सोमवार, 12 सितंबर 2022

संस्था की चेयरपर्सन को सम्मानित किया: सीएमओ 

संस्था की चेयरपर्सन को सम्मानित किया: सीएमओ 


सीएमओ ने सारथी वेलफेयर फाउंडेशन को सम्मानित किया

किशोरी सुरक्षा हेतु मुफ्त सैनेट्री नेपकिन वितरण व कोविड 19 में संक्रमण की रोकथाम के कार्यों के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत। सोमवार को समाज के हित में निस्वार्थ सेवा करने वाली सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता को बागपत जिला चिकित्साधिकारी दिनेश शर्मा द्वारा सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ,किशोरी सुरक्षा हेतु सैनेट्री नेपकिन वितरण एवं कोविड 19 में सक्रमण की रोकथाम के लिए मुफ्त मास्क, सेनेटाइजर का वितरण जैसे उत्कर्ष कार्यो को देखते हुए मुख्य चिकित्सक अधिकारी दिनेश शर्मा द्वारा संस्था की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला चिकित्साधिकारी ने संस्था के सामाजिक, निःस्वार्थ भाव के कार्यो को देखते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही, सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वन्दना गुप्ता ने अपनी ओर अपनी पूरी टीम की तरफ से जिला चिकित्साधिकारी का आभार व्यक्त किया।

स्टैण्डर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं का प्रतिभाग 

स्टैण्डर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं का प्रतिभाग 

गोपीचंद 

छपरौली। नगर स्थित श्री शान्ति सागर दिगम्बर जैन कन्या इंटर कॉलिज में ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड् गाजियाबाद द्वारा आयोजित स्टैण्डर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक की साइंस क्लब की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें छात्राओं को हॉलमार्क के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा BIS से सम्बन्धित प्रतियोगिता में कु. नाजिया व प्रिया उपाध्याय की जोड़ी ने प्रथम, कु. कनक मान व दिया की जोड़ी ने द्वितीय और कु. कनिष्का व अंशिका की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को  प्रधानाचार्या श्रीमती चित्ररेखा जैन ने प्रमाण-पत्र व पुरुष्कार धन राशि देकर सम्मानित किया, उक्त कार्यक्रम में छात्राओं का निर्देशन श्रीमती निधि जैन ने किया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ अभियान चलाया

शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ अभियान चलाया

विमलेश यादव 

भुवनेश्वर। ओडिशा में परिवहन विभाग ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ दो दिवसीय राज्यव्यापी अभियान चलाया, जिसमें नशे में धुत 222 चालकों को गिरफ्तार किया। राज्य परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति में बताया गया कि सात सितंबर से नौ सितंबर तक राज्य भर में शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ अभियान चलाया गया और इस दौरान कुल 599 लोग शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए। प्रवर्तन कर्मचारियों ने अपराधियों के 350 वाहनों को हिरासत में लिया। कड़ी कार्रवाई में 222 नशे में धुत लोगों को अपराध के लिए हिरासत में लिया गया, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में सौंप दिया गया। परिवहन विभाग के मुताबिक, सड़क सुरक्षा पर उच्चतम न्यायालय की समिति के निर्देशों के अनुसार 338 ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबन के लिए जब्त कर लिया गया।

कुल 455 अभियोजन रिपोर्ट (पीआर) आगे की कार्रवाई के लिए अदालतों को प्रस्तुत की गई हैं। इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के 1568 अन्य मामलों का पता चला है और विभिन्न अपराधों के लिए कुल 1532 ई-चालान जारी किए गए हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य पुलिस के साथ परिवहन विभाग ने अप्रैल में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर रोक लगाने के लिए अभियान फिर से शुरू किया। सख्त कानूनों और विनियमों के बावजूद, नशे में गाड़ी चलाना भारत में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक है। विज्ञप्ति के अनुसार, ओडिशा में साल 2021 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण 246 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में कुल 79 लोगों की जान चली गई और 151 लोग घायल हो गए। मोटर वाहन अधिनियम 1988 के सितंबर 2019 के संशोधन में संशोधित किया गया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में, पहली बार अपराध करने वालों पर छह महीने तक की कैद या दस हजार रुपये तक के जुर्माने लगाया जाएगा और दूसरे अपराध में दो साल तक की जेल या 15 हजार रुपये का जुर्माना हो सकता है।

