शनिवार, 17 सितंबर 2022

5 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, उत्तराखंड

5 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, उत्तराखंड

 श्रीराम मौर्य   

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है , राज्य के कई जनपदों में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून में शनिवार दोपहर में उत्तराखंड राज्य के के लिए 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के 5 जनपदों नैनीताल अल्मोड़ा चंपावत उधम सिंह नगर और पौड़ी गढ़वाल जनपदों में अगले 3 घंटेेे भारी बरसात की संंभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 


बता दें कि पिछले 24 घंटे से नैनीताल उधम सिंह नगर चंपावत समेत आसपास के जनपदों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है मौसम विभाग द्वारा बनबसा टनकपुर हल्द्वानी चोरगलिया रुद्रपुर देहरादून पंतनगर समेत तमाम इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।



पीएम के जन्मदिन पर नमो प्रदर्शनी का लोकार्पण

पीएम के जन्मदिन पर नमो प्रदर्शनी का लोकार्पण

संदीप मिश्र 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर प्रदर्शनी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि देश के सपने साकार हो रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी के बर्थडे पर देश के हर कोने में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सीएम योगी ने नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी बहुत बड़ी कहानी बता रही है। प्रदर्शनी का उद्घाटन कर सीएम ने कहा कि पीएम ने काशी को नया रूप दिया, भारत का विकास हो रहा है, आत्मनिर्भर की परिकल्पना साकार होगी।

सीएम योगी ने कहा कि आज भारत की पहचान वैश्विक स्तर पर है, बीजेपी का सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि सबके हित को ध्यान में रखकर योजना बन रही, अंतिम पायदान वाले हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कोरोना में 80 करोड़ लोगों को राशन दिया गया जो एक बड़ी उपलब्धि है।



प्रधानमंत्री का जन्मदिन, लाखों लोगों ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री का जन्मदिन, लाखों लोगों ने दी शुभकामनाएं 

अकाशुं उपाध्याय

नई दिल्ली। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा पूरे देश में जोर शोर से मना रही है। उत्तर प्रदेश में उनके जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा आज से शुरू होकर गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव, ब्रजेश पाठक भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत लाखों करोड़ों कार्यकर्ता भी ट्वीट के माध्यम से पीएम को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पी, ‘अंत्योदय’ हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्रीराम मां भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीघार्यु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।”

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि “गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को सम्मान देकर सामाजिक न्याय की पटकथा के सबसे बड़े लेखक, विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता, जनहित को सर्वोपरि रखने वाले, हम सभी के प्रेरणास्रोत व मार्गदर्शक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं।” डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें एक वीडियो संदेश के जरिए शुभकामानाएं दीं। ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रहित और जनहित को हमेशा सर्वोपरि रखने वाले मां भारती के सच्चे सपूत, आधुनिक भारत के प्रवर्तक और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पीएम को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि “सनातन संस्कृति के संवाहक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, राष्ट्र सेवा एवं जनहित को सदैव सर्वोपरि रखने वाले मां भारती के सपूत, भारतीय गौरव के प्रतिबिंब, प्रेरक, कर्मयोगी एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 72वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


पीएनबी में 42 लाख रुपये के नोट भीग कर सड़ गए

पीएनबी में 42 लाख रुपये के नोट भीग कर सड़ गए

संदीप मिश्र   

कानपुर। हैरान कर देने वाली खबर कानपुर से आयी है, जहां पंजाब नेशनल बैंक के करेंसी चेस्ट में 42 लाख रुपये के नोट पानी में भींग कर सड़ गए। यह नोट लोहे के बॉक्स में चेस्ट की फर्श पर रखे थे। तीन महीने पहले नोट सड़ने का यह मामला बैंक अफसर दबाए रहे, लेकिन ऑडिट में मामला खुल गया। अंतत: बैंक प्रबंधन ने चेस्ट में रकम की कमी का हवाला देकर चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। किसी भी बैंक में ये अपनी तरह का अजीबो-गरीब मामला है। बैंक अफसर इस बाबत कुछ बोलने से बच रहे हैं, लेकिन रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में नोट सड़ने का खुलासा कर दिया गया है।


बता दें कि पांडुनगर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में ही मुख्य करेंसी चेस्ट है। बैंक सूत्रों के मुताबिक चेस्ट में क्षमता से दोगुनी ज्यादा रकम भरी है। इस वजह से कैश रखने के निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया गया। करीब तीन महीने पहले फर्श में रखे बॉक्स में पानी चला गया और सीलन की वजह से नीचे रखे नोट सड़ गए।

