रविवार, 18 सितंबर 2022

कृति-प्रभास के अफेयर की चर्चा, मीडिया की सुर्खी

कृति-प्रभास के अफेयर की चर्चा, मीडिया की सुर्खी

कविता गर्ग   

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और साऊथ के सुपरस्टार प्रभास का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। दरअसल, ये सब एक कॉल के साथ शुरू हुआ जो करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ में कृति ने प्रभास को किया था। तब से हर तरफ कृति और प्रभास के अफेयर की चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि कृति और प्रभास एक साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे।

कृति सेनन और सुपरस्टार प्रभास का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। दरअसल, ये सब एक कॉल के साथ शुरू हुआ जो करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ में कृति ने प्रभास को किया था। तब से हर तरफ कृति और प्रभास के अफेयर की चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि कृति और प्रभास एक साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आदिपुरुष’ के सेट पर पहले दिन से ही कृति सेनन और प्रभास के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। इसे देख कर हर कोई हैरान था क्योंकि प्रभास काफी शर्मीले हैं, लेकिन वो कृति से खुलकर बातें करते हैं।

प्रभास और कृति को सेट पर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना काफी पसंद था। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे के लिए स्ट्रॉन्ग फीलिंग रखते हैं। लेकिन वो जल्दबाजी नहीं करना चाहते। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ‘राम’ का किरदार और कृति ‘सीता’ का रोल निभा रही हैं। ये फिल्म अगले साल यानी जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।


भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौंत

भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौंत

विमलेश यादव 

सेलम। तमिलनाडु के सेलम में रेत ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैवलर बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौंत हो गई। जबकि कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। बेथनायकन पालयम के लोग एक समारोह में शामिल होने के लिए चेन्नई जा रहे थे। ये सभी लोग ट्रैवलर में सवार थे. घटना एथापुर इलाके की है।

यहां बस रुकी हुई थी और क्लीनर यात्रियों के साथ मिलकर गाड़ी में सामान चढ़ा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया और बस को जोरदार टक्कर मार दी। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला की मौत सेलम अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जबकि हादसे में घायल 7 लोगों को पुलिस ने फौरन सेलम के अस्पताल पहुंचाया, जहां एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कुल 6 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार वे लोग हुए हैं जो उस समय गाड़ी के बाहर खड़े थे। से सभी लोग अपना सामान रखवाने के लिए ट्रैवलर के पीछे खड़े थे। तभी ट्रक की चपेट में आ गए।


24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट

24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट 

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बिजनेस वीक में सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 12 सितंबर 2022 (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना 50,863 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 16 सितंबर (शुक्रवार) को 49,341 रुपये पर आ गया। इस दौरान 24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट आई  है। 99.5 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 1360 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं, 91.6 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 50,659 रुपये प्रति ग्राम से घटकर 49,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यानी 1,515 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है। वहीं, 18 कैरेट का सोना सप्ताहभर में यानी सोमवार के 38,147 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 1,141 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 37,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 14 कैरेट का सोना सोमवार के 29,755 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 891 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 28,864 रुपये प्रति दस ग्राम का हो गया। IBJA सरकारी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोने का रेट जारी नहीं करता है। अगर आप वीकेंड में गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो 22 कैरेट और और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी की रिटेल प्राइस के बारे में जानकारी आपके फोन पर मिल जाएगी। इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा और एसएमएस के माध्यम से आपको रेट की जानकारी मिल जाएगी।


मोहाली में पहला टी-20 मैच नहीं खेल पाएंगे शमी

मोहाली में पहला टी-20 मैच नहीं खेल पाएंगे शमी

सुनील श्रीवास्तव

नई दिल्ली। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोविड पॉजिटिव होने की वजह से शमी मोहाली नहीं पहुंचे हैं जहां ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। टीम इंडिया के शनिवार को मोहाली पहुंचने के बाद शमी के कोरोना पॉजिटिव होने जानकारी बीसीसीआई और टीम प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों तक पहुंच गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी मोहाली पहुंच गई है। एरॉन फिंच की कप्तानी वाली कंगारू टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया है।

शमी को लंबे समय बाद टी20 टीम में मिली थी जगह

32 वर्षीय मोहम्मद शमी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 टीम में जगह मिली थी। शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन यूएई में हुआ था। वह लगभग एक साल बाद टी20 में वापसी करने वाले थे। तब उन्होंने टी20 विश्व कप के 5 मैचों में 6 विकेट चटकाए थे।


