बुधवार, 14 सितंबर 2022

अनुसूचित जनजाति की सूची में समुदाय को जोड़ें 

अनुसूचित जनजाति की सूची में समुदाय को जोड़ें 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति की सूची में बिझिया समुदाय को जोड़ने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के ट्रांस-गिरी क्षेत्र के हट्टी समुदाय को अधिसूचित अनुसूचित जनजाति की सूची में जोड़ने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। ठाकुर ने कहा कि सिरमौर जिले के ट्रांस-गिरी क्षेत्र के हट्टी समुदाय के लोग काफी समय से यह मांग कर रहे थे कि उन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में जौनसार क्षेत्र में ऐसे ही लोगों को यह दर्जा प्राप्त है। ऐसे में यह ऐतिहासिक निर्णय किया गया है।

वहीं, जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बिझिया समुदाय को ओडिया और झारखंड में अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में रखा गया है लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। इसमें राज्य से सिफारिश आने, भारत के महापंजीयक से सलाह करने और अंतर मंत्रालयी विमर्श के बाद मंत्रिमंडल के समक्ष रखा गया और इसे मंजूरी मिली । मुंडा ने कहा कि मंत्रिमंडल ने तमिलनाडु के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले नारिकुर्वर और कुरूविकरण को भी इस सूची में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

गुजरात: लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौंत, 1 घायल 

गुजरात: लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौंत, 1 घायल 

इकबाल अंसारी 

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में हादसा हो गया है। यहां लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौंत हो गई है और एक घायल है। ये हादसा गुजरात यूनिवर्सिटी के पास एस्पायर-2 नाम के भवन के निर्माण के दौरान सातवीं मंजिल से लिफ्ट टूटने की वजह से हुआ है।महापौर के.जे. परमार (अहमदाबाद, गुजरात) ने बताया कि एस्पायर-2 नाम की एक निजी बिल्डिंग बन रही है। उस इमारत के परिसर में 7वें मंजिल से लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मृत्यु हुई। ये घटना 9:30 बजे के आस-पास हुई। इमारत के बिल्डर ने इस बात को छुपाया और 11:30 के बाद पुलिस को जानकारी दी है। हम आकलन करेंगे कि क्या उन्होंने नगर निगम के नियमों और विनियमों को तोड़ा है, हम जांच करेंगे कि क्या किसी ने गलत बिल्डिंग प्लान पारित किया है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

मृतकों की पहचान राजमल सु. खराडी (25), पंकजभाई शं. खराडी (21), जगदीशभाई र. नायक (21), संजयभाई बा. नायक (20), अश्विन सो. नायक (20) और मुकेशभाई भ. नायक (25) के रूप में की गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खडिया ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मीडिया से मिली और वह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक इमारत में लिफ्ट गिरने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

केंद्रीय मंत्री ने साइनिंग ऑफ गारंटी की अनुमति दी

केंद्रीय मंत्री ने साइनिंग ऑफ गारंटी की अनुमति दी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को बताया कि कैबिनेट की बैठक में अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व चैंपियनशिप के लिए साइनिंग ऑफ गारंटी की अनुमति दी गई है। 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप होने जा रहा है। इसका आयोजन नवी मुंबई, गोवा और भुवनेश्वर में किया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2300 करोड़ बजट दिया है। 11 से 30 अक्टूबर के बीच टूर्नामेंट देश के तीन शहरों में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप कुल 16 टीम भाग लेंगी और इसमें कुल 32 मैच खेले जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में कई जनजातीय समुदायों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से धुंआ निकला

