंगवार की वारदात में पुलिस के सामने ही काले रंग की स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए शूटर्स ने गैंगस्टर को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। अनेक गोली लगने से गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई है। जेल में बंद गैंगस्टर को अदालत में पेशी पर लाया गया था। सोमवार की दोपहर राजस्थान के नागौर स्थित कोर्ट में गैंगस्टर संदीप को अदालत में पेश करने के लिए पुलिस द्वारा जेल से लाया गया था। जिस समय पुलिस गैंगस्टर संदीप को अदालत में पेश करने के लिए जा रही थी तो इसी दौरान काले रंग की स्कार्पियो कार में सवार होकर आए शूटर्स ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए गैंगस्टर संदीप को गोलियों से भून दिया। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज को सुनकर कचहरी में भगदड़ सी मच गई।  बताया जा रहा है कि हरियाणा से कार में सवार होकर आए शूटर्स ने आधा दर्जन से अधिक तकरीबन नो फायर किए। गैंगस्टर को गोलियों से भूनने के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।

मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए पुलिस अफसरों ने बदमाश को गोलियों से भूनकर भागे शूटर्स को दबोचने के लिए नागौर के आसपास नाकेबंदी कर दी। फिलहाल सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शूटर्स की गोलियों का निशाना बना संदीप सुपारी किलर था। बताया जा रहा है कि हरियाणा से कार में सवार होकर आए शूटर्स ने आधा दर्जन से अधिक तकरीबन नो फायर किए। गैंगस्टर को गोलियों से भूनने के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए पुलिस अफसरों ने बदमाश को गोलियों से भूनकर भागे शूटर्स को दबोचने के लिए नागौर के आसपास नाकेबंदी कर दी। फिलहाल सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शूटर्स की गोलियों का निशाना बना संदीप सुपारी किलर था।

आवेदक की अधिकतम आयु को 3 साल बढ़ाया 

आवेदक की अधिकतम आयु को 3 साल बढ़ाया 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग कोविड-19 की वजह से दो साल परीक्षाओं का आयोजन नहीं कर सका। इस वजह से कई छात्र अधिकतम आयु को पार कर गए। ऐसे छात्रों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला किया है। इसके तहत एक साल के लिए आवेदक की अधिकतम आयु को तीन साल बढ़ा दिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे कई बच्चे मिले हैं, जो परेशान हैं। कोविड के कारण पिछले वर्षों में पीएससी की परीक्षाएं नहीं हुई। दो साल परीक्षा स्थगित हुई थी। इसके कारण कई बच्चे ओवरएज हो गए हैं। उन्होंने मुझसे आग्रह किया था कि परीक्षा न होने के कारण जो बच्चे ओवरएज हुए हैं, उनके साथ अन्याय हो रहा है। इसलिए एक बार के लिए पीएससी में परीक्षा देने की जो अधिकतम आयु की सीमा है, उसे तीन साल के लिए बढ़ाया जाए। ताकि ऐसे बच्चों के साथ न्याय हो सके। छात्रों का पक्ष मुझे पूरी तरह से न्यायपूर्ण लगता है। इस वजह से हम यह फैसला कर रहे हैं कि पीएससी की जो अधिकतम आयु की सीमा थी, उसमें एक बार के लिए तीन साल की वृद्धि की जाएगी। इससे बच्चों को न्याय मिलेगा।

एक करोड़ से अधिक मूल्य के अमेरिकी डॉलर जब्त 

एक करोड़ से अधिक मूल्य के अमेरिकी डॉलर जब्त 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अमेरिकी डॉलर जब्त किए हैं। ईडी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीमा शुल्क विभाग ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 16 सितंबर को एक महिला को विदेशी मुद्रा में एक बड़ी रकम ले जाते पाया, जिसके बाद उसे रोका गया।एजेंसी ने एक बयान में बताया कि विभाग ने ईडी को इसकी जानकारी दी और अधिकारियों को उसके पास से 100 डॉलर के 1,300 नोट मिले।

ईडी ने कहा कि संगीता देवी यह नहीं बता पाई कि उसके पास से मिली विदेशी मुद्रा का स्रोत क्या है और वह इतनी बड़ी रकम लेकर क्यों घूम रही थी ? कहा कि वह यह स्पष्टीकरण नहीं दे पाई कि उसके पास 1.03 करोड़ रुपए मूल्य की बड़ी विदेशी मुद्रा कहां से आई, जिसके बाद मुद्रा को जब्त कर लिया गया।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...