सोमवार, 12 सितंबर 2022

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मंडल ने पद से त्याग-पत्र दिया 

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मंडल ने पद से त्याग-पत्र दिया 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने सोमवार को अपने पद से त्याग-पत्र दे दिया। मंडल ने अपना त्याग-पत्र सोशल मीडिया पर भी जारी किया है। त्याग-पत्र में उन्होंने कहा है कि वह निजी कारणों से पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया कि उन्हें 31 जनवरी 2016 से लेकर अब तक इस पद के लायक समझा। बताया जा रहा है, मंडल पिछले कुछ दिनों से पार्टी की गतिविधियों की वजह से असंतुष्ट चल रहे थे। हालांकि, उन्होंने कभी भी अपनी नाराजगी जाहिर नहीं होने दी। उनके इस्तीफे के बाद अब तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

ज्ञानवापी: सतर्कता बरतने से संबंधित 'अलर्ट' जारी 

ज्ञानवापी: सतर्कता बरतने से संबंधित 'अलर्ट' जारी 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिला न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी प्रकरण में फैसला सुनाये जाने के मद्देनजर राज्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस ने सतर्कता बरतने से संबंधित 'अलर्ट' जारी किया है। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर मामले में जिला न्यायाधीश का निर्णय अपेक्षित है। इसको लेकर सभी जगह अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा, "हमारे सभी संवेदनशील जनपदों में अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं। इस मामले में अधिकारियों ने सभी संबंधित पक्षों से वार्ता भी की है। शांति एवं कानून व्यवस्था भंग ना होने पाये, इसके लिए भी सबसे अपील की गई है।"

उन्हाेंने कहा कि कोई भी अराजक तत्व इन स्थितियों का फायदा ना उठा पाए इसके लिए भी पूरे प्रदेश में पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। इसके अलावा वाराणसी में जिला प्रशासन ने ही ऐहतियातन धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। गौरतलब है कि वाराणसी के जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश आज दोपहर बाद लगभग दो बजे ज्ञानवापी मामले की पोषणीयता को लेकर अदालत में दायर मुकदमे का फैसला सुना सकते हैं। यह मामला अदालत में फैसला सुनाये जाने के लिये सूचीबद्ध कर दिया गया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-339, (वर्ष-05)

2. मंगलवार, सितंबर 13, 2022

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 11 सितंबर 2022

राजनीति: सीएम बघेल ने नड्डा को करारा जवाब दिया 

राजनीति: सीएम बघेल ने नड्डा को करारा जवाब दिया 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को करारा जवाब दिया है। कुछ दिन पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे थे, साइंस कालेज मैदान से सभा को सम्बोधित करते हुए कई आरोप लगाए। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल फिर एक बार बढ़ गई है। मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने जेपी नड्डा के दिए गए बयानों को झूठा ठहराया है। जेपी नड्डा ने कहा था कि, छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले 71 आदिवासी मारे गए और सीएम केरल में जाकर राहुल गांधी के साथ ताली बजा रहे हैं।

नक्सली जन अदालत में लोगों को मार रहे...

बीजेपी का कहना है कि नक्सली जन अदालत में लोगों को मार रहे हैं. रोज हत्याएं हुई हैं, ऐसे में सैकड़ों हत्याएं हुई हैं। इस तरह जेपी नड्डा ने बिल्कुल सही कहा है। सरकार श्वेतपत्र जारी कर बताए कितनी हत्या हुईंं।

सीएम भूपेश बघेल ने द‍िया जवाब...

इन आरोपों पर छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके 71 आदिवासियों के मारे जाने को झूठ बताया है। उन्होंने एक और ट्वीट करके तमिलनाडु को केरल बताए जाने पर भी तंज कसा है। पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने आज 11 सितंबर को कहा है की क्या भाजपा के लोग कोई षड्यंत्र कर रहे हैं? 71 आदिवासियों की 4 दिन पहले मौत का सफेद झूठ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बोला है। क्या दिमाग में कोई प्लानिंग है?

सियासी माहौल का दौर...

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के पक्ष – विपक्ष आने सामने आ रही है। आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिछले दिनों 71 आदिवासियो की मारे जाने वाले बयान को सफेद झूठ बताया है।

'बीजेपी की रैली' कार्यक्रम में पथराव व बम फेंके 

'बीजेपी की रैली' कार्यक्रम में पथराव व बम फेंके 

मिनाक्षी लोढी 

कूचबिहार। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी के बीच विवाद हो गया है। यहां कूचबिहार जिले के सीतलकुची में भाजपा की रैली को लेकर तनाव फैल गया है। आरोप है कि टीएमसी समर्थकों ने बीजेपी की रैली कार्यक्रम में पथराव किया और बम फेंके। जानकारी के मुताबिक, टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर भाजपा की रैली पर पथराव किया और बम फेंके। रविवार दोपहर बीजेपी की ओर से रैली बुलाई गई थी। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बीजेपी ने सीतलकुची इलाके में रैली निकालने का प्रोग्राम बनाया था। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। लेकिन स्थिति हिंसक हो गई। वहीं, टीएमसी ने भी आरोप लगाया।

उन्होंने भाजपा समर्थकों पर तृणमूल पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल, मौके पर अतिरिक्त बलों को बुलाया गया है। टीएमसी​पश्चिम बंगाल की राजनीति में बीजेपी और टीएमसी के बीच अक्सर तनातनी देखने को मिलती रहती है। इसी साल जून के महीने में हावड़ा, मुर्शिदाबाद और नादिया में हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं। तब बीजेपी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में आगजनी और पथराव किया गया था।

सभी युवाओं को प्रति माह 3,400 रुपये देगी, सरकार 

सभी युवाओं को प्रति माह 3,400 रुपये देगी, सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह 3,400 रुपये देगी। यह मैसेज में लोगों को उकसाया जा रहा है कि वे 3400 रुपये का आर्थिक लाभ लेने के लिए लिंक पर क्लिक करें। मैसेज में एक लिंक दिया गया है, जिसका यूआरएल ज्ञानवीर योजना के नाम से बनाया गया है। पहली नजर में किसी को लगेगा कि सरकारी योजना है, इसलिए लिंक पर क्लिक करने में क्या जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है।

सरकार ने क्या कहा ?

पहली बात तो ये कि प्रधानमंत्री ज्ञानवीर नाम से कोई योजना है ही नहीं। यह बात खुद सरकार बता चुकी है। सोशल मीडिया पर वायरल होते मैसेज को लेकर सरकार ने पीआईबी फैक्ट चेक के ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है। सरकार का कहना है कि ‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर’ नामक योजना फर्जी है, जिसमें हर युवा को प्रति माह 3400 रुपये दिए जाने की बात कही गई है। सरकार ने नसीहत दी है कि इस तरह की किसी वेबसाइट या लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। इतना ही नहीं, ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले फैक्ट चेक जरूर कर लें।

इस तरह के मैसेज फिशिंग अटैक का हिस्सा होते हैं, जिनमें ग्राहको को फंसाकर खतरनाक लिंक पर क्लिक कराया जाता है। फिर उसी लिंक के माध्यम से किसी संदिग्ध वेबसाइट पर ले जाया जाता है। जहां आपकी पर्सनल जानकारी चुराई जाती है। इसमें आपका बैंक खाता, सीवीवी या ओटीपी भी हो सकता है। एक बार ऐसी जानकारी लीक हो जाए, तो आप आसानी से साइबर धोखेबाजों के शिकार हो सकते हैं। आपके खाते में सेंधमारी हो सकती है।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...