रविवार, 18 सितंबर 2022

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-345, (वर्ष-05)


2. सोमवार, सितंबर 19, 2022


3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079।


4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:43। 


5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।


6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 


7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 


8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 


9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 


email:universalexpress.editor@gmail.com 


संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।


 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


शनिवार, 17 सितंबर 2022

'विश्वकर्मा जयंती’ का कार्यक्रम आयोजित: शामली 

'विश्वकर्मा जयंती’ का कार्यक्रम आयोजित: शामली 


‘‘विश्वकर्मा जयन्ती का कार्यक्रम आयोजित’’

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंधित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, शामली के सभागार में ‘‘विश्वकर्मा जयंती’’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन ब्रिजेश सैनी ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना एवं भगवान विश्वकर्मा के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन से हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आचार्य अक्षय कुमार ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा दिवस भारत के अनेक प्रदेशों में आमतौर पर हर वर्ष 17 सितम्बर को मनाया जाता है।

यह उत्सव प्रायः कारखानों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में मनाया जाता है। विश्वकर्मा भगवान को विश्व का निर्माता और देवताओं का वास्तुकार माना गया है। भगवान विश्वकर्मा ने द्वारका रूपी पवित्र नगर का निर्माण किया, जहाँ कृष्ण ने शासन किया। रावण की सोने की लंका भी भगवान विश्वकर्मा द्वारा निर्मित की गयी थी। इस दिन विश्वकर्मा जी की प्रतिमाएँ भी कार्यस्थल व कारखानों में स्थापित की जाती है। इसी दिन श्रमिक भी कारखानों में विभिन्न मशीनों के सुचारू संचालन के लिए भी प्रार्थना करते है। भगवान विश्वकर्मा नव निर्माण की ओर प्रेरित करते है, आओ मिलकर उन्हें नमन करें और भावी राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करें।

संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने भी अपने सम्बोधन में सभी छात्रों को भगवान विश्वकर्मा जयन्ती की शुभकामनाएं दी और उनके भांति नव निर्माण व नव सर्जनात्मक विचारों को अपने अन्दर समाहित करने का आवाह्न किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के उपप्रधानाचार्य मलूक चन्द, आचार्य अशोक सोम, पवन कुमार, नीटू कश्यप, पुष्पेन्द्र शर्मा, सुभाषचन्द, अरविन्द कुमार, योगेन्द्र कुमार, सोमदत्त आर्य, बिजेन्द्र कुमार, अंकित भार्गव, प्रमोद कुमार, मोहित कुमार, मुदित गर्ग, मधुबन शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

4 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध परिवाद दाखिल, निर्देश

4 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध परिवाद दाखिल, निर्देश

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद में संचालित चार अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दाखिल करने का निर्देश दिया है। इन चारों अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर निरीक्षण के दौरान बिना किसी योग्य डॉक्टर एवं स्टाफ की उपास्थिति के अल्ट्रासाउंड मशीन एक्टिव मिली थी, जो कि पीसीपीएनडीटी एक्ट-1994 के प्रावधानों का उल्लंघन हैं। इन केंद्रों पर भ्रूण का लिंग जांच होने का अंदेशा है। जिलाधिकारी ने इन सभी केंद्रों का पंजीकरण भी रद्द करने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी के निर्देश पर जुलाई माह में विभिन्न अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर सघन जांच अभियान चलाया गया था, जिसमें सिविल लाइन स्थित सौरभ डायग्नोस्टिक सेंटर, न्यू कॉलोनी स्थित डॉक्टर्स स्कैन सेंटर, भाटपाररानी का ऋषि डायग्नोस्टिक सेंटर तथा महावीर सेंटर में निरीक्षण के दौरान डॉक्टर की अनुपस्थिति में अल्ट्रासाउंड मशीन एक्टिव मोड में मिले और मौके पर अप्रशिक्षित स्टाफ द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था, जिसे मौके पर ही सील कर दिया गया और उपलब्ध अभिलेखों को जब्त कर लिया गया था।

पूर्व में इन केंद्रों पर भ्रूण का लिंग परीक्षण होने की शिकायत भी मिली थी। सभी चार अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों को इस संबन्ध में नोटिस दी गई, जिसका जवाब भी इनके द्वारा दिया गया, जिसे जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति के समक्ष रखा गया। पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति ने अधिनियम 1994 के धारा 20(2) में निहित प्रावधानों व उपलब्ध साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर इन चारों अल्ट्रासाउंड सेंटरों का पंजीकरण रद्द करते हुए इनके विरुद्ध परिवाद दाखिल करने की संस्तुति की है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भ्रूण का लिंग परीक्षण पर प्रभावी नियंत्रण लगाना इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य है। इस संबन्ध में माननीय उच्च न्यायालय एवं शासन के स्पष्ट दिशा निर्देश हैं। उन्हीं के अनुपालन के क्रम में जनपद के चार अल्ट्रासाउंड सेंटरों का पंजीकरण रद्द करने और उनके विरुद्ध परिवाद दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। भ्रूण का लिंग परीक्षण करने और कराने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, तैनाती 

सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, तैनाती 

राणा ओबरॉय 

सिरसा। हरियाणा के सिरसा में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हरियाणा पुलिस, होमगार्ड और एसपीओ के तीन हजार जवानों की तैनाती की गई है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) ने जिला में बढ़ती नशा तस्करी ओर भ्रष्टाचार को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया हुआ है। आप पदाधिकारियों ने शनिवार को बैठक कर आंदोलन की रुपरेखा तय की। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि ड्यूटी में तैनात किये गए सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर किए गए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष, 11 डीएसपी की अगुवाई में तीन हजार हरियाणा पुलिस के जवान, होगार्ड और एसपीओ को तैनात किया गया है। पुलिस लाइन स्थित प्रशासनिक कक्ष में आयोजित पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. जैन ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा असामाजिक और संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और इसके अलावा जिला भर में और भी कार्यक्रम है, जिस को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से चौकस है।

पुलिस अधिकारियों की बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार की चूक बर्दाशत नहीं कि जाएगी, जब तक मुख्यमंत्री जिला सिरसा में रुकेंगे तब तक सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह अलर्ट पर रहेगी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अपनी ड्यूटी के दौरान चप्पे-चप्पे की जांच करें और आसाजिक और संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर बनाए रखें।

‘बांटने और रौब जमाने’ की कोशिश कर रहे हैं, गृहमंत्री 

‘बांटने और रौब जमाने’ की कोशिश कर रहे हैं, गृहमंत्री 

अकांशु उपाध्याय/विमलेश यादव 

नई दिल्ली/हैदराबाद। तेलांगना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने शनिवार को यह कहते हुए केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राज्य के लोगों का भारतीय संघ में एकीकरण एवं विलय किया जबकि वर्तमान केंद्रीय गृहमंत्री ‘बांटने और रौब जमाने’ की कोशिश कर रहे हैं। रामाराव ने ट्वीट किया, ‘‘ 74 साल पहले एक केंद्रीय गृहमंत्री (सरदार वल्लभभाई पटेल) तेलंगाना के लोगों का भारतीय संघ में एकीकरण एवं विलय के लिए आये थे।

आज एक केंद्रीय गृहमंत्री तेलंगाना के लोगों एवं उनकी सरकार को बांटने एवं उन पर रौब जताने के लिए आये हैं, इसलिए मैं कहता हूं कि भारत को विभाजनकारी राजनीति नहीं बल्कि निर्णायक नीतियों की जरूरत है।’’ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार के ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ आधिकारिक कार्यक्रम के मौके पर यहां परेड ग्राउंड में राष्ट्रध्वज फहराया। निजाम शासन के अंतर्गत आने वाले तत्कालीन हैदराबाद राज्य का 17 सितंबर, 1948 में भारतीय संघ में विलय हुआ था। शाह ने कार्यक्रम में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ पटेल को हैदराबाद की मुक्ति का श्रेय दिया है। गृहमंत्री ने कहा है कि यदि सरदार पटेल नहीं होते, तो हैदराबाद को मुक्त कराने में कई और साल लग जाते।

उन्होंने कहा कि पटेल जानते थे कि जब तक निजाम के रजाकारों को नहीं हराया जाता, तब तक अखंड भारत का सपना साकार नहीं होगा। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना राष्ट्रीय एकीकरण दिवस मनाने के लिए यहां एक कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया।