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से धुंआ निकला

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/मस्कट मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से अचानक धुंआ निकलने लगे। कोचीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 के इंजन नंबर 2 से धुएं निकलने और आग लगने के बाद बुधवार को 140 से अधिक यात्रियों को इमरजेंसी में निकालना पड़ा। ओमान स्थित लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यात्री विमान से धुआं निकलने के बाद स्लाइड पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से यात्रियों को बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने कहा कि यह विमान बुधवार की सुबह कोच्चि के लिए रवाना होने वाला था लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया। बता दें कि मस्कट ओमान की राजधानी है।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा, “VT AXZ के तौर पर रजिस्टर्ड विमान, बी737-800 मस्कट में टेक-ऑफ के लिए तैयार था तभी उसमें धुंआ और इंजन नंबर 2 में आग लगने के बारे में पता चला। हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया।” अधिकारी ने कहा, “यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया है और उन्हें वापस लाने के लिए एक राहत उड़ान की व्यवस्था की जाएगी।” दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट-कोच्चि फ्लाइट जब उड़ान के दौरान रनवे पर थी तभी उसमें धुएं का पता चला। जिसके बाद इमरजेंसी में यात्रियों को स्लाइड के माध्यम से बाहर निकाला गया। जहाज पर 141 यात्री और छह चालक दल सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वे सभी सुरक्षित हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक बयान में कहा कि यात्रियों के लिए “दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी।” नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के महानिदेशक, अरुण कुमार ने कहा, “हम जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।” उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने एचटी को बताया कि एक जानकार ने इंजन में आग लगने की सूचना दी जिसके बाद सभी जरूरी एक्शन लिए गए और टैक्सीवे पर यात्रियों को निकालने के लिए स्लाइड्स तैनात की गईं। गौरतलब है कि दो महीने पहले, कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को जलने की गंध के बाद मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था। हालांकि बाद में कोई गंभीर घटना का संकेत नहीं मिला था।

अपनी जमीन चीन को सौंपकर समझौता किया: कांग्रेस 

अपनी जमीन चीन को सौंपकर समझौता किया: कांग्रेस 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को चमकाने के लिए अपनी जमीन चीन को सौंपकर समझौता किया है और जिन इलाकों में पहले भारतीय सैनिक गश्त लगते थे। उन्हें इस समझौते के बाद बफर जोन घोषित किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी को उज्बेकिस्तान के दो दिन के दौरे पर जाना है और वहां उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात हो सकती है इसलिए उनकी छवि को चमकाने के लिए यह समझौता किया गया है।

उन्होंने कहा कि चीन के साथ समझौते को लेकर बहुत शेर मचाया जा रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार इस समझौते के तहत अपने पेट्रोलिंग प्वाइंट छोड़ रही है। अब तक हमारी सेना प्वाइंट 17 तक पेट्रोलिंग करती थी लेकिन अब 15 तक पेट्रोलिंग करनी पड़ेगी और अपने पहले के पेट्रोलिंग प्वाइंट छोड़ने पड़ेंगें। उनका कहना था कि यह समझ नहीं आ रहा है कि यह कैसा समझौता है जिसके तहत हम लद्दाख में एक हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को बफर जोन बना रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी और श्री जिनपिंग के बीच होने वाली बैठक से महज दो दिन पहले इस तरह के समझौते से साबित होता है कि प्रधानमंत्री की छवि को बनाने के लिए यह समझौता किया गया है। श्री मोदी झूठी वाही वाही और झूठा महिमा मंडन चाहते हैं और चीन इसको ठीक तरह से समझता है इसीलिए वह पहले कब्जा करता है और फिर श्री मोदी की इस कमजोरी का फायदा उठाकर उसे बफर जोन घोषित कर देता है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार उन इलाकों को छोड़ने का समझौता कर रही है। जहां पहले गश्त की जाती थी और इस तरह के समझौते कर सेना का मनोबल कम किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर अप्रैल 2020 से पूर्व की स्थिति अब क्यों नहीं है। क्या भारत पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 से पेट्रोलिंग क्यों हटाई गई है। श्री मोदी को चीनी प्रेम छोडना पड़ेगा और राष्ट्रहित में काम करना होगा। चीन जानता है कि श्री मोदी प्रचार के भूखे हैं और इसके लिए वह सेना का मनोबल तोड़ सकते हैं, देश के साथ धोखा कर सकते हैं और देश की जमीन चीन को सौंप सकते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-341, (वर्ष-05)

2. बृहस्पतिवार, सितंबर 15, 2022

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...