सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन
बुधवार, 14 सितंबर 2022
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
1. अंक-341, (वर्ष-05)
2. बृहस्पतिवार, सितंबर 15, 2022
3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:45।
5. न्यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
मंगलवार, 13 सितंबर 2022
गलत नीति के कारण 'महंगाई' बढ़कर 7 फीसदी हुई
गलत नीति के कारण 'महंगाई' बढ़कर 7 फीसदी हुई
केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण खुदरा महंगाई बढ़कर 7 फीसदी - वंदना राजपूत
दुष्यंत टीकम
रायपुर। केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण खुदरा महंगाई बढ़कर 7 फीसदी हो गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण को घेरते हुए कहा कि आप महिलाओं की तकलीफ क्यों नही समझ पा रही है? लगातार बेलगाम महंगाई से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 2014 से महंगाई सुरसा राक्षस की तरह बढ़ती ही जा रही है। खाद्य पदार्थ के हर आवश्यक वस्तुओं के दाम दुगुना बढ़ गया है। आमदनी बढ़ती नहीं, लेकिन हर माह महंगाई बढ़ती जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि महिला वित्त मंत्री बनने पर महिलाओं में एक विश्वास था कि अब महिला वित्त मंत्री बेलगाम महंगाई से निजात दिलायेगी लेकिन महिलाओं का विश्वास फिर टूट गया। भाजपा की मोदी सरकार पूंजीपतियों व कॉरपोरेट घरानों के अंगुलियों की कठपुतली बन गई है। चुनाव में जनता से अच्छे दिन का वादा कर सरकार ने लोगों को झूठा सपना दिखाने और फिर उन्हें छलने का काम किया गया। जनता के दर्द से इस सरकार को कोई लेना-देना नही है। पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस, राशन, सब्जी, खाद्य पदार्थ आसमान को छू रहे हैं। जनता कमरतोड़ महंगाई से त्राहिमाम कर रही है। बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि बेलगाम महंगाई मोदी और उनके अंधे भक्तों को दिखाई नहीं देते। प्रदेश में लगातार भाजपा के केन्द्रीय नेता आ रहे है, मुंह में दही जम गया है। इसलिए बेलगाम महंगाई के बारे में एक शब्द नही बोल पाते है।
ब्राह्मण समाज के व्यक्ति का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं
ब्राह्मण समाज के व्यक्ति का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा, कि ब्राह्मण समाज के किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष का ब्राह्मण समाज के लोगों ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा की बैठक हिमांशु शर्मा के आवास पर पंडित भूषण लाल शर्मा की अध्यक्षता में व पंडित सुबोध गौतम के संचालन में आयोजित की गई। जिसमे मंच पर आसीन पंकज शर्मा प्रदेश अध्यक्ष विपिन शास्त्री प्रदेश सचिव, लोकेंद्र शर्मा, अरविंद कौशिक शामली जिला अध्यक्ष आदि का फूल मालाओ से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पंकज शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कि ब्राह्मण समाज के किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए ब्राह्मण समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। पंकज शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से पंडित पीयूष शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष, कस्बे के मौहल्ला महाजनान निवासी पूर्व नगर पंचायत सभासद पंकज शर्मा को जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर , हिमांशु शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, राहुल शर्मा को शाहपुर का नगराध्यक्ष मनोनीत किया। आयोजित बैठक में अरविंद कौशिक शामली जिला अध्यक्ष, नीरज गौतम, लोकेंद्र शर्मा तहसील अध्यक्ष बड़ौत, विपिन शर्मा प्रदेश सचिव, मांगेराम शर्मा संरक्षक , विनोद दीक्षित, अजय शर्मा, रामनिवास शर्मा, उत्तम शर्मा, टोनी शर्मा, बाबूराम, गौरव शर्मा, ओमबीर शर्मा, हिमांशु शर्मा, संजय शर्मा, सोमदत्त शर्मा, अंकित शर्मा ,अमित शर्मा, मुकेश, धर्मपाल शर्मा, मौजूद रहे।
विभिन्न अनुभागों के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण
विभिन्न अनुभागों के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण
हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज पूर्वान्ह 10.15 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न अनुभागों के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें 13 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन / मानदेय अवरूद्ध करते हुए संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें, उपरोक्त कर्मचारियों का बार-बार जाँच में अनुपस्थित पाया जाना यह प्रदर्शित करता है कि संबंधित कार्यालयाध्क्ष का अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है। इस संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित कार्यालयाध्क्ष अपना स्पष्टीकरण 03 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों में कार्यालय ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से दिनेश कुमार मल्ल व.लि., शीला चत्रुर्वेदी व.स., उषा गुप्ता व.स., सक्सेन (मानचित्रकार), महेश्वर चौबे च.श्रे., कार्यालय जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से राजकुमार पाण्डेय कम्प्यूटर प्रोग्रामर (संविदा), कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी से लक्ष्मी देवी स.क., सुधान्धु मिश्रा ए.डी.पी.एम., कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से राहुल राय ए.डी.एस.टी.ओ., कार्यालय उपायुक्त स्वतः रोजगार से कृष्ण कुमार मौर्या पी.डी.एफ., कार्यालय जिला विकास अधिकारी से सुनीता श्रीवास्तव क.स., अविनाश कुमार आर्य क.स. तथा रमेश कुमार यादव व.स शामिल हैं।
आउटस्टैंडिंग कॉम्पीटिशन प्रोग्राम का पुरस्कार जीता
आउटस्टैंडिंग कॉम्पीटिशन प्रोग्राम का पुरस्कार जीता
डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत
वाशिंगटन डीसी/कैलिफोर्निया। अमेरिकी सिंगर मेलिसा विवियन जेफर्सन उर्फ लिज़ो ने रिऐलिटी सीरीज़ लिज़ोज़ वॉच आउट फॉर द बिग गर्ल्स के लिए एमी अवॉर्ड्स 2022 में आउटस्टैंडिंग कॉम्पीटिशन प्रोग्राम का पुरस्कार जीता। पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा कि बचपन से वह खुद को मीडिया में देखना चाहती थीं। बकौल लिज़ो, अपने जैसे…किसी मोटे, अश्वेत और खूबसूरत (इंसान) को…मीडिया में देखना चाहती थी।
लॉस एंजिल्स में मंगलवार को 74वें टेलीविजन अकादमी पुरस्कारों का आयोजन किया गया। अभिनेता केनन थॉम्पसन द्वारा होस्ट किए गए अवार्ड शो को लायनगेट प्ले पर लाइव स्ट्रीम किया गया था। सिंगर लिज़ो की वॉच आउट फॉर द बिग ग्रर्ल्स ने प्रतियोगिता श्रृंखला एमी फॉर कॉम्पिटिशन प्रोग्राम श्रेणी जीती। पुरस्कार स्वीकार करते समय, लिज़ो फूट-फूट कर रोने लगी। इस दौरान उनका कहना था कि, ट्रॉफी अच्छी है, लेकिन मेरी भावना इन लोगों के लिए है जो मेरे साथ मंच पर हैं। उन्होंने जो कहानियां साझा कीं, वे सिर्फ अद्वितीय ही नहीं है बल्कि इस तरह की कहानियां कही नहीं गई।
मीडिया में जाने के सपने को लेकर आगे गायिका ने कहा, जब मैं एक छोटी लड़की थी, तो मैं केवल मीडिया में मुझे देखना चाहती थी। अपने पर्सनल अनुभव को लेकर गायिका का कहना था कि, कोई मेरे जैसी मोटी है। मेरे जैसी काली। मेरी तरह सुंदर। अगर मैं वापस जा कर लिजो को कुछ बता सकती हूं, तो मुझे पसंद आएगा। एक साल पहले, ये महिलाएं इस टेलीविजन शो की शूटिंग कर रही थीं जिसने इनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया। वे एमी पुरस्कार विजेता सुपरस्टार हैं जो विश्व भ्रमण पर जा रहे हैं! मेरे बिग गर्ल्स के लिए मैं कुछ कहना चाहूंगी जोर से, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। लिज़ो वॉच आउट फॉर द बिग ग्र्ल्स (अमेजॅन प्राइम वीडियो) की प्रतिस्पर्धा द अमेजिंग रेस’ (सीबीएस), नेल्ड इट! (नेटफ्लिक्स) से थी।
रिलायंस जियो ने ₹750 वाले प्लान को सस्ता किया
रिलायंस जियो ने ₹750 वाले प्लान को सस्ता किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने 750 रुपये वाले प्लान को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इस प्लान को अगस्त में लॉन्च किया था। अब इस प्लान की प्लान की कीमत 749 रुपये हो गई है। 1 रुपये का प्राइस कट देने के बाद भी कंपनी ने प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। अब इसमें यूजर्स को 100MB फ्री अडिशनल डेटा नहीं मिलेगा, जो कंपनी 750 रुपये में ऑफर किया करती थी। आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी अब इस प्लान में क्या-क्या बेनिफिट ऑफर कर रही है ?
जियो का यह प्लान 90 दिन चलता है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी हर दिन 2जीबी के हिसाब से टोटल 180जीबी डेटा दे रही है। प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। जियो का यह प्लान यूजर्स को जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है। 749 रुपये से कम में जियो अपने यूजर्स को 719, 533, 299 और 249 रुपये वाले प्लान ऑफर कर रहा है। इन सभी प्लान में आपको इंटरनेट चलाने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। सभी प्लान फ्री कॉलिंग बेनिफिट और डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आते हैं। प्लान्स में दी जाने वाले वैलिडिटी अलग-अलग है।
जियो का 719 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, 533 रुपये वाले प्लान में कंपनी 56 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। 299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह 28 दिन की सर्विस ऑफर करता है। अगर आप 249 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कराएंगे तो आपको 23 दिन तक रोज 2जीबी डेटा और फ्री कॉलिंग का मजा मिलेगा।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...