अमानतुल्लाह के घर से 'एसीबी' को कुछ नहीं मिला

अमानतुल्लाह के घर से 'एसीबी' को कुछ नहीं मिला 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि विधायक अमानतुल्लाह खान के घर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को कुछ नहीं मिला है, इसलिए अब तरह-तरह का झूठ फैलाया जा रहा है। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में आज कहा, खान के दोनों घरों पर से न कोई पैसा मिला, न कोई कारतूस और ना ही कोई अन्य गैर-कानूनी चीज नहीं मिली। इसके बावजूद केंद्र सरकार ने शोर मचा रखा है कि उनके घर से बंदूक या पैसा मिला है। यदि ऐसा कुछ मिला है तो क्या आपने कोई एफआईआर दर्ज की? मैंने इस संबंध में एसीबी से बात की। उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।? एक प्राथमिकी हामिद अली खान नाम के व्यक्ति पर दर्ज की गई है और दूसरी कौशर इमाम सिद्दीकी पर दर्ज की गई है। क्रिमिनल लॉ के तहत आप किसी व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर चाहे कुछ भी ढूंढ लीजिए, लेकिन आप उसे किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कैसे एसोसिएट कर सकते हैं। जब व्यक्ति बिजनेस नहीं कर रहा है तो कैसे उसका बिजनेस पार्टनर किसी को भी बना सकते है? अमानतुल्लाह खान का कोई बिजनेस नहीं है। इसके बावजूद कह रहे हो कि उनके बिजनेस पार्टनर के घर ये चीजें मिली हैं।

उन्होंने कहा,यदि कोई बिजनेस पार्टनर है तो भी क्या आप किसी बिजनेस पार्टनर के क्रिमिनल एक्ट को आप किसी दूसरे से जोड़ सकते हो? पति और पत्नी के बीच भी यदि पति ने कोई अपराध किया है तो उसमें पत्नी तक को भी नहीं जोड़ सकते हो। सिर्फ हताशा और अवसाद के चलते यह सब किया जा रहा है। जिस अमानतुल्लाह के घर पर एसीबी ने छापा मारा है वो कोई नया मामला नहीं है। यह दो साल नौ महीने पुरानी एफआईआर है, जो जनवरी 2020 में दर्ज हुई थी। इस एफआईआर के चलते आप किसी को पूछताछ के लिए बुलाते हो और पीछे से कई जगहों पर छापे मार देते हो।अमानतुल्लाह के घर छापेमारी में कुछ नहीं मिला, फिर भी भाजपा एसीबी के माध्यम से खबर प्लांट करती है कि अमानतुल्लाह के करीबी लोगों व एसोसिएट्स के पास मिला है। जांच एजेंसियां केवल भारतीय जनता पार्टी की बैटिंग कर रही है। भाजपा के झूठ को चला सके और पैसे की गड्डी और बंदूक के साथ आम आदमी पार्टी को बदनाम कर सके, इसकी तैयारी एसीबी कर रही है। यही काम प्रवर्तन निदेशालय औऱ केंद्रीय जांच ब्यूरो भी करती है। भारद्वाज ने कहा पिछले कई महीनों से केंद्र सरकार और भाजपा खास तरीके से जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके झूठ पर पूरी इमारत बनाने की कोशिश में लगी है।

इन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई लोगों के घर छापा मारा। पहले दिन ईडी खबर फैलाती है कि जिनपर छापा मारा, उनसे साढ़े तीन करोड़ रुपये की रिकवरी बताई, लेकिन उनका जैन से क्या लेने देना था? ये ईडी ने नहीं बताया। कुछ दिनों बाद जैन और एसोसिएट्स के नाम पर खबर चलाने लगे। एसोसिएट वह होता है जिससे कोई लेनादेना होता है। कई बार भाजपा के प्रवक्ता से बहस हुई कि आप मुझे ये बता दीजिए कि जिसके घर पैसा मिला वह सत्येंद्र जैन का कौन-सा रिश्तेदार था? अगर बिजनेस पार्टनर था तो बता दो कि कौन से बिजनेस में पार्टनरशिप थी। लेकिन ईडी के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था। केवल झूठ पर ही पूरी इमारत खड़ी की गई। अब कोर्ट में भी यही हो रहा है।

उन्होंने कहा, ईडी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और उनके गांव समेत 30 अन्य जगहों पर भी छापा मारा। उनका लॉकर से कुछ नहीं मिला। एक रुपया गैर-कानूनी नहीं मिला और न ही गैर-कानूनी संपत्ति के कागजात मिले। अब केवल यह समझा जा रहा है कि अभी नहीं मिला, लेकिन मिलेगा। पिछले दो सप्ताह में ईडी की ओर से आबकारी नीति के मामले में करीब 100 जगहों पर छापे मारे जा चुके है, लेकिन अभी तक इन्हें कुछ नहीं मिला। भारद्वाज ने कहा, ईडी और सीबीआई इतनी हताश हो चुकी है कि अब वे पूरी दिल्ली में छापे मार रही हैं ताकि किसी के यहां तो कुछ मिलेगा। जिस किसी के यहां भी कुछ मिलेगा तो वो कह देंगे कि ये सिसोदिया का है। किसी के यहां पर भी चाहे नकद, बंदूक मिल जाए, वह मनीष सिसोदिया जी का हो जाएगा।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...