आरबीआई ने हाल में इस चेस्ट का निरीक्षण किया तो नोट सड़े मिले। तभी से सड़ गए नोटों की वास्तविक संख्या जानने के लिए जांच चल रही थी। शुरुआती गिनती में बैंक को मामला दो-चार लाख का ही लगा, लेकिन गिनती खत्म होते-होते यह रकम 42 लाख तक पहुंच गई।यह उजागर होने पर हड़कंप मच गया और रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई। बैंक की जोनल ऑडिट और विजिलेंस टीम ने चेस्ट की जांच की। बैंक सूत्रों के मुताबिक मामला रफा-दफा करने के लिए अधिकारियों पर 42 लाख रुपये की भरपाई का दबाव डाला गया। इनकार करने पर बुधवार देर शाम करेंसी चेस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक देवी शंकर, प्रबंधक आशाराम, चेस्ट आफिसर राकेश कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक भास्कर कुमार भार्गव को सस्पेंड कर दिया गया। चार में से तीन अधिकारियों की तैनाती नोट भींगने के बाद चेस्ट में की गई थी। करेंसी चेस्ट के निरीक्षण के लिए आरबीआई ने नियम तय किए हैं। चेस्ट शाखा के चीफ मैनेजर को महीने में एक बार करेंसी चेस्ट का निरीक्षण करना अनिवार्य है। बैंक कर्मी सवाल उठा रहे हैं कि तत्कालीन चीफ मैनेजर सर्वेश सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? इसी तरह बैंक के सर्किल हेड की भी जिम्मेदारी है कि वह चेस्ट का तिमाही या छमाही निरीक्षण करें। उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आरबीआई की करेंसी चेस्ट ऑडिट रिपोर्ट में 18 वें बिंदु पर नोट सड़ने और उनके अगणनीय होने का जिक्र किया गया है। पीएनबी के सर्किल हेड श्याम सुंदर ने ‘दैनिक भारत 24’ से इस बाबत कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

चंबल अंचल में दौड़ेंगे चीते, टाइगर मारेंगे दहाड़

चंबल अंचल में दौड़ेंगे चीते, टाइगर मारेंगे दहाड़

इकबाल अंसारी

ग्वालियर। चंबल-अंचल में चीतो की फुर्तीली दौड़ के बाद अब टाइगर भी दहाड़ मारेंगे। 17 सितंबर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर श्योपुर जिले के कूनो सेंचुरी में चीतों की भारत में वापसी हुई है, तो अब बहुत जल्द ही शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी।

यह बड़ा बयान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया है। टाइगर लाने को लेकर उन्होंने कहा है कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में अगले साल तक पांच टाइगर रिलीज किए जा सकते हैं। टाइगर लाने की मेरी सोच है और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जी से इस विषय को लेकर चर्चा भी हुई है। रणथंबोर में टाइगर है, कूनो पालपुर में चीता होगा। आगे पन्ना सेंचुरी है, उन्होंने कहा कि अगले साल तक पांच टाइगर रिलीज करने की वह कोशिश करेंगे।

यह पूरी पट्टी रणथंबोर, फिर कूनो पालपुर, फिर माधव नेशनल पार्क शिवपुरी, फिर पन्ना सेंचुरी के जरिए पूरा सर्किट तैयार होगा। राजस्थान के कोने से पन्ना तक वन्य प्राणियों का एक विशेष सर्किट होगा, जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

युवती का सड़ा हुआ शव मिला, हत्या की आशंका

लखनऊ। प्रयागराज के मेजा की रहने वाले राजेंद्र गुप्ता की बेटी रुपा करीब एक साल पहले लखनऊ आई थी। यहां एक निजी कंपनी में काम करती थी। शुरूआती दिनों में पंडितखेड़ा में किराए के कमरे में रहती थी। वहीं के रहने वाले हर्षित शुक्ला से उसका प्रेम संबंध हो गया। हर्षित अक्सर उसके कमरे पर आता जाता था। जिस पर मकान मालिक ने आपत्ति जताई। इसके बाद रुपा ने मकान बदल दिया। दूसरे गंगाखेड़ा के पास उसने कमरा किराए पर लिया। जहां हर्षित भी साथ रहता था। वहां पर भी लोगों ने आपत्ति की तो गंगाखेड़ा के रहने वाले राम सिंह के गर्ल्स हास्टल में कमरा किराए पर लेकर रहने लगी।

लखनऊ में कृष्णानगर के रामदासखेड़ा गांव के बाग में लगे ट्यूबेल के पास गड्ढे में शुक्रवार को युवती का शव मिला। तीन दिन पुराना शव होने के कारण काफी दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शिनाख्त कराई तो युवती की पहचान प्रयागराज के मेजा स्थित बिसहिजन खुर्द की रहने वाली रूपा (24) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या गला घोंटकर उसके प्रेमी ने की है। आशंका है कि हत्या तीन पहले की गई। इसी के बाद से प्रेमी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। दोनों एक साल से लिव-इन में रहते थे। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है। देर रात तक पहुंचने की संभावना हैं। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। पुलिस हत्यारोपी प्रेमी की तलाश कर रही है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...