सोमवार, 12 सितंबर 2022

एक्ट्रेस तंबोली ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की

एक्ट्रेस तंबोली ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की

कविता गर्ग 

मुंबई। एक्ट्रेस निक्की ने अपनी असल पहचान सलमान खान के शो बिग बॉस 14 से हासिल की है। निक्की तंबोली अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। निक्की तंबोली ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिनमें उनका स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है।

निक्की तंबोली कई साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वह अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।

लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल 'शूटिंग परमिशन'

लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल 'शूटिंग परमिशन'

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। पर्यटन और संस्कृति के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप पर्यटन विभाग द्वारा फिल्म-मेकर्स को दी जाने वाली शूटिंग परमिशन को लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल किया गया है।

शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश अपने प्राकृतिक सौंदर्य और मनोहारी दृश्यों से फिल्म निर्माताओं के लिए पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है। लोक सेवा गारंटी में आने से फिल्म निर्माताओं को समय-सीमा एवं सरलता से फिल्म शूटिंग की परमिशन मिल सकेंगी। संबंधित जिला कलेक्टर 15 दिन की निश्चित समय-सीमा में फिल्म शूटिंग परमिशन जारी करेंगे।

खाकी निक्कर में आग लगी होने की तस्वीर ट्वीट की

खाकी निक्कर में आग लगी होने की तस्वीर ट्वीट की

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को खाकी निक्कर में आग लगी होने की एक तस्वीर ट्वीट की, जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल हिंसा के लिए उकसा रहा है। उल्लेखनीय है कि खाकी निक्कर कुछ समय पहले तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक का ड्रेसकोड हुआ करता था। अब आरएसएस के स्वयंसेवक फुलपैंट पहनते हैं। कांग्रेस ने खाकी निक्कर में आग लगे होने की तस्वीर साझा करने के साथ ही लिखा, ‘‘नफरत की बेड़ियों से देश को मुक्त कराना है और भाजपा- आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना है। एक-एक कदम करके हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।’’

उसने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के लोगो का उपयोग किया और यात्रा के शेष दिनों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘145 दिन बाकी हैं।’’ कांग्रेस के इस ट्वीट को लेकर भाजपा ने उस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस हिंसा के लिए उकसा रही है और उसकी यात्रा ‘भारत तोड़ो यात्रा’ है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल ने केरल में ‘आतंकवादियों’ को इशारा किया कि आरएसएस के पदाधिकारियों को निशाना बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह ट्वीट तत्काल हटाना चाहिए और भारत की संवैधानिक व्यवस्था में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस का आग से बहुत पुराना नाता है तथा उसके सत्ता में रहने के दौरान पंजाब को आग में झोंक दिया गया और 1984 में सिखों को जिंदा जला दिया गया था।

बिसलेरी इंटरनेशनल में हिस्सेदारी खरीदने का प्लान 

बिसलेरी इंटरनेशनल में हिस्सेदारी खरीदने का प्लान 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप अब बोतलबंद पीने का पानी बेचने वाले सबसे ब्रांड बिसलेरी इंटरनेशनल में हिस्सेदारी खरीदने का प्लान बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा ग्रुप ने भारत की सबसे बड़ी पैकेज्ड वाटर कंपनी बिसलेरी जिसका स्वामित्व रमेश चौहान के पास है, उन्हें बिसलेरी इंटरनेशन में हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रस्ताव रखा है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा समूह पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर कारोबार के प्रति उत्साह दिखा रहा है और उसने बिसलेरी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी को प्रस्ताव दिया है। टाटा यह कदम एंट्री लेवल, मिड-सेगमेंट और प्रीमियम पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर कैटेगरी में पैर जमाने के लिए उठा रही है। उम्मीद है कि इस फैसले से कंपनी को ऐसा करने में मदद मिलेगी। इस कारोबार में एंट्री करने से टाटा का रिटेल स्टोर्स, केमिस्ट चैनल्स, इंस्टीच्यूशनल चैनल्स, होटल्स और रेडी-टू-गो मार्केट नेटवर्क बढ़ेगा। बता दें कि रेस्तरां और एयरपोर्ट के अलावा बल्क वाटर डिलिवरी में भी बिजनेस में भी बिसलेरी मिनरल वाटर लीडिंग ब्रांड है। बता दें कि टाटा ग्रुप का कंज्यूमर कारोबार काफी बड़ा बड़ा।

यह कंपनी स्टारबक्स कैफै का संचालन करती है। इसके अलावे कंपनी के पास टेटली चाय, आठ बजे कॉफी, सोलफल अनाज, नमक, दालों से जुड़े ब्रांड हैं। वहीं बोतल बंद पानी के व्यवसाय में भी न्यूरिशको ब्रांड के तहत टाटा ग्रुप का दखल है। अब ग्रुप बिसलेरी का अधिग्रहण कर बोतलबंद पानी के अपने कारोबार को नया विस्तार देना चाहती है।