सहूलियत: रेल यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट

सहूलियत: रेल यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने त्योहार के सीजन को देखते हुए कई ट्रेनों के डिब्बों को बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया है। और इस पर ऐलान कर दिया है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए ने देखा कि यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। जिस कारण से ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट में इजाफा देखा गया है। इससे ट्रेनों के डिब्बे में अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म सीट मिल जाएंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुछ रेलवे जिन डिब्बों के बारे में घोषणा की है। वह बीकानेर-दादर ट्रेन, उदयपुर सिटी-खजुराहो ट्रेन, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन भी शामिल हैं।आपको बता दें कि बीकानेर से दादर तक जाने वाली गाड़ी नंबर- 14707 बीकानेर-दादर ट्रेन में 17 से 18 सितंबर से द्वितीय शयनयान लिस्ट के डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है। इसी प्रकार दादर से बीकानेर जाे वाली गांडी 14708, दादर-बीकानेर ट्रेन में 18 से 19 सितंबर को 1 द्वितीय शयनयान के लिस्ट के डिब्बे की टेम्प्परी रुप से बढ़ोतरी की गई है।

उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी ट्रेन

इसके साथ उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली ट्रेन- 20474,इस गांडी में 17 से 20 सितंबर तक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की टेमंपरेरी रुप से बढाया गया है। इसकी प्रकार दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी तक चलने वाली ट्रेन-20473, 19 सितंबर से 22 सितंबर तक सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है।

जम्मू तवी-बाड़मेर-जम्मू तवी ट्रेन

जम्मू तवी से बाड़मेर तक जाने वाली ट्रेन-14662, जिसमें 18 सितंबर से 23 सितंबर और 25 सितंबर से 16 अक्टूबर तक सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है। इसी प्रकार बाड़मेर से जम्मू तवी तक जाने वाली ट्रेन- 14661 जिसमें 20 सितंबर से 25 सितंबर और 27 सितंबर से 18 अक्टूबर तक सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है।

उदयपुर सिटी से खजुराहो तक जाने वाली ट्रेन – 19666, जिसमें 17 सितंबर को सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है। इसके साथ खजुराहो से उदयपुर सिटी तक जाने वाली ट्रेन – 19665, 19 सितंबर को सेकेंड स्लीपर क्लास डिब्बे की बढोतरी की गई है।

आंध्र-तेलंगाना के कई जिलों में एनआईए की छापेमारी

आंध्र-तेलंगाना के कई जिलों में एनआईए की छापेमारी

गौतम भट्ट 

हैदराबाद। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एक बार फिर एक्टिव मोड में है। एनआईए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि एजेंसी शादुल्ला नाम के शख्स के आवास की तलाशी ले रही है, जो मामले का मुख्य आरोपी है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार सुबह आंध्र प्रदेश के कुरनूल, नेल्लोर, कडपा, गुंटूर और तेलंगाना के निजामाबाद में छापेमारी की है। एजेंसी की टीम पीएफआई मामले के मुख्य आरोपी शादुल्ला को केंद्र पर रखते हुए कई पीएफआई नेताओं के दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी कर रही है। एजेंसी ने निजामाबाद के एपीएचबी कॉलोनी इलाके में स्थित ​​शाहिद के आवास पर छापेमारी करने के साथ उन्हें 41 (ए) दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत नोटिस दिया है।

बता दें कि एनआईए ने 26 अगस्त को पीएफआई से जुड़े एक मामले में एफआईआर दर्ज किया था। इसमें निजामाबाद के ऑटोनगर निवासी अब्दुल खादर का नाम पहले स्थान पर बताया जा रहा है, जिन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रची थी। खादर पर पीएफआई के सदस्यों की भर्ती के साथ आतंकवादी घटनाओं के प्रशिक्षण देने के लिए शिविर आयोजित करने का आरोप है। इसके अलावा अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं।


14 मजदूरों की मौत, 1 अभी भी लापता: हादसा 

14 मजदूरों की मौत, 1 अभी भी लापता: हादसा 

अखिलेश पांडेय   

बीजिंग। चीन में लोहे की एक खदान में पानी भर जाने के कारण बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 14 मजदूरों की मौत हो गई और एक व्यक्ति अभी भी लापता है। चीनी अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लापता व्यक्ति की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।खदान में पानी भरने की घटना इस महीने की शुरुआती की है।तलाश और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। 2 सितंबर को खदान में पानी भर जाने के कारण का पता लगाया जा रहा है। यह खदान हेबेई प्रांत में बीजिंग से 160 किलोमीटर पूर्व में है। हेबेई में बड़ी मात्रा में लौह अयस्क और इस्पात पाया जाता है। दक्षिण-पश्चिम चीन में ऐसा ही हादसा इस साल फरवरी में भी हुआ था। यहां कोयले की एक खदान के ढहने से उसमें फंसे 14 खनिकों की मौत हो गई थी।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...