सदानंद को शारदा पीठ का नया शंकराचार्य बनाया 

सदानंद को शारदा पीठ का नया शंकराचार्य बनाया 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। ज्योतिष पीठ एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन के दूसरे दिन नए उत्तराधिकारियों का ऐलान हो गया है। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को ज्योतिष पीठ का नया शंकराचार्य बनाया गया है। वहीं, शारदा पीठ के नए शंकराचार्य सदानंद सरस्वती को बनाया गया है। शंकराचार्य स्वरूपनानंद सरस्वती को समाधि से पहले ही इस संबंध में सोमवार को घोषणा कर दी गई। शंकराचार्य परंपरा के मुताबिक गुरु की समाधि से पहले ही उत्तराधिकारी की घोषणा की जाती है। स्वरूपानंद सरस्वती दो पीठों के शंकराचार्य थे। दोनों पीठों के लिए उन्होंने अलग-अलग उत्तराधिकारी तय किए, उनके निजी सचिव ने उनका 'विल' पढ़कर घोषणा की है।

बता दें कि उत्तर के ज्योतिष पीठ एवं पश्चिम के द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती का शनिवार को निधन हो गया था। उन्होंने 99 साल की उम्र में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित आश्रम में अंतिम सांस ली।

एक्ट्रेस तंबोली ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की

एक्ट्रेस तंबोली ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की

कविता गर्ग 

मुंबई। एक्ट्रेस निक्की ने अपनी असल पहचान सलमान खान के शो बिग बॉस 14 से हासिल की है। निक्की तंबोली अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। निक्की तंबोली ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिनमें उनका स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है।

निक्की तंबोली कई साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वह अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।

लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल 'शूटिंग परमिशन'

लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल 'शूटिंग परमिशन'

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। पर्यटन और संस्कृति के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप पर्यटन विभाग द्वारा फिल्म-मेकर्स को दी जाने वाली शूटिंग परमिशन को लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल किया गया है।

शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश अपने प्राकृतिक सौंदर्य और मनोहारी दृश्यों से फिल्म निर्माताओं के लिए पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है। लोक सेवा गारंटी में आने से फिल्म निर्माताओं को समय-सीमा एवं सरलता से फिल्म शूटिंग की परमिशन मिल सकेंगी। संबंधित जिला कलेक्टर 15 दिन की निश्चित समय-सीमा में फिल्म शूटिंग परमिशन जारी करेंगे।

खाकी निक्कर में आग लगी होने की तस्वीर ट्वीट की

खाकी निक्कर में आग लगी होने की तस्वीर ट्वीट की

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को खाकी निक्कर में आग लगी होने की एक तस्वीर ट्वीट की, जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल हिंसा के लिए उकसा रहा है। उल्लेखनीय है कि खाकी निक्कर कुछ समय पहले तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक का ड्रेसकोड हुआ करता था। अब आरएसएस के स्वयंसेवक फुलपैंट पहनते हैं। कांग्रेस ने खाकी निक्कर में आग लगे होने की तस्वीर साझा करने के साथ ही लिखा, ‘‘नफरत की बेड़ियों से देश को मुक्त कराना है और भाजपा- आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना है। एक-एक कदम करके हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।’’

उसने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के लोगो का उपयोग किया और यात्रा के शेष दिनों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘145 दिन बाकी हैं।’’ कांग्रेस के इस ट्वीट को लेकर भाजपा ने उस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस हिंसा के लिए उकसा रही है और उसकी यात्रा ‘भारत तोड़ो यात्रा’ है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल ने केरल में ‘आतंकवादियों’ को इशारा किया कि आरएसएस के पदाधिकारियों को निशाना बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह ट्वीट तत्काल हटाना चाहिए और भारत की संवैधानिक व्यवस्था में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस का आग से बहुत पुराना नाता है तथा उसके सत्ता में रहने के दौरान पंजाब को आग में झोंक दिया गया और 1984 में सिखों को जिंदा जला दिया गया था।

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...