गुरुवार, 15 सितंबर 2022

पहली से 5वीं तक के लिए निशुल्क 'जलपान' योजना 

पहली से 5वीं तक के लिए निशुल्क 'जलपान' योजना 

विमलेश यादव 

मदुरै। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को मदुरै में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों (पहली से पांचवीं तक) के लिए निशुल्क जलपान योजना शुरू की। इस मौके पर उन्होंने खाना परोसा तथा बच्चों के साथ भोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्टालिन ने कहा कि यह योजना गरीब लोगों के जीवन में लाभकारी बदलाव लाएगी। उन्होंने इसे इतिहास में जगह बनाने वाली पहल करार दिया। 

अमेरिका और यूरोप में इस तरह की पहल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कई अध्ययनों का निष्कर्ष यह है कि इस तरह के जलपान कार्यक्रमों से सीखने के कौशल में सुधार हुआ और विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी बढ़ी। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित नेताओं, पेरियार ईवी रामासामी, सी एन अन्नादुरई और एम करुणानिधि का दृष्टिकोण था कि शिक्षा हासिल करने की राह में गरीबी और जाति समेत कोई भी बाधा नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे नेताओं की राह पर चलते हुए जब वह उनके सपनों को पूरा कर रहे हैं तो उन्हें असीम आनंद का अनुभव हो रहा है।

स्टालिन ने कहा कि वर्ष 1900 की शुरुआत में जब चेन्नई में कर्नल ऑल्कॉट विद्यालय स्थापित किया गया, तो समाज सुधारक पंडिथार अयोथी थसर ने विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने की शुरूआत की थी। स्टालिन ने कहा कि पहली बार वर्ष 1922 में चेन्नई कॉर्पोरेशन स्कूल में जस्टिस पार्टी के दिग्गज नेता और महापौर पिट्टी थेगरयार ने मध्याह्न भोजन योजना शुरू की थी। थेरगयार द्रविड़ आंदोलन के अग्रदूत थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-342, (वर्ष-05)

2. शुक्रवार, सितंबर 16, 2022

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 14 सितंबर 2022

शामली: 'हिंदी' को विश्व की वैज्ञानिक भाषा बताया 

शामली: 'हिंदी' को विश्व की वैज्ञानिक भाषा बताया 


‘‘विद्यालय में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में गोष्टी का आयोजन’'

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंधित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, शामली में हिंदी दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सोमदत्त आर्य ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना एवं पुष्पार्चन से हुआ। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए आचार्य प्रीतम सिंह प्रीतम ने हिंदी भाषा को विश्व की वैज्ञानिक भाषा बताते हुए कहा कि भारत के बहुत बड़े भूभाग पर हिन्दी बोली और समझी जाती है। हिन्दी विश्व की तीसरे नम्बर की भाषा है। हिन्दी का साहित्य सम्पूर्ण मानव जाति का मार्गदर्शन करने में सक्षम है। हिन्दी देशव्यापी संचार में मदद करती है तथा देश को एक मजबूत संघ में एक साथ जोड़ने में सहायक होती है। आओ आज हम अपनी भाषा पर गर्व करे जो दूसरी भाषा के शब्दों को भी अपने में समाहित करने की क्षमता रखती है।

कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने बताया कि आज ही के दिन हिंदी को संवैधानिक रूप से भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला था। हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें इसके मूल्य को समझना चाहिए तथा अपने दैनिक जीवन में हिंदी के परिमार्जित रूप पर बल देना चाहिए। हिन्दी दिवस के अवसर पर छात्रों की एक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया जिसका परिणाम आगामी दिनों में घोषित किया जायेगा। इस अवसर पर विद्यालय उपप्रधानाचार्य मलूक चन्द, आचार्य मोहर सिंह, नीटू कश्यप (हिन्दी प्रवक्ता), अशोक सोम, अंकित भार्गव, पवन कुमार, वसीम खान, पुष्पेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र सैनी, मधुबन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

