सोमवार, 12 सितंबर 2022

पुलिस जवानों की 'ग्रेड पे' की समस्या का हल निकाला

पुलिस जवानों की 'ग्रेड पे' की समस्या का हल निकाला

पंकज कपूर 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पुलिस जवानों की ग्रेड पे की समस्या का हल निकाल लिया है। उन्घ्होंने इसके लिए नई रैंक सृजित करने के आदेश जारी किए है। पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 17500 पद हैं और हेड कांस्टेबल के 3440 पद हैं और एडिशनल एसआइ का एक भी पद नहीं है। पुलिस जवानों को समय से प्रोन्नति देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हेड कांस्टेबल रैंक के 1750 नए पद सृजित किए जांएगे। वहीं, उनके द्वारा एडिशनल एसआइ का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश भी जारी किए हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका ग्रेड पे 4200 होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्घ्हें पूरा विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे। बीते 21 अक्टूबर 2021 को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साल 2001 में भर्ती पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने की घोषणा की थी। इसके बाद विधानसभा चुनाव के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया। बता दें कि 4600 ग्रेड के मामले में दो माह पहले पुलिसकर्मियों के स्वजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले थे और ग्रेड पे जारी करने की मांग की थी।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर बंपर भर्ती: झारखंड 

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर बंपर भर्ती: झारखंड 

इकबाल अंसारी 

रांची। शिक्षक भर्ती के लिए तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। इनके लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। दरअसल झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जो इच्छुक उम्मीदवार हैं, वह जल्द ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।

बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि पहले आवेदन की तारीख 23 सितंबर रखी गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया गया है। इसके आलावा अगर आवेदन में कोई करेक्शन रखना हो तो आप 13 से 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं।


पीजीटी टीचर रेगुलर – 2855 पद

पीजीटी टीचर बैकलॉग – 265 पद


आवेदन के लिए उम्र सीमा...

जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। उनकी न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। वहीं जो आरक्षित वर्ग हैं, उन्हें नियमों के तहत उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।


आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता...

इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ ही बी.एड परीक्षा पास होना बेहद जरूरी है। इसके आलावा शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन पर जाएं।

भारत: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का चयन

भारत: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का चयन

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सोमवार, 12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस मेगा इवेंट के लिए टीम की घोषणा की। चयन समिति की बैठक सोमवार की दोपहर को हुई, जिसमें 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल होंगे। चोटिल रविंद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल फिफ्टीन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो गई है। एशिया कप 2022 वाले स्क्वॉड से रवि बिश्नोई और आवेश खान बाहर हैं। बाकी 13 खिलाड़ी वही हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। भारतीय टीम ने एशिया कप में खराब प्रदर्शन किया था और टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इस प्रकार है, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी: मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होना है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला रविवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। दोनों टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा हैं। भारत को पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के अलावा दो अन्य टीमों से भी भिड़ना है, जिनका ऐलान ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद होगा।

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मंडल ने पद से त्याग-पत्र दिया 

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मंडल ने पद से त्याग-पत्र दिया 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने सोमवार को अपने पद से त्याग-पत्र दे दिया। मंडल ने अपना त्याग-पत्र सोशल मीडिया पर भी जारी किया है। त्याग-पत्र में उन्होंने कहा है कि वह निजी कारणों से पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया कि उन्हें 31 जनवरी 2016 से लेकर अब तक इस पद के लायक समझा। बताया जा रहा है, मंडल पिछले कुछ दिनों से पार्टी की गतिविधियों की वजह से असंतुष्ट चल रहे थे। हालांकि, उन्होंने कभी भी अपनी नाराजगी जाहिर नहीं होने दी। उनके इस्तीफे के बाद अब तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

ज्ञानवापी: सतर्कता बरतने से संबंधित 'अलर्ट' जारी 

ज्ञानवापी: सतर्कता बरतने से संबंधित 'अलर्ट' जारी 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिला न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी प्रकरण में फैसला सुनाये जाने के मद्देनजर राज्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस ने सतर्कता बरतने से संबंधित 'अलर्ट' जारी किया है। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर मामले में जिला न्यायाधीश का निर्णय अपेक्षित है। इसको लेकर सभी जगह अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा, "हमारे सभी संवेदनशील जनपदों में अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं। इस मामले में अधिकारियों ने सभी संबंधित पक्षों से वार्ता भी की है। शांति एवं कानून व्यवस्था भंग ना होने पाये, इसके लिए भी सबसे अपील की गई है।"

उन्हाेंने कहा कि कोई भी अराजक तत्व इन स्थितियों का फायदा ना उठा पाए इसके लिए भी पूरे प्रदेश में पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। इसके अलावा वाराणसी में जिला प्रशासन ने ही ऐहतियातन धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। गौरतलब है कि वाराणसी के जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश आज दोपहर बाद लगभग दो बजे ज्ञानवापी मामले की पोषणीयता को लेकर अदालत में दायर मुकदमे का फैसला सुना सकते हैं। यह मामला अदालत में फैसला सुनाये जाने के लिये सूचीबद्ध कर दिया गया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-339, (वर्ष-05)

2. मंगलवार, सितंबर 13, 2022

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...