नामधारी के निलंबन के खिलाफ याचिका पर सुनवाई

नामधारी के निलंबन के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 

पंकज कपूर 

देहरादून। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने खटीमा के निलंबित क्षेत्र पंचायत प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी के निलंबन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को उन्हें कोई राहत नहीं दी। नामधारी की ओर से सरकार के निलंबन आदेश को एक याचिका के माध्यम से चुनौती दी गई है। इस मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की पीठ में हुई। सरकार की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता पर गंभीर आरोप हैं। प्रारंभिक जांच में आरोपों की आंशिक पुष्टि हुई है। आरोपी के खिलाफ पंचायती राज अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गयी है। आरोपी पर लाखों रुपए के गबन के आरोप हैं। सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि आरोपी पर अपने पिता को भी विकास कार्य आवंटित करने के आरोप हैं।

सरकार की ओर से याचिकाकर्ता के निलंबन के खिलाफ स्थगनादेश की मांग का भी विरोध किया गया।  याचिकाकर्ता की ओर से उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता अदालत में पेश हुए और पैरवी की गयी। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि उसके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। अदालत ने याचिकाकर्ता की निलंबन आदेश के खिलाफ स्थगनादेश जारी करने से इनकार कर दिया। साथ ही सरकार को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। अदालत की ओर से जांच पर भी रोक नहीं लगायी गयी है और सरकार को निर्देश दिए कि जांच रिपोर्ट पर अदालत के आदेश तक कोई कार्यवाही नहीं करे। गौरतलब है कि शासन ने खटीमा निवासी चंद्रशेखर मुंडिया की शिकायत पर पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए नामधारी को पिछले महीने 10 अगस्त को निलंबित कर दिया था।

5 प्रभारी निरीक्षक व 15 सब इंस्पेक्टर के तबादले 

5 प्रभारी निरीक्षक व 15 सब इंस्पेक्टर के तबादले 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनीत जायसवाल ने 5 प्रभारी निरीक्षक और 15 सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए हैं। इनमें से निरीक्षक धर्मवीर सिंह को प्रभारी रिट सेल से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध थाना खतौली, इंस्पेक्टर भूदेव सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी रिट सेल, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध थाना नई मंडी, इंस्पेक्टर रविन्द्र पाल सिंह को पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध थाना चरथावल, इंस्पेक्टर ब्रज भूषण शर्मा को अपराध शाखा से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध थाना छपार बनाया गया है। इसके साथ ही महिला उप निरीक्षक प्रीति चाहल को पुलिस लाइन से प्रभारी रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी थाना जानसठ तो प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी महिला पुलिस चौकी थाना जानसठ से ज्योति तोमर को महिला थाने ट्रांसफर कर दिया है।

इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार को थाना बुढ़ाना से पुलिस लाइन, सतीश चंद शर्मा को पुलिस लाइन से थाना खतौली, विजय पाल सिंह को थाना जानसठ से चौकी प्रभारी कुटबा थाना शाहपुर, महेंद्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कुटबा थाना शाहपुर से कचहरी सुरक्षा, माजिद अली पुलिस लाइन से थाना मंसूरपुर, रामसमझ राणा पुलिस लाइन से थाना जानसठ, गुरबचन सिंह थाना मंसूरपुर से प्रभारी चौकी बागोवाली थाना नई मंडी, योगेश कुमार महिला थाना से थाना नई मंडी, आदेश यादव महिला थाना से थाना मीरापुर, योगेश शर्मा थाना सिविल लाइन से प्रभारी चौकी कचहरी सुरक्षा थाना सिविल लाइन, मानवेंद्र भाटी प्रभारी चौकी कचहरी सुरक्षा थाना सिविल लाइन से प्रभारी चौकी बरला थाना छपार, विनय शर्मा एसएसआई थाना चरथावल से एसएसआई थाना मंसूरपुर तथा प्रवेश शर्मा प्रभारी चौकी बरला से थाना छपार को मेडिकल पर होने के कारण पुलिस लाइन भेज दिया है।

मुफ्त में ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम चलाने का फैसला 

मुफ्त में ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम चलाने का फैसला 

कविता गर्ग 

मुबंई। एक्टर सोनू सूद हमेशा जरूरतमदों की हेल्प करते रहते हैं। समाज सेवा में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस ओर अभिनेता ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। आईएएस परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए सोनू सूद ने मुफ्त में ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम चलाने का फैसला लिया है। सोनू ने इस कार्यक्रम को लेकर अपना बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य विभिन्न स्तर के आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले आईएएस उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करना और उन्हें ज्ञान के साथ सशक्त बनाना है। ज्ञान ही शक्ति है।

मुफ्त कोचिंग का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन...

अगर छात्र सोनू के मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो उन्हें फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। संभवम के तहत चयनित होने वाले छात्रों को देश की टॉप सिविल सेवा संस्थानों में आईएएस के लिए मुफ्त में कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा।

रोजगार और चिकित्सा के क्षेत्र में भी सोनू ने किया काम...

इससे पहले सोनू ने लोगों को रोजगार में मदद करने के लिए भी ‘प्रवासी रोजगार’ नाम से मुहिम शुरू की थी। इस मुहिम से जुड़ने या मदद लेने के लिए सोनू ने हेल्पलाइन नंबर 1800121664422 भी जारी किया था।’इलाज इंडिया’ मुहिम के जरिए सोनू देशभर के लोगों के इलाज में सहायता करते हैं। इलाज इंडिया की हेल्पलाइन नंबर 02067083686 है। इसके अंतर्गत सोनू वरिष्ठ नागरिकों की भी मदद करते हैं।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...