डीएम की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक: देवरिया 

डीएम की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक: देवरिया 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं का संबंध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
सैनिक बन्धु की बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मुकेश तिवारी (अवकाश प्राप्त) ने अवगत कराया कि ईसीएचएस कैंटीन के लिए पिपरपाती गांव में भूमि चिन्हित की गयी है। प्रशासन से स्वीकृति मिलने के उपरान्त इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। ईसीएचएस में मॉडल पॉलिक्लिनिक की सुविधा भी होगी।

उन्होंने सीएसडी कैंटीन के लिए भी भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। पूर्व सैनिकों को कैंटीन की सुविधा अपने जनपद में ही मिलने से काफी सहूलियत होगी। इस मांग पर डीएम ने शीघ्र ही भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में अग्रिम कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया। कनर्ल अरुण प्रकाश पांडेय (से0नि0) ने कोटे की दुकान में 5 प्रतिशत आरक्षण लागू कराने का मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों के राजस्व एवं शस्त्र लाइसेन्स स्वीकृति से जुडे प्रकरणों का माह में दो बार समीक्षा करने का निर्देश दिया। पूर्व सैनिकों ने रुद्रपुर के गनियारी गांव के शौर्य चक्र विजेता (मरणोपरांत) शहीद लांस नायक ज्योतिष प्रकाश की स्मारिका उनके विद्यालय हनुमान विद्या इंटर कॉलेज बरांव में बनाने की मांग की।

इस मांग पर जिलाधिकारी ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि यह गौरव की बात होगी। इससे जनपद के युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका रोहित सिंह, नायक प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित मौजूद थे।

स्थानीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करने पर जोर नहीं 

स्थानीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करने पर जोर नहीं 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/सूरत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यहां कहा कि पिछली सरकारों ने स्थानीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करने पर जोर नहीं देकर देश को कमजोर करने की कोशिश की। यहां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राजभाषा हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं को लेकर अंग्रेजों ने जो भाषाई हीनता का वातावरण बनाया था, उसे समाप्त करना होगा।

उन्होंने कहा, पिछली सरकारों ने स्थानीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करने पर जोर नहीं देकर देश को कमजोर करने का काम किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंचों पर हिंदी में बोलना शुरू किया और उन्हें अंग्रेजी में बोलने वाले नेताओं से अधिक गंभीरता से सुना जाता है। शाह ने युवाओं से अपील की कि भाषा से संबंधित हीनता को भुलाकर अपनी मातृभाषा और राजभाषा हिंदी को स्वीकार करें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों से मातृभाषा में बात करें। उन्होंने कहा, जब तक हमारे युवा अपनी मातृभाषा में बात नहीं करेंगे, वे समाज के सामने अपनी क्षमता प्रदर्शित नहीं कर सकते। मौलिक सोच की अभिव्यक्ति अपनी मातृभाषा के बजाय किसी अन्य भाषा में नहीं हो सकती।

अग्निपथ योजना का ‘पूरा समर्थन’ करेगी, सरकार 

अग्निपथ योजना का ‘पूरा समर्थन’ करेगी, सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अग्निपथ योजना का ‘‘पूरा समर्थन’’ करेगी। पंजाब सरकार द्वारा भर्ती का समर्थन नहीं करने की खबरों के बीच केजरीवाल ने यह स्पष्टीकरण दिया है। गौरतलब है कि आप ने पहले अग्निपथ योजना की आलोचना की थी और केंद्र सरकार से अपील की थी कि वह सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को सिर्फ चार साल नहीं बल्कि जीवन भर देश की सेवा करने का मौका दें।

केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अग्निपथ योजना पर केंद्र के साथ हमारे मतभेद थे, लेकिन चूंकि केंद्र ने इसे लागू किया है, इसलिए हम योजना का पूरा समर्थन करेंगे। हम योजना और सेना के साथ पूरा सहयोग करेंगे।’’ बाद में, उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि अग्निपथ योजना पर ‘‘पूर्ण समर्थन’’ के लिए निर्देश दिए गए हैं।

इस घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री मान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘सभी उपायुक्तों को भर्ती अभियान के लिए सैन्य अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे कि राज्य से अधिकतम उम्मीदवारों का चयन हो सके। गौरतलब है कि ‘अग्निपथ’ योजना 14 जून को घोषित की गई थी, जिसमें साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को चार वर्ष के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...